Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भारी बारिश, कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात

बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भारी बारिश, कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Rajasthan flood: जालोर जिले के सांचौर में सुरवा बांध का एक हिस्सा टूटने के बाद कई इलाके जलमग्न

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भारी बारिश</p></div>
i

बिपरजॉय के चलते राजस्थान में भारी बारिश

(फोटो- स्क्रीनशार्ट)

advertisement

तूफान बिपरजॉय के असर से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.

जिसकी वजह से जालोर जिले के सांचौर में शनिवार रात को सुरवा बांध का एक हिस्सा टूटने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं, जिससे नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है.

जिला कलेक्टर ने बांध का हिस्सा टूटने की पुष्टी की

हलांकि जालोर के जिला कलेक्टर निशांत जैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सुरवा बांध में एक छोटी सी दरार है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.

बाड़मेर और सिरोही में पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश से शहरों में पानी का सैलाब उमड़ता नजर आया. जालोर, सिरोही और बाड़मेर में रविवार सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

NDRF और SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जालौर के अलावा सिरोही और बाड़मेर में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. यहां कई इलाकों में बाढ़ आ गई, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने लोगों का रेस्क्यू किया.

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने राजस्थान के जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

लोगों को बारिश की वजह से हो रही परेशानी

कई निचली बस्तियों में जल-जमाव हो गया है, लेकिन अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जोधपुर के महामंदिर रोड, परकोटा सिटी रोड और सोजतीगेट रोड पर कई फीट पानी जमा है.

माउंट आबू में पिछले 36 घंटों से रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई. यहां अब तक 335 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है, जो सबसे ज्यादा है

इसी तरह, जालौर के रानीवाड़ा में 245 मिमी, उसके बाद चितलवाना में 239 मिमी और बाड़मेर के चौहटन में 249 मिमी बारिश दर्ज की गई. इन जगहों के अलावा जालौर के सांचौर, जसवंतपुरा, बाड़मेर के सेड़वा, धनाऊ, धौरीमाणा में भी 4 से 6 इंच बारिश हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT