advertisement
Pakistan Missile Misfire: पाकिस्तान सीमा के 124 किमी अंदर जाकर 9 मार्च को गिरने वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. इस मामले के लिए की जा रही भारतीय वायुसेना की जांच में अन्य अधिकारियों के साथ एक ग्रुप कैप्टन की भूमिका सवालों के घेरे में है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार ये ग्रुप कैप्टन उस समय ब्रह्मोस यूनिट के मोबाइल कमांड पोस्ट के प्रभारी थे, जब एक कमांड एयर स्टाफ निरीक्षण द्वारा ऑडिट किए जा रहे सिमुलेशन अभ्यास के दौरान गलती से यह मिसाइल लॉन्च हो गई थी. बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के मियां चन्नू शहर में गिरी थी.
इसके एक महीने में पूरा होने की उम्मीद है. ऐसा प्रतीत होता है कि इस जांच में मिसाइल प्रणाली को संभालने वाले कई अधिकारियों को इस चूक के लिए दोषी ठहराया जा सकता है. यह अदालत ब्रह्मोस मिसाइलों के संचालन, रखरखाव और निरीक्षण की मानक संचालन प्रक्रियाओं की भी समीक्षा कर रही है.
हालांकि एयरफोर्स ने बुधवार को इस मामले पर कुछ भी उजागर नहीं किया क्योंकि विस्तृत COI रिपोर्ट को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है.
इस बारे में द वीक ने भी एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें रक्षा अधिकारियों के हवाले से इस दुर्घटना पर प्रकाश डाला गया है. एक प्रमुख रक्षा अधिकारी ने इस दुर्घटना केा मिसाइल प्रणाली के अपरिपक्व संचालन या गलत हैंडलिंग का मामला कहा है, क्योंकि मिसाइल के तकनीकी खराबी या अपने आप लक्ष्य से चूकने का कोई सवाल ही नहीं है.
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मिसाइल को कई इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल लॉक के साथ लॉन्च करने में कम से कम चार घंटे लगते हैं. मिसफायर की घटना के लिए उन्होंने मानवीय भूल की ओर इशारा करते हुए कहा कि- ऐसा असंभव है कि ब्रह्मोस बिना किसी और की गलती के खुद ही अपने उड़ान पथ से हट जाए.
इस घटना ने इस तरह के रणनीतिक शस्त्रागार को संभालने वाले सभी अधिकारियों के नियमित मनोवैज्ञानिक परीक्षण करने और उनके बैकग्राउंड की जांच करने की आवश्यकता पर सभी का ध्यान आकर्षित किया है.
इन जानकारियों से अब यह स्पष्ट होता जा रहा है कि मिसाइल मिसफायर के मामले में किसी भी तकनीकी खराबी के बजाय मानवीय त्रुटि ही जिम्मेदार थी.
इस 'तकनीकी खराबी' शब्द ने खलबली मचा दी और ब्रह्मोस मिसाइल के डेवलपर्स को परेशान कर दिया, क्योंकि भारत की सबसे उन्नत मिसाइल के रूप में जानी जाने वाली ब्रह्मोस देश की एकमात्र ऐसी मिसाइल है जिसका निर्यात भी किया जाएगा. फिलीपींस तो इसका पहला ग्राहक भी बन गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)