Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान, सुधांशु त्रिवेदी-RPN सिंह को टिकट

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान, सुधांशु त्रिवेदी-RPN सिंह को टिकट

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live Updates:</p></div>
i

Breaking News Live Updates:

(फोटो: X)

advertisement

ICC U-19 CWC Final: ऑस्ट्रेलिया ने जीता U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया

भारतीय जूनियर टीम का अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हराया.कंगारुओं ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत को पहली बार हराया है. ऑस्ट्रेलियन ने चौथा टाइटल जीता है.

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए सुशील मोदी को नहीं मिला टिकट

बीजेपी ने बिहार से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. बिहार से धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह राज्यसभा के उम्मीदवार बनाए गए हैं. इस बार सुशील कुमार मोदी का पत्ता साफ हो गया है.

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान, सुधांशु त्रिवेदी-RPN सिंह को टिकट

बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह उम्मीदवार घोषित किया गया. हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रमुख सुभाष बराला को हरियाणा से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया.

Bihar Floor Test: JDU की बैठक के बाद JDU विधायक गोपाल मंडल ने कहा, "2-3 विधायक आज मौजूद नहीं थे लेकिन वे हमारे संपर्क में हैं... कोई खेला नहीं है."

Bihar Floor Test: बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) नेता जीतन राम मांझी ने आज अपने आवास पर विधान मंडल दल की बैठक की

NCP Row: "मुझे विश्वास है कि लोग चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे", NCP मामले पर शरद पवार

NCP मामले पर शरद पवार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "मुझे विश्वास है कि लोग चुनाव आयोग के फैसले का समर्थन नहीं करेंगे जिसके खिलाफ हमने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, "चुनाव आयोग ने उन लोगों के हाथों से पार्टी छीन ली जिन्होंने इसे स्थापित किया और इसे दूसरों को दे दिया; ऐसी बात पहले कभी नहीं हुई."

Chandigarh Mayor Election: AAP पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं ने मेयर चुनाव के परिणाम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

Bihar Floor Test: बिहार के मुख्यमंत्री और JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार कल 12 फरवरी को शक्ति परीक्षण से पहले पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पार्टी नेता और राज्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर पहुंचे.

ICC U-19 CWC Final: अंडर-19 वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 254 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 254 रन का टारगेट दिया है. बेनोनी में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 253 रन बनाए. हरजस सिंह ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए. जबकि कप्तान ह्यूज वीबजेन 48 और हैरी डिक्सन 42 रन बनाकर आउट हुए.

भारत की ओर राज लिम्बानी को 3 विकेट मिले. जबकि नमन तिवारी को 2 सफलताएं मिलीं.

किसानों के दिल्ली मार्च से पहले सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ाई गई

किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है.

कांग्रेस की अब न कोई सोच है, न कोई विचारधारा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "कांग्रेस की अब न कोई सोच है, न कोई विचारधारा है और न कोई नीति है. जो पार्टी भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी उसे पूरे देश की जनता ने जैसे 10 साल में नकारा है, वैसे ही आने वाले दिन में नकारेगी."

झारखंड: कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू लगातार दूसरे दिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ED कार्यालय पहुंचे

छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जांजगीर-चांपा के सक्ती से फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू की

India U19 vs Australia U19, Final Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110/3 (ओवर 25)

India U19 vs Australia U19, Final Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100/3 (ओवर 23)

Rajya Sabha Election: TMC ने घोषित किये चार प्रत्याशी

राज्यसभा चुनाव के लिए टीएमसी ने सागरिका घोस, सुष्मिता देव, मोहम्मद नदीमुल हक और ममता बाला ठाकुर की उम्मीदवार बनाया है.

Pakistan Election Live: रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव आयोग की अंतिम संख्या में इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जेल में बंद पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पाकिस्तान चुनाव आयोग की अंतिम मतगणना में आगे दिख रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अंतिम आंकड़ों के अनुसार, खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 264 में से 101 सीटें जीती हैं. उनके बाद नवाज शरीफ की पीएमएल-एन है, जिसने 75 सीटें जीतीं और सबसे बड़ी पार्टी बन गई.

India U19 vs Australia U19, Final Live:  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 66/1 (ओवर 16)

UP CM योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र स्थित श्री ज्ञानेश्वर महाराज संजीवन समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

India U19 vs Australia U19, Final Live:  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 63/1 (ओवर 15)

Bihar Floor Test: हम फ्लोर टेस्ट अच्छे अंतर से जीतेंगे- BJP

बोधगया: बिहार फ्लोर टेस्ट पर बीजेपी नेता हरिभूषण ठाकुर ने कहा, "हम फ्लोर टेस्ट अच्छे अंतर से जीतेंगे. नीतीश कुमार दो डिप्टी सीएम के साथ हमारे सीएम बने रहेंगे और यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी...जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं.

बिहार में फ्लोर टेस्ट के पहले राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदले

बिहार में फ्लोर टेस्ट के पहले राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदले. गवर्नर ने डॉ कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल एडवाइज़र, राजीव रंजन पाण्डेय को लीगल एडवाइज़र कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद सिंह को एडिशनल काउंसिल बनाया गया. इस बाबत राजभवन सचिवालय की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई.

Modi Jhabua Rally: MP में पीएम मोदी ने किया लोकसभा चुनाव का शंखनाद

झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झाबुआ जितना मध्य प्रदेश से जुड़ा है उतना ही गुजरात से भी जुड़ा है. झाबुआ और इस पूरे इलाके की गुजरात से केवल सीमा ही नहीं लगती बल्कि दोनों तरफ के लोगों के दिल भी मजबूती से जुड़े हुए हैं. गुजरात में रहते हुए मुझे यहां के जनजीवन से, यहां की परंपराओं से करीब से जुड़ने का अवसर मिला."

मध्य प्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आप पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है. इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
  • हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं है, हमारे लिए तो जनजातीय समाज हमारे देश का गौरव है.

मैसूर, कर्नाटक: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुत्तूर जात्रा महोत्सव कार्यक्रम में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में विराजमान भगवान राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज को सम्मानित किया.

India U19 vs Australia U19, Final Live:  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/1 (ओवर 9)

किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में धारा 144 लागू

जानकारी मिली है कि कुछ किसान संगठनों ने MSP पर कानून और अन्य मांगों को लेकर अपने समर्थकों से 13 फरवरी को दिल्ली में इकट्ठा होने/मार्च करने का आह्वान किया है. उनकी मांगें पूरी होने तक दिल्ली की सीमा पर बैठने की संभावना है. किसी भी अप्रिय घटना से बचने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए, क्षेत्र में जीवन और संपत्ति को बचाने के लिए धारा 144 आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 का एहतियाती आदेश जारी करना आवश्यक है: दिल्ली पुलिस

जो नहीं आए हैं वो केवल सपा है और सपा मतलब सफा: केशव प्रसाद मौर्य

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "विधानसभा और विधान परिषद के सभी सदस्य आज भगवान रामलला के दर्शन करने के लिए आए हैं. भगवान राम सबकी मनोकामना पूरी करें और तीसरी बार 400 पार के साथ प्रचंड बहुमत की मोदी सरकार देश में बने. सब लोग आनंदित हैं. जो नहीं आए हैं वो केवल सपा है और सपा मतलब सफा है."

India U19 vs Australia U19, Final Live:  ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

भारतीय गेंदबाज राज लिम्बनी ने कंगारू ओपनर सैम कोनस्टास को 0 रन पर किया आउट.

Acharya Pramod Krishnam PC: कांग्रेस बताए कौन सी गतिविधियां पार्टी विरोधी हैं?

कांग्रेस से उनके निष्कासन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल को बताना चाहिए कि कौन सी गतिविधियां पार्टी विरोधी हैं? क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है? क्या अयोध्या जाना पार्टी विरोधी है?."

मुझे कल रात कई न्यूज चैनलों के माध्यम से ये जानकारी मिली की कांग्रेस पार्टी ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित किया जाता है. सबसे पहले मैं कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझे कांग्रेस से मुक्ति देने का फरमान जारी किया. केसी वेणुगोपाल या मल्लिकार्जुन खरगे ये बताएं कि ऐसी कौन सी गतिविधिया हैं जो पार्टी के विरोध में थीं. क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम

उन्होंने आगे कहा, "सवाल इस बात का है कि वो कांग्रेस जो महात्मा गांधी की कांग्रेस थी, आज उस कांग्रेस को किस रास्ते पर लाकर खड़ा किया गया है. क्या कांग्रेस में सिर्फ वो रह सकते हैं जो सनातन को मिटाने की बात करें?. मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि 'राम और राष्ट्र' पर समझौता नहीं किया जा सकता है. निष्कासन बहुत छोटी चीज है."

  • 6-17 साल की उम्र में मैंने जो वचन राजीव गांधी को दिया था वो आज तक निभाया है और आज इस उम्र में एक संकल्प ले रहा हूं कि मैं आजीवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा रहूंगा.

  • सचिन पायलट का बहुत अपमान हुआ है लेकिन वे भगवान शिव की तरह जहर पिये जा रहे हैं. उसी तरह प्रियंका गांधी की भी बहुत तौहीन हो रही है. देश की आजादी के बाद किसी भी पदाधिकारी के सामने ऐसा नहीं लिखा गया, जो प्रियंका गांधी के सामने लिखा गया. उनके आगे लिखा गया प्रियंका गांधी, 'बिना किसी पोर्टफोलियो के महासचिव'(General Secretary without any Portfolio). सवाल इस बात का है कि ये जो अपमान किया जा रहा है ये किसके इशारे पर हो रहा है

India U19 vs Australia U19, Final Live:  ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0 (ओवर 1)

UP: अयोध्या पहुंचने पर विधायकों पर बरसाए गए फूल

अयोध्या आकर मैं बहुत भावुक हूं: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

अयोध्या: उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा, "मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं जब इस स्थान पर आया था तो यहां एक ढ़ांचा खड़ा था, जो 6 दिसंबर को हमारे सामने टूटा था. मैं उस समय यहां पर आया था जब 1990 में यहां गोली चली थी. मैं उस समय यहां पर आया था जिस समय चबूतरे का निर्माण हुआ था और आज सबसे सौभाग्य की बात है कि भगवान के प्रत्यक्ष रूप से दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ."

झाबुआ में पीएम मोदी ने किया रोड शो

झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में रोड शो किया। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे

India U19 vs Australia U19, Final Live:  टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

India U19 vs Australia U19, Final Live: फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, इंडिया करेगी बॉलिंग

दिल्ली: अलीपुर में एक जूता फैक्ट्री में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के साथ राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन किए.

MP: झाबुआ में PM मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

झाबुआ, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.

यूपीए के समय चारों ओर भ्रष्टाचार था: गिरिराज सिंह

बेगुसराय: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी की राजनीति सोशल मीडिया पर चलती है, वे वहां बकवास करते हैं. उनके उलट पीएम मोदी काम करते हैं. चांद से लेकर बुलेट ट्रेन और संसद भवन से लेकर 50 हजार ग्राम पंचायत तक विकास का सपना मोदी के पास है. यूपीए के समय चारों ओर भ्रष्टाचार था.''

जस्वी और लालू यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं: गिरिराज सिंह

बिहार की राजनीतिक स्थिति पर गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी और लालू यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है और इसलिए वे (विधायक) पिंजरे में बंद हैं. लेकिन अब कोई भी पिंजरे में बंद नहीं रहना चाहता."

Bihar FloorTest: RJD का कोई भी विधायक बिकने वाला नहीं है- विजय सिंह

पटना: बिहार विधानसभा में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेता विजय सिंह ने कहा, "RJD के विधायक क्या किसी कार्यकर्ता को भी कोई नहीं खरीद सकता है. RJD का कोई भी विधायक बिकने वाला नहीं है. हर चीज के लिए RJD तैयार है. हम लोग किसी से संपर्क में नहीं हैं. हम लोग 115 विधायक एक साथ हैं. अगर नीतीश कुमार की अंतर आत्मा जगती है तो नीतीश कुमार के विधायकों की भी अंतर आत्मा जागनी चाहिए."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "महर्षि दयानन्द ने अपने दौर में महिलाओं के अधिकारों और उनकी भागीदारी की बात की थी. नई नीतियों के जरिए, ईमानदार कोशिशों के जरिए देश आज अपनी बेटियों को आगे बढ़ा रहा है. कुछ महीने पहले ही देश ने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पास करके लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण सुनिश्चित किया है."

खोर्धा, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 'भक्ति वेदांत इंटरनेशनल एकेडमी फॉर एप्लाइड स्पिरिचुअल एकेडमी' के भूमि पूजन में शामिल हुए.

UP: अयोध्या पहुंचे विधायक-मंत्री, राम लला का करेंगे दर्शन

अयोध्या: बसें उत्तर प्रदेश विधानसभा के विधायक और मंत्रियों को लेकर लखनऊ से अयोध्या पहुंचीं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के निमंत्रण पर विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य आज राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन करेंगे

Bharat Jodo Nyay Yatra: यूपी में राहुल की यात्रा पुनर्निर्धारित व छोटी की गई

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश चरण को यूपी बोर्ड परीक्षाओं के कारण पुनर्निर्धारित और छोटा कर दिया गया है.

UP PCC प्रमुख अजय राय ने कहा कि यात्रा अब 14 फरवरी के बजाय 16 फरवरी को यूपी में प्रवेश करेगी और 27/28 फरवरी की पूर्व योजना के बजाय 22/23 फरवरी को समाप्त होगी.

यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ कर बुन्देलखंड की ओर जाएगी. एक संशोधित योजना शीघ्र ही जारी की जाएगी, यह चंदौली से लखनऊ तक अपने प्राथमिक यात्रा कार्यक्रम के साथ जारी रहेगी.

चंदौली में प्रवेश करने के बाद, यात्रा वाराणसी की ओर जाएगी और अमेठी में प्रवेश करने से पहले भदोही, प्रयागराज और प्रतापगढ़ से होकर गुजरेगी.

रायबरेली और लखनऊ अगला पड़ाव है.

योजना के अनुसार, यात्रा 19 फरवरी को अमेठी और रायबरेली को कवर करेगी। हालांकि, लखनऊ से सीतापुर जाने के बजाय, यह अब कानपुर और फिर झांसी तक जाएगी जहां से यह मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी.

यह बदलाव लॉजिस्टिक मुद्दों के मद्देनजर किया गया है. जिन स्थानों पर कैडरों और आयोजकों को रहना था, वे आमतौर पर निजी स्कूल या कॉलेज हैं जो अब बोर्ड परीक्षाओं के लिए आरक्षित होंगे.
अजय राय, कांग्रेस अध्यक्ष, यूपी

एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ''हम यह संदेश नहीं देना चाहते कि किसी विशेष क्षेत्र में राहुल की मौजूदगी से हमें सीटें जीतने में मदद नहीं मिली.''

(इनपुट-IANS)

Japan Earthquake: जापान के नोटो क्षेत्र में 4.7 तीव्रता का आया भूकंप

जापान के इशिकावा प्रांत के नोटो क्षेत्र में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया, मौसम एजेंसी ने रविवार को ये जानकारी दी.

भूकंप करीब दोपहर 12:36 बजे आया. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि इसका केंद्र 37.4 डिग्री उत्तर अक्षांश और 137.2 डिग्री पूर्व देशांतर पर था और गहराई 10 किमी थी.

भूकंप के कारण, वाजिमा शहर में लगभग पांच सेकंड के लिए झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4 मापी गई.

शिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.

(इनपुट-IANS)

लोहाघाट, चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने GIC अस्पताल से रामलीला मैदान तक रोड शो किया.

कानून के तहत भगवान कृष्ण भी विराजेंगे: देवेन्द्र फडणवीस

पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "मथुरा हो, काशी हो या अयोध्या, हम सभी के लिए ये बहुत पवित्र स्थल हैं. लोगों की अपेक्षा है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि का भी विकास हो. जिस प्रकार पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर बना है, उसी तरह सौहार्द के साथ और कानून के तहत भगवान कृष्ण भी विराजेंगे ये हम सभी की अपेक्षा है."

मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर हवाईअड्डे पहुंचे

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

UP: कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम दोपहर 1 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस से निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है, ''मैं कुछ नहीं कहना चाहता, दोपहर 1:00 बजे कल्कि धाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और जो कहना है वहां कहूंगा.''

India U19 vs Australia U19, Final Live: विश्व कप के फाइनल में कैसा पहुंचा भारत?

Pakistan Election Update Live: PTI ने पंजाब पुलिस प्रमुख के इस्तीफे की मांग की

पीटीआई नेता हम्माद अजहर ने सिविल सेवकों से चुनाव के बाद की धांधली में शामिल होने से बचकर संविधान और पाकिस्तान के लोगों के प्रति अपनी वफादारी बनाए रखने का आग्रह किया है. उन्होंने ऐसी किसी भी गतिविधि में भाग लेने के खिलाफ चेतावनी देते हुए चेतावनी दी कि दोषी पाए जाने वालों को अभियोजन का सामना करना पड़ेगा.

एक वीडियो संदेश में, हम्माद, जो वर्तमान में अपने खिलाफ लंबित मामलों के कारण गिरफ्तारी से बच रहा है, ने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान के लोग सिविल सेवकों और पुलिस अधिकारियों से उम्मीद करते हैं कि वे चुनाव में धांधली में शामिल होने या उसे बढ़ावा देने से बचें, और ऐसे कार्यों को निंदनीय अपराध बताया। उन्होंने जोर देकर कहा, "इन जघन्य अपराधों में हिस्सा न लें."

उन्होंने पंजाब पुलिस महानिरीक्षक के तत्काल इस्तीफे की मांग करते हुए आरोप लगाया कि आईजीपी की देखरेख में, कई घरों पर छापे मारे गए, पुलिस हिरासत में लोग मारे गए, सैकड़ों को यातना दी गई और हजारों निर्दोष लोगों को गैरकानूनी रूप से हिरासत में लिया गया.

Pakistan Election Live: इस्लामाबाद में धारा 144 लागू, अवैध जमावड़े पर होगी कार्रवाई

किसान आंदोलन की वजह से हमने शंभू बॉर्डर को सील कर दिया है: DCP

अंबाला, हरियाणा: DCP अर्शदीप सिंह ने बताया, "किसान आंदोलन की वजह से हमने शंभू बॉर्डर को सील कर दिया है. जब वे (किसान) यहां आएंगे तो हम उनसे अनुरोध करेंगे कि वे इससे आगे ना जाएं. उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है. हम चाहते हैं कि वे आंदोलन को शांतिपूर्ण खत्म करके यहां से चले जाएं."

पुणे | महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की.

दिल्ली: किसानों द्वारा किए गए 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले टिकरी बॉर्डर के पास सुरक्षा कड़ी की गई.

अमित शाह ने माना कि PM पैदाइशी रूप से OBC नहीं हैं: प्रमोद तिवारी

दिल्ली: लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "कल साफ हो गया. झटके में ही सही पर अमित शाह ने स्वीकार कर लिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैदाइशी रूप से ओबीसी समुदाय से नहीं हैं. वे ओबीसी समूह में तब आए जब सरकार ने उनकी जाति को ओबीसी माना. खुद कल अमित शाह ने सदन में इस बात की घोषणा कर दी."

India U19 vs Australia U19, Final Live: अब तक कौन-कौन देश और कितनी बार जीते विश्व कप

Bihar Floor Test News: फ्लोर टेस्ट से RLD और महागठबंधन के MLA तेजस्वी के आवास पर रुके  

पटना: कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले कथित तौर पर राजद विधायक और महागठबंधन के विधायक बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर रुके हुए हैं.

अयोध्या: मंत्रियों और विधायकों पर बरसाए जाएंगे फूल

अयोध्या: भगवान राम लला के दर्शन के लिए लखनऊ से आ रहे उत्तर प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों पर फूल बरसाने के लिए JCB तैयार किए गए

Farmer Protest: हरियाणा के कई जिलों में 3 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद

हरियाणा: किसानों की दिल्ली कूच के चलते अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई. रविवार (11 फरवरी) सुबह 6 बजे से तीन दिनों तक इन जिलों में इंटरनेट बंद रहेगा.

Pakistan Election Live:  चुनाव नतीजों में देरी के बीच PTI देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी

पाकिस्तान चुनाव के नतीजों की घोषणा में देरी के साथ, इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने वोट की पवित्रता की रक्षा के लिए रविवार को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया है क्योंकि स्वतंत्र उम्मीदवार 100 सीट से आगे हैं.

पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में कहा गया, "कल दोपहर 2 बजे लाहौर के लिबर्टी चौक पर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सभी लाहौरी तैयार रहें. कल दोपहर 2 बजे पूरे दक्षिण पंजाब में सार्वजनिक जनादेश की सामान्य लूट पर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और इस डकैती को खारिज कर दिया जाएगा."

Pakistan Election Live:  इमरान खान की बहन ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया

स्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में, इमरान खान की बहन अलीमा खान ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके भाई ने 8 फरवरी को सलाखों के पीछे से पाकिस्तान में क्रांति को प्रेरित किया.

उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी देखी गई है. अलीमा खान के अनुसार, नवाज़ शरीफ की निर्वासन से पाकिस्तान वापसी, प्रतिष्ठान के भीतर इस धारणा के साथ कि वह आसानी से सत्ता हासिल कर सकते हैं, "पाकिस्तानियों का अपमान" है.

इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि निर्दलीयों के पास दो-तिहाई बहुमत है और उन्हें शासन करने का अधिकार है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रतीक क्रिकेट बैट के मुद्दे पर बोलते हुए, जिसे चुनाव से कुछ समय पहले प्रतिबंधित कर दिया गया था, उन्होंने कहा, "उन्होंने 15 मिलियन लोगों से प्रतीक को पहचानने का अधिकार छीन लिया. वह बल्ला यह एक प्रतीक था कि 1.5 करोड़ लोग जो इलिटरेट हैं, वे अपने उम्मीदवार को पहचानते हैं."

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज खुर्दा जिले में आईआईटी, भुवनेश्वर अनुसंधान और उद्यमिता पार्क में 100-क्यूबीई स्टार्ट-अप पहल में भाग लेंगे.

दिल्ली: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी द स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली के 57वें संस्करण में शामिल हुए.

किसानों के 13 फरवरी के दिल्ली मार्च के आह्वान से पहले सिंघु बॉर्डर के पास सुरक्षा कड़ी की जा रही है.

Pakistan Election Live: MQM-P प्रतिनिधिमंडल PML-N के साथ चुनाव बाद की रणनीति पर चर्चा करने के लिए लाहौर पहुंचा

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (पाकिस्तान) का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव के बाद की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पीएमएल-एन के निमंत्रण पर आज लाहौर में है.

तीन बार के पूर्व प्रधान मंत्री शरीफ की अपील के बाद पाकिस्तान में एकता सरकार बनाने के प्रयासों में तेजी आई है, जिन्हें सेना का समर्थन प्राप्त है. शुक्रवार (9 फरवरी) को उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों से नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को उसकी मौजूदा कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिए हाथ मिलाने की अपील की।

डॉन के मुताबिक, उन्होंने भाई शहबाज शरीफ को पीपीपी, जेयूआई-एफ और एमक्यूएम-पी के प्रमुख तक पहुंचने का काम सौंपा है,

कांग्रेस का चेहरा बेनकाब करना आज की मांग थी: अनुराग ठाकुर

धर्मशाला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "श्वेत पत्र ने कांग्रेस की पोल खोली है. कांग्रेस के लिए परिवार बड़ा था. कांग्रेस की नीतियों ने देश का बड़ा नुकसान किया है. एक के बाद दूसरा घोटाला हो रहा था. सवाल ये उठता है कि आखिर कांग्रेस देश को कैसे लूटती रही, देश को कैसे पीछे धकेलती रही. हम देशहित में पिछले 10 वर्ष चुप रहे. हम चाहते तो पहले भी श्वेत पत्र ला सकते थे. देश का मनोबल ना गिरे ये हमारी प्राथमिकता थी. आज नीतियों के कारण सभी बैंक लाभ में हैं. कांग्रेस का चेहरा बेनकाब करना आज की मांग थी."

पुणे: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेद श्री तपोवन मठ में आध्यात्मिक गुरु गोविंद देव गिरि महाराज से मुलाकात की.

भक्ति से उपजी ये शक्ति ही दुश्मनों के दांत हमेशा खट्टे करती थी. छत्रपति शिवाजी महाराज ने पूरे भारत को जिस तेज को लहराया था. औरंगजेब की सत्ता को चुनौती देते हुए, उन्होंने औरंगजेब को ऐसे तड़पने के लिए छोड़ दिया कि कोई पूछ नहीं रहा है.
योगी आदित्यनाथ, CM, UP

India U19 vs Australia U19, Final Live: ऑस्ट्रेलिया की चौथी बार वर्ल्ड टाइटल पर निगाह 

India U19 vs Australia U19, Final Live: क्या 6वीं बार इंडिया बनेगा वर्ल्ड चैंपियन?

India U19 vs Australia U19, Final Live: फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने क्या कहा?

India U19 vs Australia U19, Final Live: फाइनल से पहले भारतीय कप्तान ने क्या कहा?

UP: लखनऊ से अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए रवाना हुए विधायक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य अयोध्या के लिए रवाना हुए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के निमंत्रण पर विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य आज राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला के दर्शन करेंगे

Pakistan General Election Results Live: नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन को पार्टी द्वारा सबसे अधिक सीटें मिलीं, इमरान खान के नेतृत्व वाली PTI द्वारा समर्थित निर्दलियों को कुल मिलाकर सबसे अधिक सीटें मिलीं.

पीएमएल-एन ने सरकार गठन पर पार्टी की बैठक की

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने शनिवार (10 फरवरी) को सरकार गठन पर एक महत्वपूर्ण पार्टी बैठक की, जिसमें देश में त्रिशंकु संसद देखी जा रही है.

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन की सूचना सचिव मरियम औरंगजेब ने कहा कि पार्टी ने पीपीपी और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान जैसी अन्य पार्टियों के साथ संपर्क और चर्चा शुरू कर दी है.

डॉन के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो-जरदारी ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी ने नवाज शरीफ की पीएमएल-एन और इमरान खान की पीटीआई के साथ गठबंधन सरकार बनाने पर कोई आधिकारिक बातचीत नहीं की है.

Pakistan Election Live: पाकिस्तान में 52 जगहों पर फिर होगा मतदान- PEC

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने धांधली के आरोपों के बीच करीब 52 मतदान केंद्रों पर 15 फरवरी को दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है.

इनमें एनए-88 के 26 मतदान केंद्र शामिल हैं, जिसके बाद "भीड़ ने कथित तौर पर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में मतदान सामग्री में आग लगा दी", और पीके-90 के 25 मतदान केंद्र शामिल हैं, क्योंकि "आतंकवादियों" द्वारा मतदान सामग्री को "क्षति" पहुंचाई गई थी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि "अज्ञात लोगों" द्वारा मतदान सामग्री जब्त करने के बाद पीएस-18 में भी पुनर्मतदान होगा.

अयोध्या को लेकर मुख्यमंत्री का जो प्रयास है वो पूरा देश देख रहा है: आचार्य सत्येंद्र दास

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के अयोध्या दौरे पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "अयोध्या को लेकर मुख्यमंत्री का जो प्रयास है वो पूरा देश देख रहा है. अब कैबिनेट मंत्री और नेता भी देखेंगे. मुख्यमंत्री यहां बराबर आते हैं. उनके द्वारा (CM योगी आदित्यनाथ) क्या कार्य सम्पन्न हुए हैं, ये सब भी कैबिनेट मंत्री देखेंगे."

लखनऊ: अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए

लखनऊ: अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के निमंत्रण पर विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य आज अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करेंगे.

थांटा, चंपावत: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गांव चलो अभियान के तहत TPS एग्रो फैक्ट्री का दौरा और निरीक्षण किया.

पंजाब | पंचकुला में धारा 144 लागू कर दी गई है. पैदल या ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के साथ जुलूस, प्रदर्शन, मार्च पास्ट निकालने और किसी भी तरह की लाठी, रॉड या हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है: पंचकुला डीसीपी सुमेर सिंह प्रताप

MS Dhoni ने बताया क्यों है उन्हें 7 नंबर से प्रेम?

धोनी ने एक प्रमोशनल इवेंट में कहा, यही वह समय या दिन है जब मेरे माता-पिता ने फैसला किया था कि मैं धरती पर आऊंगा. मेरा जन्म 7 जुलाई को हुआ था. तो जुलाई फिर सातवां महीना.1981 वो साल, जब मैं पैदा हुआ तो 8-1, 7 है. इसलिए जब वे मुझसे पूछते हैं कि 'आपको कौन सा नंबर चाहिए' तो मेरे लिए वहां यह कहना बहुत आसान था."

UP: अयोध्या में राम लला के दर्शन पर विधायकों ने क्या कहा?

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, "यह हमारा सौभाग्य है. हमारे पूर्वजों का सपना पूरा होने जा रहा है. ये एक भावुक क्षण है और हम सब लोग उसके गवाह बनने जा रहा हैं." विपक्षी दलों के नेताओं पर उन्होंने कहा, " भगवान उन्हें सद्बुद्धि देंगे तो वे निश्चित रूप से आएंगे."

मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा, "भगवान तो भगवान ही हैं. ये उनकी (सपा नेता) बदकिस्मती है कि वे दर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं."

मुरादाबाद से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने कहा है, "मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे भगवान रामलला के दर्शन करने का मौका मिला. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद हर कोई अयोध्या जाकर दर्शन करना चाहता था. आज सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से सभी विधायक एक साथ अयोध्या कूच करेंगे."

BSP विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा, "सपा के नेता राजनीति कर रहे हैं लेकिन हम इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करेंगे. हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. किसी को इसका राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए."

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "ये उनका (समाजवादी पार्टी) विषय है. संविधान में सब लोगों को अपने हिसाब से अपने-अपने धर्म को मानने की स्वतंत्रता दी गई है. वजह ये है कि वे (सपा नेता) भाजपा के साथ सटकर कैसे जाएंगे, हटकर रहेंगे. "

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "भगवान श्री राम लला के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. हम अपने दोनों सदनों के सम्मानित सदस्यों के साथ प्रस्थान कर रहे हैं." अयोध्या दौरे पर सपा नेताओं के ना आने को लेकर उन्होंने कहा, "सपा सफा हो जाएगी."

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "समाजवादी पार्टी के चाल-चरित्र के बारे में सब जानते हैं. उन लोगों ने भारत की संस्कृति और प्रभु राम लला के प्रति हमेशा द्वेष भावना के तहत काम किया है. इन्हीं लोगों की सरकार में अयोध्या रक्तरंजित हुई थी, तो वे कैसे जा पाएंगे. हम सब भारत की जो सांस्कृतिक विरासत को और आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं."

बीजेपी विधायक डॉ. असीम कुमार ने कहा, "प्रभु राम का बुलावा आया है. यह अच्छा दिन है कि सभी विधायक एक साथ वहां रामलला के दर्शन के लिए जायेंगे."

विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा, "सबके चेहरे पर खुशी है. यह न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हर विधायक के लिए बड़े सौभाग्य की बात है."

उत्तराखंड: हल्द्वानी के हिंसा प्रभावित क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुरक्षा अधिकारी तैनात हैं

Pakistan Election Result Live: पाकिस्तान में किसकी बनेगी सरकार? बहुमत से दूर सभी दल

पाकिस्तान के 266 सीटों पर हुए चुनाव में बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 54 सीटों, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) 73 सीट और पाकिस्तान तहरीक-इंसाफ (पीटीआई) के निर्दलीय प्रत्याशियों ने 102 सीटें जीतीं हैं. हालांकि, पीटीआई को सरकार बनाने के लिए 31 और सीट चाहिए लेकिन अभी तक 8 सीटों पर नतीजे घोषित नहीं हुए हैं.

Pakistan Election Result Live: पाकिस्तान में अभी तक कोई स्पष्ट विजेता घोषित नहीं हुआ है. इस बीच, इमरान खान की पार्टी ने नतीजों में देरी का विरोध किया.

पुणे: आलंदी शहर में इंद्रायणी नदी पर जहरीला झाग तैरता दिखाई दिया.

लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों के साथ अयोध्या में भगवान राम लला के दर्शन करेंगे.

U19 world cup final Date & Time: फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.

India U19 vs Australia U19, Final Live:  कंगारूओं ने भी मैच से पहले किया अभ्यास

India U19 vs Australia U19, Final Live: मैच से पहले पसीना बहाते हुए भारतीय खिलाड़ी

U19 world cup final: विश्व कप फाइनल में तीसरी बार भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़त होने जा रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी है, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर जारी है.

दिल्ली: .13 फरवरी को होने वाले किसानों के दिल्ली मार्च से पहले गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई

दिल्ली: कोहरे के बीच कम दृश्यता के कारण इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई.

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Feb 2024,07:48 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT