Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नागालैंड: कोहिमा के माओ मार्केट में देर शाम भीषण आग लगी

नागालैंड: कोहिमा के माओ मार्केट में देर शाम भीषण आग लगी

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Latest Breaking News</p></div>
i

Latest Breaking News

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

CBI ने रविवार को शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज मनीष सिसोदिया को लेकर सीबीआई की टीम राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची हैं.

मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव (Meghalaya-Nagaland Election) के लिए मतदान हो रहा है. दोनों राज्यों में 118 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने अग्निपथ स्कीम (Agnipath Scheme) को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि योजना में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है.

  • दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

  • मेघालय-नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी

  • अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज

  • Twitter में फिर छंटनी, 200 कर्मचारियों को निकाला गया

  • मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची CBI टीम

  • दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ

तमिलनाडु के इरोड (पूर्व) में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ

यमुना एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत, 12 घायल

मथुरा के DM ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस जो दिल्ली से बिहार जा रही थी, वो डिवाइडर से टकराकर पलट गई. घटना में 3 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई और 12 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. जांच जारी है.

Nagaland Meghalaya Election Live Updates: मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हुए. दोनों राज्यों की 60 में से 59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मेघालय में UDP उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग का चुनाव टाल गया था.

बिहार में बम डिफ्यूज करने के दौरान हादसा

बिहार के गया शहर में एक बड़ी घटना हुई है. जहां बम डिफ्यूज करने के दौरान अचानक विस्फोटक हो गया. जिसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जिन्हें शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Assam | गुवाहाटी में 8 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 3 लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी पुलिस ने बताया कि, असम की पूर्वी गुवाहाटी पुलिस द्वारा बशिष्ठ के नालापारा में एक विशेष अभियान में 8 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. अब्दुल रोजीद, मुजम्मिल हक, मोहम्मद जमाल अली नाम के 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Petrol Diesel Price: दिल्ली में पेट्रोल ₹96.72 प्रति लीटर, डीजल ₹89.62 प्रति लीटर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹96.72 प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत ₹89.62 प्रति लीटर है.

क्या आप 1000 लोगों को पंजाब मानते हैं: सीएम भगवंत मान 

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों को लेकर पंजाब में हालिया उथल-पुथल के मद्देनजर, सीएम भगवंत मान ने कहा कि, "क्या आप 1000 लोगों को पंजाब मानते हैं? इन्हें विदेश, पाकिस्तान से फंडिंग मिलती है... उनके आका पंजाब को परेशान करना चाहते हैं..."

शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में CBI आज मनीष सिसोदिया को पेश करेगी

दिल्ली | CBI आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी. तस्वीरें CBI मुख्यालय के बाहर से हैं. CBI ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार किया था.

Nagaland Meghalaya Election Live Updates: मेघालय | पाइनथोरुमख्राह से बीजेपी उम्मीदवार एएल हेक ने पूर्वी खासी हिल्स विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला, वे इस दौरान मतदाताओं से भी मिले

Mumbai | ठाणे जेल के पास तालाब से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

महाराष्ट्र के ठाणे में जेल के पास एक तालाब से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. पुलिस की जांच चल रही है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

ट्विटर में फिर छंटनी, 200 कर्मचारियों को निकाला गया

रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ने कम से कम 200 कर्मचारियों या ट्विटर के कर्मचारियों के लगभग 10% को नौकरी से निकाल दिया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 1 मार्च को भारत आएंगे

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन G20 विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 1 मार्च को भारत आएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, "आज मैं कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और भारत की यात्रा पर जा रहा हूं."

दिल्ली: AAP कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 354 अंक गिरा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 354.81 अंक गिरकर 59,109.12 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 107.4 अंक टूटकर 17,358.40 पर कारोबार कर रहा है.

इरोड (तमिलनाडु): AIADMK उम्मीदवार के.एस. थेन्नारासु ने इरोड (पूर्व) उपचुनाव के लिए अपना वोट डाला.

हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी- संजय राउत

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सांसद संजय राउत ने कहा कि मनीष सिसोदिया के ऊपर जिस तरह से कार्रवाई हुई है उससे लग रहा है कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों की आवाज बंद करने की कोशिश कर रही है. क्या बीजेपी में हिमालय से लाए हुए संत, महात्मा या साधु बैठे हैं? हमारी पार्टी मनीष सिसोदिया के साथ खड़ी रहेगी.

Nagaland-Meghalaya Election: मेघालय में सुबह 9 बजे तक 12%, नागालैंड में 16% मतदान

नागालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. मेघालय में सुबह 9 बजे तक 12.06% मतदान हुआ है. वहीं नागालैंड में 15.76% मतदान दर्ज किया गया है.

By-Election: सुबह 9 बजे तक इरोड में 10%, सागरदिघी में 13%, रामगढ़ में 15% मतदान

सुबह 9 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 10.10%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 13.37% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 15.19% मतदान हुआ.

देश और देशवासियों के विकास के लिए धन और मन चाहिए- पीएम मोदी

बजट वेबिनार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में पुरानी अवधारणा रही है कि लोगों का कल्याण और देश का विकास सिर्फ धन से होता है. ऐसा नहीं है, देश और देशवासियों के विकास के लिए धन जरूरी है लेकिन उसके लिए मन भी चाहिए. सरकारी कार्यों और याजनाओं की सफलता की सबसे अनिवार्य शर्त है गुड गवर्नेंस.

"2019 तक ग्रामीण इलाकों में 3 करोड़ घरों में नल से जल जाता था जो अब 11 करोड़ से अधिक हो चुकी है. एक साल में ही 60,000 अमृत सरोवर का काम शुरू हुआ और अब तक 30,000 से अधिक बन चुके हैं. यह अभियान दूर-सुदूर लोगों का जीवन सुधार रहे, जो सालों से ऐसी व्यवस्था का इंतजार कर रहे थे."

इसके साथ ही पीएम ने कहा कि पहले देश में दूर-दराज के इलाकों तक वैक्सीन पहुंचने में कई दशक लग जाते थे. देश के करोड़ों बच्चे को वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ता था. अगर पुरानी व्यवस्था के साथ काम करते तो वैक्सीनेशन कवरेज को शत-प्रतिशत करने में कई दशक बीत जाते. हमने मिशन इंद्रधनुष शुरू किया और इसे सुधारा.

Agnipath Scheme: दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज किया 

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध कर रहे लोगों को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. दिल्ली उच्च न्यायालय ने सशस्त्र बलों में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया है.

मिजोरम: असम राइफल्स और सीमा शुल्क निवारक बल ने चम्फाई जिले के सामान्य क्षेत्र जोटे रोड में 13.3 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की है.

महाराष्ट्र: नासिक में प्याज किसानों का प्रदर्शन, लासलगांव मंडी में कामकाज ठप

नासिक के प्याज किसानों को उनकी उपज की सही कीमत नहीं मिल रही है. जिससे नाराज किसानों ने नासिक स्थित एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव मंडी में काम बंद कर दिया. एक प्याज किसान ने कहा, "हमें अपनी उपज का सही भाव नहीं मिल रहा, इसके विरोध में हमने मंडी में बोली बंद कर दी है. सरकार हमारी मदद करे."

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें कल आतंकवादियों ने उस समय गोली मारी थी जब वह बाजार जा रहे थे.

Meghalaya-Nagaland Election: मेघालय में सुबह 11 बजे तक 27%, नागालैंड में 36% मतदान

मेघालय और नागालैंड में वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक मेघालय में करीब 27% और नागालैंड में करीब 37% मतदान दर्ज किया गया है.

Manish Sisodia Arrest: अरविंद केजरीवाल का दावा, मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ थे कई CBI अधिकारी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "मुझे बताया गया है कि ज्यादातर सीबीआई अधिकारी मनीष की गिरफ्तारी के खिलाफ थे. वे सभी उनका बहुत सम्मान करते हैं और उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का राजनीतिक दबाव इतना अधिक था कि उन्हें अपने राजनीतिक आकाओं की बात माननी पड़ी."

Manish Sisodia Arrest: देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है- गोपाल राय

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई और अडानी से यारी जारी है यह सवाल उठाता है कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. यह सारे मंत्रियों को गिरफ्तार कर लें उसके बाद भी लड़ाई चलेगी. वह बताएं कि उन्होंने छापे किए उसमें क्या मिला?

Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी कायरतापूर्ण कार्रवाई- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना मोदी की सरकार का कायर्तापूर्ण परिचय है, ये उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई है और दूसरी तरफ मोदी जी के मित्र अडानी हैं जिन्होंने लाखों-करोड़ का घोटाला किया लेकिन उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

"मैं PM से पूछना चाहता हूं कि आप अपने मुंह से अडानी का नाम क्यों नहीं लेते? आपके पास हिम्मत नहीं कि आप अडानी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें. उनकी सरकार अडानी की नौकर है और हम उनसे नहीं डरते हैं. आपको जितना जेल में डालना हो डालिए लेकिन आपके भ्रष्टाचार के खिलाफ हम लड़ते रहेंगे."

Manish Sisodia Arrest: जेल वह जा रहे जो सुधार कर रहे हैं- अखिलेश यादव

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब से BJP सत्ता में आई तब से उनकी कोशिश रही है कि वह केंद्रीय संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करे. बीजेपी लगातार विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI, ED, IT की जांच चला रही है जिससे लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सके. इनके पास महंगाई, बेरोजगारी का जवाब नहीं है.

"अगर SBI, LIC के अधिकारियों ने निजी कंपनी में पैसा लगाया तो उन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर जेल भेजना चाहिए. लेकिन जेल वह जा रहे जो सुधार कर रहे हैं. मित्र की पहचान बुरे दिन में होती. बीजेपी बताए कि क्या वह अपने मित्र के साथ हैं या नहीं."

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के टोडेरू गांव में छह लोग तालाब में डूबे- पुलिस

Bihar Politics: मुकेश सहनी की होगी NDA में वापसी! बुलावे पर गए हैं दिल्ली

खबर है कि मुकेश सहनी बिहार की राजनीति में कोई बड़ा ऐलान करने वाले हैं. रविवार को वह दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्हें दिल्ली से बुलावा आया है. उन्हें बीजेपी ने बात करने के लिए बुलाया है. सहनी को शाह के दौरे के बाद दिल्ली से बुलावा आया है. मुकेश सहनी बिहार में मल्लाह जाति के बड़े नेता हैं. उन्हें सन ऑफ मल्लाह कहा जाता है. दरअसल बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के अलग हो जाने के बाद नए सहयोगी की तलाश कर रही है. बिहार में एनडीए के साथ अभी ले देकर एलजेपी की दोनों गुट ही साथ रह गई है. जबकि महागठबंधन में कांग्रेस, जेडीयू आरजेडी, हम और तीनों वाम दल समेत सात पार्टियां है.

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवमोग्गा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक दौरे पर हैं. उन्होंने शिवमोग्गा एयरपोर्ट, स्मार्ट सिटी, कोटेगंगूरु रेलवे कोचिंग डिपो सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज शिवमोग्गा को अपना एयरपोर्ट मिला है, जिसकी लंबे समय से मांग थी वो आज पूरी हुई है. शिवमोग्गा एयरपोर्ट बहुत ही भव्य बना है और ये बहुत सुंदर है. ये सिर्फ एयरपोर्ट नहीं है ये इस क्षेत्र के लोगों के सपनों की नई उड़ान का अभियान है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Manish Sisodia Arrest: सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती है- मिनाक्षी लेखी

केंद्रीय राज्य मंत्री मिनाक्षी लेखी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर कहा कि यह सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं. जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं. बीजेपी के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ्तार किया होता.

सुप्रीम कोर्ट ने 'प्राचीन ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों' के मूल नामों का पता लगाने के लिए 'नामकरण आयोग' गठित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया.

AAP Protest: दिल्ली में AAP का विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के मद्दे नजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. विशेष सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रभावी और मजबूत पुलिस व्यवस्था जमीनी स्तर पर है.

भारत के एविएशन सेक्टर का पूरी दुनिया में डंका- पीएम मोदी

कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत के एविएशन सेक्टर का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. अभी हम ये विमान विदेशों से मांगा रहे हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब भारत के नागरिक 'मेड इन इंडिया' वाले विमान में प्रवास करेंगे. एविएशन सेक्टर में रोजगार के लिए अनेक संभावनाएं खुलने वाली है.

पीएम मोदी ने पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस राज में एयर इंडिया की पहचान घोटालों के लिए होती थी आज एयर इंडिया भारत के नए सामर्थ्य के रूप में विश्व में आगे नई ऊंचाई और नई उड़ान भर रहा है.

Meghalaya-Nagaland Election: मेघालय में दोपहर 1 बजे तक 45%, नागालैंड में 57% मतदान

मेघालय और नागालैंड में वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. दोपहर 1 बजे तक मेघालय में करीब 45% और नागालैंड में 57% मतदान दर्ज किया गया है.

By-Election: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक करीब 50% मतदान

दोपहर 1 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 44.58%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 48.28% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 49.88% मतदान हुआ है.

AAP Protest: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का बीजेपी मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन

2017 actress assault case: केरल उच्च न्यायालय ने मामले के मुख्य आरोपी पल्सर सुनी के नाम से मशहूर सुनील एनएस की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा.

पवन खेड़ा गिरफ्तारी मामले में 3 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की गिरफ्तारी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 3 मार्च को सुनवाई होगी. बता दें कि पीएम मोदी को लेकर खेड़ा ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें रिहा कर दिया गया था.

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सदस्य के रूप में नामित

Manish Sisodia Arrest: CBI दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर शराब नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट के लिए रवाना हुई.

Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची CBI टीम

दिल्ली आबकारी नीति मामला: न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि सुनवाई चल रही है, सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी

दिल्ली आबकारी नीति मामला: वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन ने रिमांड आवेदन का विरोध किया, कहा "अगर कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है, तो यह गिरफ्तारी का आधार नहीं हो सकता"

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज की प्रयागराज के धूमनगंज में पुलिस से हुई मुठभेड़, घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

Meghalaya-Nagaland Election: दोपहर 3 बजे तक मेघालय चुनाव में 63.91% और नागालैंड चुनाव में 72.99% मतदान हुआ

उपचुनावों की बात करें तो दोपहर 3 बजे तक तमिलनाडु में इरोड पूर्व विधानसभा उपचुनाव में 59.22%, पश्चिम बंगाल में सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव में 63.43% और झारखंड में रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 62.28% मतदान दर्ज किया गया.

Delhi Excise policy case: राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI द्वारा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिमांड मांगे जाने के मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है.

SC ने 5 मार्च को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-PG को स्थगित करने की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया

आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की सीबीआई की याचिका पर दिल्ली की अदालत अबसे कुछ देर में फैसला सुना सकती है

PM MODI ने कर्नाटक के बेलगावी में पीएम-किसान योजना के तहत 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की 13वीं किस्त जारी की

तुर्की में 5.6 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया 

तुर्की में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में कारखाने के ढहने से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई है जो अभी भी पहले की तबाही से जूझ रहा है.

कश्मीरी पंडित की हत्या पर कश्मीरी मुसलमान शर्मिंदा - पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि कश्मीरी पंडित की हत्या पर कश्मीरी मुसलमान शर्मिंदा हैं, जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल होने के दावे के लिए सरकार पर निशाना साधा

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है

CBI को इन 5 दिनों में मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी नहीं मिलेगा- गोपाल राय

अदालत द्वारा मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई हिरासत में दिए जाने के बाद आप नेता गोपाल राय कहते हैं, "सीबीआई को इन 5 दिनों में मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ भी नहीं मिलेगा."

तमिलनाडु विधानसभा का बजट सत्र 2023 20 मार्च को होगा 

Meghalaya-Nagaland Election: शाम 5 बजे तक नागालैंड में 82%, मेघालय में 74% मतदान हुआ

शाम 5 बजे तक नागालैंड में 82%, मेघालय में 74% मतदान हुआ

नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर लगा यात्रा प्रतिबंध हटा

नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने रेप के आरोपी नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने पर लगा यात्रा प्रतिबंध हटा दिया है. उन्हें क्रिकेट मैचों के लिए यूएई जाने की अनुमति मिल गई है.

ओडिशा ने मुंबई में 2023 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में 'बेस्ट स्टेट फॉर द प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स' का पुरस्कार जीता

ओडिशा ने मुंबई में 2023 स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स में 'बेस्ट स्टेट फॉर द प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स' का पुरस्कार जीता; पुरस्कार ग्रहण करते सीएम नवीन पटनायक।

विकाश वैभव और आईपीएस विनोद कुमार को होमगार्ड और अग्निशाम सेवाओं से हटाकर पुलिस मुख्यालय में बुला लिया गया

होम गार्ड के आईजी विकाश वैभव और आईपीएस विनोद कुमार को होमगार्ड और अग्निशाम सेवाओं से हटाकर पुलिस मुख्यालय में बुला लिया गया है. कुछ दिन पहले डीजी होमगार्ड और अग्निशाम शोभा अहोतकर से जान को खतरा बताकर विकाश वैभव ने वहा से हटाने के लिए सरकार से मांग की थी.

नागालैंड: कोहिमा के माओ मार्केट देर शाम भीषण आग लगी.

नागालैंड: कोहिमा के माओ मार्केट देर शाम भीषण आग लगी. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस, CRPF, असम राइफल्स, अग्निशमन विभाग आग बुझाने का प्रयास कर रही है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

हिमाचल प्रदेश में हम भारत के पहले ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर रहे हैं - CM सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, "हिमाचल प्रदेश में हम भारत के पहले ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर रहे हैं. यहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, ग्रीन हाइड्रोजन की दृष्टी से भी काम किए जाएंगे. विभाग को आदेश दे दिया गया है, सर्वे जारी है."

Jammu & Kashmir: कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च

पुलवामा में स्थानीय लोगों और नगर परिषद के पार्षदों ने कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला.

जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में लालू प्रसाद यादव को नोटिस 

दिल्ली की एक अदालत ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले के सिलसिले में सोमवार को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों को तलब किया.

यह मामला प्रसाद के परिवार को 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई कथित नियुक्तियों से जुड़ा है.

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपी व्यक्तियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया.

स्पाइसजेट के विमान को इंजन का ब्लेड टूटा हुआ देखने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी

अधिकारियों ने बताया कि बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के विमान को इंजन का ब्लेड टूटा हुआ देखने के बाद कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Feb 2023,07:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT