Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Photos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Biparjoy: सैटेलाइट से कैसा दिख रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय? तस्वीरों में मंजर

Biparjoy: सैटेलाइट से कैसा दिख रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय? तस्वीरों में मंजर

Biparjoy: मौसम विभाग ने बताया कि बिपरजॉय की स्पीड 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 150 किमी प्रति घंटे रह सकती है.

क्विंट हिंदी
तस्वीरें
Published:
<div class="paragraphs"><p>Biparjoy: सैटेलाइट से कैसा दिख रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय...देखें तस्वीरें</p></div>
i

Biparjoy: सैटेलाइट से कैसा दिख रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय...देखें तस्वीरें

(फोटो- @Astro_Alneyadi/ट्विटर)

advertisement

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biparjoy) गुरुवार, 15 जून की शाम गुजरात के जखाऊ बंदरगाह से टकराने वाला है. मौसम विभाग ने बताया कि, यह शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच टकरा सकता है. इसकी स्पीड 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 150 किमी प्रति घंटे आंकी गई है.

इस बीच कुछ सैटेलाइट इमेज जारी हुए हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तटीय इलाके के लोगों को सुरक्षित निकाल रही है.

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की सैटेलाइट से ली गई तस्वीर

(फोटो- @Astro_Alneyadi/ट्विटर)

तूफान बिपरजॉय की तस्वीर इंटरनेशन स्पेस स्टेशन से ली गई है.

(फोटो- @Astro_Alneyadi/ट्विटर)

इस तस्वीर में जो तूफान बिपरजॉय नजर आ रहा है वह अरब सागर में दिखाई दे रहा है.  

(फोटो- @Astro_Alneyadi/ट्विटर)

बिपरजॉय गुरुवार की शाम को गुजरात के तटों से टकराने वाला है जिसके पहले एनडीआरएफ की टीम तैयारियों में जुटी है.

(फोटो- एनडीआरएफ)

यह तस्वीर मौसम विभाग ने जारी की, इसके जरिए देखा जा सकता है कि बिपरजॉय किस दिशा से और कितनी दूर तक गुजरात को प्रभावित कर सकता है.  

(फोटो- मौसम विभाग)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुजरात के तटों के पास रहने वाले लोगों को तटीय और निचले इलाकों से सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया गया है

(फोटो- एनडीआरएफ)

एनडीआरएफ की टीम तूफान बिपरजॉय को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है 

(फोटो- एनडीआरएफ)

तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने के बाद एनडीआरएफ ने उनके खान-पान का इंतजाम भी किया. 

(फोटो- एनडीआरएफ)

गुजरात के तटीय इलाकों से 74 हजार लोगों को पहले ही सुरक्षित निकाला जा चुका है.

(फोटो- एनडीआरएफ)

एनडीआरएफ ने 452 पुरुषों, 390 महिलाओं और 158 बच्चों को ध्रगवंध, पिपर और बोटाऊ गांवों से निकाला और उन्हें कच्छ जिले की लखपत तहसील में बीएसएफ कैंप, वर्मानगर और दयालपार में चक्रवात केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया.

(फोटो- एनडीआरएफ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT