Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News Live: MVA उद्धव के साथ, बागी लौटेंगे तो स्थिति बदल जाएगी- शरद पवार

Breaking News Live: MVA उद्धव के साथ, बागी लौटेंगे तो स्थिति बदल जाएगी- शरद पवार

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: शिवसेना ने दिए MVA छोड़ने के संकेत, कांग्रेस ने बुलाई बैठक</p></div>
i

Breaking News Live: शिवसेना ने दिए MVA छोड़ने के संकेत, कांग्रेस ने बुलाई बैठक

(फोटो- Altered By Quint)

advertisement

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, दुनिया भर की न्यूज हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर. महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में एकनाश शिंदे जो भूचाल लेकर आए हैं उसने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री निवास छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. अग्निपथ योजना से आक्रोशित युवा देश के अलग-अलग इलाकों में आंदोलन कर रहे हैं. देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके अलावा आज देश की तीन लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी.

  • देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी

  • उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री निवास छोड़ मातोश्री में लौटे

  • देश की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी

  • हरिद्वार से लौट रहा DCM वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौके पर

Byelection: 3 लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

देश में 3 लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. रामपुर, आजमगढ़ और संगरूर में आज वोटिंग है. झारखंड के मंदार विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है.

भ्रष्टाचार मामले में IAS रामविलास यादव गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद, आईएएस रामविलास यादव को उनकी आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कल देर रात गिरफ्तार किया गया.

Byelection:  दिल्ली की राजिंदर नगर सीट पर उपचुनाव

'आप' के राघव चड्ढा के राज्यसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई दिल्ली की राजिंदर नगर सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. आप ने भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश भाटिया और कांग्रेस की प्रेम लता के खिलाफ दुर्गेश पाठक को मैदान में उतारा है.

Maharashtra Crisis: शिवसेना के तीन और बागी विधायक गुवाहाटी पहुंचे

समाचाप एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी सरकार में राजनीतिक अस्थिरता के बीच गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल पहुंचे शिवसेना के तीन और बागी विधायक

Agartala Bypolls: 4 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, CM माणिक साहा मंदिर पहुंचे

अगरतला के सीएम माणिक साहा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. राज्य के 4 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. सीएम साहा टाउन बारदोवाली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Nepal Earthquake: नेपाल की राजधानी काठमांडू में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नेपाल की राजधानी काठमांडू में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया.

India Covid Update:  भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,313 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13,313 नए मामले सामने आए. 10,972 ठीक हुए और 38 लोगों की मौत हुई.

  • सक्रिय मामले-83,990

  • दैनिक पॉजिटिविटी रेट- 2.03%

Sangrur Bypolls: संगरूर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने वोट डाला

संगरूर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने वोट डाला. निर्वाचन क्षेत्र में मतदान जारी है. आप के भगवंत मान के पंजाब के सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. 3 लोकसभा सीटों और 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है.

NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू दिल्ली रवाना, कल दाखिल करेंगी अपना नामांकन

ओडिशा: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू भुवनेश्वर के एमसीएल गेस्ट हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं. वह दिल्ली के लिए रवाना हो रही हैं और कल 24 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

हरिद्वार से लौट रहा DCM वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 10 लोगों की मौके पर

आज सुबह करीब साढ़े चार बजे हरिद्वार से लौट रहे DCM वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. 17 लोगों में से 10 की मौके पर ही मौत हो गई, 5 का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 2 को बरेली रेफर कर दिया गया है. हमने उनके परिवारों से संपर्क किया है: पिलभीत डीएम पुलकित खरे

Stock Market Update: सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,450 से ऊपर

स्टॉक मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 120 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,450 से ऊपर

Tripura By-Polls: मुख्यमंत्री मणिक साहा ने डाला वोट, चार सीटों पर हो रहे हैं उपचुनाव

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बोरदोवाली विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे हैं.

By-Polls 2022: 9 बजे तक आजमगढ़ में 9%, रामपुर में 8%, संगरूर में 4% वोटिंग

लोकसभा उपचुनाव में 9 बजे तक आजमगढ़ में 9%, रामपुर में 8%, संगरूर में 4% वोट पड़े.

विधानसभा उपचुनाव में आंध्र प्रदेश के आत्माकुर में 11% और त्रिपुरा के अगरतला में 15%, बरदोवाला टाउन में 16%, सुरमा में 13%, जुबाराजगर में 14%, झारखंड के मंदर में 13% और दिल्ली के राजेंद्रनगर में 5% वोट पड़े.

Delhi By-Polls 2022: AAP सांसद राघव चड्ढा ने डाला वोट

AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाला. चड्ढा के सांसद चुने जाने के बाद ये सीट खाली हो गई थी.

वोट डालने के बाद चड्ढा ने कहा, "लोग भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए मतदान करेंगे."

Punjab By-Polls 2022: शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह ने संगरूर में डाला वोट

पंजाब के शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट डालने के बाद कहा, "3 महीने पहले जनता ने AAP को बहुत बड़ा जनादेश दिया था और 3 महीने के अंदर ही हमने देना शुरू कर दिया था. मुझे उम्मीद है कि AAP भारी जनादेश के साथ जीतेगी."

महाराष्ट्र संकट पर संजय राउत बोले- 'हमारे संपर्क में 20 विधायक'

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि पार्टी के संपर्क में 20 विधायक हैं. राउत ने कहा, "आज भी हमारी पार्टी मजबूत है. किस हालात और किस दबाव में उन लोगों ने हमारा साथ छोड़ा उसका खुलासा जल्द होगा... हमारे संपर्क में लगभग 20 विधायक हैं और जब वे मुंबई आएंगे, तब इसका खुलासा होगा. जो ED के दबाव में पार्टी छोड़ता है वह बालासाहेब का भक्त नहीं हो सकता."

संजय राउत ने आगे कहा,

"मैं किसी खेमे की बात नहीं करूंगा, अपनी पार्टी की बात करूंगा. हमारी पार्टी आज भी मजबूत है. करीब 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं. जब वे मुंबई आएंगे तो आपको पता चलेगा. जल्द ही पता चल जाएगा, किन परिस्थितियों में इन विधायकों ने हमें छोड़ दिया."

Maharashtra Crisis: गुवाहाटी में शिवसेना नेता से मिले बागी विधायक

असम के गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने पूर्व गृह राज्यमंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर से मुलाकात की.

Loksabha bypoll: 11 बजे तक आजमगढ़ और रामपुर में पड़े 19% वोट

लोकसभा उपचुनाव में 11 बजे तक आजमगढ़ में 19%, रामपुर में 19%, संगरूर में 13% वोट पड़े. विधानसभा उपचुनाव में आंध्र प्रदेश के आत्माकुर में 24% और त्रिपुरा के अगरतला में 34%, बरदोवाला टाउन में 35%, सुरमा में 33%, जुबाराजगर में 29%, झारखंड के मंदर में 29% और दिल्ली के राजेंद्रनगर में 15% वोट पड़े.

उद्धव ठाकरे आज नहीं करेंगे कोई बैठक- संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "सीएम उद्धव ठाकरे आज नहीं करेंगे कोई बैठक, कुछ विधायक सरकारी काम से वर्षा बंगले जा रहे हैं. विधायक नितिन देशमुख (जो कल सूरत से नागपुर लौटे और जिनके साथ कथित अपहरण की कोशिश की गई थी) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे."

महाराष्ट्र: NCP की बैठक

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच एनसीपी की बैठक होनी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर बैठक के लिए पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस: कुमारी शैलजा और सिंघवी CWC के सदस्य नियुक्त

कांग्रेस ने कुमारी शैलजा और अभिषेक मनु सिंघवी को कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया, जबकि टी सुब्बारामी रेड्डी को स्थायी आमंत्रित और अजय कुमार लल्लू को सीडब्ल्यूसी में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नियुक्त किया है.

तमिल मगन हुसैन पार्टी AIADMK प्रेसीडियम के अध्यक्ष बने

AIADMK की आम परिषद की बैठक में, तमिल मगन हुसैन पार्टी प्रेसीडियम के अध्यक्ष के रूप में चुने गए. वह अब तक अंतरिम प्रेसीडियम के अध्यक्ष थे.

Maharashtra Crisis: शिवसेना के बागी विधायक सदा सर्वांकर के पोस्टर पर कालिख पोती गई

Maharashtra Crisis: शिवसेना विधायक सदा सर्वांकर, जो वर्तमान में पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं, के पोस्टर पर काली स्याही पोत दी गई. उनके निर्वाचन क्षेत्र में उनके पोस्टर पर 'देशद्रोही' भी लिखा गया.

Maharashtra update | सरकार गई तो विपक्ष में बैठेंगे- जयंत पाटिल

MVA में राजनीतिक अस्थिरता पर NCP के जयंत पाटिल ने कहा कि सरकार बनी तो सत्ता में रहेंगे, सरकार गई तो विपक्ष में बैठेंगे

शिवसेना के विधायकों की बात कभी नहीं सुनी गई- एकनाथ शिंदे खेमे की चिट्ठी

महाराष्ट्र में बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने अपने खेमे की तरफ से महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के नाम एक चिट्टठी पोस्ट की जिसमें कहा गया है कि शिवसेना के विधायकों की बात कभी नहीं सुनी गई और उद्धव के घर के दरवाजे हमेशा उनके लिए बंद रहे.

पत्र में लिखा है कि, "कई बार निर्वाचन क्षेत्र के काम, अन्य मुद्दों, व्यक्तिगत समस्याओं के लिए सीएम साहब से मिलने का अनुरोध करने के बाद हमें बुलाया जाता और बंगले के गेट पर घंटों खड़ा रखा जाता. मैंने कई बार सीएम को फोन किया पर फोन रिसीव नहीं होता था. आखिरकार हम ऊब जाते और चले जाते. हमारा सवाल ये है कि अपने ही विधायकों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों?"

नवनीत राणा और रवि राणा से जुड़े हनुमान चालीसा विवाद में अगली तारीख 5 जुलाई को

मुंबई सेशन कोर्ट ने अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति और विधायक रवि राणा से जुड़े हनुमान चालीसा विवाद से संबंधित मामले में सुनवाई की अगली तारीख 5 जुलाई 2022 तय की.

महाराष्ट्र CM के आधिकारिक आवास में शिवसेना नेताओं की बैठक

वर्षा बंगला (महाराष्ट्र के सीएम का आधिकारिक आवास) में शिवसेना नेताओं की बैठक. सीएम उद्धव ठाकरे ने विधायकों को वर्षा बंगला पहुंचने के निर्देश दिए. शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे

Assam flood:  असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा का बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण

असम के सीएम हेमंता बिस्वा सरमा ने सांसद डॉ राजदीप रॉय, डीसी और एसपी कछार के साथ बाढ़ प्रभावित सिलचर का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने कहा कि "मैं राहत प्रयासों में तेजी लाने के लिए कछार जिला प्रशासन के साथ स्थिति की समीक्षा करने के अलावा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा और लोगों से बातचीत करूंगा."

Bypolls: संगरूर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 22.21 फीसदी मतदान

संगरूर उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 22.21 फीसदी मतदान दर्ज. रामपुर (उत्तर प्रदेश) में 26.39 फीसदी और आजमगढ़ में 29.48% मतदान दर्ज किया गया है.

तमिलनाड़ू के पूर्व डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम पर बैठक के दौरान फेंकी गईं बोतलें

AIADMK के समन्वयक और पूर्व डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम पर आज पार्टी की आम परिषद की बैठक में बोतलें फेंकी गईं. बैठक चेन्नई के वनगरम के श्रीवारु वेंकटचलपति पैलेस में हो रही थी. पनीरसेल्वम बीच में ही मीटिंग छोड़कर चले गए.

अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान कुल्लु में करेंगे रोडशो

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल & पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल प्रदेश के कुल्लु में 25 जून को रोडशो करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक एक साथ गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद

महाराष्ट्र के 42 बागी विधायकों का एक वीडियो एकनाथ शिंदे के खेमे से जारी किया गया है जसिमें शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय विधायक हैं. ये सभी विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ मौजूद हैं.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में अलिया विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पेश

पश्चिम बंगाल विधानसभा में अलिया विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (2022) पेश किया गया. इसपर चर्चाएं चल रही हैं.

तमिलनाडू के कुड्डालोर में पटाखा यूनिट में आग, 3 की मौत

तमिलनाडू के कुड्डालोर जिले के एम पुथुर गांव में पटाखा यूनिट में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग इसमें घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी

सजंय राउत का दावा-21 बागी विधायकों ने किया संपर्क

उद्धव ठाकरे बहुत जल्द वर्षा बंगले में वापस आएंगे. गुवाहाटी में 21 विधायकों ने हमसे संपर्क किया है और जब वे मुंबई लौटेंगे तो वे हमारे साथ होंगे: शिवसेना नेता संजय राउत

शिवसेना MVA से निकलने को तैयार, लेकिन बागी MLA 24 घंटे में लौटें- संजय राउत

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार शिवसेना संसद संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना महाराष्ट्र में एमवीए सरकार से बाहर निकलने के लिए तैयार है, लेकिन पहले पार्टी के बागी 24 घंटे में मुंबई (गुवाहाटी से) लौट आएं.

Maharashtra Political Crisis: संजय राउत के बयान के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक-रिपोर्ट

शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा MVA सरकार से बाहर निकलने पर विचार करने की बात कहने के बाद कांग्रेस ने आज शाम 4 बजे सह्याद्री गेस्ट हाउस में अपने नेताओं की बैठक बुलाई. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी ANI ने प्रकाशित की है. रिपोर्ट के अनुसार बैठक में एचके पाटिल, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले और अशोक चव्हाण सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे.

Maharashtra Political Crisis: अंत तक उद्धवजी ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे- जयंत पाटिल

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जयंत पाटिल ने ट्वीट किया है कि, "महाराष्ट्र विकास अघाड़ी महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के लिए बनी सरकार है. हम अंत तक उद्धवजी ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे"

द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेशन आदिवासी समुदाय का सम्मान है- CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू का नॉमिनेशन आदिवासी समुदाय का सम्मान है.

Maharashtra Political Crisis: NCP की बैठक वाईबी चव्हाण केंद्र में शुरू

NCP नेता प्रफुल्ल पटेल महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर पार्टी विधायकों की बैठक के लिए वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंच चुके हैं. इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद पवार भी शामिल होंगे.

NCP की बैठक से पहले NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि "हम अंत तक सीएम उद्धव ठाकरे जी के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे। हम इस सरकार को बचाने की पूरी कोशिश करेंगे".

पश्चिम बंगाल विधान सभा में आलिया विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक (2022) पारित हुआ

BJP महाराष्ट्र सरकार को अनैतिक तरीके से गिराने की कोशिश कर रही- ममता बनर्जी

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि "असम में बाढ़ के बीच, उससे प्रभावित लोगों को परेशान करने के लिए महाराष्ट्र के विधायकों को उस राज्य में क्यों भेजा जा रहा है". उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को अनैतिक तरीके से गिराने की कोशिश कर रही है और महाराष्ट्र के विधायकों को बंगाल भेजें, हम उनका अच्छा आतिथ्य सत्कार करेंगे.

Commonwealth Games 2022: महिला हॉकी टीम की कमान सविता पुनिया के हाथ

हॉकी इंडिया ने गुरुवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम का नाम जारी किया है, जो इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेगी. टीम की कप्तानी सविता पुनिया करेंगी और उपकप्तान अनुभवी डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का करेंगी.

रोहिणी: बुद्ध विहार थाना क्षेत्र की एक इमारत में आग लगी

रोहिणी के बुद्ध विहार थाना क्षेत्र की एक इमारत में आग लग गई है. दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली दमकल सेवा ने यह जानकारी दी है.

दांबुला में खेले गए पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 34 रनों से हरा दिया

बागियों को शिवसेना का संदेश,बातचीत के लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं

महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि "बातचीत के लिए दरवाजे अभी भी खुले हैं..चर्चा ही आगे बढ़ा सकती है"

Azamgarh Bypolls: 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत- 45.97%

आजमगढ़ संसदीय उपचुनाव में 5.00 बजे तक का मतदान प्रतिशत- 45.97% था,

तमिलनाडु के कुड्डालोर में पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट में तीन लोगों की मौत: पुलिस

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने जानकारी दी है कि तमिलनाडु के कुड्डालोर में पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गयी है. पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गयी है.

पूर्व मिस ब्राजील Gleycy Correia का सर्जरी के बाद की जटिलताओं के कारण निधन हो गया

जरुरत पड़ी तो MVA सरकार को बाहर से समर्थन को तैयार- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि "बीजेपी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.बीजेपी शिवसेना को विभाजित करने की कोशिश कर रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं कि इसे कैसे सुलझाया जाए ... महा विकास अघाड़ी सरकार जारी रहेगी और 5 साल पूरे करेगी. हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. कांग्रेस एमवीए के साथ खड़ी है"

"अगर जरूरी हुआ तो हम बाहर से भी महा विकास अघाड़ी सरकार को समर्थन देने को तैयार हैं... यह हमारी नियमित बैठक थी और यह शिवसेना नेता संजय राउत के बयान के कारण नहीं हुई"
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले

IPS Dinkar Gupta को राष्ट्रीय जांच एजेंसी का महानिदेशक बनाया गया

सीनियर आईपीएस अधिकारी दिनकर गुप्ता को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी कार्मिक मंत्रालय ने दी है.

महाराष्ट्र:  चेंबूर इलाके में स्लैब का हिस्सा गिरने से सात लोग घायल

महाराष्ट्र के चेंबूर इलाके में स्लैब का हिस्सा गिरने से सात लोग घायल हो गए हैं. मुंबई फायर ब्रिगेड ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है.

एकनाथ शिंदे को बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से अपना नेता चुना

गुवाहाटी में महाराष्ट्र के बागी शिवसेना विधायकों ने सर्वसम्मति से एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुना लिया है.

बागी विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी-शरद पवार

मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि "MVA ने सीएम उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया है. मेरा मानना ​​है कि एक बार (शिवसेना) विधायक मुंबई लौट आएंगे तो स्थिति बदल जाएगी". उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में है या नहीं, यह साबित करने का तरीका विधानसभा में है"

"सब जानते हैं कि कैसे शिवसेना के बागी विधायकों को गुजरात और फिर असम ले जाया गया. हमें उनकी मदद करने वालों का नाम लेने की जरूरत नहीं है... असम सरकार उनकी मदद कर रही है. मुझे आगे किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं है"
शरद पवार

शरद पवार का कहना है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के बागियों को मुंबई में विधान भवन परिसर में पेश होना होगा.

Delhi: Covid-19 के 1934 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 8.10%

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड-19 (Covid-19) के 1934 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 8.10 % हो गयी है.

मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के विधायक असम में रह रहे हैं या नहीं- हिमंत बिस्वा सरमा

असम में महाराष्ट्र के विधायकों को शरण देने के आरोप पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम में कई अच्छे होटल हैं, वहां कोई भी आकर ठहर सकता है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. मुझे नहीं पता कि महाराष्ट्र के विधायक असम में रह रहे हैं या नहीं. अन्य राज्यों के विधायक भी असम में आ सकते हैं और रह सकते हैं.

Assam Foods:पिछले 24 घंटे में 7 की मौत, मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 107

असम में बाढ़ के कारण पिछले 24 घंटे में सात लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही इस आपदा में कुल अब तक 107 लोगों की जान जा चुकी है- बाढ़ में 90 और भूस्खलन में 17. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार यह जानकारी असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी है.

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के 3 और विधायक गुवाहाटी पहुंचे- रिपोर्ट 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवसेना विधायक दादाजी भूसे, संजय राठौड़ और रविंदर फाटक गुवाहाटी पहुंच गए हैं.

Agra: पारस हॉस्पिटल को मिला क्लीन चिट, सीलमुक्त करने का आदेश जारी

आगरा में जिस पारस हॉस्पिटल में मॉकड्रिल के दौरान 22 लोगों की जान गयी थी उसे क्लीन चिट मिल गया है. मॉकड्रिल का कुबूलनामा कुबूल करते खुद हॉस्पिटल संचालक का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद हॉस्पिटल पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीलिंग की कार्यवाही की थी. अब पारस हॉस्पिटल को दोषमुक्त कर सील हटाने का आदेश जारी हुआ है.

हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते, हम बालासाहेब ठाकरे को मानने वाले हैं- एकनाथ शिंदे

शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप अयोग्यता के लिए 12 विधायकों के नाम बताकर हमें डरा नहीं सकते क्योंकि हम शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के अनुयायी हैं. हम कानून जानते हैं, इसलिए हम धमकियों पर ध्यान नहीं देते हैं.

उन्होनें आगे कहा कि हम आपके तरीके और कानून को भी जानते हैं! संविधान की अनुसूची 10 के अनुसार, व्हिप का इस्तेमाल विधानसभा के काम के लिए किया जाता है, बैठकों के लिए नहीं.

Maharashtra: गुवाहाटी होटल में तीन और विधायक पहुंचे

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुवाहाटी के होटल पहुंचे तीन और विधायक पहुंचे हैं. अब एकनाथ शिंदे खेमे में विधायकों की कुल संख्या 44 हो चुकी है.

Maharashtra: शिवसेना के बागी विधायकों की लिस्ट, जिनके नाम अयोग्यता के लिए प्रस्तावित हैं

शिवसेना के बागी विधायक जिनके नाम अयोग्यता के लिए प्रस्तावित किए हैं

1. एकनाथ शिंदे

2. प्रकाश सुर्वे

3. तानाजी सावंतो

4. महेश शिंदे

5. अब्दुल सत्तारी

6. संदीप भुमरे

7. भरत गोगावाले

8. संजय शिरसातो

9. यामिनी यादव

10. अनिल बाबरी

11. बालाजी देवदास

12. लता चौधरी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jun 2022,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT