advertisement
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के छात्रों की आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री देखने की योजना पर पानी फिर गया क्योंकि छात्र संघ कार्यालय में इंटरनेट और बिजली दोनों गुल कर दी गई. छात्रों ने अपने सेलफोन और लैपटॉप पर डॉक्यूमेंट्री देखी. इसके बाद वामपंथी और दक्षिणपंथी समर्थकों के बीच लड़ाई और छात्र संघ द्वारा विरोध मार्च भी किया गया.
डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रात 9 बजे शुरू होने वाली थी और छात्रों ने प्रशासन से परमीशन ना मिलने के बाद भी इसे आगे बढ़ाने की योजना बनाई थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यहां तक कह दिया था कि डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को पत्नी हसीन जहां के मामले में कोर्ट से झटका लगा है. कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1,30,000 रुपए भत्ता देना होगा.
बता दें कि मोहम्मद शमी पत्नी हसीन जहां के साथ विवाद होने के बाद 2018 से अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच विवाद होने के बाद हसीन जहां ने कोलकाता के अलीपुर कोर्ट में अपील की थी.
बता दें कि मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने हसीन जहां के साथ शादी की थी, जो कोलकाता से संबंध रखती हैं.
भारत और न्यूजीलैंड (India VS New Zealand) के बीच मंगलवार को इंदौर (Indore) के होलकर मैदान पर खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबला में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. भारत की ओर से मिले 386 रन के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रन पर ऑल आउट हो गयी. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए.
इसके अलावा मैच जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
वजीर हसनगंज रोड पर बिल्डिंग गिरने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इमारत अचानक गिर गई, राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है, 3 शव बरामद हुए हैं. लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुातबिक यीपू के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
नॉमिनेशन के ऐलान के बाद RRR Movies के ट्विटर हैंडल से फिंगर क्रॉश इमोजी शेयर करते हुए खुशी का इजहार किया गया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ओवरसाइट कमेटी में 5 में से 3 नाम इन (विरोध करने वाले) पहलवानों द्वारा सुझाए गए थे, लेकिन अब उनका दावा है कि उन्हें लूप में नहीं लिया गया.
गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर न्यायपालिका पर "कब्जा" करने का आरोप लगाया.
दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि एक नए नवेले नेता (स्वामी प्रसाद मौर्य) जो कई घाटों का पानी पीकर समाजवादी पार्टी में गए हैं वहां अखिलेश यादव के भोंपू बने हुए हैं. इन्होंने रामचरितमानस पर जो बयान दिया उसके बाद अखिलेश यादव का इस पर चुप रहना यूपी के माहौल को खराब करने का एक प्रयास है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में खेले जाेने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. रोहित शर्मा 101 और शुभमन गिल 112 रन बनाकर आउट हुए.
हम सुबह 11 बजे से सदन में मतदान के लिए बैठे थे और आखिरकार जब समय आया तो सदन में हंगामा शुरू हो गया. यह गलत है, लोकतांत्रिक सिद्धांतों का पालन होना चाहिए- मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय मंत्री
वीएचपी की गुजरात इकाई ने शाहरुख खान की पठान फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले विरोध वापस ले लिया है. उनका कहना है कि, फिल्म से 'आपत्तिजनक' सामग्री हटा दी गई है.
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, आज कोर्ट में चल रहे कुल मामलों की संख्या 4.90 करोड़ है. न्याय में देरी का मतलब न्याय से इंकार करना है. मामलों की इस देरी को कम करने का एकमात्र तरीका सरकार और न्यायपालिका का एक साथ आना है. तकनीक इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, जो दिग्विजय सिंह जी ने कहा है उससे मैं बिल्कुल सहमत नहीं हूं, हमारी आर्मी पर हमें पूरा भरोसा है, अगर आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की जरूरत नहीं है. उनका बयान निजी है वो हमारा नहीं है.
जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में राज्य दर्जा का मुद्दा है. हमें लगता है कि जल्द से जल्द इसे राज्य का दर्जा मिलना चाहिए और यहां जल्द से जल्द विधानसभा की फिर से शुरूआत होनी चाहिए.
राहुल ने कहा कि, मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि जो पदयात्रा पूरे देश में लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, वो किस तरह से देश के हितों को नुकसान पहुंचा सकती है. मैं ये देख सकता हूं कि किस तरह से राजनाथ सिंह की पार्टी देश को क्षति पहुंचा रही है. मुझे लगता है कि जिस पार्टी में राजनाथ सिंह हैं, वहां उन्हें क्या कहना है, वो पार्टी के शीर्ष के लोग बताते हैं.
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, हमारी पार्टी पहले ही स्पष्टीकरण दे चुकी है. कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक बयान आ गया है और हम उसी पर खड़े हैं.
उपेंद्र कुशवाहा का नाम सुनते ही भड़क गए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. नीतीश कुमार ने कहा कि, मेरी पार्टी का कोई भी उन पर अब कुछ नहीं बोलेगा. उनको जो मन में आता है बोलने दीजिए. दरअसल नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच कुछ दिनों से जुबानी जंग जारी है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, नीतीश अब कमजोर हो रहे हैं, बस इसी बात पर नीतीश भड़क गए.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मक्का नगर के एक घर में भीषण आग लग गई है. आग में जिंदा जलने से मां और 7 साल की बेटी की मौत हो गई है. दमकल के आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों ने आग पर काबू पा लिया है. आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, हम विधानसभा में विधेयक लेकर आए और अब महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30% का आरक्षण दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं को खेल के क्षेत्रों में भी सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
उत्तर प्रदेश में नेपाल के पोखरा विमान दुर्घटना में गाजीपुर के चारों मृतकों के शव उनके गांव पहुंच गए हैं. गाजीपुर की डीएम आर्यका आखौरी ने बताया कि, सभी परिवारों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी. चारों परिवारों को पारिवारिक लाभ योजना की धन राशि वितरित की जा चुकी है. मृतक सोनू जायसवाल की पत्नि का विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई के लिए फॉर्म भरवा दिया गया है.
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में भारतीय सेना केवल मेड इन इंडिया हथियार ही दिखाएगी. जैसे K-9 वज्र हॉवित्जर, MBT अर्जुन, नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, आकाश वायु रक्षा मिसाइल और क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल.
मुंबई पुलिस ने बताया कि, मुंबई की एलटी मार्ग पुलिस ने एक फर्जी ईडी पर छापेमारी करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि, इन्होंने फर्जी आईडी पर एक व्यापारी से 25 लाख कैश, एक करोड़ 70 लाख रुपये का तीन किलो सोना जब्त किया था.
दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन से स्थायी समिति के छह सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के चुनाव से पहले एमसीडी मुख्यालय के अंदर भारी सुरक्षा तैनात की गई है.
केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित मेड इन इंडिया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम 'BharOS' का परीक्षण किया.
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 254 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा, वहीं निफ्टी 66.50 अंक बढ़कर 18,185.05 पर पहुंच गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राहुल गांधी के साथ दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में साथ चल रहे हैं और दिग्विजय जी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं..इससे वो दिखा रहे हैं कि वो पाकिस्तान के साथ खड़े हैं.
दिल्ली नगर निगम के महापौर, उप महापौर और सदन से स्थायी समिति के छह सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए आज चुनाव होगा.
सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देने के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, हम सुरक्षा बलों का काफी सम्मान करते हैं और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं.
CMO के अनुसार, उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रतिनिधि जोशीमठ में राहत एवं पुनर्वास कार्य की निगरानी के लिए, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में राहत कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए.
मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि, चौधरी चरण सिंह में 3 विदेशी महिलाएं घूमने आईं थीं. वह हिंदी जानती थीं और उनकी बातचीत किसी ने रिकॉर्ड की और इस तरह से प्रचारित किया कि वह धर्म-विशेष के बारे में बोल रही हैं. यह दुष्प्रचार के लिए किया गया था. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि, आम आदमी पार्टी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ेगी.
रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने यूरोप में 3,200 लोगों को नौकरी से निकालेगी, साथ ही प्रोडक्ट डेवेलपमेंट का कुछ काम अमेरिका में शिफ्ट किया जाएगा.
अमेरिका के कैलिफॉर्निया में एक बार फिर से फायरिंग हुई है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, उत्तरी कैलिफोर्निया में गोलीबारी में सात लोगों की मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फोटो सामने आई जिसमें वे तलवार से केक काटते हुए देख रहे हैं. बता दें कि, गुरमीत राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर हैं.
Today's Breaking News in Hindi Live Updates: दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. भारत न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला होगा. पीएम मोदी आज दिल्ली में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे. कैलिफॉर्निया में एक बार फिर फायरिंग की खबर है जिसमें 7 लोग मारे गए हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लेटेस्ट अपडेट पढ़ें:
PM मोदी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगे
गुरमीत राम रहीम पैरोल के दौरान तलवार से केक काटते नजर आए
कैलिफॉर्निया में फिर गोलीबार, सात लोगों की मौत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)