ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल राहुल गांधी के कथित 'बॉडी डबल' ?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

25 जनवरी को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ये दावा किया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. ये दावा असम सीएम ने न्यूज वेबसाइट INDIA TODAY NE के एक X पोस्ट के आधार पर किया था. इस पोस्ट में लिखा था. ''क्या राहुल गांधी का डबल बॉडी भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा है?''

कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में ये दावा किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम सीएम ने क्या कहा ? : हिमंता बिस्वा सरमा ने 25 जनवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा. ''INDIA Today NE ने एक प्रश्न खड़ा कर दिया है. बस के सामने जो राहुल दिखते हैं वो राहुल नहीं होते. राहुल अंदर जो 8 लोगों के बैठने का कमरा है, उस कमरे में बैठते हैं. बाहर वो बॉडी डबल यूज करते हैं.''

  • इसके बाद हिमंता बिस्वा अपने फोन की स्क्रीन दिखाते हुए INDIA Today NE का X पोस्ट दिखाते हैं.

वायरल फोटो राहुल गांधी की बस की है ?: नहीं, वायरल फोटो में दिख रही बस वो नहीं है जिसमें बैठकर राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. कांग्रेस के यूट्यूबू चैनल पर असम गई यात्रा के सारे विजुअल देखे, जिनसे पुष्टि होती हो कि दोनों बस अलग हैं.

  • उन सबमें दिख रही बस नारंगी रंग की है, जबकि India Today NE ने जो फोटो शेयर की, उसमें बस पीली रंग की है.कर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फोटो में कौन है? : वायरल फोटो में दिख रहा शख्स राहुल गांधी का बॉडी डबल नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश कुशवाह हैं. उन्होंने खुद क्विंट हिंदी से इसकी पुष्टि की है.

क्विंट हिंदी से बातचीत में राकेश कुशवाह ने बताया कि ये तस्वीर 22 जनवरी की है और उन्हें ये तस्वीर यूथ कांग्रेस की तरफ से उपलब्ध कराई गई थी.

वायरल फोटो में मैं ही हूं. मैंने तय किया था कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा वाले लुक में ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हिस्सा लूंगा. फोटो में जिस बस में मैं बैठा दिख रहा हूं, वो बस कुछ कार्यकर्ताओं को यूथ कांग्रेस ने उपलब्ध कराई थी. उस बस में मैं कभी गया ही नहीं, जिसमें राहुल गांधी बैठकर यात्रा कर रहे थे.
राकेश कुशवाह, कांग्रेस कार्यकर्ता.
  • राकेश कुशवाह ने हमें उनकी कई तस्वीरें भी भेजीं, उनकी कुछ तस्वीरें हमें उनके फेसबुक अकाउंट पर भी मिलीं.

  • इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि राकेश कुशवाह का लुक राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा वाले लुक से मेल खाता है.

  • हालांकि, राकेश कुशवाह का लुक राहुल गांधी के वर्तमान लुक से बिल्कुल अलग है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(तस्वीरें देखने के लिए दाईं तरफ स्वाइप करें)

  • कांग्रेस कार्यकर्ता राकेश कुशवाह

    फोटो : Accessed by Quint Hindi

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स : कई मीडिया रिपोर्ट्स में राहुल गांधी के लुक में नजर आने वाले राकेश कुशवाह का जिक्र है. एबीबी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर सात महीने पुराना राकेश कुशवाह का इंटरव्यू भी है. इसमें राकेश कह रहे हैं कि जिस लुक में राहुल ने पहली भारत जोड़ो यात्रा खत्म की थी उसी लुक में वो दूसरी यात्रा में शामिल होना चाहते हैं. एबीपी न्यूज के अलावा, लाइव हिंदुस्तान, NMF न्यूज और IBC 24 की वीडियो रिपोर्ट्स में राकेश कुशवाह को दिखाया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी और राकेश कुशवाह की तस्वीरों की तुलना

राकेश कुशवाह और वायरल फोटो की तुलना करने पर साफ हो रहा है कि बस में वही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साथ ही हमने राहुल गांधी का उस वक्त का लुक देखा जब यात्रा असम गई थी, तो दोनों में साफ अंतर दिख रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×