advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
हरियाणा के नूंह में हिंसा (Haryana Violence) के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसा की आग गुरुग्राम के बादशाहपुर तक पहुंच गई. स्थिति को काबू में करने के लिए प्रशासन ने कई इलाकों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं धारा 144 भी लागू है. पूरे राज्य में अब तक हुई हिंसा में 2 पुलिसकर्मी सहित कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा में हिंदू धार्मिक यात्रा पर हमले के विरोध में बुधवार, दो अगस्त को देशभर में धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है.
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से ज्यादा याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत 5 जजों की संवैधानिक बेंच मामले की रेगुलर सुनवाई करेगी.
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के 21 सांसद बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इन सांसदों ने 29 और 30 जुलाई को मणिपुर के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.
हरियाणा हिंसा: गुरुग्राम के बादशाहपुर में RAF ने किया फ्लैग मार्च
हरियाणा हिंसा: विश्व हिंदू परिषद का बुधवार को देशभर में धरना प्रदर्शन
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के मामले में SC में होगी सुनवाई
विपक्षी गठबंधन 'INDIA' के 21 सांसद आज राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
भारत ने तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड 200 रन से हराया
विश्व हिंदू परिषद ने हरियाणा के मेवात में हिंदू धार्मिक यात्रा पर हमले के विरोध में बुधवार, 2 अगस्त को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसके साथ ही VHP ने बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं और दो अन्य व्यक्ति की मौत पर एक करोड़ रुपये के मुआवजे की भी मांग की है.
हरियाणा के गुरुग्राम में हिंसा के बाद बुधवार 2 अगस्त की सुबह रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला. वहीं पुलिस लोगों से शांति की अपील की है और कहा कि किसी बात की चिंता न करें. गुरुग्राम पुलिस ने ट्वीट किया, "हम जनता से अनुरोध करते हैं कि कृपया चिंता न करें. आज आगजनी और झड़प की कुछ घटनाएं हुई हैं. लेकिन कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. हमने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है और शांति बनाए रखने के लिए अलर्ट पर हैं."
हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद धारा 144 लागू है. इसके साथ ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं. नूंह में 31 जुलाई को दो समूहों के बीच झड़प के बाद पुलिस बल तैनात किया गया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम नूंह हिंसा और प्रदेश के ताजा हालात को लेकर जानकारी दे सकते हैं.
लोकसभा में लाए गए दिल्ली अध्यादेश बिल पर AAP सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली सभी पार्टियां इस बिल के खिलाफ वोट करेंगी और यह बिल लोकसभा में पास नहीं होगा.
वहीं AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ऐसी कई पार्टियां हैं जो संसद में बीजेपी की मदद कर रही हैं. ये पार्टियां BJD, YSRCP और कई अन्य हैं, इन सभी पार्टियों की अपनी-अपनी राजनीति है. लेकिन जब भी बीजेपी को उनकी (BJD, YSRCP) पार्टी को तोड़कर अपनी सरकार बनाने का मौका मिलेगा, बीजेपी ऐसा करने का मौका नहीं छोड़ेगी.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवानू के पास चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर भूस्खलन के बाद हाईवे का करीब 40 मीटर का हिस्सा ढह गया.
बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर ने अंधेरी कोर्ट द्वारा उन्हें जारी किए गए समन के खिलाफ सेशन कोर्ट का रुख किया है. 8 अगस्त को सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी.
एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से अख्तर के खिलाफ दायर शिकायत में उन्हें तलब किया गया था, जिसमें आईपीसी के तहत आपराधिक धमकी और एक महिला के अपमान करने के आरोप शामिल हैं. उन्हें 5 अगस्त को अंधेरी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था.
सुप्रीम कोर्ट आज अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. दिल्ली में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हमें न्याय मिलने की उम्मीद है. हम जम्मू-कश्मीर के लोगों की ओर से इस उम्मीद के साथ यहां हैं कि हम साबित कर सकते हैं कि 5 अगस्त, 2019 को जो हुआ वह असंवैधानिक और अवैध था."
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने कहा है कि वेतन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर विक्रोली, मुलुंड और घाटकोपर बस डिपो में वेट लीज पर बस चालक हड़ताल पर चले गए हैं.
बीजेपी ने व्हिप जारी कर लोक सभा में अपने सभी सांसदों को आज, 2 अगस्त को सदन में दिन भर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा लोक सभा में पेश किए गए दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 ' पर आज सदन में चर्चा होनी है. सरकार आज ही इस विधेयक को लोक सभा से पारित करवाना चाहती है.
हरियाणा में 2 गुटों के बीच हुई हिंसा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि नूंह में हुई दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और अब तक इसमें 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है. मरने वालों में 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक हैं. कई घायलों को नल्हड़ और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. हरियाणा पुलिस की 30 और 20 पैरामिलिट्री फोर्स की यूनिट केंद्र से मिली है. 14 युनिट नूंह, 3 पलवल, 2 फरीदाबाद और एक गुरूग्राम में भेजी गई है.
मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि षड्यंत्रकारियों की लगातार पहचान की जा रही है और अभी तक कुल 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नूंह और आसपास के इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य,सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले को लेकर NIA ने पंजाब और हरियाणा में 31 स्थानों पर छापेमारी की.
आजादगंज बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है. UAPA और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारी बारामूला शहर में आतंकवादियों की आवाजाही के बारे में विशेष जानकारी पर की गई थी, जो स्वतंत्रता दिवस 2023 के मद्देनजर शहर में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे सकते थे.
दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को दिल्ली दंगों से जुड़े पांच अलग-अलग मामलों में जमानत दी.
हरियाणा के नूंह में 2 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है. जरूरत का सामान लेने की छूट है. नूंह में हिंसा के बाद से तनाव की स्थिती बनी हुई है.
बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की खुदकुशी से मौत हो गई है. उनकी मौत का कारण शुरुआती जांच में खुदकुशी बताया जा रहा है. पुलिस भी जांच में जुट चुकी है. वे देवदास और लगान जैसी फिल्मों में सेट डिजाइन कर चुके हैं.
मणिपुर की स्थिति पर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि...
नूंह सांप्रदायिक हिंसा के बाद दिल्ली-एनसीआर में VHP-बजरंग दल की रैलियों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
गुरग्राम ACP क्राइम, वरुण दहिया ने कहा कि "गुरुग्राम में पिछले दो दिनों में 15 FIR दर्ज की गई हैं. 31 जुलाई को हुई घटना के बाद ऐसी घटनाओं में काफी कमी आई है. हम हॉटस्पॉट और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रख रहे हैं.
हरियाणा में सांप्रदायिक झड़पों पर डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा है कि बजरंग दल के मोनू मानेसर की भूमिका की जांच की जा रही है, नूंह में अब तक 41 FIR दर्ज की गई हैं.
तालचेर से संबलपुर जा रही एक मालगाड़ी आज सुबह एक चट्टान गिरने के बाद ओडिशा के अंगुल जिले में पटरी से उतर गई. ट्रैक बहाली का काम चल रहा है.
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) असीम श्रीवास्तव ने जानकारी दी. अब तक 6 चीते ओर 3 शावक की हो चुकी मौत हो चुकी है.
मेवात के नूंह में हिंदुओं हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद बजरंद दल ने यूपी के उन्नाव में पुतला फूंका है. बजरंग दल और VHP हिंसा के विरोध में आज सड़क पर हैं और देश व्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्नाव शहर के बड़ा चौराहा पर पुतला फूंका गया है.
हरियाणा के नूह जिले में हुई सांप्रदायिक घटना के बाद हिंदू संगठनों में रोष देखने को मिल रहा है. रेवाड़ी में हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली को नोटिस जारी किया. मामले को 4 अगस्त को सूचीबद्ध किया है. कोर्ट ने कहा कि पुलिस अधिकारियों सहित राज्य सरकारें सुनिश्चित करेंगी कि
किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई नफरत भरा भाषण न दिया जाए
कोई हिंसा या संपत्ति को नुकसान न पहुंचे
जहां आवश्यक हो, पर्याप्त पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल की तैनाती की जाए
सीसीटीवी कैमरे का उपयोग किया जाए
तेलंगाना के महबुबाबाद शहर (दंथलापल्ली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत) में एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार छात्र घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण जारी स्थिति के कारण 14000 से अधिक स्कूली बच्चे विस्थापित हुए हैं.
धारा 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, हमने CJI और उनके सहयोगी जज को यह समझाने की कोशिश की कि 5 अगस्त 2019 को क्या हुआ और हम सुप्रीम कोर्ट से क्या उम्मीद कर रहे हैं. CJI और उनके सहयोगी एसोसिएट जज ने भी कई सवाल उठाए...यह सब संविधान के बारे में है. देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के बारे में...5 अगस्त 2019 को जो कुछ भी हुआ, वह देश और जम्मू-कश्मीर के संविधान के खिलाफ था. हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इसे हमारे दृष्टिकोण से देखेगा... हम संविधान के बारे में बात कर रहे हैं, इसकी राजनीति के बारे में नहीं... यह जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ा मुद्दा है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि, "हम न तो भारत के साथ हैं और न ही एनडीए के साथ, हमने हर किसी को और हर चीज को देखा है."
हरियाणा: नूंह के डिप्टी कमिश्नर प्रशांत पनवार ने कहा, "हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और फिर क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने पर फैसला करेंगे. क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा के बाद इंटरनेट सुविधा भी फिर से शुरू की जाएगी. अर्धसैनिक बल के 14 बल और लगभग हरियाणा पुलिस की 20 कंपनियां यहां तैनात हैं. आज हम उन सभी इलाकों में दोपहर 3-5 बजे के बीच छूट देंगे, जहां कर्फ्यू लगा हुआ है. हम इस छूट के समय की समीक्षा करेंगे."
हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार (2 अगस्त) को कहा, "राज्य में कोई भी गैरकानूनी गतिविधि न हो इसके लिए 20 अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 2 पुलिस कर्मी और 4 नागरिक हैं. 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 90 अन्य को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी. जो भी इसमें शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. नूंह में इंडियन रिजर्व बटालियन भी तैनात की जाएगी."
हिंसा की जांच एसआईटी को सौंपने पर मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि अभी SIT बनाने की जरूरत नहीं लगती है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाख खट्टर ने कहा, "नूंह में लोगों की संपत्तियों के नुकसान का आकलन करने के लिए एक योजना शुरू की जाएगी."
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' के तहत किसानों के लिए प्रति वर्ष 6,000 रुपये की सहायता की घोषणा की.
ज्ञानवापी मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "हमें विदेशी आक्रमणकारियों के 'आपराधिक और सांप्रदायिक' कृत्यों को सुधारने की जरूरत है और मुसलमानों सहित समाज के हर वर्ग को इस पर काम करने की जरूरत है."
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर वकील मुजफ्फर इकबाल खान ने कहा, "कपिल सिब्बल, जो नेशनल कॉन्फ्रेंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, ने आज बहस शुरू की. कल, यह (सुनवाई) जारी रहेगी. दलीलें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं."
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "वे. (केंद्र सरकार) केवल यही कहते हैं कि यहां (राज्य का कर्ज) बढ़ रहा है. वे अपने कर्ज में वृद्धि के बारे में कभी नहीं कहते. इतनी सारी विकास परियोजनाएं लागू करने के बावजूद हमने कर्ज में वृद्धि की है. हम पर कर्ज़ का बोझ है. लेकिन वे हमें कभी जवाब नहीं देते."
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा, "यह जानना वाकई चौंकाने वाला है कि उद्योग के सबसे बड़े कला निर्देशकों में से एक, दूरदर्शी नितिन देसाई अब हमारे साथ नहीं हैं. हमारी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. क्योंकि हमने एक महान तकनीशियन, एक महान कलाकार को खो दिया है, जिसने बड़े पर्दे पर अपनी प्रतिभा से दृश्य बनाए. हमें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके जैसी क्षमता वाला, उनकी प्रतिभा वाला व्यक्ति हमें इस तरह छोड़कर चला जाएगा."
महाराष्ट्र | कला निर्देशक नितिन देसाई (जिनका शव एनडी स्टूडियो में लटका हुआ मिला था) पर अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, "आज सुबह मुझे सबसे दर्दनाक खबर मिली है, मैं उन्हें (नितिन देसाई) पिता का दर्जा देता था और उनका सम्मान करता था. मैं हमेशा उनसे प्यार करता था. मेरा मानना है कि वह एक उत्कृष्ट कलाकार थे और हमेशा रहेंगे. वह जिस तरह से गए उसके बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मुझे विश्वास है कि उनके करोड़ों प्रशंसक आज बहुत दुखी होंगे."
दिल्ली: तेलुगु अभिनेता और पूर्व विधायक, जयासुधा तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुईं.
जयसुधा के पार्टी में शामिल होने पर तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा, "आज तेलुगु सिनेमा के स्टार बीजेपी में शामिल हो गए. वह कांग्रेस में विधायक थीं, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गईं. हम निश्चित रूप से तेलंगाना में सत्तारूढ़ पार्टी बनेंगे."
झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बुधवार (2 अगस्त) को विधानसभा में आदिवासी समुदाय और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को लेकर अजीबो-गरीब टिप्पणी कर दी.
इरफान अंसारी ने सदन में कहा, “बाबूलाल जी इतना तेज कैसे हो गए, हमको समझ में नहीं आता, आप एक आदिवासी हैं, आदिवासी इतना तेज कैसे हो सकता है?”
इरफान अंसारी के इस बयान पर सियासी बवाल शुरू हो गया है. बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रमुख अमित मालवीय सहित नेताओं ने इस पर सख्त एतराज जताया है. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि इरफान अंसारी द्वारा सदन में दिए गए बयान से साफ हो गया है कि कांग्रेस आदिवासियों के प्रति कैसी ओछी सोच रखती है.
(इनपुट-IANS)
हिमाचल प्रदेश: सोलन जिले के परवानू के पास चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर भूस्खलन के बाद 40 मीटर लंबा राजमार्ग बह गया.
सोलन के एसपी गौरव सिंह ने कहा, "चंडीगढ़ से शिमला तक (सोलन जिले के परवाणु के पास) राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से को भारी क्षति हुई है. मरम्मत में थोड़ा समय लगेगा. इसलिए, सोलन द्वारा एक वैकल्पिक यातायात योजना अपलोड की गई है पुलिस अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर."
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा में कहा, "2019 से 2021 के बीच 3 साल की अवधि के दौरान आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत 136 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2 लोगों को दोषी ठहराया गया."
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कर्नाटक कांग्रेस की बैठक के बाद पार्टी के सांसद डीके सुरेश ने कहा, "कोई वित्तीय संकट नहीं है, सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. पांच गारंटी का कार्यान्वयन चल रहा है, हमने कर्नाटक को जो भी वादें दिए हैं वह पहले ही पूरे हो चुके हैं."
51वीं जीएसटी परिषद की बैठक के बाद, केंद्रीय वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमन ने कहा, "परिषद ने सिफारिश की है कि कैसीनो में ऑनलाइन गेमिंग और कार्रवाई योग्य दावों पर आपूर्ति का मूल्यांकन भुगतान की गई या देय या देय या जमा की गई राशि के आधार पर किया जा सकता है. आपूर्तिकर्ता द्वारा/या खिलाड़ी की ओर से, गेम में दर्ज की गई राशि को छोड़कर, पिछले गेम की जीत से दांव लगाया जाता है, न कि लगाए गए प्रत्येक दांव के कुल मूल्य पर."
कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी से मुलाकात के बाद राज्य के मंत्री ईश्वर खंड्रे ने कहा, "यह केवल लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में थी."
अक्टूबर 2002 में आयोजित सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा में अपने अंकों में हेरफेर करके भारतीय सर्वेक्षण विभाग में 44 उम्मीदवारों की भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के लिए सीबीआई ने दो पूर्व मेजर जनरल एमवी भट्ट और केआरएमके बाबाजी राव सहित चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी से मुलाकात पर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, "लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने पर चर्चा हुई. सभी ने अपनी राय दी. हमें विश्वास है कि हम आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 20 से अधिक सीटें जीतेंगे."
लोकसभा चुनाव नजदीक आने पर राज्य सरकार ध्रुवीकरण से कैसे निपटेगी' पूछे जाने पर कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा, "हमने चुनाव के दौरान कहा था कि राज्य में शांति, कानून व्यवस्था होनी चाहिए, लोगों ने हमें वोट दिया. BJP के 4 साल के शासन में सभी समुदायों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा, विशेषकर अल्पसंख्यकों को. हमने कहा 'जियो और जीने दो' और भ्रष्टाचार दूर होना चाहिए. लोगों ने हमें रिकॉर्ड संख्या में सीटें दीं और देश को संदेश दिया. हम उस संदेश को आगे बढ़ाएंगे."
अभिनेत्री से नेता बनीं और TMC सांसद नुसरत जहां ने बुधवार को दावा किया कि उन्होंने मार्च 2017 में कथित तौर पर व्यक्तियों को धोखा देने वाली कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.
नुसरत जहां ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, “जिस कंपनी का नाम सामने आया है उसका नाम सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड है. मैं आप सभी को स्पष्ट रूप से बताना चाहती हूं कि मैंने मार्च 2017 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया था.”
बंगाल बीजेपी नेताओं ने इस कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) में शिकायत की थी कि इसने फ्लैट देने के नाम पर कई लोगों से 6-6 लाख रुपए लिए थे. हालांकि, आज तक एक भी व्यक्ति को आवासीय फ्लैट नहीं मिला.
आरोप है कि पैसे का इस्तेमाल तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सदस्य नुसरत जहां सहित कंपनी के निदेशकों ने अपने खुद के फ्लैट खरीदने के लिए किया.
उस आरोप का खंडन करते हुए, जहां ने बुधवार को कहा कि उसने इस कंपनी से लगभग 1.16 करोड़ रुपये का लोन लिया था.
(इनपुट-IANS)
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ कर्नाटक कांग्रेस के 36 से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस को शानदार जीत मिली, उसके लिए दोनों नेताओं ने उन्हें बधाई दी और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई और कुछ अहम फैसले लिए गए."
बीजेपी का आरोप है कि राज्य सरकार के पास बजट नहीं है' पूछे जाने पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा, "किसने कहा? कर्नाटक बहुत मजबूत राज्य है. हमने योजनाएं बनाई हैं, हम उन्हें क्रियान्वित करने जा रहे हैं. यह बसवन्ना की भूमि है, हमने जो कहा उसे लागू करने जा रहे हैं. सिद्धारमैया ने बजट दिया है और हर वित्तीय पहलू तैयार रखा गया है."
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "BJP के पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर दिया गया अपमानजनक बयान शालीनता की सभी सीमाओं को पार कर गया है. वह कह रहे हैं कि ख़ड़गे साहब की चमड़ी जल गई है. यह न केवल देश के हर वरिष्ठ और सार्वजनिक जीवन को समर्पित अनुभवी व्यक्ति का अपमान है, बल्कि यह इस देश के गरीबों का, हर एससी, एसटी, ओबीसी का भी अपमान है और इस देश के अल्पसंख्यकों, किसानों का भी अपमान है. हम न केवल इन लोगों को अदालत में ले जाएंगे बल्कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी कानूनी और राजनीतिक तरीकों का उपयोग करेंगे कि जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी और अरागा ज्ञानेंद्र जैसे उनके साथी अपने कुकर्मों और इस देश के गरीबों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें."
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, "नूंह की घटना में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है, इसलिए मैंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी 21 जुलाई से 31 जुलाई तक हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पोस्ट के लिए) को स्कैन करेगी. अगर किसी ने कुछ भी भड़काऊ पोस्ट किया है तो उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी."
पीएम नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के 48 एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं: ANI सूत्र
कांग्रेस ने चुनाव वाले राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग समितियों की नियुक्ति की. गौरव गोगोई को राजस्थान की समिति का अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश की समिति का अध्यक्ष, अजय माकन को छत्तीसगढ़ की समिति का अध्यक्ष और के मुरलीधरन को तेलंगाना की समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)