वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
बिहार (Bihar) जहां शराबबंदी है... वहां जहरीली शराब के सेवन से 40 लोग मारे गए. गोपालगंज और बेतिया के इलाकों में ज्यादातर मौतें हुई हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अब शराबबंदी को लेकर 16 नवंबर को एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.
इन सब के बीच बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) जब जहरीली शराब से मरे लोगों के परिजनों से मिलने बेतिया पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
सोमवार 8 नवंबर को बेतिया के नौतन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बेतिया (पश्चिम चंपारण) से सासंद संजय जायसवाल दक्षिण तेल्हुआ पंचायत पहुंचे. जायसवाल जहरीली शराब के सेवन से मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे.
परिजनों से मिलने के दौरान संजय जायसवाल ने उनको पैसों से भरा लिफाफा दिया. जब स्थानीय लोगों ने देखा कि लिफाफे में केवल पांच हजार रुपए की राशि दी है. इसे देखकर ग्रामीण भड़क उठे और उनकी गाड़ी का घेराव कर बवाल काटा.
इस दौरान स्थानीय मीडिया के पत्रकारों ने शराबबंदी और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल पूछा तो संजय जायसवाल कुछ खास जवाब नहीं दे पाए. ग्रामीण कहने लगे कि सासंद ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, न ही पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता राशि देने की बात कही. बस इतना कहा कि सरकार शराब बंदी को लेकर समीक्षा कर रही है, साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि दक्षिण तेल्हुआ गांव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है. नौतन के दक्षिण तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब के सेवन के बाद कई पीड़ितों ने आंखों से न दिखने की शिकायत भी की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)