ADVERTISEMENTREMOVE AD

जहरीली शराब से मौतों के बाद बेतिया पहुंचे बिहार BJP चीफ, जमकर हुआ विरोध

इस दौरान लोकल मीडिया के सवालों के संजय जायसवाल कुछ खास जवाब नहीं दे पाए

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी

बिहार (Bihar) जहां शराबबंदी है... वहां जहरीली शराब के सेवन से 40 लोग मारे गए. गोपालगंज और बेतिया के इलाकों में ज्यादातर मौतें हुई हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अब शराबबंदी को लेकर 16 नवंबर को एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.

इन सब के बीच बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) जब जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों से मिलने बेतिया पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

0

सोमवार 8 नवंबर को बेतिया के नौतन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया (पश्चिम चंपारण) से सासंद संजय जायसवाल दक्षिण तेल्हुआ पंचायत पहुंचे. जायसवाल जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे.

परिजनों से मिलने के दौरान संजय जायसवाल ने उनको पैसों से भरा लिफाफा दिया. जब स्थानीय लोगों ने देखा कि लिफाफे में केवल पांच हजार रुपए की राशि दी है. इसे देखकर ग्रामीण भड़क उठे और उनकी गाड़ी का घेराव कर बवाल काटा.

इस दौरान स्थानीय मीडिया के पत्रकारों ने शराबबंदी और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल पूछा तो संजय जायसवाल कुछ खास जवाब नहीं दे पाए. ग्रामीण कहने लगे कि सासंद ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, न ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि देने की बात कही. बस इतना कहा कि सरकार शराब बंदी को लेकर समीक्षा कर रही है, साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि दक्षिण तेल्हुआ गांव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. नौतन के दक्षिण तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब के सेवन के बाद कई पीड़ितों ने आंखों से न दिखने की शिकायत भी की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×