ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया, 3-0 से ODI सीरीज अपने नाम की

India vs New Zealand 3rd ODI: भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और न्यूजीलैंड (India VS New Zealand) के बीच मंगलवार को इंदौर (Indore) के होलकर मैदान पर खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबला में भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. भारत की ओर से मिले 386 रन के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रन पर ऑल आउट हो गयी. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए.

इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ICC मेन्स ODI टीम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंच गयी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की पारी

शुभमन गिल (112) और रोहित शर्मा (101) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने आज 385/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया. गिल और रोहित ने छक्के और चौके लगाकर बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन किया और पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की.

गिल और रोहित के अलावा, हार्दिक पांड्या ने भी अंतिम 10 ओवरों में शार्दुल ठाकुर (17 गेंदों में 25 रन) के साथ 38 गेंदों में 54 रन बनाकर शानदार पारी खेली.

विराट कोहली (36), ईशान किशन (17) और सूर्यकुमार यादव (14) ने शुरूआत तो की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, नहीं तो भारत और भी बड़ा स्कोर बना सकता था.

न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर (3/76) और जैकब डफी (3/100) माइकल ब्रेसवेल (1/51) विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×