मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: ED ने शुक्रवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया

Breaking News: ED ने शुक्रवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ED ने शुक्रवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया</p></div>
i

ED ने शुक्रवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया

(फोटो: @INCIndia)

advertisement

देश-दुनिया में खबरों का सिलसिला कभी नहीं थमता. देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, शिक्षा, राजनीति और क्राइम की खबरों के लिए आप क्विंट हिंदी के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. छत्तीसगढ़ में 65 फीट गहरे बोरवेल में गिरे राहुल को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 104 घंटों की मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम राहुल तक पहुंची. नेशनल हेराल्ड केस में ED ने राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ हो रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में ED ऑफिस के बाहर टायर जलाकर उग्र प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने विशाखापट्‌टन में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया है.

  • नेशनल हेराल्ड केस में ED की कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ

  • राष्ट्रपति चुनाव पर ममता बनर्जी की बैठक, स्टालिन, KCR, उद्धव सहित कई बड़े नेता नहीं होंगे शामिल

  • देश में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 8822 नए केस, 15 लोगों की मौत

  • पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 7 दिन का रिमांड मिला

  • नीरज चोपड़ा ने 89.03 मीटर भाला फेंककर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है. वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था. दूसरे आतंकवादी की पहचान तुफैल गनई के रूप में हुई है. मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, 1 एके 47 राइफल, एक पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं.

छत्तीसगढ़: 65 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाला गया

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में 65 फीट गहरे बोरवेल में फंसे राहुल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. करीब 104 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को सकुशल बाहर निकाला गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के बाहर निकल आने पर खुशी व्यक्त की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि माना कि चुनौती बड़ी थी लेकिन हमारी रेस्क्यू टीम ने शानदार काम कर दिखाया.

लॉरेंस बिश्नोई को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 7 दिन का रिमांड मिला. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के सिलसिले में उसे मानसा कोर्ट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था.

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच में जुटी पंजाब पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर पंजाब के खरार में सीआईए (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के कार्यालय पहुंची है.

राहुल गांधी से आज फिर ED करेगी पूछताछ, अकबर रोड पर धारा 144 लागू

नेशनल हेराल्ड केस में ED कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लगातार तीसरे दिन पूछताछ करेगी. राहुल गांधी की ED दफ्तर में पेशी से पहले अकबर रोड के पास बैरिकेडिंग लगाई गई है और इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

इससे पहले बुधवार को भी ED ने राहुल गांधी से पूछताछ की थी. राहुल इसके लिए करीब 10 घंटे ED ऑफिस में रहे थे. राहुल बीती रात करीब 11:30 बजे ED दफ्तर से निकले थे.

मुंबई: एक्टर करणवीर बोहरा समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

मुंबई के ओशिवारा थाने में एक्टर करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) समेत 6 लोगों के खिलाफ ठगी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक एक महिला ने एक्टर पर ठगी का आरोप लगाया है. 40 वर्षीय महिला का आरोप है कि 2.5% ब्याज पर लौटाने का झांसा देकर उसके साथ ठगी की गई है. महिला ने दावा किया कि केवल 1 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस की गई है. महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उसने राशि मांगी तो बोहरा और उसकी पत्नी तजिंदर सिद्धू ने ठीक से जवाब नहीं दिया और उसे गोली मारने की धमकी दी.

मुंबई: कुर्ला गैंगरेप मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई के कुर्ला में 19 साल की महिला से सामूहिक बलात्कार के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, कोलकाता की रहने वाली पीड़िता मार्च में अपने रिश्तेदार के साथ नौकरी की तलाश में मुंबई आई थी, उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर पैसे के बदले उसे आरोपी के पास छोड़ दिया था.

'Agneepath योजना’ के 4 साल पूरा करने वालों को CAPFs और असम राइफल्स में प्राथमिकता मिलेगी

गृह मंत्रालय ने ‘Agneepath योजना’ में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है. गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘अग्निपथ योजना’ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए पीएम मोदी जी का एक दूरदर्शी व स्वागत योग्य निर्णय है. इसी संदर्भ में आज गृह मंत्रालय ने इस योजना में 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों को CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती में प्राथमिकता देने का निर्णय लिया है.

वहीं इस मामले में उप-सेना प्रमुख ने कहा कि सेना के जवान की औसत आयु लगभग 32-33 वर्ष है. अग्निपथ के साथ लगभग 8-10 वर्षों में हम सैनिक की प्रोफाइल को 26 वर्ष तक कम करने में सक्षम होंगे, यह आर्मी को फिटर बनाएगा. हम कठिन क्षेत्रों में अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थिती को संभालने में सक्षम होंगे जहां सैनिक काम करते हैं.

Corona Update: देश में कोरोना के 8822 नए केस, 15 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,822 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं 5,718 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. देश में फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी है.

  • कुल मामले: 4,32,45,517

  • सक्रिय मामले: 53,637

  • कुल रिकवरी: 4,26,67,088

  • कुल मौतें: 5,24,792

  • कुल वैक्सीनेशन: 1,95,50,87,271

राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी दलों की बैठक में AAP होगी शामिल-सूत्र

सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) आज दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल नहीं होगी. आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित होने के बाद ही आप इस मुद्दे पर विचार करेगी.

दिल्ली: राहुल गांधी से ED की पूछताछ, विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ होने वाली है.

शेयर बाजार में ग‍िरावट, सेंसेक्‍स 150 अंक टूटा, न‍िफ्टी भी कमजोर

शेयर बाजार में लगातार तीन द‍िन से चल रही ग‍िरावट और ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले सुस्‍त संकेतों के कारण बुधवार को भी लाल न‍िशान के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स 153.25 अंक गिरकर 52,540.32 पर कारोबार कर कर रहा है. वहीं निफ्टी 39.55 अंक गिरकर 15,692.55 पर कारोबार कर रहा है.

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस: अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

दिल्ली में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश के लिए ये 8 साल का काला अध्याय है. इतिहास में इस 8 साल को काले अध्याय के रूप मे देखा जाएगा, क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने है. तीन दिन से हम लोग दिल्ली में हैं और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है, इसलिए इन्हें परेशान किया जा रहा है. इनका (बीजेपी) का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए.

पंजाब: जालंधर शक्ति पीठ के पास की दीवारों पर लिखे मिले खालिस्तान समर्थन के नारे

पंजाब के जालंधर में देवी तालाब मंदिर के जालंधर शक्ति पीठ के पास की दीवारों पर खालिस्तान समर्थन के नारे लिखे हुए दिखे. पुलिस ने बताया कि हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं ताकि नारे लिखने वाले का पता चल सके.

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में NIA की छापेमारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है.

तमिलनाडु: चेन्नई में MGM समूह के 30 ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

आयकर विभाग की चेन्नई में MGM समूह के 30 स्थानों पर छापेमारी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग की टीम एमजीएम समूह के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है.

COVAXIN का बूस्टर डोज कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ ज्यादा असरदार

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR)-NIV के एक अध्ययन के मुताबिक, COVAXIN बूस्टर खुराक कोरोना के डेल्टा संक्रमण के खिलाफ टीके की प्रभावशीलता को बढ़ाएगा और Omicron वेरिएंट BA.1.1 और BA.2 से सुरक्षा प्रदान करेगा.

राष्ट्रपति चुनाव: ममता को झटका, मीटिंग में कई नेता नहीं आ रहे हैं

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक बुलाई है. इस बैठक में बहुत से बड़े नेता शामिल नहीं रहो रहे है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि आज विपक्षी दलों की बैठक में एमके स्टालिन, के चंद्रशेखर राव, उद्धव ठाकरे और कई बड़े नेता भाग नहीं ले रहे हैं. हमारा मकसद BJP के खिलाफ लड़ना है और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमें जो करना होगा हम वो करेंगे.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष की बैठक को लेकर कहा कि मुझे नहीं बुलाया गया है,अगर बुलाया जाता तो भी मैं नहीं जाता, इसकी वजह कांग्रेस है. हमें खरी खोटी सुनाने वाली TMC बुलाती तो हम इसलिए नहीं जाते क्योंकि उन्होंने बैठक में कांग्रेस को बुलाया है.

YSRCP सांसद विजयसाई रेड्डी ने कहा कि हमें बैठक में शामिल होने के लिए हमें कल तक कोई न्योता नहीं मिला था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन का फैसला जगन मोहन रेड्डी करेंगे.

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को कैबिनेट की मंजूरी

केंद्रीय कैबिनेट ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार जुलाई के अंत तक 20 साल की वैधता के साथ कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की घोषणा भारतीय दूरसंचार के लिए एक नए युग की शुरुआत है.

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि "सफल बोली लगाने वालों के लिए अग्रिम भुगतान करने की कोई अनिवार्य आवश्यकता नहीं है. 20 समान वार्षिक किश्तों में भुगतान किया जा सकेसा. साथ ही बैंक गारंटी में राहत भी मिलेगी."

अयोध्या पहुंचे आदित्य ठाकरे कहा- "यह भूमि राजनीतिक नहीं है"

महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि, "अयोध्या भारत की आस्था से जुड़ी हुई है और हमारी भी यहीं आस्था है. हम यहां आते रहते हैं और राम मंदिर के निर्माण के बाद हम यहां सिर्फ प्रार्थना करने आए हैं."

National Herald Case: राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध, ED ऑफिस के बाहर उग्र प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से लगातार तीसरे दिन ED पूछताछ कर रही है. वहीं इसको लेकर कांग्रेस हमलावर है. ईडी की जांच के विरोध में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाए.

पुलिस हिरासत में कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्‍लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता

राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता-नेताओं को पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया है. पुलिस ने कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्‍लू को भी हिरासत में लिया है.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,"क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि "ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते. प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं, यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है. हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई."

कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज सुबह से मेरे दिल्ली निवास स्थान को दिल्ली पुलिस ने सील कर रखा हैं, घर पर परिवार के साथ-साथ सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित हैं. क्या दिल्ली में शांतिपूर्ण मार्च प्रदर्शन करना गुनाह है?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम अपने ही पार्टी मुख्यालय पर नहीं जा पा रहे हैं, ये सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से की गई कार्रवाई दिखती है. सभी राजनीतिक विरोधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. आज मेरे सरकारी घर को भी सील कर दिया गया.

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कुएं से निकल रही कहानी देश के लूट की 100% छूट वाली है. जब मोदी जी CM थे तो गुजरात में किसी एजेंसी ने गलत तरीके से 20-25 घंटे पूछताछ की. PM गए और जवाब दिया, उसके बाद एजेंसी संतुष्ट हुई. हमने सड़कों पर हाहाकार नहीं मचाया था.

मई में भारत का निर्यात 20.5 प्रतिशत बढ़कर 38.94 अरब डॉलर हुआ

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मई में भारत का निर्यात 20.5 प्रतिशत बढ़कर 38.94 अरब डॉलर हुआ. वहीं व्यापार घाटा बढ़कर 24.29 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है.

सुवेंदु अधिकारी समेत निलंबित बीजेपी विधायकों का पश्चिम बंगाल विधानसभा में धरना-प्रदर्शन 

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी सहित निलंबित बीजेपी विधायकों ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में धरना दिया. गौरतलब है कि इस साल मार्च में बीरभूम हिंसा को लेकर सदन में तृणमूल विधायकों के साथ झड़प के बाद पश्चिम बंगाल विधानसभा अध्यक्ष ने 5 बीजेपी विधायकों को निलंबित कर दिया गया था.

राहुल गांधी से पूछताछ जारी, कांग्रेस ने तेज किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में ED की पूछताछ जारी है. वहीं ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल रहा है. कांग्रेस मुख्यालय और ED दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने अब तक 150 लोगों को हिरासत में लिया है.

वहीं कांग्रेस मुख्यालय में पुलिस के प्रवेश के मुद्दे पर बड़ी बैठक हो रही है. केसी वेणुगोपाल, भूपेश बघेल, रणदीप सुरजेवाला और अधीर रंजन चौधरी सहित कई कांग्रेस नेता बैठक में शामिल हैं.

वहीं इस मुद्दे पर रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी, मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस अब गुंडागर्दी पर उतर आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी, शांतिप्रिय और अहिंसक हैं. आप अगर नेमप्लेट उतार कर दफ्तर के दरवाजे तोड़ कर गुंडागर्दी करेंगे तो फिर ये मत समझिए कि कांग्रेस के कार्यकर्ता चुप बैठे रहेंगे. हमें भी जवाब देना आता है.

अब तक पुलिस ने 150 लोगों को हिरासत में लिया

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आज भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर हुड्डा ने बताया कि आज की प्रदर्शन के लिए कांग्रेस की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी थी.

वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के आरोप पर पुलिस की सफाई आई है. सागर हुड्डा ने कहा कि पुलिस द्वारा लाठी चलाने वाली बात गलत है.

हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के खिलाफ याचिका दायर

हनुमान चालीसा विवाद में जमानत की शर्तों के उल्लंघन का हवाला देते हुए सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की मांग करते हुए मुंबई सत्र न्यायालय में याचिका दायर की गई है. वहीं इस मामले में मुंबई सत्र न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई 27 जून के लिए स्थगित कर दी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूक्रेन से लेकर अफगानिस्तान के संघर्ष पर स्पेन के विदेश मंत्री से एस जयशंकर की चर्चा हुई

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर स्पेन के विदेश मंत्री के साथ बातचीत के बाद कहा कि, "भारत-प्रशांत, यूक्रेन संघर्ष, अफगानिस्तान, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण एशिया पर हमने बातचीत की. हम बहुपक्षीय मंचों पर मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं."

ब्रिटेन के खिलाफ यूरोपीय संघ की कानूनी कार्रवाई

AP की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय संघ का कहना है कि वह ब्रेक्सिट के बाद के सौदे में बदलाव पर ब्रिटेन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहा है.

मैंने पीएम पर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया- शेख हुसैन

महाराष्ट्र कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ नागपुर के गिट्टीखदान पीएस में पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में शेख हुसैन ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने पीएम पर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया है, अपने भाषण में केवल एक मुहावरे का इस्तेमाल किया है. मैंने पार्टी के पक्ष में बात की. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा है जिसके लिए मुझे खेद है या इसके लिए मुझे माफी मांगने की जरूरत है. मैं किसी भी परिणाम का सामना करने के लिए तैयार हूं.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की मीटिंग जल्द होगी शुरू

दिल्ली में राष्ट्रपति चुनाव से पहले TMC नेता और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में शुरू होने वाली है.

कोच्चिः सोने की तस्करी मामले को लेकर BJP महिला विंग का CM विजयन के खिलाफ प्रदर्शन 

सोने की तस्करी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ कोच्चि में विरोध प्रदर्शन किया.

सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 52,541 पर बंद, निफ्टी 15,700 अंक के करीब

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान के नीचे बंद हुआ. सेंसेक्स 152 अंक गिरकर 52,541 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 15,700 अंक के करीब पहुंच गया है.

हमारा हिंदुत्व साफ है, रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई- आदित्य ठाकरे

अयोध्या पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व साफ है, 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन न जाई' जो भी हम चुनाव में वचन देते हैं, वह सब पूरा करते हैं. चुनाव जीते या हारे लेकिन, हम अपना वचन पूरा करते हैं. यहां हम राजनीति के लिए नहीं बल्कि दर्शन करने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से फोन पर बात करेंगे और पत्र भी लिखेंगे कि यहां अयोध्या में महाराष्ट्र सदन के लिए जगह दे. यहां महाराष्ट्र से बहुत तीर्थ यात्री आते हैं, उनके रहने के लिए हम यहां महाराष्ट्र सदन बनाना चाहते हैं.

राष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा विपक्ष, विपक्षी दलों की बैठक में बनी सहमति

विपक्षी नेताओं ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव में अपने एक संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया है. विपक्ष का कहना है कि "एक ऐसा उम्मीदवार उतारा जायेगा जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम कर सकता है और मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र और भारत के सामाजिक ताने-बाने को और नुकसान पहुंचाने से रोक सकता है".

संयुक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने पर आम सहमति बनाने के लिए ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक में कम से कम 17 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. इसके बाद यह प्रस्ताव पास हुआ.

बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि

"आज यहां कई पार्टियां थीं. हमने तय किया है कि हम केवल एक आम सहमति वाले उम्मीदवार को चुनेंगे. हर कोई इस उम्मीदवार को हमारा समर्थन देगा. हम दूसरों से सलाह मशविरा करेंगे. यह एक अच्छी शुरुआत है. हम कई महीनों के बाद एक साथ बैठे, और हम इसे फिर से करेंगे"

राष्ट्रपति चुनाव: शरद पवार ने विपक्ष का उम्मीदवार बनने से किया इनकार, ममता ने फारूक अब्दुल्ला का नाम सुझाया

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार सीपीआई नेता बिनॉय विश्वम ने कहा कि "आज की विपक्ष की बैठक में, सभी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए शरद पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने कहा कि वह अपने स्वास्थ्य के कारण अभी इसे स्वीकार नहीं कर सकते. सभी दलों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया."

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार RSP के नेता एनके प्रेमचंद्रन ने कहा कि ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवारों के रूप में फारूक अब्दुल्ला, गोपालकृष्ण गांधी के नाम सुझाए थे.

राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए हुई विपक्ष की बैठक पर CPI नेता बिनॉय विश्वम ने क्या कहा?

राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए हुई विपक्ष की बैठक पर CPI नेता बिनॉय विश्वम ने कहा कि आज की बैठक में सभी विपक्षी दलों ने मिलकर कहा की हम BJP के विरूद्ध लड़ेंगे. सभी पार्टियों ने शरद पवार के नाम पर सहमति दी है. शरद पवार ने कहा कि वे अपने स्वास्थ्य के कारण अभी इसे नहीं ले सकते. सभी दलों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है.

दिल्ली में कोरोना के 1375 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.01% पर पहुंचा

दिल्ली में कोरोना के 1375 नए मामले सामने आए हैं. कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केस 3643 हैं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.01 फीसदी हो गया है.

आक्रांताओं ने हमारे मनोबल तोड़ने के लिए मंदिरों का विध्वंस किया- मोहन भागवत

उत्तर प्रदेश के खतौली में शिव मंदिर स्थापना दिवस कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जब हमको गुलाम करना चाहा तो मंदिरों का विध्वंस किया. केवल संपत्ति के लिए ही नहीं बल्कि मनोबल तोड़ने के लिए भी. उन्होंने कहा कि उस समय मंदिरों में तरह-तरह का रोजगार भी मिलता था. मंदिरों में स्कूल चलते थे. मंदिर सारे समाज जीवन का श्रद्धा का केंद्र थे.

भागवत ने कहा कि मंदिर में क्या नहीं होता था उस समय. अध्यात्म तो होता ही था, उपासना भी होती थी. जिससे लोगों का जीवन सुचिता में बने और धीरे-धीरे वो सत्य की ओर बढ़े. वो सब मंदिरों में होता ही था.

असम: दीमा हसाओ जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान 18 जून तक बंद, भारी बारिश की चेतावनी

असम में भारी बारिश की चेतावनी के कारण दीमा हसाओ जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान 18 जून तक बंद रहेंगे. ये जानकारी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.

UP में 'विध्वंस अभियान' के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर कल सुनवाई करेगा SC

उत्तर प्रदेश में 'विध्वंस अभियान' के खिलाफ जमीयत उलमा-ए-हिंद की याचिका पर कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट.

महाराष्ट्र में कोरोना के 4024 केस, COVID से 2 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना के 4024 नए मामले सामने आए हैं. कोविड से 2 मरीजों की मौत हुई है. 3028 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 19261 है. इसके अलावा 4 मरीज BA.5 वैरिएंट के पाए गए हैं.

मुंबईः अलीबाग के PNP थिएटर में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौजूद

मुंबई के अलीबाग इलाके के पीएनपी थिएटर में शाम करीब पांच बजे भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने में दमकल की कई गाड़ियां लगी हुई हैं.

ED ने राहुल गांधी का अपमान किया, अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप की मांग करते हुए आरोप लगाया कि ED की ओर से पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ अमानवीय व्यवहार और अपमान किया गया है.

वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ED की जांच के विरोध में NSUI के दो कार्यकर्ता दिल्ली में पानी की टंकी पर चढ़ गए.

आयरलैंड के खिलाफ T-20 में भारत की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या

आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर) ), युजवेंद्र चहल होंगे. वहीं, टीम में अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक भी होंगे.

ED ने शुक्रवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया

ED ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में दोबारा शामिल होने के लिए शुक्रवार को पेश होने को कहा है.

BJP से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल ने भिवंडी पुलिस से मांगा एक महीने का समय

बीजेपी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल ने भिवंडी पुलिस से एक महीने की समय की मांग की है. बता दें, विवादास्पद धार्मिक टिप्पणी के लिए भिवंडी पुलिस ने आज उनको तलब किया था.

ED दफ्तर से बाहर आये राहुल गांधी

आज की पूछताछ के बाद राहुल गांधी ईडी दफ्तर से बाहर आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी को शुक्रवार को फिर से बुलाया है.

राष्ट्रपति चुनाव: राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खड़गे से बात की

इससे पहले आज ममता बनर्जी ने विपक्षी पार्टियों के साथ राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने शरद पवार को अपना कैंडिडेट बनाने की पेशकश की थी लेकिन पवार ने ये पेशकश ठुकरा दी.

SEC ने 9 से 26 वर्ष के आयु वर्ग के लिए सर्वाइकल कैंसर* के खिलाफ भारत के पहले स्वदेशी टीके की सिफारिश की

डीसीजीआई की विषय विशेषज्ञ समिति ने सीरम संस्थान के स्वदेशी रूप से विकसित क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस (क्यूएचपीवी) वैक्सीन की सिफारिश 9 वर्ष से 26 वर्ष से अधिक उम्र के सर्वाइकल कैंसर के रोगियों के लिए की है - पुरुष और महिला दोनों

कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हिरासत में- पुलिस

नई दिल्ली इलाके से आज करीब 240 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 8-10 वरिष्ठ (कांग्रेस) नेता भी शामिल हैं. सागर प्रीत हुड्डा, स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर), दिल्ली पुलिस, नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच के विरोध में कांग्रेस नेता प्रदर्शन कर रहे थे.

पुलिस द्वारा कोई बल प्रयोग नहीं किया गया... कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हमारे साथ हाथापाई में लगे, जिससे 1-2 पुलिस कर्मी घायल हो गए, और सार्वजनिक असुविधा का कारण बनने के लिए टायर भी जला दिए....: सागर प्रीत हुड्डा, विशेष सीपी (लॉ एंड ऑर्डर), दिल्ली पुलिस

कांग्रेस ने थाने में शिकायत की

कांग्रेस ने तुगलक रोड पीएस में शिकायत दर्ज कराई शिकायत. वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी और एसएचओ के साथ मुलाकात की और एक विस्तृत लिखित शिकायत पेश की, जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के 24 अकबर रोड पर बिना उकसावे के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में प्रवेश करने और उन पर हमला करने की अवैध कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया: कांग्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 15 Jun 2022,07:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT