advertisement
बिहार में शनिवार से जाति आधारित जनगणना शुरू हो गई है, लेकिन राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने उपजातियों की गिनती नहीं कराने पर नाराजगी जताई है।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को कहा कि आज से जाति आधारित जनगणना शुरू हुई और आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि उप जातियों की गणना भी होगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में जातिगत जनगणना शुरू कर दी गई है लेकिन महागठबंधन सरकार के किसी भी प्रतिनिधि, मंत्री या नेता द्वारा ये नहीं बताया गया है कि जातिगत जनगणना का स्वरूप क्या होगा?
उन्होंने कहा लोगों को इस गणना को लेकर अंधेरे में रखा गया है।
जायसवाल मुख्यमंत्री से कहा कि पहले तो वे झूठ बोलना बंद कर दें और बिहार के लोगों को ये बताएं कि उपजाति का वास्तविक अर्थ क्या है?
नीतीश कुमार की याददास्त जरूरत से ज्यादा कमजोर होने की बात कहते हुए जायसवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में भाजपा भी थी। उन्होने कहा कि सभी दलों को बताना चाहिए कि जनगणना में क्या किया जा रहा है।
जायसवाल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज अचानक बयान आता है कि उपजातियों की जनगणना नहीं की जाएगी। प्रत्येक जाति में कई उपजातियां होती हैं, तो क्या उन लोगों की गिनती नहीं की जाएगी? उन्होंने जानना चाहा कि उप जातियों की गिनती क्यों नही कराएंगे?
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)