advertisement
दिल्ली (Delhi Weather) समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर (Cold wave) और कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है. दिल्ली में सुबह से घना कोहरा (Delhi Fog) छाया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में रविवार को तापमान 6.6 डिग्री के आसपास है और न्यूतम तापमान 3 डिग्री है. इस वजह से रेल यातायात और कई फ्लाइट सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है.
दिल्ली में 6 डिग्री के आसापस तापमान की वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम 18 डिग्री रहेगा. शीतलहर के साथ राजधानी में घना कोहरा बना हुआ है. वेदर डॉट कॉम के मुताबिक शाम होते-होते तापमान 11 डिग्री और रात को 9 डिग्री रह सकता है. वहीं ठंडी हवाएं 8 किमी प्रति घंटे रफ्तार से बह रही है.
दिल्ली की हवा भी खराब श्रेणी में बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अगले 3-4 दिनों तक बहुत खराब श्रेणी में ही बना रह सकता है.
लखनऊ: 6°C
जयपुर: 9°C
अमृतसर: 6°C
श्रीनगर: 2°C
अहमदाबाद: 18°C
मुंबई: 22°C
कोलकाता: 14°C
बेंगलुरु: 19°C
चेन्नई: 25°C
दिल्ली में कोहरे के कारण लगभग 20 फ्लाइट्स देरी से चल रही है. दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे से अबतक किसी फ्लाइट को डाइवर्ट करने की जरूरत नहीं पड़ी है.
उधर रेलवे की आवाजाही पर सर्दी का काफी असर पड़ा है. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो गई और इस वजह कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है. यूपी और बिहार से होकर गुजरने वाली राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)