Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News: हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट 19 सितंबर तक के लिए निलंबित

Breaking News: हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट 19 सितंबर तक के लिए निलंबित

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>&nbsp;हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट 19 सितंबर तक के लिए निलंबित</p></div>
i

 हरियाणा के नूंह में मोबाइल इंटरनेट 19 सितंबर तक के लिए निलंबित

(फाइल फोटो)

advertisement

 CWC की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली रवाना

सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी सांसद राहुल गांधी हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में भाग लेने के बाद दिल्ली के लिए रवाना.

 Asia Cup 2023 |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "टीम इंडिया ने अच्छा खेला. एशिया कप जीतने पर बधाई. हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय कौशल दिखाया."

हरियाणा सरकार ने कहा है कि नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 19 सितंबर तक अस्थायी रूप से निलंबित हैं. 

विपक्षी नेताओं के खिलाफ एजेंसियों की जांच को लेकर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला

तेलंगाना में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हर विपक्षी नेता के खिलाफ कोई न कोई केस है. ED, CBI और आयकर विभाग सभी विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं, लेकिन तेलंगाना के सीएम के खिलाफ कोई केस नहीं है, या AIMIM नेताओं के खिलाफ कोई मामला नहीं है.

उन्होंने कहा, ''.. पीएम नरेंद्र मोदी कभी भी अपने लोगों पर हमला नहीं करते हैं, वह आपके सीएम और AIMIM पार्टी को अपना मानते हैं, इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला नहीं है. उन्होंने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई केस नहीं है.''

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार देखना मेरा सपना है जो समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी: सोनिया गांधी

नए संसद भवन से एक नए युग की शुरुआत होनी चाहिए और महिला आरक्षण विधेयक पारित होना चाहिए -सर्वदलीय बैठक के बाद BJD के पिनाकी मिश्रा

IND vs SL | भारत ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया

'CWC बैठक बहुत ही सार्थक रही' - कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार

CWC बैठक पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि, "बहुत ही सार्थक (बैठक). यह तेलंगाना का चेहरा बदल देगा, यह भारत का चेहरा बदल देगा...हमने देश को आश्वासन दिया है कि कांग्रेस वापसी करेगी''

यूपी के बरेली में एक मंदिर में कथित तौर पर नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने महिला और उसकी बेटी को हिरासत में लिया - PTI

सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए INDIA ब्लॉक पार्टियों के फ्लोर नेता कल सुबह 10 बजे संसद भवन में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में मिलेंगे.

संसद के विशेष सत्र से पहले संसद पुस्तकालय भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू हुई. संसद का विशेष सत्र कल से शुरू होगा.

ACC और SLC को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 डॉलर की योग्य पुरस्कार राशि की घोषणा

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया- "क्रिकेट के गुमनाम नायकों को बड़ा सलाम. एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 डॉलर की योग्य पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है. उनकी अटूट प्रतिबद्धता प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को एक अविस्मरणीय तमाशा बना दिया। पिच की पूर्णता से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार हो",

'INDIA गठबंधन की रैली रद्द कर दी गई है क्योंकि लोग 'सनातन धर्म' टिप्पणी के कारण गुस्से में हैं'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है, "भोपाल में INDIA गठबंधन की रैली रद्द कर दी गई है क्योंकि लोग 'सनातन धर्म' टिप्पणी के कारण गुस्से में हैं. जिनके खिलाफ लोगों में गुस्सा है वे 'आक्रोश यात्रा' निकाल रहे हैं."

केरल में निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया - स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने रविवार को पुष्टि की कि राज्य में निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने यह भी कहा कि उच्च जोखिम श्रेणी के लोगों सहित एकत्र किए गए 42 नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है.

मंत्री ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संदिग्ध लक्षण वाले एक मेडिकल छात्र को अलग वार्ड में रखा गया था, उसका रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य विभाग कोझिकोड में निपाह संक्रमित लोगों के संपर्कों का पता लगाने के प्रयास जारी रखे हुए है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर प्रभावित लोगों के संपर्क में आने का संदेह है, उनका मोबाइल लोकेशन जानने के लिए पुलिस की सहायता ली जाएगी.

निपाह के जिन चार मरीजों का इलाज चल रहा है, उनकी हालत स्थिर है. जो बच्चा वेंटिलेटर सपोर्ट पर है, उसमें भी सुधार के लक्षण दिख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग निपाह की जांच के लिए 100 से अधिक नमूने एकत्र करेगा और उच्च जोखिम श्रेणी में सूचीबद्ध प्रत्येक व्यक्ति का परीक्षण किया जाएगा.

केरल में अब तक छह मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, इस वायरस से दो लोगों की मौत हो गई. मंत्री ने यह भी पुष्टि की कि कोझिकोड में डेरा डाले हुए केंद्र सरकार की टीम का निरीक्षण जारी रहेगा. टीम साल 2018 में निपाह के प्रकोप का केंद्र रहे स्‍थानों का दौरा करेगी.

जम्मू-कश्मीर: दुर्घटनावश चली गोली से एक सैनिक की मौत, एक घायल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को गोलीबारी की घटना में एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने कहा, "आरोपी सैन्यकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है."

रिपोर्टों में कहा गया है कि यह घटना तब हुई, जब सेना के एक शिविर के अंदर एक सैनिक के सर्विस राइफल से गोली चल गई, इससे उसके सहयोगी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

अंबेडकर नगर छेड़छाड़ मामला: पुलिस और आरोपी के बीच झड़प, बदमाशों के पैर में लगी गोली

अंबेडकर नगर छेड़छाड़ मामले में पुलिस और तीन गिरफ्तार आरोपियों के बीच झड़प हुई. जब पुलिस उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जा रही थी तो उन्होंने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की. अंबेडकर नगर पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से दो के पैर में गोली लगी है. भारी सुरक्षा के बीच बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है.

भारत मंडपम या यशोभूमि भारत की श्रेष्ठता की बनेंगे प्रतीक: पीएम मोदी

कुछ दिन पहले हमने देखा कि कैसे भारत मंडपम को लेकर दुनिया भर में चर्चा हुई है. ये इंटरनेशनल एक्जीबिशन सेंटर-यशोभूमि इस परंपरा को और भव्यता से आगे बढ़ा रहा है. मुझे विश्वास है कि भारत मंडपम हो या यशोभूमि ये भारत की भव्यता और भारत की श्रेष्ठता का प्रतीक बनेंगे. भारत अब रूकने वाला नहीं है. हमें चलता रहना है. नए लक्ष्य बनाते रहना है और उन्हें पाकर ही चैन से बैठना है PM मोदी

देश के हर विश्वकर्मा को ये सेंटर समर्पित: पीएम मोदी

पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, ''आज देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर यशोभूमि मिल गया है. जिस तरह का काम यहां हुआ है, वो मेरे विश्वकर्मा भाइयों की तपस्या नजर आती है. मैं देश के हर विश्वकर्मा को ये सेंटर देने की घोषणा करता हूं.'' भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से आज प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का आरंभ हो रहा है.

"हाथ के हुनर से, औजारों से, परंपरागत रूप से काम करने वाले लाखों कारीगारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की एक नई किरण बनकर आ रही है. इसके साथ ही देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर 'यशोभूमि' भी मिला है."
नरेंद्र मोदी, पीएम

हैदराबाद को आजाद कराने के लिए कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी: खड़गे

कांग्रेस कार्यसमिति बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हैदराबाद लिबरेशन डे पर भी बात की. उन्होंने कहा" आज ऐतिहासिक दिन है. 1948 में आज ही के दिन हैदराबाद आजाद हुआ. कांग्रेस ने लंबी लड़ाई लड़ी. नेहरूजी और सरदार पटेल साहेब ने हैदराबाद को मुक्त कराया.

खड़गे ने आगे कहा कि हैदराबाद में ही 1953 में कांग्रेस महाधिवेशन में पंडित जवाहर लाल नेहरूजी ने कहा था-“हमें सदा सारे देश की बात सोचना है और हर काम इस बड़े मकसद के लिए करना है...पर हम एक पार्टी के सदस्य हैं और हममें वह अनुशासन की भावना होनी चाहिए, जो किसी भी पार्टी के लिए जरूरी है.”

हैदराबाद की इस बैठक के संदेश का देश इंतजार कर रहा है. आज का हमारा Agenda राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 का लोक सभा चुनाव की तैयारी है. उन्होंने आगे कहा कि देश के संविधान को बचाने की चुनौती है. SC/ST/BC महिलाओं, गरीबों, अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाने की चुनौती है.
मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष

'पीएम विश्वकर्मा' योजना लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में 'पीएम विश्वकर्मा' लॉन्च की.

औरैया में प्रेमी युगल ने थाने में रचाई शादी

यूपी के औरैया के दिबियापुर थाने में पुलिस ने एक प्रेमी युगल की शादी करवाई. थाने के ही मंदिर में युवक-युवती ने सात फेरे लिए. सूचना पर लड़की का पिता भी थाने पहुंच गया और वो बेटी से घर चलने की मिन्नतें करता रहा. फेरों के बाद वहां मौजूद लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया. जिसके बाद प्रेमी जोड़ा गाड़ी में बैठकर चले गए.

पूरा मामला है औरैया जनपद के थाने का जहां पर दिबियापुर थाना क्षेत्र का है. यहीं का एक युवक विनोद द्विवेदी और यादव जाति की लड़की से प्यार करता था. लड़की के पिता प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं और लड़की बीटीसी कर चुकी है.

लड़की के अनुसार, उसने कई बार अपने घर पर विनोद से शादी करने के लिए कहा लेकिन घर वाले राजी नहीं हुए. जिसके बाद दोनों ने घरवालों के मर्जी के खिलाफ शादी करने की ठानी.

दोनों बालिग हैं. दोनों को सुरक्षा का डर था कि परिवार वाले कोई गलत मुकदमा न कर दें. इस कारण दोनों ने थाने की सुरक्षा की बाउंड्री के अंदर शादी कर ली.
चारू निगम, पुलिस अधिक्षक

 दो दिन की रिमांड के बाद मामन खान कोर्ट में पेश

नूंह हिंसा मामले में गिरफ्तार हरियाणा कांग्रेस विधायक मामन खान को नूंह जिला अदालत में 17 सितंबर को पेश किया. कोर्ट ने मामन खान को 15 सितंबर को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था.

Jammu-Kashmir: सेना के जवान से गलती से चली गोली, एक की मौत-एक घायल

जम्मू एवं कश्मीर में सेना के जवान से गलती से गोली चलने की वजह से एक सैनिक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य सैनिक घायल हुआ है. आरोपी सैन्यकर्मी को हिरासत में लिया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

PM Modi In Metro: पीएम मोदी ने मेट्रो में किया सफर, यात्रियों से की बातचीत

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Yashobhoomi Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण का उद्घाटन किया

हैदराबाद में अमित शाह, KCR और ओवैसी की रैली पर पवन खेड़ा ने साधा निशाना, बोले-  इनकी घबराहट दिख रही

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने हैदराबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज हमारा एक भव्य कार्यक्रम है, कल से CWC की बैठक चल रही है. अचानक खबर आती है कि अमित शाह अपना महाराष्ट्र का दौरा रद्द करके हैदराबाद आएंगे, अचानक खबर आती है कि ओवैसी साहब जिन्होंने हैदराबाद में अरसों से रैली नहीं की वे आज ही रैली करने वाले हैं, BRS को भी आज ही रैली करनी है लेकिन क्यों? क्योंकि CWC की बैठक चल रही है. इनकी जुगलबंदी यहां पर दिख रही है, इनकी घबराहट देखिए, तीनों घबराए हुए हैं और इनका चेहरा सामने आ गया है.

Metro Inauguration: PM मोदी ने द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर किया और यात्रियों से बातचीत भी. इस दौरान उन्होंने कई यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई.

प्रधानमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की.

CWC Meeting: हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक शुरू

हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीति हालात पर चर्चा हो रही है. इससे पहले शनिवार को भी बैठक हुई थी. जिसमें 14 प्रस्तावों पर मुहर लगी थी.

Mathura Accident: मथुरा में सड़क हादसे में तीन कारोबारियों और ट्रक चालक की मौत

मथुरा में शनिवार रात दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से अलीगढ़ के तीन व्यापारियों की मौत हो गई.

हादसे में ट्रक चालक की भी मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, कार अलीगढ़ से मथुरा के पास कोसी कलां इलाके में कोकिलावन धाम शनि मंदिर जा रही थी.

एसपी (शहर) मार्तंड प्रकाश सिंह ने कहा, "मृतकों की पहचान निविध बंसल (29), आलोक दयाल (31), आकाश (30) और ट्रक चालक अजीत कुमार (30) बिहार के छपरा जिले के निवासी के रूप में की गई है." सभी की मौके पर ही मौत हो गई.

Sanatan Row: जो खुद सनातनी नहीं है वो सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा?- कपिल सिब्बल

राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि अगर आपने राम मंदिर बना दिया तो आप राम नहीं बन गए, राम तो वही है जो राम के रास्ते पर चले. यह कहने से कि आप सनातन धर्म के खिलाफ हैं इससे भी आप सनातनी नहीं बन जाते हैं. आप सिर्फ एक गुण सनातनी के बता दीजिए. सनातनी हिंसा, भेदभाव की बात नहीं करता. ये खुद ही सनातन नहीं है और जो खुद सनातनी नहीं है वो सनातन धर्म की रक्षा कैसे करेगा? असली सनातनी गांधी जी थे जो सच्चाई के आधार पर चलते थे न कि सूट-बूट और कॉर्बेट पार्क जाते थे... सनातन धर्म के लोग इमारतें नहीं गिराते हैं.

Madhya Pradesh Rain: भारी बारिश के कारण उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर, तटों पर स्थित मंदिर जलमग्न

Gita Mehta passes away: प्रसिद्ध लेखिका और ओडिशा के CM की बहन गीता मेहता का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

प्रसिद्ध लेखिका और दिग्गज नेता बीजू पटनायक की बेटी गीता मेहता का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया. वह 80 साल की थीं. गीता ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बड़ी बहन हैं. उन्होंने प्रसिद्ध अमेरिकी प्रकाशक सन्नी मेहता से शादी की थी, जिनका दिसंबर 2019 में निधन हो गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने गीता मेहता के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "प्रख्यात लेखिका गीता मेहता जी के निधन से मैं दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं नवीन पटनायक जी और उनके पूरे परिवार के साथ है."

Delhi: नए संसद भवन के गजद्वार पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने फहराया तिरंगा

18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए संसद भवन में तिरंगा फहराया. इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे.

"यह एक ऐतिहासिक क्षण है, भारत युग परिवर्तन का गवाह बन रहा है. दुनिया भारत की शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचान रही है,"
जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति

Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पश्चिमी पापुआ में रविवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया

इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पश्चिमी पापुआ में रविवार को 5.0 तीव्रता का भूकंप आया. देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मौसम एजेंसी ने कहा कि भूकंप रविवार को जकार्ता समयानुसार सुबह 4:17 बजे आया. इसका केंद्र ताम्ब्रौव जिले से 84 किमी उत्तर पूर्व में 10 किमी की गहराई पर स्थित था. इससे जानमाल के हानि की कोई जानकारी नहीं है.

PM Modi Birthday: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Madhya Pradesh Rain: खंडवा में इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए

मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के गेट खोले गए हैं, नर्मदा नदी में पानी छोड़ा गया. मांधाता थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने कहा, "सुरक्षा के मद्देनजर हमने आसपास के लोगों को यहां पर आने से मना किया है और आवाजाही के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्रिज को भी बंद किया गया है.

महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद और उस्मानाबाद राजस्व प्रभागों का नाम बदलकर क्रमशः छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव राजस्व प्रभाग करने के लिए एक अधिसूचना जारी की: CMO

Mussoorie Fire: मसूरी में एक होटल में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

उत्तराखंड के मसूरी कैमल बैक रोड स्थित एक होटल में आग लग गई. आग में दो गाड़ियां जलकर राख हो गईं. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

मसूरी पुलिस स्टेशन के SHO शंकर सिंह बिष्ट ने कहा, "कैमल बैक रोड पर स्थित इस होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था जिस कारण होटल खाली है और कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस और फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं."

Brazil Plane Crashes: ब्राजील के अमेजन में विमान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत

ब्राजील के अमेजन वर्षावन में शनिवार को एक छोटा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी 14 लोगों की मौत हो गई, अमेजोनस राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने इसकी जानकारी दी है.

लीमा ने एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, पर कहा, "शनिवार को बार्सिलोस में विमान दुर्घटना के शिकार हुए 12 यात्रियों और चालक दल के दो सदस्यों की मौत पर मुझे गहरा अफसोस है."

PM Modi Birthday: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

J&K Encounter: अनंतनाग के कोकेरनाग वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी

Diamond League: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स में हासिल की दूसरी पोजीशन

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल्स में दूसरा स्थान हासिल किया. शनिवार, 16 सितंबर को अमेरिका के यूजीन में खेले गए फाइनल्स में नीरज का बेस्ट थ्रो 83.80 मीटर का रहा. चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच ने 84.24 मीटर का बेस्ट थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल करके डायमंड लीग ट्रॉफी अपने नाम की.

PM Modi Birthday: पीएम मोदी का जन्मदिन आज, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी शुभकामनाएं

Yashobhoomi Inauguration: पीएम मोदी 'यशोभूमि' का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी देश को 'यशोभूमि' तोहफे में देंगे. यह एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (IICC) है. दिल्ली के द्वारका में इस भव्य इमारत का पहला फेज़ बनकर तैयार हो चुका है.पीएम मोदी कल अपने जन्मदिन के खास मौके पर इसे देश को समर्पित करेंगे.

Vishwakarma Scheme Launch: 'विश्वकर्मा स्कीम' में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ये कारीगर और शिल्पकार शामिल

यह योजना पूरे भारत में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान करेगी. पीएम विश्वकर्मा के अंतर्गत अठारह पारंपरिक शिल्पों को शामिल किया गया है. ये इस प्रकार हैं:

  1. बढ़ई (सुथार)

  2. नाव निर्माता

  3. अस्त्रकार

  4. ब्लैकस्मिथ (लोहार)

  5. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता

  6. ताला बनाने वाला

  7. गोल्डस्मिथ (सुनार)

  8. पॉटर (कुम्हार)

  9. स्कल्पटर (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला

  10. मोची (चर्मकार)/जूता बनाने वाला/फुटवियर कारीगर

  11. मेसन (राजमिस्त्री)

  12. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला/कॅयर बुनकर

  13. गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक)

  14. बार्बर (नाई)

  15. गारलैंड मेकर (मालाकार)

  16. वाशरमैन (धोबी)

  17. टेलर (दर्जी)

  18. फिशिंग नेट निर्माता

Vishwakarma Scheme Launch: PM मोदी आज 'विश्वकर्मा स्कीम' करेंगे लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा' स्कीम का शुभारंभ करेंगे. पीएम विश्वकर्मा स्कीम का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको एडवांस ट्रेनिंग देना और उन्हें आर्थिक मदद करना है.

पीएम विश्वकर्मा स्कीम का बजट 13,000 करोड़ रुपये है. इसकी पूरी लागत केंद्र सरकार उठाएगी. योजना के तहत, बायोमेट्रिक आधारित पीएम विश्वकर्मा पोर्टल का उपयोग करके सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से विश्वकर्माओं का निःशुल्क पंजीकरण किया जाएगा.

योजना के तहत लाभार्थियों को 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किश्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किश्त) तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. 

इसके अलावा पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर मुहैया कराए जाएंगे. योजना के तहत इन कार्यों से जुड़े लोगों के कौशल विकास, बाजार पहुंच और आर्थिक सहयोग पर ध्यान दिया जा रहा है. उन्हें बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहन भी दिया जाएगा.

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 'पीएम विश्वकर्मा' स्कीम का शुभारंभ करेंगे. पीएम विश्वकर्मा स्कीम का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको एडवांस ट्रेनिंग देना और उन्हें आर्थिक मदद करना है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 'यशोभूमि' का भी उद्घाटन करेंगे.

हैदराबाद में कांग्रेस (Congress) विजय रैली निकालेगी. इस दौरान पार्टी तेलंगाना के लिए 5 गारंटियों की घोषणा भी करेगी.

हैदराबाद में 16 सितंबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी ने 14 प्रस्ताव पास किए. इसमें महिला आरक्षण बिल को संसद के इस विशेष सत्र में पारित करने की मांग से लेकर जम्मू-कश्मीर में शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना तक शामिल है.

Asia Cup 2023: कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच होगा. रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया 8वीं बार एशिया कप पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

  • PM मोदी 'विश्वकर्मा स्कीम' और 'यशोभूमि' का करेंगे उद्घाटन

  • हैदराबाद में कांग्रेस की विजय रैली, राहुल सहित कई दिग्गज होंगे शामिल

  • कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच आज

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 17 Sep 2023,07:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT