ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gurgaon Mosque Attack: इमाम की हत्या, मस्जिद में लगाई आग, पुलिस ने किया चिन्हित

गुरुग्राम पुलिस ने जानकारी दी है कि मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दोनों समुदायों के साथ बातचीत जारी है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि सोमवार, 31 जुलाई की देर रात कथित तौर पर 70-80 लोगों की भीड़ ने हरियाणा (Haryana) में गुड़गांव (Gurugram) की एक मस्जिद (Mosque) को आग के हवाले कर दिया है और मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी. हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सोमवार रात सेक्टर 57 स्थित अंजुमन जामा मस्जिद में आग लगा दी गई. उन्होंने कहा, "हमने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."
डीसीपी (ईस्ट) नितीश अग्रवाल

उन्होंने यह भी बताया कि घटना के दौरान आरोपियों ने गोलीबारी भी की. “नायब इमाम और एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इमाम को कथित तौर पर चाकू से चोट लगी थी.”

घटना के बाद सोहना, पटोदी, मानेसर क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं. साथ ही आसापस के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दोनों समुदायों के प्रमुख सदस्यों के साथ बैठकें भी हो रही है ताकी शांति बनी रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×