advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में बुधवार, 9 अगस्त को विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी बात रखी. आज यानी 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दे सकते हैं.
पीएम शहबाज शरीफ 9 अगस्त को नेशनल असेंबली भंग करने की सिफारिश करते हुए राष्ट्रपति आरिफ अलवी को पत्र लिखा. उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द ही स्तीफा दे सकते हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के खिलाफ फिर याचिका, कोर्ट ने कहा- मीडिया कवरेज करने से बाज आए
राजस्थान में होगी जातिगत जनगणना, OBC आरक्षण बढ़ाकर 27% किया जाएगा
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया; PAK टूर्नामेंट से बाहर
Asian Hockey Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया, PAK टूर्नामेंट से बाहर
पाकिस्तान के PM की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने की नेशनल असेंबली भंग, 3 महीने में देश में होंगे चुनाव
Jammu Kashmir: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का नया जत्था पंथा चौक बेस कैंप से बालटाल और पहलगाम मार्गों से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ. कल जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा स्थगित की गई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया फार्मेसी अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश करेंगे. इससे पहले 7 अगस्त को यह विधेयक लोकसभा द्वारा पारित किया गया था.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुए कहा कि AAP के अन्य सभी सांसदों के साथ, मेरे खिलाफ बार-बार लगाए गए झूठे आरोपों और विशेषाधिकार की मांग के मुद्दे 10 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली के पार्टी हेडक्वार्टर पर एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं एक सांसद के रूप में मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के बीजेपी के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश करूंगा.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने सर्वसम्मति से रेपो रेट को 6.50% पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है.
राघव चड्ढा ने खुद पर लगे आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी का मूलमंत्र है एक झूठ को हजार बार बोलो और वो सच्चाई में तब्दील हो जाए. इस मंत्र के तहत मेरे साथ फर्जीवाड़ा किया गया. जब भी किसी सदस्य के खिलाफ विशेषाधिकार समिति कोई कार्रवाई शुरू करती है, तो वो शख्स कोई सार्वजनिक बयान नहीं देता लेकिन मुझे आज मजबूरन बोलना पड़ा कि बीजेपी कितना दुष्प्रचार कर रही है. मैं बस सच्चाई आपके सामने रखूंगा. मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वो कागज लेकर आए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अर्जुन राम मेघवाल के साथ बैठक की है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में ब्रह्मपुरी थानक्षेत्र के देहली गेट में स्पोर्ट्स कारोबारी और उनकी पत्नी को घर मे घुसकर मारी गोली मार दी गई. दो नकाबपोश हमलावरों ने बैडरूम में घुसकर इस वारदास को अंजाम दिया है. घटना के बाद कारोबारी डीके जैन मौत हो गई और उनकी पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल पत्नी का केएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
I.N.D.I.A. गठबंधन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री यहां के मोहल्ला क्लीनिक देखने दिल्ली आए. उन्होंने आकर कहा कि इनमें कुछ खास नहीं है और हम निराश हैं. ये I.N.D.I.A. गठबंधन की लड़ाई का एक उदाहरण है.
उन्होंने आगे कहा कि हमने महसूस किया है कि बैंकिंग क्षेत्र को स्वस्थ रहने की जरूरत है और इसलिए हमने कई कदम उठाए हैं. बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप के बिना काम करने में सक्षम हैं, वे पेशेवर ईमानदारी के साथ काम कर रहे हैं. बैंकों में फेलाया हुआ आपका रायता हम साफ कर रहे हैं.
शाहरूख खाने ने ट्वीट करते हुए लिखा The Daring. The Dazzling. The Dangerous... सात सितंबर को जवान हिंदू, तमिल और तेलुगू में वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी कहा कि अविश्वास प्रस्ताव की ताकत आज प्रधानमंत्री को संसद में ले आई है. हममें से कोई भी इस अविश्वास प्रस्ताव के बारे में नहीं सोच रहा था. हम तो यही मांग कर रहे थे कि पीएम मोदी संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बोलें. हम किसी बीजेपी सदस्य को संसद में आने की मांग नहीं कर रहे थे, हम सिर्फ अपने प्रधानमंत्री के आने की मांग कर रहे थे.
हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "इसे रिकॉर्ड से निकाल दिया गया है."
अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया के स्पीच के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया. उन्होंने कहा, ''देश की जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है, अब वे लोकसभा से भी बाहर जा रहे हैं.''
कल राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते. मैं बताना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर-पूर्व को विश्व के साथ जोड़ने का काम किया है. भारत को अलग-अलग टुकड़ों में देखने की विचारधारा आपकी है, हमारी नही.
वे (कांग्रेस) कहते हैं नफरत की दुकान में मोहब्बत की दुकान लाएंगे. इनकी दुकान भ्रष्टाचार, झूठ, तुष्टिकरण, अहंकार की दुकान है. यह केवल दुकान का नाम बदलते हैं लेकिन सामान वही रहेता है.
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने संसद में कहा कि मैं 2008 बीजिंग ओलंपिक (चीन) में था. हमें पता चला कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी हमसे मिलने आ रहे हैं. वे हमसे मिलने नहीं आये, वे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से मिले. उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2018 में भी ये अविश्वास प्रस्ताव लाए थे, तब ऐसे ही राहुल गांधी चिल्लाए थे बार-बार कि हिन्दुस्तान इतिहास में पहली बार असुरक्षित है! ये बात हिन्दुस्तान के लिए तो लागू नहीं हुई पर राजस्थान के लिए जरूर लागू हुई! राजस्थान आज पहली बार असुरक्षित है, अपराधों और भ्रष्टाचार में नंबर एक पर है.
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के बाद कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस सासंद अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश, गौरव गोगोई प्रेस वार्ता करेंगे.
हॉकी इंडिया ने सरदार सिंह को सब-जूनियर लड़कों की टीम का मुख्य कोच और रानी रामपाल को सब-जूनियर लड़कियों की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देंगे. पीएम मोदी लोकसभा में मौजूद हैं.
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री मोदी का भाषण शुरु हो गया है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और भगवान की मर्जी होती है कि किसी न किसी के माध्य से अपनी इच्छा की पूर्ति करते हैं. मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव लेकर आए.
पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में भी ये ईश्वर की आदेश था, जब विपक्ष के मेरे साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे. उस समय भी मैंने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव हमारी सरकार का फ्लोर टेस्ट नहीं है, बल्कि ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है और हुआ भी वही. जब मतदान हुआ तो विपक्ष के पास जितने वोट थे वो उतने भी जमा नहीं कर पाए.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि आपने तय कर लिया है कि NDA और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि देश की जनता ने जिस काम के लिए भेजा है उस जनता का भी विश्वासघात किया है. विपक्ष के कुछ दलों ने अपने आचरण से साबित कर दिया है कि देश से बड़ा उनके लिए दल है. मैं समझता हूं आपको गरीब की भूख की चिंता नहीं है, सत्ता की भूख आपके ऊपर सवार है. देश के युवाओं के भविष्य की चिंता नहीं है, आपको अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हैं, वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि,
पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी देश के जीवन में, इतिहास में एक समय ऐसा आता है जब वो पुरानी बंदिशों को तोड़कर एक नई ऊर्जा के साथ, नए उमंग के साथ, नए सपनों के साथ, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए कदम उठा लेता है. 21वीं सदी का ये कालखंड भारत के लिए हर सपने सिद्ध करने का अवसर है. ये समय बहुत महत्वपूर्ण है.
प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है, न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है और न ही भारत की अर्थ जगत की ताकत का पता है.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश का विश्वास मैं शब्दों में प्रकट करना चाहता हूं, देश को विश्वास है जब 2028 में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तब ये देश पहले 3 में होगा, ये देश का विश्वास है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इनको (विपक्ष) जिंदा रहने के लिए भी NDA का सहारा लेना पड़ा. लेकिन घमंड इतना कि NDA में भी दो 'I' पिरो दिए. पहला 'I' 26 दलों का घमंड और दूसरा 'I' एक परिवार का घमंड. खुद बचने के लिए NDA भी चुराया और इंडिया के भी टुकड़े किए.
पीएम ने कहा कि जरा डीएमके वाले सुन लें, कांग्रेस के लोग सुन लें. यूपीए को लगता है देश का नाम का इस्तेमाल कर के अपनी विश्वसनीयता बढ़ाना चाहते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पहचान से जुड़ी कोई चीज उनकी अपनी नहीं है, चुनाव चिन्ह से लेकर विचारों तक सब कुछ कांग्रेस अपना होने का दावा करती है, वो सब किसी और से लिया हुआ है. अपनी कमियों को ढकने के लिए चुनाव चिन्ह और विचारों को चुरा लिया फिर भी जो बदलाव हुए उसमें पार्टी का घमंड ही दिखता है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के भाषण पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कल यहां (लोक सभा में) दिल से बात करने की बात भी कही गई थी. उनके (राहुल गांधी) दिमाग के हाल को तो एक लंबे समय से जानता हूं. अब उनके दिल का भी पता चल गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि हमने विपक्ष को कहा आओ मणिपुर पर चर्चा करो, लेकिन इनमें साहस नहीं था, इरादा नहीं था. सर फोड़ रहे थे, दर्द पेट में था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर में अदालत का एक फैसला आया, अदालतों में क्या हो रहा है हम जानते हैं, अब उसके पक्ष-विपक्ष में जो हालात बने, हिंसा का दौर शुरू हो गया और उसमें बहुत परिवारों को मुश्किल हुई है. महिलाओं के साथ गंभीर अपराध हुए, जो अक्षम्य हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की माताओं बहनों को कहना चाहता हूं ये सदन आपके साथ है, देश आपके साथ है. हम सब मिलकर के इस चुनौती का रास्ता निकालेंगे. मैं मणिपुर के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, मणिपुर फिर से प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़े इसमें कोई कमी नहीं रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा कि "मैं पिछले 9 साल के प्रयासों से कहता हूं हमारे लिए नॉर्थ ईस्ट हमारे जिगर का टुकड़ा है. नॉर्थ ईस्ट के समस्याओं की जननी कांग्रेस है. नॉर्थ ईस्ट के लोग नहीं कांग्रेस की राजनीति जिम्मेदार है. कांग्रेस के शासन में ऐसा महान भूभाग अलगाव की आग की बलि चढ़ गया. हर व्यवस्था उग्रवादी संगठन की मर्जी से चलती थी और उस समय किसकी सरकार थी? कांग्रेस की.
लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, इस अविश्वास प्रस्ताव के दो उद्देश्य थे - पहला- मणिपुर के लोगों को न्याय मिलना चाहिए और दूसरा- पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर बोलें.
उन्होंने आगे कहा कि न्याय के बजाय मुझे लोकसभा के अंदर अन्याय नजर आया जब मणिपुर के दो सांसदों को बोलने की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि, उनके हाथ और मुह बंद कर दिए गए, और यही वह है जो बीजेपी मणिपुर में अपनी विफलता को छिपाने के लिए करने की कोशिश कर रही है.
AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि BRS और हमारी पार्टी ने भी अविश्वास प्रस्ताव दिया था जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया. प्रधानमंत्री मोदी का आज का भाषण उनके पिछले 9 साल में दिए गए सभी भाषणों में से बोरिंग था. हमने सोचा था कि वह उन लोगों की निंदा करेंगे जो मणिपुर में हिंसा कर रहे हैं, हमने सोचा कि वह हरियाणा सरकार के विध्वंस अभियान की निंदा करेंगे... लेकिन वहां कुछ नहीं हो रहा है। वहां मुगल-ए-आजम चल रही है.
दिल्ली | कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "14 दिनों के बाद प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए और 3 सवालों के जवाब नहीं दिए। यही कारण है कि हमने वॉकआउट किया."
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "मैंने पीएम मोदी का अपमान नहीं किया है. मोदी जी हर बात पर बोलते हैं लेकिन मणिपुर मुद्दे पर वह 'नीरव' बैठे हैं, जिसका मतलब 'चुप बैठना' है. मेरा इरादा पीएम मोदी का अपमान करने का नहीं था. पीएम मोदी को ऐसा नहीं लगा कि उनका अपमान किया गया है, उनके दरबारियों (दरबारी) को ऐसा लगा और उन्होंने मेरे खिलाफ यह प्रस्ताव लाया. मुझे पता चला कि (मामला) विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है और मुझे निलंबित कर दिया गया है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)