advertisement
राजस्थान कांग्रेस में एक बार फिर दरार दिखने लगी है. इस बार अशोक चांदना ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा "मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं.
आप विधायक सोमनाथ भारती ने दावा किया कि दिल्ली में लोगों को उनकी संपत्ति के पंजीकरण के लिए पीएम-उदय योजना के तहत मोटी रिश्वत दी जा रही है. उन्होंने इसके लिए सीबीआई जांच की मांग की है.
दिल्ली बीजेपी के 3 नेताओं (हरीश खुराना, कपिल मिश्रा, नीलकांत बख्शी) ने आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में घोटाले का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत के संबंध में भ्रष्टाचार विरोधी शाखा के समक्ष बयान दर्ज कराए.
AAP ने आरोप लगाया है कि अहमदाबाद में ऑटो वाले के घर जाने से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने रोक दिया.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तिरुवनंतपुरम में राहुल गांधी ने कहा कि कुछ लोगों ने 'भारत जोड़ो' की जरूरत के बारे में पूछा है. भारत के पास हासिल करने के लिए कई महत्वपूर्ण लक्ष्य हैं. हमें लाखों गरीब लोगों की पीड़ा को कम करना है. यह आसान नहीं है. अगर भारत बंटा हुआ है, गुस्से में है, अपने लिए नफरत से भरा हुआ है तो यह संभव नहीं हो सकता.
राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में हर एक व्यक्ति भारतीय है और अगर कोई किसी अन्य भारतीय से नफरत करता है, तो वह भारत के विचार से ही नफरत कर रहा है. आज, हमारे पास एक विशेष विचारधारा से उत्पन्न क्रोध और नफरत का माहौल है.
साल 2020 के मिनपा हमले में शामिल नक्सली ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आत्मसमर्पण किया है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी है. बता दें, 2020 के मिनपा हमले में 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
दिल्ली में कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं. COVID-19 से एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. कोरोना से 160 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 619. पॉजिटिविटी रेट 1.83 फीसदी है.
सोनाली फोगाट की मौत की जांच अब CBI करेगी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि परिवार की लगातार मांग के बाद गृह मंत्री ने मामला सीबीआई को सौंप दिया है. अब सीबीआई जांच करेगी. गोवा पुलिस अपनी पूरी जांच सीबीआई को सौंपेगी साथ ही गोवा पुलिस पूरा सहयोग करेगी.
यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर क्षेत्र के रानियापुर में बने निर्माणाधीन अनुसंधान केंद्र का शटर गिर गया. इस समय मलबे में फंसे 4 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है. सरोजनी नगर थाना ने जानकारी दी है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ज्ञानवापी श्रंगार गौरी विवाद मामले में फैसले के बाद पुलिस ने अयोध्या में फ्लैग मार्च निकाला. CO डॉ राजेश तिवारी ने कहा, "लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि आपसी सौहार्द बनाए रखें और शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें"
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का कहना है कि जम्मू-कश्मीर आज उस चौराहे पर खड़ा है जहां लोगों को न तो कोई अधिकार है और न ही अपनी शिकायतों को पेश करने का कोई मंच.
अगस्त महीने में एक बार फिर से खाने-पीने की चीजें महंगी रहीं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी हो गई है. वहीं, जुलाई में ये 6.7 फीसदी थी.
इस साल 16 अक्टूबर से होने वाले ICC T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. BCCI ने भारतीय टीम में कई नए चेहरों को जगह दी है. लब्बोलुआब वही टीम है जो एशिया कप में खेली थी. BCCI ने जिस टीम का ऐलान किया है वो कुछ इस प्रकार है.
रोहित शर्मा (कैप्टन), के एल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जस्प्रीत बुमराह, भवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
गुजरात के BTP नेता वसावा ने गठबंधन पर AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि "टोपीवालों के साथ कोई गठबंधन नहीं."
टिक-टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत की जांच के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जांच की सिफारिश कर दी है.
IRS अधिकारी अरविंद मिश्रा को लखनऊ की विशेष CBI अदालत ने भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी ठहराया है. इसकी जनकारी एक अधिकारी ने दी.
सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी को अन्नाद्रमुक मुख्यालय की चाबी सौंपने के मदुरै उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पूर्व सीएम और अन्नाद्रमुक नेता ओ पनीरसेल्वम की याचिका खारिज कर दी.
दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडीज को 14 सितंबर को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को होने वाली अपनी पूछताछ स्थगित कर दी, क्योंकि अभिनेत्री ने पूर्व प्रतिबद्धताओं का हवाला दिया था और एक और तारीख मांगी.
वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में आगे सुनवाई जारी रहेगी. वाराणसी जिला कोर्ट ने कहा कि यह केस सुनने लायक है. कोर्ट ने हिंदू पक्ष की दलीलें मानी हैं और मुस्लिम पक्ष की आपत्तियों को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने माना कि यह मामला 1991 के पूजा एक्ट के तहत नहीं आता. अब जिला कोर्ट 22 सितंबर को इस मामले में अगली सुनवाई करेगी.
कोर्ट के फैसले के दौरान हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन कोर्ट में मौजूद थे. हालांकि, मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह मौजूद नहीं थीं. जज ने कुल 62 लोगों को कोर्ट रूम में मौजूद रहने की इजाजत दी थी. इस मामले में 24 अगस्त को हिंदू और मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी हो गई थी. इसके बाद वाराणसी के जिला जज एके विश्वेश ने 12 सितंबर यानी आज तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था.
ज्ञानवापी श्रीनगर गौरी विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए जिला जज एके विश्वेश की एकल पीठ ने मामले को सुनवाई योग्य बताया.
सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 को चुनौती देने वाली याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई 19 सितंबर के लिए स्थगित कर दी.
गुलाम नबी आजाद के धारा 370 को लेकर दिए गए बयान पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि "हम सकारात्मक सोच रखते हैं. हम बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे और बीजेपी ने यहां जो ज्यादतियां की हैं उसको खत्म करेंगे. 370 की भी बहाली होगी. ये मेरी सोच है. अब आजाद साहब और बीजेपी की सोच अलग हो सकती है."
अगरतला में त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब ने त्रिपुरा से राज्यसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.
दिल्ली में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि "मैं टी-शर्ट, अंडरवियर के बारे में बात नहीं करना चाहता. अगर वे (BJP) कंटेनर, जूते या टी-शर्ट के बारे में मुद्दा बनाना चाहते हैं, तो ये दर्शाता है कि वे डरते हैं और कुछ भी कह सकते हैं. सोशल मीडिया पर 'झूठ की फैक्ट्री' ओवरटाइम चल रही है"
दिल्ली हाई कोर्ट ने JMM के राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया और सुनवाई की अगली तारीख तक DA मामले में उनके खिलाफ लोकपाल के सामने कार्यवाही पर रोक लगा दी. सोरेन ने अधिकार क्षेत्र के आधार पर CBI को प्रारंभिक जांच की कार्यवाही और आदेश को चुनौती दी है.
सोनाली फोगट की मौत मामले में गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि "CBI जांच के लिए लोगों की मांग, खासकर उनके बेटे की मांग के बाद, हम आज इसे CBI को सौंप रहे हैं. मैं गृह मंत्री को सौंपने के लिए लिख रहा हूं. हमें अपनी पुलिस पर भरोसा है और वे अच्छी जांच कर रहे हैं लेकिन यह लोगों की मांग है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन (आईडीएफ डब्ल्यूडीएस) 2022 का शुभारंभ किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज भारत में डेयरी सहकारी का एक ऐसा विशाल नेटवर्क है जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है. ये डेयरी कॉपरेटिव्स देश के दो लाख से ज्यादा गांवों में करीब-करीब दो करोड़ किसानों से दिन में दो बार दूध जमा करती है और उसे ग्राहकों तक पहुंचाती है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में अंतरराष्ट्रीय डेयरी संघ विश्व डेयरी सम्मेलन (आईडीएफ डब्ल्यूडीएस) 2022 के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
बाहरी दिल्ली क्षेत्र में एक सीवर के अंदर कथित रूप से जहरीली गैसों के कारण पिछले सप्ताह दो लोगों की मौत होने के मामले में मीडिया रिपोर्टों के आधार पर दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर नगर निगम और अन्य को नोटिस जारी किया है.
समाचार एजेंसी PTI ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ED ने TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की भाभी मेनका गंभीर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नया समन जारी किया
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी विपक्ष के लोगों को एकजुट करना है. जब सोनिया जी वापस आएंगी तो हम मिलने जाएंगे. हमारी कोशिश यही है कि सभी विपक्ष के लोगों को गोलबंद किया जाए:
NIA ने हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के आवास और पंजाब के फरीदकोट में गैंगस्टर विनय देवड़ा के घर पर छापेमारी की सिद्धू मूस वाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के सिलसिले में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में छापेमारी जारी है.
आज सुबह करीब 5 बजे पंजाब के गुरदासपुर में बीएसएफ के रोजा पोस्ट बीओपी 89 बटालियन के इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जवानों ने उस पर कई राउंड गोलियां चलाईं जिसके बाद वह वापस पाकिस्तान की तरफ चली गई. बीएसएफ और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान जारी है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5,221 नए मामले सामने आए
कुल मामले: 4,45,00,580
सक्रिय मामले: 47,176
कुल रिकवरी: 4,39,25,239
कुल मृत्यु: 5,28,165
कुल वैक्सीनेशन: 2,15,26,13,049
मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने 58 वर्षीय स्वयंभू बाबा को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग होने पर 2019 से अब तक कई बार महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था. पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सिद्धू मूसे वाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर छापे मार रहा है.
छत्तीसगढ़ के SP कोरबा संतोष सिंह ने बताया कि कोरबा जिले के मडई घाट के पास एक बस के खड़े ट्रेलर वाहन से टकरा जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं. घटना सुबह करीब 4 बजे की है. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आज छठा दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यात्रा के छठे दिन की शुरुआत नेमन से की है.
वाराणसी के श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में याचिका पर आगे सुनवाई होगी या नहीं, इस मामले में आज फैसला आएगा. वाराणसी जिला आदालत पर आज सबकी निगाहें टिकी होंगी.
US Open 2022: 19 साल के कार्लोस अल्कराज ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप में कैस्पर रूड को हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता, 19 साल की उम्र में वह नंबर 1 रैंक पाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन जाएंगे.
Breaking News in Hindi Live Updates 12 September 2022: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. वाराणसी के श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में याचिका पर आगे सुनवाई होगी या नहीं, इस मामले में आज फैसला आएगा. पीएम मोदी आज नोए़डा में वर्ल्ड डेरी समिट का उद्घाटन करेंगे. CAA की संवैधानिकता से जुड़े मामले में भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हरा दिया.
एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराया
श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी केस में आगे सुनवाई होगी या नहीं इसपर फैसला आज
पीएम मोदी ने नोए़डा में वर्ल्ड डेयरी समिट का उद्घाटन करेंगे
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)