Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, दिल्ली सफदरजंग में तोड़ा दम

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, दिल्ली सफदरजंग में तोड़ा दम

देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट के लिए क्विंट हिंदी से जुड़ें.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
i
देश और दुनिया की सभी लेटेस्ट खबरें एक साथ
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता की मौत, दिल्ली सफदरजंग में तोड़ा दम

उन्नाव रेप सर्वाइवर जिंदगी की जंग हार गई. दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रात के 11 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया.

DGP, IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पुणे पहुंचे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी DGP, IGP कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पुणे पहुंच गए हैं. पीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर अमित शाह, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम उद्धव ठाकरे और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे.

हाई कोर्ट ने हैदराबाद रेप-मर्डर आरोपियों के शव 9 दिसंबर तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए

तेलंगाना हाई कोर्ट ने हैदराबाद रेप-मर्डर आरोपियों के शवों को 9 दिसंबर रात 8 बजे तक सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं.

भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले T20 में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. ये मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है.

पीस पार्टी ने अयोध्या फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की

पीस पार्टी ने अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की है. पार्टी अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब ने कहा कि फैसला समझौते के तहत दिया गया न कि सबूतों के आधार पर.

महिलाओं के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं: ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं है. बनर्जी ने कहा, "मैंने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि ऐसे मामले में आरोपियों को 3-10 दिन में पकड़ा जाना चाहिए." मालदा मामले पर ममता ने कहा, "एक महिला का जला हुआ शव मिला है. लेकिन रेप मानने से पहले हमें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए."

हैदराबाद एनकाउंटर पर तेलंगाना पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की थी.

दया याचिका पर राष्ट्रपति ने दिया बड़ा बयान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि महिला सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है. पॉक्सो एक्ट के तहत बलात्कार के दोषियों को दया याचिका दाखिल करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. संसद को दया याचिका का रिव्यू करना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एनआरसी और सीएबी पर ममता बनर्जी का कड़ा रुख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि एनआरसी और सीएबी (सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल) एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, हम जी-जान से इसका विरोध करते रहेंगे.

दिल्ली हाईकोर्ट ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर केंद्र से मांगा जवाब

दिल्ली हाईकोर्ट ने देश के सभी रेलवे स्टेशन पर सेफ्टी और सुरक्षा व्यवस्था के उच्चतम मानक रखने की मांग वाली याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है.

मेनका गांधी ने हैदराबाद एनकाउंटर का किया विरोध

बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर कहा कि जो भी हुआ है, इस देश के लिए बहुत भयानक हुआ है. लोगों को आप इसलिए नहीं मार सकते हैं कि आप मारना चाहते हैं. आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं. कानून के जरिये वैसे भी उन्हें फांसी मिलती.

जम्मू-कश्मीर के लिए गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित राज्यों के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी के विजय कुमार को गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया. यह नियुक्ति एक साल के लिए हुई है.

हैदराबाद एनकाउंटर पर जया बच्चन का बयान

समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद रेप और मर्डर केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि देर आए, दुरुस्त आए. देर आए, बहुत देर आए.

एक महीने बाद पेट्रोल के दाम घटे

पेट्रोल के दाम में एक महीने बाद मामूली राहत मिली है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम 7 पैसे घटकर क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

आरोपियों को सजा कानून के तहत मिलनी चाहिए थी: NCW

हैदराबाद रेप केस के आरोपियों के एनकाउंटर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आम नागरिक के तौर पर मैं खुश हूं कि आरोपियों का अंत होना चाहिए था. लेकिन यह कानूनी प्रक्रिया के तहत होना चाहिए था.

हैदराबाद रेप और मर्डर केस के चारों आरोपी मारे गए

हैदराबाद रेप और मर्डर केस के चारों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए. तेलंगाना पुलिस का दावा है कि चारों आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उनका पीछा किया और हाइवे पर चारों आरोपी मारे गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Dec 2019,10:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT