ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2022: हताश-निराश श्रीलंकाई लोगों के लिए उम्मीद के 'बूस्टर डोज' जैसी जीत

Asia Cup शुरू होने से पहले श्रीलंका के लिए जीत की संभावना 0% व्यक्त की गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सिर्फ एक महीना पहले तक जो सड़के लोगों की उग्र भीड़ की गवाही दे रही थीं, जो लोग हाथ आई हर चीज को खाक कर देने पर आमदा थे 'चाहे राष्ट्रपति का घर ही क्यों न हो', जो लोग रात में भूखे सोने को मजबूर थे, जिनके पास उम्मीद के नाम पर सिर्फ विदेशी चंदा था...

वो श्रीलंका (Sri Lanka) 11 सितंबर की रात जश्न में डूब गया. सड़कें अचानक से थिरकते कदमों की साक्षी बन गई. आग अभी भी थी, लेकिन किसी का घर-गाड़ी जलाने वाली आग नहीं बल्कि खुशी से आसमान में छोड़े गए रॉकेट से निकलने वाली आग थी. एक महीना पहले तक एशिया के 51 देशों की तरफ उम्मीद से टकटकी लगाए दाने-दाने को मोहताज श्रीलंका आज क्रिकेट के मैदान पर उसी एशिया का चैंपियन बन गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की जीत और जश्न

श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन इस जीत ने हताश-निराश और त्रस्त श्रीलंका को सिर्फ खुश होने का मौका ही नहीं दिया बल्कि भविष्य को लेकर एक उम्मीद भी दी है.

भारत-अफगानिस्तान जैसे देशों में भी लोग सड़कों पर निकलकर श्रीलंका को जीत की बधाई दे रहे हैं. गौतम गंभीर तो मैच खत्म होते ही श्रीलंका का झंडा लेकर मैदान पर उतर गए. घोर अंधकार में कहीं खोया हुआ श्रीलंका लाइमलाइट में आ चुका है. देखिए इस तस्वीर में खिलखिलाते चेहरे और चारों ओर रोशनी...

Asia Cup शुरू होने से पहले श्रीलंका के लिए जीत की संभावना 0% व्यक्त की गई थी.

श्रीलंका की जीता एशिया कप 2022


ACC/Twitter

ये तस्वीर सिर्फ 11 खिलाड़ियों की नहीं है, बल्कि 2.2 करोड़ श्रीलंकावासियों की है. देखिए कैसे जीत के बाद श्रीलंका के लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की. ऐसा लग रहा है मानो देश में दिवाली हो.

सिर्फ श्रीलंका ही नहीं, अफगानिस्तान ने भी इस जीत का खूब जश्न मनाया. अब इसे श्रीलंका के लिए प्यार कह लें या पाकिस्तान के लिए नफरत, अफगानिस्तान के दिल में जो भी हो लेकिन विदेशी धर्ती पर अपने लिए इस तरह का जश्न मनते देख श्रीलंका के दिल को सुकून जरूर मिला होगा.

एशिया कप शुरू हुआ थो तो जीत की भविष्यवाणी में श्रलंका के लिए जीत प्रतिशत 0 था, लेकिन खत्म हुआ तो कहानी सबके सामने है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने जिस तरह से अंडरडॉग टीम होते हुए भी चैंपियन बनकर दिखाया है, इससे साफ है कि अभी इस टीम के पास पाने के लिए बहुत कुछ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×