advertisement
Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.
संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है. राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पर चर्चा होगी. उच्च सदन से पास होने के बाद विधेयक राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन की उपलब्धियों पर चर्चा होगी.
एचडी कुमारस्वामी दिल्ली में गठबंधन पर अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी.
जम्मू में पहली बार एयर शो का आयोजन होगा. दो दिन तक चलने वाले आयोजन में एयरफोर्स की आकाशगंगा डेयरडेविल स्काई डाइविंग टीम और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम शामिल होंगी.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा होगी.
जम्मू में पहली बार एयर शो का आयोजन होगा.
एचडी कुमारस्वामी दिल्ली में गठबंधन पर अमित शाह जेपी नड्डा से मिलेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगी.
देश में खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाते हुए NIA ने 20 सितंबर को 'सूचीबद्ध आतंकवादी' हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह सिंधु ऊर्फ लांडा की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10-10 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सीमा पर दबाव के तहत वेनेजुएलावासियों के लिए सुरक्षा की घोषणा की है.
मणिपुर हिंसा पर एक इंजील गठबंधन द्वारा जिनेवा में आयोजित एक पैनल चर्चा की. भारत के आंतरिक मामलों में कथित “हस्तक्षेप” को लेकर सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से निंदा की गई है.
वर्ल्ड इवेंजेलिकल एलायंस (WEA) ने 19 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 54वें सत्र से इतर इस कार्यक्रम की मेजबानी की. WEA के जिनेवा कार्यालय के निदेशक विसम अल-सालिबी ने “मणिपुर में संकट और भारत में मानवाधिकारों के लिए निहितार्थ” शीर्षक पर चर्चा का संचालन किया.
उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने हरिद्वार में बढ़ते डेंगू के मामलों पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में डेंगू के 1650 मामले आए हैं और 86% लोग ठीक हो चुके हैं. 20 सितंबर से लेकर एक हफ्ते तक सभी आंगनवाड़ी और आशा वर्कर हर ब्लॉक, नगर पालिका और विधानसभा क्षेत्र के हर घर में डेंगू की सभी प्रकार की व्यवस्था करेंगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "नगर पालिका और नगर पंचायतों में फॉगिंग की व्यवस्था युद्धस्तर पर की जाएगी. कोई भी डेंगू के मरीज की अगर गंभीर स्थिति होती है, तो उसका इलाज आयुष्मान में किया जाएगा. डेंगू के सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. हरिद्वार में हम 100 बेड की अलग से व्यवस्था कर रहे हैं ताकि मरीजों को तुरंत बेड मिल सके."
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा के ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
तमिलनाडू के वेल्लोर जिले में भारी बारिश के कारण शहरों में जलभराव हो गया है. जिला प्रशासन ने बारिश के कारण जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1-5 तक की कक्षाएं निलंबित कर दी हैं.
भारत-कनाडा विवाद के बाद कनाडा के सासंद ने एक वीडियो जारी कर हिंदू-कनाडाई लोगों से शांत और सतर्क रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है, "कृपया अपने स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को हिंदूफोबिया की किसी भी घटना की रिपोर्ट करें. खालिस्तान आंदोलन के नेता हिंदू-कनाडाई लोगों को प्रतिक्रिया देने और कनाडा में हिंदू और सिख समुदायों को विभाजित करने के लिए उकसाने की कोशिश कर रहे हैं."
वैश्विक नेटवर्किंग दिग्गज कंपनी सिस्को अपने नवीनतम नौकरी कटौती दौर में अगले महीने अमेरिका में सिलिकॉन वैली में 350 कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. मार्केट वॉच की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कैलिफोर्निया के रोजगार विकास विभाग के साथ एक फाइलिंग में इसका खुलासा किया.सिस्को 16 अक्टूबर से सैन जोस में 227 लोगों और पास के मिलपिटास, कैलिफोर्निया में अन्य 123 लोगों की छंटनी करेगा.
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के माध्यम से ग्रेटर नोएडा का इंडिया एक्सपो मार्ट उत्तर प्रदेश की समृद्धि की झलक दिखाने को तैयार है. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस आयोजन का शुभारंभ करेंगी. इस आयोजन के माध्यम से 2000 से ज्यादा एग्जिबिटर्स अपने उत्पादों को देश और दुनिया के उद्यमियों, एक्सपोर्टर्स के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. इनमें ओडीओपी से लेकर हेल्थकेयर, फूड प्रॉसेसिंग, फार्मा, डेयरी,इलेक्ट्रॉनिक्स, ई-कॉमर्स समेत तमाम सेक्टर्स शामिल होंगे.
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों को पकड़ने के लिए पुलिस आज पूरे राज्य में कार्रवाई कर रही है. मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पुलिस की छापेमारी जारी है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज आनंद विहार आईएसबीटी का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कुलियों से बातचीत की. उनकी वर्दी पहनकर सामान उठाया.
बीजू जनता दल ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में समर्थन देने के लिए अपने राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया है.
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस सांसद जोतिमानी ने कहा, "लोकसभा में यह पारित हुआ है जो एक खुशी की बात है, लेकिन यह तत्काल लागू नहीं होगा उसका हमें दुख है. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि यह अगले 10 सालों में लागू होगा जो दुखद है. यह अनावश्यक है क्योंकि इसका परिसीमन से कुछ लेना-देना नहीं है. इसके लिए सरकार को सटीक जानकारी की जरूरी नहीं है क्योंकि मतदाता सुची में आप देखकर पता लगा सकते हैं कि 50% महिला मतदाता ही होती हैं. सरकार इस बिल को लागू नहीं करना चाहती वे बस इसको एक राजनीति हथकंडे की तरह इस्तेमाल करना चाहती है.
संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. पीएम मोदी ने लोकसभा में सभी सांसदों का धन्यवाद दिया. इसके बाद महिला आरक्षण बिल पर राज्यसभा में चर्चा शुरू की गई. केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राज्यसभा में बिल पेश करते हुए कहा कि परिसीमन विस्तार के बाद ही महिला आरक्षण लागू होगा. परिसीमन आयोग तय करेगा कौन सी सीट महिला को जाएगी.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि आज हम जो संविधान संशोधन बिल लेकर आए हैं, उसके जरिए हम आर्टिकल 330, 332, 334, में संशोध करेंगे. जिसके जरिए लोकसभा और देश की सभी विधानसभाओं में एक तिहाई सीटें नारी शक्ति की लिए आरक्षित की जाएंगी, जो बहुत बड़ा कदम है.
मेघवाल ने बिल पेश करते हुए कहा कि ये संविधान संशोधन होरिजेंटल भी है और वर्टिकल भी है. इसमें SC-ST की महिलाओं के लिए भी आरक्षण है, इसलिए कि जनगणना आवश्यक है और डिलिमिटेशन आवश्यक है. संविधान के आर्टिकल 82 में पहले से ही डिलिमिटेशन का प्रावधान है और वह साल 2026 तक फ्रीज है. तो जैसे ही ये बिल पास होगा, जनगणना होगी, डिलिमेटेशन होगा. क्योंकि ये एक प्रक्रिया है. कौन सी सीट महिला को जाएगी ये डिलिमिटेशन आयोग तय करेगा.
अर्जुनराम मेघवाल ने कहा परिसीमन विस्तार के बाद ही महिला आरक्षण होगा लागू, परिसीमन आयोग तय करेगा कौन सी सीट महिला को जाएगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में नारी शक्ति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज सॉफ्टवेयर की दुनिया में 21% महिलाएं हैं. आज ISRO में मंगल मिशन हो,चंद्रयान मिशन हो या Aditya-L1 हो, इन सबमें महिला वैज्ञानिकों का महत्वपूर्ण योगदान है.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर बात करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कल लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ और मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि आज यहां पर भी ये बिल किसी भी बाधा के बगैर सर्वसम्मति से पास हो जाएगा. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि जो आरक्षण का विषय काफी लंबे समय से चल रहा था, उन्होंने उसको निर्णायक मोड़ पर लाने का प्रयास किया है."
जेपी नड्डा ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि 21वीं शताब्दी महिलाओं की शताब्दी है. कुछ इस तरह की चर्चा हो रही है कि इस बिल को अभी से लागू कर दिया जाए. मैं इसे स्पष्ट करना चाहता हूं कि कुछ संवैधानिक व्यवस्थाएं होती हैं, कुछ संवैधानिक कार्य करने का तरीका होता है. हमें महिलाओं को आरक्षण देना है, किन किस सीट पर आरक्षण दिया जाए, किस पर न दिया जाए इसका फैसला सरकार नहीं कर सकती है. बल्कि अर्ध न्यायिक निकाय करती है. इसके लिए दो चीज महत्वपूर्ण है -जनगणना और परिसीमन. इसके बाद सार्वजनिक सुनवाई हो, फिर सीट और नंबर निकाला जाए फिर आगे बढ़ाया जाए. अगर आप आज ये बिल पास करते हैं, तो 2029 में हमारी महिला आरक्षित महिलाएं MP बन करके आए जाएंगी.
भारत के कनाडा स्थित भारतीय मिशन ने बताया है कि ऑपरेशनल वजहों से वीजा सेवाएं फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं. कनाडा के भारतीय वीजा सेंटर ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि...
बता दें, बीएलएस इंटरनेशनल कनाडा में भारत के लिए ऑनलाइन वीजा एप्लीकेशन केंद्रों का काम संभालती है.
आज राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया. इस दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने चंद्रयान 3 की दक्षिणी ध्रूव पर कामयाब सॉफ्ट लैंडिंग पर बात की. उन्होंने कहा, "आइए मैं आपको उस समय में ले चलता हूं जब डॉ. विक्रम साराभाई के नेतृत्व में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने 1960 के दशक की शुरुआत में भारत के राष्ट्र अंतरिक्ष कार्यक्रम की रूपरेखा विकसित करना शुरू किया था. 23 अगस्त को, हमने इतिहास रचा जब हमारे मानवरहित चंद्रमा मिशन के लैंडर मॉड्यूल ने साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग की. हम यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे देश बन गए हैं और पृथ्वी के एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह, चंद्रमा के अज्ञात दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश बन गए हैं."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे. पीएमओ ऑफिस ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा है कि वे दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. लगभग 3:15 बजे रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह पूरे उत्तर प्रदेश में बने 16 अटल आवासीय विद्यालय का भी उद्घाटन करेंगे.
मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की बांद्रा यूनिट ने मुंबई के वडाला इलाके में तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 किलो उच्च गुणवत्ता वाली हशीश बरामद की है. बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है.
AAP नेता संदीप पाठक ने महिला आरक्षण पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं अपनी पार्टी की ओर से, महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करता हूं. यह विधेयक समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि, इसका उद्देश्य महिलाओं को बेवकूफ बनाना है क्योंकि यह उन्हें आरक्षण नहीं देगा, बल्कि उनसे आरक्षण लेगा.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी द्वारा उसे भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित करने के ईडी के कदम को चुनौती देने वाली चार याचिकाओं को खारिज कर दिया है.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि सरकार का इस विधेयक पर कोई स्पष्ट मंशा नहीं है. कोई रोडमैप नहीं है और यह विधेयक पारित किया जा रहा है. OBC आरक्षण की मांग करते हुए मनोज झा ने कहा, "आज भी मौका है, पार्टी के व्हिप की चिंता मत करिए. महिला आरक्षण बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजिए और SC, ST, OBC समाज को महिला आरक्षण बिल में कोटा के अंदर कोटा दिया जाए." उन्होंने कहा कि अगर इस ऐतिहासिक बिल में बदलाव नहीं किया जाता है, तो हम इसके ऐतिहासिक गुनहगार होंगे.
महिलाओं के संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए मनोज झा ने कहा, "हर महिला को बहुत मुश्किल से आगे बढ़ना पड़ता है. खास तौर से पिछड़े वर्ग की महिलाओं को और ज्यादा मुश्किल होती है. उन्हें हैंड होल्डिंग का मौका नहीं मिलता, भगवतिया देवी, एक पत्थर तोड़ने वाली महिला गया से निकलकर संसद तक पहुंचीं. क्या उसके बाद कोई भगवतिया देवी निकलकर आ सकीं? फूलन देवी आ सकीं?
महिला आरक्षण पर अपनी बात रखते हुए सांसद मनोज झा ने कहा कि ये मसाला यस और नो का नहीं है. ये मसला हमारे देश की तारीख से जुड़ा हुआ है. ये मसला इस बात से जुड़ा हुआ है कि जो प्रधानमंभी जी ने बीते दिनों सेंट्रल हॉल में कहा था कि कैनवास बड़ा होगा, आकृति बड़ी होगी. बड़ा कैनवास तो है, लेकिन आकृति छोटी गढ़ी जा रही है और इसका इतिहास असमरण करेगा.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2018 भीमा कोरेगांव-एल्गार परिषद साजिश मामले के एक आरोपी महेश राउत को जमानत दे दी है और इस पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाने की राष्ट्रीय जांच एजेंसी की याचिका भी मंजूर कर ली है.
ओडिशा के BJD ने संबाद संपादक सौम्य रंजन पटनायक सहित दो विधायकों को निष्कासित कर दिया है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महिला आरक्षण बिल पर बात करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि इस बिल में हर समाज की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट हो. हम इस बिल को पूरा समर्थन देंगे. ये बिल पास आज हो जाएगा लेकिन कब लागू होगा इसका पता नहीं है. जनगणना होगी तब ये लागू होगा. फिर इसके बाद परिसीमन होगा, तब जबकर महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. हम तो चाहते हैं इस पर काम जल्द से जल्द हो. ये बिल को गुमराह करने के लिए लाया जा रहा है. ये केवल जुमलेबाजी है.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चल रहे बहस में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच नोंकझोक हो गई. खरगे ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि महिला आरक्षण को तत्काल लागू न कर सरकार बस झुनझुना थमा रही है. उन्होंने कहा,"जब पंचायत और जिला पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षण होता है, तो संसद और विधानसभा में महिला आरक्षण क्यों नहीं हो रहा? महिला आरक्षण बिल को आज लागू कीजिए.
महिला आरक्षण बिल को लेकर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "भाजपा को नाटक करने की ज़रूरत नहीं. वे महिला आरक्षण बिल लागू क्यों नहीं कर रहे हैं?"
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह बहुत ही निराशाजनक घटनाक्रम है. मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि कनाडा की ओर से उस देश में एक विशेष राजनीतिक लॉबी की जरूरतों को पूरा करने की स्पष्ट आवश्यकता के कारण उन्हें सार्वजनिक रूप से भारत के साथ अपने पूरे रिश्ते को खतरे में क्यों डालना पड़ा है. लेकिन अब हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे कि यह और खराब न हो. वे एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार हैं...
उन्होंने आगे कहा "अब भारतीय-हिंदू की सुरक्षा के खिलाफ खतरे बढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि एक बार कनाडा ने इसे शुरू कर दिया है, तो उन्हें उन खतरों के बारे में बहुत सचेत रहना चाहिए, जो वे भड़का रहे हैं, जिसमें एक प्रकार का उग्रवाद शामिल है. जो अब भारत में पंजाब में मौजूद नहीं है. इसलिए मैं कनाडाई लोगों से आग्रह करूंगा कि वे भी गहरी सांस लें और जो वे कर रहे हैं, उस पर पुनर्विचार करें."
TMC सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन ने राज्यसभा में भी महिला आरक्षण की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा "राज्यसभा में भी महिलाओं के लिए एक-तिहाई सीट रिजर्व किया जाए."
डेरेक-ओ-ब्रायन ने आगे कहा "आज, पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य, वित्त, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालयों का नेतृत्व महिलाओं के हाथ में है, लेकिन बीजेपी को 16 मुख्यमंत्रियों में से एक भी महिला मुख्यमंत्री नहीं मिली और वे हमें महिलाओं के अधिकारों पर उपदेश दे रहे हैं."
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा "यह कांग्रेस ही थी, जिसने पहली महिला प्रधानमंत्री, महिला राष्ट्रपति, महिला लोकसभा अध्यक्ष और महिला राज्यपाल दी, लेकिन बीजेपी महिलाओं के अधिकारों की चैंपियन बनने की कोशिश कर रही है. अगर बीजेपी को ओबीसी की परवाह है तो वह जाति जनगणना से क्यों भाग रही है."
भारत-कनाडा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा "मुझे लगता है कि यहां कुछ हद तक पूर्वाग्रह हैं. उन्होंने आरोप लगाए और उन पर एक्शन लिया. हमें ऐसा लगता है कि कनाडा सरकार के ये आरोप मुख्य रूप से राजनीति से प्रेरित हैं."
उन्होंने आगे कहा कि हम उपलब्ध कराई गई किसी भी विशिष्ट जानकारी पर गौर करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अभी तक हमें कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. हमारी ओर से कनाडा में रहकर कुछ लोगों के द्वारा आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत कनाडा के साथ साझा किए गए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है."
अरविंद बागची ने कहा "प्रतिष्ठा को नुकसान की बात करें तो अगर कोई देश जिसे चिंता करने की जरूरत है, तो वह कनाडा है. जिसकी आतंकवादियों, उग्रवादियों और संगठित अपराध के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में प्रतिष्ठा बढ़ रही है."
कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "हमने सावधानी बरतने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. हमारा वाणिज्य दूतावास वहां काम कर रहा है. हमने कहा है कि अगर उन्हें कोई समस्या आती है, तो वे हमारे वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें...हमारी वीजा पॉलिसी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए क्योंकि वे भारत के नागरिक हैं."
कावेरी नदी का पानी छोड़े जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में झटका लगने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक सरकार को इस मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से बातचीत करनी चाहिए.
कल मोहाली में होने वाले पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच की सुरक्षा व्यवस्था पर पंजाब के विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा "IND Vs AUS मैच को देखते हुए फॉर लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों को तैनात किया गया है. "लगभग 3000 सुरक्षाकर्मी और दंगा-रोधी पुलिस की 15 टीमें तैनात की गई हैं."
सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए हर दिन 5,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के आदेश में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है. इस पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि कावेरी का मुद्दा सुलझाने के लिए हमारे सीएम ने पीएम को हस्तक्षेप करने और इस समस्या को सुलझाने के लिए लिखा है, यह ऐसे ही जारी नहीं रह सकता'
आगरा डीएम भानू चंद्र गोस्वामी ने कहा "फतेहपुर सीकरी में स्मारक में रेलिंग से गिरने से फ्रांस की एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. दुखद घटना है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी करा रहे हैं. महिला का परिवार साथ में है. मामले में अगर किसी स्तर पर कोई लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने देहरादून में विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री आवास तक मार्च किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा, "ये बेरोज़गारी के खिलाफ महिला शक्ति का कूच है. इसमें उत्तराखंड की भावना सम्मिलित है. हम लोग भी उनके पीछे खड़े हैं."
ISRO (एसएसी) के निदेशक नीलेश देसाई ने बताया कि "हम 22 सितंबर को लैंडर और रोवर दोनों को फिर से एक्टिव करने की कोशिश करेंगे, और अगर हमारी किस्मत अच्छी रही, तो हम इस लैंडर और रोवर दोनों को दोबारा सक्रिय करेंगे, जिससे हमें कुछ और प्रायोगिक डेटा मिल जाए. हमें चंद्रमा की सतह की और जांच करनी है." बता दें कि लैंडर और रोवर दोनों को 4 और 2 सितंबर को क्रमश: स्लीप मोड में डाला गया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज धनगर समाज के आरक्षण को लेकर एक अहम बैठक हुई. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री और धनगर समुदाय के नेता मौजूद थे...बहुत सकारात्मक चर्चा हुई. जो मुद्दे सामने आए, उनपर सरकार गंभीर कदम उठाएगी. तेलंगाना, बिहार और छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे को कैसे हल किया गया, ये मुद्दा भी सामने आया. इसके अध्ययन करने के लिए इन राज्यों में हमारा एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा. इस समिति की रिपोर्ट अटॉर्नी जनरल को भेजी जाएगी. आंदोलनकारियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाएगा.”
अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी प्रवक्ता मार्गरेटा मैकलियोड ने भारत-कनाडा के विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा "कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप बेहद चिंताजनक हैं... हम भारत सरकार से इस जांच में सहयोग करने की अपील करते हैं. अमेरिका और कनाडा के अपने-अपने संबंध हैं और अमेरिका और भारत के अपने-अपने संबंध हैं, दोनों हमारे लिए महत्वपूर्ण भागीदार हैं..."
महिला आरक्षण बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा" मैं और मेरी पार्टी इस बिल के समर्थन में हैं पर आप गलती सुधारिए और इसे लाइए. इस दौरान उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक पर सदन में हो रही चर्चा के दौरान एक कविता सुनाई. उन्होंने महिलाओं को समर्पित इस कविता को सुनाते हुए कहा "कोमल है तू कमजोर नहीं, शक्ति का नाम ही नारी है. जग को जीवन देने वाली, मौत भी तुझसे हारी है. सतियों के नाम पर तुझे जलाया गया, मीरा के नाम पर जहर पिलाया गया. सीता जैसी अग्निपरिक्षा भी हुई. जग में अब तक ये सब जारी है. बहुत हो चुका अब मत सहना. तुमझे इतिहास बदलना है. कोमल है, कमजोर नहीं शक्ति का नाम नारी है."
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा "जैसा कि मैंने सोमवार को कहा था, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में शामिल थे. हमारे पास स्वतंत्र न्याय प्रणाली और मजबूत प्रक्रियाएं हैं , जो मामले को फॉलो करेंगी. हम भारत सरकार से इस मामले की सच्चाई जानने के लिए हमारा साथ दें.
पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति को एक विशेष सम्मान सिर्फ विधेयक पारित होने से मिल रहा है, ऐसा नहीं है बल्कि इस विधेयक के प्रति देश के सभी राजनीतिक दलों की सकारात्मक सोच होना, ये हमारे देश की नारी शक्ति को नई ऊर्जा देने वाली है. इसे सर्वसम्मति से पास करें.
महिला आरक्षण बिल लोकसभा के बाद राज्य सभा में भी पास हो गया है. राज्यसभा में हुई वोटिंग में इस बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े. जबकि इसके विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा.
राज्यसभा से महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने लिखा "हमारे देश की लोकतांत्रिक यात्रा में एक निर्णायक क्षण! 140 करोड़ भारतीयों को बधाई.
मैं उन सभी राज्यसभा सांसदों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए वोट किया। इस तरह का सर्वसम्मत समर्थन वास्तव में खुशी देने वाला है.
संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने के साथ, हम भारत की महिलाओं के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के युग की शुरुआत करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)