advertisement
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत मामले में महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि यह 'लव जिहाद' का मामला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. हम देख रहे हैं कि इस तरह के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और हम इसके खिलाफ सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प कमल दहल को नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत और नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और लोगों के बीच गर्मजोशी के संबंधों पर आधारित है. मैं इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा रखता हूं.
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में एक कार में आग लग गई, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. मामले से संबंधित अधिक जानकारी का इंतजार है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लोक भवन पर डायनमिक फसाड लाइटिंग का लोकार्पण किया.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में वेटरनरी कॉलेज फील्ड, खानापाड़ा में 'गुणोत्सव 2022' A+ स्कूलों के लिए प्रोत्साहन वितरण समारोह में भाग लिया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के पुष्प कमल दहल कल शाम 4 बजे (स्थानीय समयानुसार) नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा पर उनके द्वारा किए गए वादों से पीछे हटने का आरोप लगाते हुए सीपीएन (माओवादी केंद्र) सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर हो गई है. बता दें कि यह पार्टी नेपाल की संसद में संख्या के मामले में तीसरे नंबर पर है. रिपोर्ट के मुताबिक नेपाली कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने कहा कि माओवादी केंद्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ने गठबंधन की मीटिंग से बाहर निकलते हुए गठबंधन को खत्म करने का ऐलान किया.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक माओवादी केंद्र के पुष्प कमल दहल ने नेपाल के राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए निर्दलीय सांसदों समेत 169 सांसदों का समर्थन हासिल है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिवंगत पत्रकार के परिवारों को मैं आश्वस्त करता हूं कि जिनके बच्चे छोटे हैं उन्हें अन्य शासन के योजना से भी जोड़ने की कवायद होगी. महिला पेंशन और जो बच्चे स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे हैं उन्हें CM बाल सेवा योजना के अंतर्गत 4000 रूपए की मासिक राशि उपलब्ध होगी.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेत्री तुनिषा शर्मा के रिश्तेदार पवन शर्मा ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को मीरा रोड इलाके में किया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक वालीव पुलिस ने बताया कि तुनिषा शर्मा मौत मामले में अब तक 14 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं.
तुनीषा शर्मा मामले में मुंबई ACP चंद्रकांत जाधव ने कहा कि हमें शीजान खान की 4 दिन की रिमांड मिली हुई है. पुलिस हर एंगल से जांच करेगी. तुनीषा शर्मा की मृत्यु फांसी पर लटकने से हुई है. उसकी मां का कहना है कि उसका ब्रेकअप हुआ था इसी वजह से उसने फांसी लगाई है. उसकी मेडिकल जांच में प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं हुई.
हिमाचल प्रदेश के शिमला में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर पिछली सरकार के फैसलों को गैर अधिसूचित करने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बिजनेसमैन को ट्रैफिक रूल के का पालन नहीं कर रहे बदमाशों को टोकने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. गलत साइड कार चला रहे कार सवार बदमाशों को इतना गुस्सा आया कि कार में बैठे पांच बदमाशों ने बिजनेसमैन की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसके चलते इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि बीचबचाव कर रहे बिजनेसमैन के साले को इस झगड़े में काफी चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने घटना के चश्मदीद मृतक के साले के बयान पर पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(इनपुट-परवेज खान)
9 तारीख को एक बच्चा खो गया था, जिसको लेकर 11 तारीख को उसके परिजनों ने FIR दर्ज कराई थी. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक SP सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि 16 तारीख को बच्चे को देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया गया था. मामले में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर 2 चोरों को गिरफ्तार किया गया.
सूरत के अमरोली पुलिस थाने के तहत वेदांता इंडस्ट्रीज के मालिक और 2 अन्य को उसके कर्मचारियों ने मार डाला, जिनका उनके साथ विवाद था और कुछ दिन पहले उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक 1 नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.
फैक्ट्री मालिक और दो अन्य व्यक्तियों की हत्या को लेकर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने सूरत पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
माइनिंग बिजनेसमैन और पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी ने बेंगलुरु में अपनी नई पार्टी 'कल्याण राज्य प्रगति पक्ष' की घोषणा की. उन्होंने आगे कहा कि वह आगामी राज्य चुनावों में गंगावती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के मौत के मामले में गिरफ्तार और आरोपी उनके को-स्टार शीजान खान को मुंबई की वसई अदालत ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शीजान खान के वकील ने दावा किया है कि "पुलिस के पास अभी तक कोई सबूत नहीं है. उस पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं. आगे की जांच अभी बाकी है."
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा के मौत के मामले में गिरफ्तार उनके को-स्टार शीजान खान के वकील शरद राय ने कहा है कि "उन्हें (शीजान खान) अदालत में पेश किया गया है. उनके खिलाफ आरोप निराधार हैं"
पिछले तीन सालों से चीन में हर दिन आने वाले कोरोना संक्रमण के आंकड़े प्रकाशित करने वाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) ने कहा कि वह अब रविवार से ऐसे डेटा जारी नहीं करेगा. NHC ने एक बयान में कहा है कि "प्रासंगिक COVID जानकारी रिसर्च के लिए चीनी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र द्वारा प्रकाशित की जाएगी."
बिहार के बेतिया में पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग की खबर है. जिसका लाइव वीडियो भी वायरल हो रहा है. गोलीबारी में कुल 5 महिलाएं घायल है. फायरिंग जमीन कब्जाने को लेकर की गई है. गोलियां की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. फायरिंग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंचे.
इस साल के आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने कहा है कि "हम देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. हमें सावधान रहने और मास्क पहनने और हाथ धोने की जरूरत है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने शिक्षा, विदेश नीति और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले रिकॉर्ड किये गए हैं जिसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,424 हुई. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.
ढाका टेस्ट में भारत को जीत के लिए अभी भी 74 रन की जरूरत है जबकि हाथ केवल 4 विकेट हैं. ऋषभ पंत केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम का दूसरी पारी में स्कोर 72 रन पर 6 विकेट है. अब क्रीज पर इस समय अक्षर पटेल 32* का साथ देने श्रेयस अय्यर आये हैं.
कोलकाता में क्रिसमस के अवसर पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी के मदर हाउस में प्रार्थना की गई।
बिहार के बेतिया में पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग हुई है. जिसका लाइव वीडियो भी है गोलीबारी में कुल 5 महिलाएं घायल हैं. फायरिंग जमीन कब्जाने को लेकर की गई है. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. फायरिंग की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा और सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे मौके पर पहुंचे.
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पर्चाधारी जमीन को लेकर फायरिंग हुई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आखिर जमीन किसकी है. फायरिंग के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं जिसने फायरिंग की है उसकी पहचान हो गई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि फायरिंग करने वाले की बंदूक जब्त की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा का आज तड़के मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. जेजे अस्पताल ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे एक बॉडी लाया गया. मृतका का नाम तुनिशा शर्मा है. मामला कथित रूप से खुदकुशी कर फांसी लगाने का है. पोस्टमार्टम आज सुबह 4.30 बजे किया गया. शव को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है.
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सदैव अटल' पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी है.
देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ती ठंड और शीत लहर जारी है जिसकी वजह से शहर में कोहरा छाया हुआ देखा गया.
साल के आखिरी रविवार यानी 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी देशवासियों से मन की बात करेंगे. प्रधानमंत्री आज इस कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने की भी बात कर सकते हैं. मन की बात कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे प्रसारित होगा. ये कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर प्रसारित होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और खुशी को आगे बढ़ाए."
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा मौत मामले (Actress Tunisha Sharma Death) में पुलिस ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Today's Breaking News Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा मौत मामले (Actress Tunisha Sharma Death) में पुलिस ने को-स्टार शीजान खान के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली पहुंच चुकी है. 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक यात्रा पर ब्रेक रहेगा. इससे बाद 3 जनवरी से फिर यात्रा शुरू होगी. इससे पहले शनिवार को लाल किले से अपने संबोधन में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए खर्च किए. पूरे देश में दुष्प्रचार किया. लेकिन एक महीने में मैंने सच्चाई दिखा दी. सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता है.
भारत सहित दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं.
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा मौत मामले में को-स्टार शीजान खान गिरफ्तार
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक ब्रेक
पीएम मोदी ने की साल की आखिरी 'मन की बात' करेंगे
दुनिया भर में क्रिसमस की धूम, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं
ढाका टेस्ट जीता भारत, अश्विन-अय्यर की साझेदारी की मदद से बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)