advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की पुस्तक में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन से किए जाने और फिर राशिद अल्वी द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने वालों की तुलना राक्षसों से किए जाने के बाद भड़की बिहार (Bihar) भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गीता भेजने की घोषणा की है.
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए जायसवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) सहित अनेकों स्वयंसेवी संस्थाएं हैं, जो लगातार हिंदू समाज में एकता एवं व्यक्तियों में राष्ट्रीयता जगाने का कार्य करती हैं. लेकिन एक और तथाकथित राष्ट्रीय धर्मनिरपेक्ष संगठन है, जिसका हिंदू समाज की एकता एवं स्वाभिमान जगाने में अहम योगदान रहता है.
उन्होंने आगे कहा कि इस तथाकथित राष्ट्रीय धर्मनिरपेक्ष संगठन के संयोजक राहुल गांधी और सहसंयोजक असदुद्दीन ओवैसी, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह एवं कपिल सिब्बल हैं.
इन नेताओं पर चुटकी लेते हुए डॉ जायसवाल ने कहा कि पिछले दो चुनाव से भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर सरकार बना रही है, जिसमें लाखों कार्यकर्ताओं का अतुलनीय योगदान है पर इसमें राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, ओवैसी और सलमान खुर्शीद जैसे लोगों के वकतव्यों के योगदान को भी नकारा नहीं जा सकता.
सलमान खुर्शीद के बाद राहुल गांधी के वक्तव्य के लिए हिंदूवादी संगठनों को आभारी होना चाहिए की आम जनमानस में इनका वक्तव्य यह बताने में सक्षम हो गया कि अगर नरेंद्र मोदी नहीं रहेंगे तो यह देश किस दिशा में जाएगा.
राहुल गांधी को गीता की प्रति भेजने का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा, रविवार को मैं राहुल गांधी जी को भागवत गीता की प्रति भेज रहा हूं, क्योंकि वह विश्व के एकमात्र हिंदू हैं जो बिना उपनयन संस्कार के भी जनेऊधारी हैं, साथ ही चुनाव के मौसम में मंदिरों का भ्रमण भी करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)