Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"नागरिकों की मौत निंदनीय", G-20 वर्चुअल सम्मेलन में PM मोदी ने इजरायल-हमास जंग का जिक्र किया

"नागरिकों की मौत निंदनीय", G-20 वर्चुअल सम्मेलन में PM मोदी ने इजरायल-हमास जंग का जिक्र किया

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>पीएम मोदी </p></div>
i

पीएम मोदी

(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तरकाशी सुरंग ढहने का अद्यतन: सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान जोरों पर है

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक और जवान शहीद; दो कैप्टन सहित अब मरने वालों की संख्या 4 हुई: अधिकारी

MIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, चुनावी जनसभा के दौरान पुलिस को धमकाने का मामला 

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक और जवान शहीद; दो कैप्टन सहित अब मरने वालों की संख्या 3: अधिकारी

Bihar | बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर बिहार के पूर्व CM और RJD प्रमुख लालू यादव ने कहा, "विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए, मोदी सरकार अगर नहीं देगी तो मोदी सरकार को हटा देंगे..."

चुनाव आयोग ने BJP की शिकायत पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को अखबार में विज्ञापन देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया

India Canada E Visa Service | कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने बताया, "नियमित/सामान्य कनाडाई पासपोर्ट रखने वाले सभी लोगों के लिए 22 नवंबर 2023 से भारतीय ई-वीजा सुविधा बहाल कर दी गई है."

G20 PM Modi: जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी इजरायल हमास जंग का जिक्र किया 

जी-20 वर्चुअल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा, "हम मानते हैं कि आतंकवाद हम सभी को अस्वीकार्य है. नागरिकों की मौत कहीं भी हों निंदनीय है. आज हुए बंधकों की रिहाई के समाचार का हम स्वागत करते हैं. मानवीय सहायता का समय से और निरंतर पहुंचना आवश्यक है. ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि इजरायल और हमास की लड़ाई किसी तरह का क्षेत्रीय रूप धारण न कर ले."

उन्होंने कहा कि, पूरी दुनिया में AI के नेगेटिव इस्तेमाल को लेकर चिंता बढ़ रही है. भारत की स्पष्ट सोच है कि AI के वैश्विक रेगुलेशन को लेकर हमें मिलकर काम करना चाहिए. डीपफेक समाज और व्यक्ति के लिए कितना खतरनाक है इसकी गंभीरता को समझते हुए हमें आगे बढ़ना होगा...अगले महीने भारत में ग्लोबल एआई पार्टनरशिप समिट का आयोजन किया जा रहा है, मुझे उम्मीद है कि आप सब इसमें भी सहयोग देंगे.

Chhattisgarh | सुकमा जिले में IED ब्लास्ट में बस्तर फाइटर का एक जवान घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट में बस्तर फाइटर का एक जवान घायल हो गया. घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर लाया जाएगा. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है: आईजी बस्तर पी सुंदरराज

Israel Hamas War: मिस्र के सरकारी काहेरा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल-हमास के बीच संघर्ष विराम 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से प्रभावी होगा

Jammu Kashmir | राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद

"केंद्र ने महिलाओं को 33% आरक्षण देने की बात कही लेकिन SC, ST, OBC वर्ग की महिलाओं को अलग से कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया"

तेलंगाना के सूर्यापेट में जनसभा को संबोधित करते हुए बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि, हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की बात की गई है, उसमें SC, ST और OBC वर्ग की महिलाओं को अलग से कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया है...

NIA ने पंजाब और हरियाणा में 14 स्थानों पर छापेमारी की

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की जांच के सिलसिले में NIA ने पंजाब और हरियाणा में 14 स्थानों पर छापे मारे

जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं: राहुल गांधी

भरतपुर, राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नदबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "जेब कतरा कभी अकेला नहीं आता, तीन लोग होते हैं. एक सामने से आता है, एक पीछे से आता है और एक दूर से देखता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर करने का है. वे सामने से टी.वी. में आते हैं और हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, GST कहते हैं. पीछे से अडानी आता है और आपका पैसा उठाकर ले जाता है. दूसरी तरफ से अमित शाह देखते हैं कि किसी को पता न लग जाए, दबाकर लाठी मारूंगा. "

राजस्थान में कांग्रेस ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए, BJP ने MP में 21: प्रियंका गांधी

शाहपुरा (राजस्थान): कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, " राजस्थान में हमारी सरकार ने 5 सालों में 2 लाख रोजगार दिए और मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने साढ़े 3 सालों में मात्र 21 रोजगार दिए हैं."

गहलोत सरकार का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटे सन्नाटा: राजनाथ सिंह

उदयपुर (राजस्थान): झाड़ोल में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने कहा, "जोधपुर पूरा का पूरा दंगों की आग में जल रहा था लेकिन मुख्यमंत्री कुंभकर्णी नींद सो रहे थे. कांग्रेस विकास करने का दावा तो करती है लेकिन अब तक विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है. मुझसे कोई इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड पूछे तो मैं कहूंगा कि इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटे सन्नाटा है."

दौसा, राजस्थान: BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार आने पर गरीब परिवार में जो भी बच्ची पैदा होगी उसके नाम पर हम 2 लाख रुपये का बॉन्ड भरेंगे. जब बच्ची छठी कक्षा में पहुंच जाएगी तो उसे 6 हजार रुपये साल का देंगे. जब वो आठवी कक्षा में पहुंचेगी तो 8 हजार रुपये देंगे, जब वो दसवीं में पहुंच जाएगी तो 12 हजार रुपये साल का देंगे और जब वो कॉलेज में जाएगी तो उसे 50 हजार रुपये देंगे. जब वह 21 साल की हो जाएगी तो उसके नाम पर 1 लाख रुपये देंगे. "

कांग्रेस ने कल अपना गुमराह पत्र जारी किया: PM मोदी

शाहपुरा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " राजस्थान के लोगों को गुमराह करने के लिए कांग्रेस ने कल अपना गुमराह पत्र जारी किया है. इस गुमराह पत्र में वही चालाकी दिखाई है, जो पिछले 7 दशकों से कांग्रेस करती आ रही है. कांग्रेस दशकों से कह रही है कि गरीबी खत्म करेगी. क्या कांग्रेस देश में गरीबी खत्म कर पाई. बीजेपी की सरकार ने 5 साल में साढ़े 13 करोड़ से अधिक लोगों से गरीबी से बाहर निकाला है."

लाल डायरी में मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) का बेटा खुद गारंटी दे रहा है कि पापा की सरकार अब नहीं आएगी.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

तमिलनाडु: सलेम के सरकारी मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग

तमिलनाडु: सलेम के सरकारी मोहन कुमारमंगलम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लग गई.

सलेम कलेक्टर एस कर्मेगाम ने बताया, "आज सुबह लगभग 8.47 बजे बिजली के कारण मोहन कुमारमंगलम सरकारी कॉलेज और अस्पताल में ट्रॉमा आईसीयू और ऑर्थो पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड की पहली मंजिल पर आग लग गई. ट्रॉमा और ऑर्थो वार्ड में मरीजों को शिफ्ट किया गया. अग्निशमन सेवा ने स्थिति का निरीक्षण किया. बिजली की समस्या का कारण जानने के लिए PWD इलेक्ट्रिकल और सिविल कार्यकारी अभियंता मौके पर थे."

मैंने सभी मंजिलों का निरीक्षण किया है और सब कुछ सामान्य और नियंत्रण में है. विद्युत निरीक्षक स्थिति पर नजर रखेंगे. हमने मरीजों के इलाज के लिए निजी सहित आसपास के अस्पताल से बात की है, इसलिए सेवा प्रभावित नहीं होगी.
एस कर्मेगाम, सलेम कलेक्टर

बैंक और NBFC को प्रौद्योगिकी अपनानी चाहिए:  RBI गवर्नर

मुंबई: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "बैंकों और एनबीएफसी को प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए. हमारी जिम्मेदारी उन्हें यह बताना है कि यहां पर संभावित रिस्क हो सकता है और आपको इस पर ध्यान देना चाहिए. मैं किसी को मूल्य निर्धारण नहीं दे रहा हूं. बैंक और एनबीएफसी को प्रौद्योगिकी अपनानी चाहिए. लेकिन जब हम कोई संभावित तनाव देखते हैं, जहां पर रिस्क भविष्य में आ सकता है, तो हम उन्हें पहले से चेतावनी देते हैं.''

उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे एक श्रमिक के परिजन इंद्रजीत कुमार ने बताया, "मेरे दो परिचित लोग सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं जिसमें से एक मेरा भाई और दूसरा रिश्तेदार है. अधिकारी जो बात बता रहे हैं वह सच है. मैं खुद आज सुबह 6 बजे के आसपास टनल के अंदर गया था. वे लोग (श्रमिक) खुश हैं."

कांग्रेस अल्पसंख्यक सशक्तिकरण और नेतृत्व की AIMIM की चिंता से परेशान: ओवैसी

हैदराबाद, तेलंगाना: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "हम नहीं गए और वे अमेठी में हार गए, तो अगर हम जाएंगे, तो क्या वे इतना रोना नहीं रोएंगे? हम नहीं गए और स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया. वे अपने परदादा, दादी और पिता की सीट को नहीं बचाएं पाए."

राहुल गांधी ने वायनाड जीता क्योंकि मुस्लिम लीग से उन्हें 35% मुस्लिम वोट मिले थे. यह भारतीय राजनीति की सच्चाई है. अगर कांग्रेस के लिए कोई मतदाता बचा है, तो वह मुस्लिम वोट है और यही कारण है कि कांग्रेस अल्पसंख्यक सशक्तिकरण और नेतृत्व की AIMIM की चिंता से परेशान है.
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM, अध्यक्ष

ED ने FIL के प्रमोटरों और निदेशकों की 62.52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ED ने FEMA, 1999 के प्रावधानों के तहत फार्मैक्स इंडिया लिमिटेड (FIL), इसके प्रमोटरों और निदेशकों की 62.52 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त कर ली है.

जब्त की गई संपत्तियों में फार्मैक्स इंडिया लिमिटेड, इसके एमडी मोर्थला श्रीनिवास रेड्डी और उनके भाई एम. मल्ला रेड्डी (फार्मैक्स इंडिया लिमिटेड में कार्यकारी निदेशक) की 23 अचल संपत्तियां शामिल हैं.

जब्त की गई संपत्तियों में प्रमोटरों के नाम पर मेसर्स फार्मैक्स इंडिया लिमिटेड के इक्विटी शेयर और MSR इंडिया के शेयर भी शामिल हैं जो मूल रूप से मोर्थला श्रीनिवास रेड्डी के पास थे और बाद में उनके भाई और परिवार के अन्य सदस्यों को हस्तांतरित कर दिए गए.

इंडोनेशिया में 6.6 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत उत्तरी मालुकु में बुधवार को 6.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, लेकिन देश की मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि इससे सुनामी आने की संभावना नहीं है.

सिन्हुआ न्यूज ने मौसम विज्ञान एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप सुबह 9.48 बजे आया, इसका केंद्र पश्चिम हल्माहेरा रीजेंसी से 68 किमी उत्तर पश्चिम में समुद्र में 109 किमी की गहराई पर स्थित था.

इसमें कहा गया है कि भूकंप के झटके निकटवर्ती उत्तरी सुलावेसी प्रांत में भी महसूस किए गए.

मौसम विज्ञान एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की, क्योंकि भूकंप से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी. इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप आता रहता है.

(इनपुट-IANS)

OpenAI में सैम ऑल्टमैन की 5 दिनों के भीतर वापसी, फिर बनाएंगे CEO

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने 'X' पर पोस्ट किया, "ओपनएआई बोर्ड में बदलावों से हम प्रोत्साहित हैं. हमारा मानना है कि यह अधिक स्थिर, सुविज्ञ और प्रभावी प्रशासन की राह पर पहला आवश्यक कदम है. सैम, ग्रेग और मैंने बात की है और इस बात पर सहमति व्यक्त की कि ओएआई की प्रगति और अपने मिशन को आगे बढ़ाने में ओएआई नेतृत्व टीम के साथ उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. हम अपनी मजबूत साझेदारी को आगे बढ़ाने और एआई की इस अगली पीढ़ी के मूल्य को अपने ग्राहकों और भागीदारों तक पहुंचाने के लिए तत्पर हैं."

भारत ने 2 महीने की रोक के बाद कनाडाई लोगों के लिए ई-वीज़ा सेवाएं फिर से शुरू कीं: रिपोर्ट

NDTV को सूत्रों ने बताया कि भारत ने लगभग दो महीने के विराम के बाद कनाडाई नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा सेवाएं फिर से शुरू कर दी हैं. कनाडा के इन दावों पर चल रहे राजनयिक विवाद के बीच 21 सितंबर को वीजा सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं कि जून में कनाडा के नागरिक खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में "भारत सरकार के एजेंट" शामिल थे.

भारत सरकार ने बार-बार और दृढ़ता से "बेतुके" और "प्रेरित" आरोपों से इनकार किया है कि वह निज्जर की मौत में शामिल थी, और ओटावा से अपने दावों के समर्थन में सबूत साझा करने की मांग की है.

सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे: CM पुष्कर सिंह धामी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग हादसा | पंतनगर: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है, "बरमा मशीन आज काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि सभी मजदूर सुरक्षित बाहर आ जाएंगे."

उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के लिए खाद्य सामग्री लाता एक बचावकर्मी.

(फोटो: PTI)

Uttarkashi tunnel rescue | सुरंग के 21 मीटर अंदर एक अतिरिक्त 800 मिमी पाइप भी डाला गया

उत्तरकाशी: अपर सचिव तकनीकी, सड़क एवं परिवहन महमूद अहमद ने कहा, "सुरंग के 21 मीटर अंदर एक अतिरिक्त 800 मिमी पाइप भी डाला गया है. देर रात करीब 12:45 बजे हमने मशीन के माध्यम से ड्रिलिंग शुरू की और अब तक हमने तीन और पाइप डाले हैं. जब तक हम सुरंग के अंदर 45-50 मीटर तक नहीं पहुंचते हैं तब तक हम आपको इतना कुछ नहीं बता पाएंगे. हम बड़कोट से क्षैतिज ड्रिलिंग भी कर रहे हैं, हम वहां से भी लगभग 8 मीटर अंदर प्रवेश कर चुके हैं.

अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया: शिवराज सिंह चौहान

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता डबल इंजन की सरकार लाने के लिए बेकरार है. 5 साल में अशोक गहलोत की सरकार ने राजस्थान का सत्यानाश कर दिया है. राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, साइबर क्राइम, पेपर लीक, दंगा और आतंक के मामले में नंबर 1 बन गया है. इनकी (कांग्रेस) पुरानी कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई है. "

राजस्थान में PM घबराई हुई है: अशोक गहलोत

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "उनका (PM मोदी) 9 किलोमीटर का रोड शो था. वे (BJP) इतने घबराए हुए थे कि सारा रूट खत्म करके, बाहर के लोगों को बुलाकर और शहर में रोड शो किया जहां पहले से ही भीड़ रहती है. वे हमारे राज्य के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं. इनके जितने नेता आ रहे हैं सभी भड़काने वाली बातें कर रहे हैं."

सभी पांच चुनावी राज्यों में बीजेपी की निकली हवा: दीपेंद्र हुड्डा

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, "छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा की हवा निकल चुकी है. मिजोरम में इनका (BJP) कुछ था नहीं. रही सही कसर राजस्थान में पूरी हो जाएगी. 5 के 5 प्रदेशों में कांग्रेस पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहेगा. ये BJP की कार्यशैली का हिस्सा है कि वे चुनाव के समय धर्म और जातिगत आधार पर जनता के बीच जाती है."

गाजा में कैद अमेरिकियों सहित 50 बंधकों की रिहाई का USA ने किया स्वागत

अमेरिकी सचिव ने एंटनी ब्लिंकन 'X' पर पोस्ट में लिखा, "हम गाजा में कैद अमेरिकियों सहित 50 बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं. मैं कतर और मिस्र को उनकी साझेदारी के लिए धन्यवाद देता हूं, और मानवीय विराम के लिए इजरायल के समर्थन की सराहना करता हूं जो गाजा में फिलिस्तीनियों तक अतिरिक्त मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति देगा."

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, "आज का परिणाम संयुक्त राज्य सरकार की अथक कूटनीति और अथक प्रयास का परिणाम है. हालाँकि यह समझौता महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है, हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक हमास गाजा में बंधकों को बनाए रखेगा."

राजस्थान में अब कभी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार: PM मोदी

डूंगरपुर (राजस्थान): सागवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी. ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं."

मोदी की गारंटी कांग्रेस के हर झूठे वादों पर भारी है. जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. कांग्रेस ने दशकों के अपने शासन काल में जो सोचा तक नहीं, वो बीते 10 साल में आपके सेवक ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया. किसी ने कल्पना नहीं की थी कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम बनकर रह गई: PM मोदी

PM ने आगे कहा, "कांग्रेस अपने एक परिवार के आगे किसी को नहीं देखती, जो कांग्रेस के परिवार की ओर आंख उठाकर देख लेता है तो कांग्रेस उसे नीचा दिखाने का एक मौका नहीं छोड़ती. कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार पटेल को भी इसी तरह अपमानित किया. कांग्रेस ना दलितों की है, ना पिछड़ों की, ना आदिवासियों की और ना गरीब की. कांग्रेस सिर्फ एक परिवार की गुलाम बनकर रह गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है: अशोक गहलोत

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है. मैं खुद की भूमिका तय नहीं करता. जो भूमिका हाईकमान देगी मैं उसी दिशा में चलूंगा."

Uttarkashi tunnel rescue | 1200 मीटर सड़क का निर्माण का काम पूरा- BRO मेजर

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): बीआरओ के मेजर नमन नरूला ने कहा, "करीब 1200 मीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. दो ड्रिलिंग मशीन वाहन सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं. हमने 48 घंटे के भीतर ट्रैक का निर्माण कर दिया."

वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए हमें एक्सेस सड़क बनाना था जिसमें हमें 1150 मीटर का ट्रैक बनाना था जो कि हमने 20 तारीख को बना दिया था. इस ट्रैक के अंतिम छोर पर दो वर्टिकल ड्रिलिंग होने हैं, जिसके लिए दो ड्रिलिंग मशीन पहुंचनी थी जिसमें से एक पहुंच चुकी है. हमें एक और एक्सेस सड़क बड़कोट से बनानी थी जो टनल का दूसरा साइड है उसका सर्वे हमारा कल पूरा हुआ है. हमारी मशीनरी वहां पहुंच चुकी है ताकि अगर जरूरत पड़ी तो हम वहां पर आज से काम शुरू कर सके.
नमन नरूला, मेजर, बीआरओ

जम्मू-कश्मीर सरकार ने चार कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया

जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 311 के खंड (2) के उप-खंड (सी) के संदर्भ में चार सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण चारों कर्मचारियों में एक डॉक्टर, एक पुलिस कांस्टेबल, एक शिक्षक और उच्च शिक्षा विभाग में एक लैब बियरर शामिल हैं.

फारूख अहमद का ऑर्डर

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम JK सामान्य प्रशासन विभाग वेबसाइट)

एबी सलीम राथर का ऑर्डर

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम JK सामान्य प्रशासन विभाग वेबसाइट)

अब्दुल मजीद भट्ट का ऑर्डर

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम JK सामान्य प्रशासन विभाग वेबसाइट)

डॉक्टर निसार-उल-हसन का ऑर्डर

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम JK सामान्य प्रशासन विभाग वेबसाइट)

पंजाब में पाक स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन गिरफ्तार

पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने ISI नियंत्रित पाकिस्तान स्थित आतंकी मॉड्यूल से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने उनके कब्जे से आठ हथियार, नौ मैगजीन और 30 कारतूस बरामद किये. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी वर्तमान में UAPA मामलों के तहत संगरूर जेल में बंद लोगों के संपर्क में थे.

बठिंडा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

(इनपुट-IANS)

असम में 17 वर्षीय लड़की पर एसिड फेंका, आरोपी गिरफ्तार

असम पुलिस ने बुधवार को कहा कि बारपेटा जिले में एक 17 वर्षीय लड़की पर उसका पीछा करने वाले एक व्यक्ति ने तेजाब से हमला किया. उन्होंने बताया कि लड़की का फिलहाल एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.

NDTV के अनुसार, रविवार को, लड़की और उसकी बहन एक स्थानीय पुस्तक मेले से लौट रही थीं, तभी वह व्यक्ति उनके पास आया और भागने से पहले लड़की पर तेजाब डाल दिया.

लड़की की चीखें सुनकर स्थानीय लोग उसे नजदीकी अस्पताल ले गए. बाद में उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

हमने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं, उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.
पुलिस अधिकारी

झारखंड अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा समेत 8 पर CBI ने दर्ज किया केस

सीबीआई ने साहेबगंज (झारखंड) के निम्बू पथार में प्राकृतिक संपदा की चोरी और अवैध उत्खनन यानी पत्थर के अवैध खनन में कथित तौर पर शामिल होने के लिए पंकज मिश्रा, पवित्र कुमार यादव, संजय यादव और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायतकर्ता बिजय हांसदा को कथित तौर पर धमकी देने के लिए आरोपी व्यक्तियों पर एससी/एसटी अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया.

विशाखापट्टनम: ऑटो और लॉरी में भीषण टक्कर, 8 छात्र घायल

विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश: संगम सरत थिएटर के पास एक ऑटो और लॉरी के बीच भीषण टक्कर हो गई. सड़क दुर्घटना में 8 छात्र घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

विशाखापट्टनम के संगम शरत थिएटर जंक्शन पर एक ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई. आठ स्कूली बच्चे घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. तीन छात्रों का इलाज चल रहा है. एक छात्र की स्थिति गंभीर है.
श्रीनिवास राव, DCP

राजस्थान में PM के चेहरे पर क्यों चुनाव लड़ रही BJP?- अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने PTI को दिए इंटरव्यू में सीएम चेहरा न घोषित करने के लिए बीजेपी पर तंज कसा है. अशोक गहलोत ने कहा, "यह विधानसभा चुनाव है, संसदीय चुनाव नहीं. उन्हें (बीजेपी) खुद से पूछना चाहिए कि किस बात ने उन्हें पीएम के चेहरे पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया. बीजेपी पहले भी सत्ता में रही है, विपक्ष में है, फिर पीएम के चेहरे पर चुनाव क्यों लड़ रही है?"

ये बाहरी लोग लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें चुनौती देते हैं अगर उनमें हिम्मत है तो हमारे प्रदर्शन, हमारी गारंटी, हमारी योजनाओं की कमियों के बारे में चर्चा करें,
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान

महाराष्ट्र जल रहा और CM-HM को 5 चुनावी राज्यों की चिंता: संजय राउत

मुंबई: महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "इस राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बहुत गंभीर होती जा रही है. इस राज्य के गृह मंत्री और गृह मंत्रालय को मालूम है कि राज्य में क्या हो रहा है. हमारे गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को 5 राज्यों की चिंता है लेकिन हमारा राज्य जल रहा है. ये परिस्थिति बहुत ही खतरनाक और गंभीर है."

पुडुचेरी में भारी बारिश, शिक्षा मंत्री ने की सभी स्कूल में छुट्टी की घोषणा

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नामचिवयम ने घोषणा की है कि क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आज (22 नवंबर) छुट्टी रहेगी.

Delhi: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 16 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली: वेलकम इलाके में एक युवा लड़के की चाकू मारकर हत्या करने की घटना पर नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, "हमें जानकारी मिली कि एक लड़के को चाकू मार दिया गया है. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आरोपी की पहचान की गई."

वह 16 साल का लड़का है. इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी का मकसद डकैती था. आरोपी पैसे चुराने की कोशिश कर रहा था. जब पीड़ित ने विरोध किया तो पहले उसका गला दबाया और फिर चाकू मार दिया. हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
जॉय टिर्की, डीसीपी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली

देश में संविधान का रोज उल्लंघन हो रहा: कपिल सिब्बल

दिल्ली: राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "इस देश में संविधान के आधार पर राजनीति नहीं हो रही है. रोज के रोज संविधान का उल्लंघन होता है. कोई धर्म के आधार पर वोट मांगता है, वे (बीजेपी) कहते हैं कि अगर हम जीत गए तो मुफ्त में राम लला के दर्शन करवाएंगे. ये कैसे राजनीति है और इसका मकसद क्या है?

मकसद है कि हमें आप वोट दो तो रामलला के दर्शन फ्री में करो. ये तो कानून का उल्लंघन है लेकिन न चुनाव आयोग कोई परवाह करता है न किसी और को है. जब चुनाव याचिका फाइल होगी तब तक 5 साल निकल जाएंगे और नया चुनाव आ जाएगा.
कपिल सिब्बल, राज्यसभा सांसद

शेयरधारक कभी मालिक नहीं बनता: कपिल सिब्बल

उन्होंने आगे कहा,"ईडी को पता होना चाहिए कि कानून क्या कहता है. संपत्तियों का स्वामित्व कंपनियों के पास है. शेयरधारकों के पास संपत्ति नहीं होती. यह कहना कि वे (यंग इंडियन) एजेएल की 752 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए, कानून के आधार पर ये बिल्कुल गलत है क्योंकि शेयरधारक कभी मालिक नहीं बनता. हमें बताएं कि कौन सा कानून कहता है कि शेयरधारक संपत्ति के मालिक बन जाते हैं."

इजरायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के तुलकेरेम में अस्पताल पर छापा मारा

वफा के अनुसार, इजरायली सैनिकों ने तुलकेरेम में थाबेट थाबेट सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग पर छापा मारा और वहां इलाज करा रहे एक घायल मरीज को जबरदस्ती गिरफ्तार कर लिया. घायल मरीज की स्थिति स्पष्ट नहीं है.

इससे पहले, यह बताया गया था कि तुलकेरेम शरणार्थी शिविर में बालावनेह पड़ोस में एक घर पर दो हमले हुए, जिसमें कम से कम तीन युवक घायल हो गए.

लेकिन वफा के अनुसार, इजरायली बलों ने अस्पताल को घेर लिया और घायल पीड़ितों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे एम्बुलेंस चालक दल को रोक दिया.

वफा की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सैन्य वाहनों ने अस्पताल के प्रवेश द्वारों को भी बंद कर दिया, जिससे इमरजेंसी चिकित्सा देखभाल प्राप्त करने की कोशिश कर रहे घायल लोगों के आगमन में बाधा उत्पन्न हुई.

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | श्रमिकों को रेस्क्यू करने के लिए अभियान तेज

उत्तराखंड: उत्तरकाशी सुरंग हादसे में BRO वर्कर सरोज मांझी ने बताया, " कुल 37 श्रमिक सड़क निर्माण के लिए पहाड़ी पर जा रहे हैं. जहां तक लक्ष्य था वहां तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है और मशीनें भी पहुंच गई हैं."

BRO वर्कर लक्षू राउत ने बताया, "आज हम सड़क की मरम्मत करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि मशीनों को सुरंग स्थल तक ले जाने में कोई कठिनाई न हो."
लक्षू राउत, वर्कर, BRO

PM मोदी ने सीएम धामी को किया फोन, सुरंग में फंसे श्रमिकों के रेस्क्यू अभियान की ली सूचना

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "पीएम नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों के लिए भोजन, दवाइयां, अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं उन्हें सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी ली."

Puri: सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए सुदर्शन पटनायक ने बनाई रेत की मूर्ति

रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर उत्तराखंड में एक निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के लिए प्रार्थना करते हुए एक रेत की मूर्ति बनाई

(फोटो: PTI)

महाराष्ट्र: 3 साल के बच्चे के अपहरण मामले में एक महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार

मुंबई, महाराष्ट्र | वडाला पुलिस ने 3 साल के बच्चे के अपहरण मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की बच्चे को 2 लाख रुपये में बेचने की योजना थी. आरोपी महिला ने दावा किया कि 10 साल से कम उम्र के किसी भी नाबालिग बच्चे को दूसरे आरोपी को सौंपने के लिए उसे 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया था.

तेलंगाना में खड़गे की रैली, राहुल-प्रियंका राजस्‍थान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को तेलंगाना में दो सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे, जबकि पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा राजस्थान में पांच रैलियां करेंगे.

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, खड़गे बुधवार को तेलंगाना के आलमपुर और नलगोंडा विधानसभा क्षेत्रों में रहेंगे.

वह सबसे पहले दोपहर 1.30 बजे एक आलमपुर के लीजा टाउन इलाके में और फिर शाम 4.30 बजे मैरिगुडा ग्राउंड, नलगोंडा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

तेलंगाना की 119 सीटों वाली विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है.

इस बीच, राहुल गांधी दोपहर 12 बजे राजस्‍थान के धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में संबोधित करेंगे, जबकि दूसरी रैली भरतपुर में दोपहर 1.30 बजे होगी. आखिरी सभा दोपहर 3 बजे गंगापुर, गंगापुर सिटी जिले में होगी.

उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 12.30 बजे चूरी और 2.30 बजेशाहपुरा में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी.

(इनपुट-IANS)

तेलंगाना चुनाव 2023: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने SI को दी धमकी

तेलंगाना: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने कल हैदराबाद के ललिताबाग में एक जनसभा को संबोधित करते समय ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस निरीक्षक को धमकी दी और उसे मौके से चले जाने के लिए कहा. पुलिस इंस्पेक्टर ने उनसे आदर्श आचार संहिता के तहत समय पर बैठक समाप्त करने के लिए कहा था.

इस मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "यदि समय रात 10:01 बजे होता तो आपको हमें रोकने का पूरा अधिकार है. जब पांच मिनट बाकी है तो वह (पुलिस निरीक्षक) मंच पर क्यों आए? कानून अनुमति दे रहा है और आप हमें पांच मिनट पहले इसे रोकने के लिए कहते हैं? यदि रात के 10:01 बजे हैं तो आप एक्शन लीजिए लेकिन ये कैसा व्यवहार है? कोई पांच मिनट में बहुत कुछ कह सकता है. एक वक्ता के लिए शुरूआती और आखिरी वक्तव्य महत्वपूर्ण है."

सिफर मामले में पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान की जेल सुनवाई को अवैध घोषित किया गया

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को सिफर मामले में पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान के जेल मुकदमे के लिए पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक अधिसूचना को अमान्य घोषित कर दिया, जिसमें उन पर राज्य के रहस्यों को लीक करने का आरोप है.

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | सड़क संकरी होने के कारण फंसी मशीन, सुरंग स्थल पर पहुंची

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): एक मशीन जो कल सड़क संकरी होने के कारण फंस गई थी, अब सिलक्यारा सुरंग स्थल पर पहुंच गई है, जहां फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है

Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue |श्रमिकों के लिए मंदिर में की जा रही प्रार्थना

उत्तरकाशी (उत्तराखंड) | सुरंग के मुख्य द्वार पर बने एक मंदिर में प्रार्थना की जा रही है, जहां फंसे हुए श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है.

पश्चिम बंगाल: उत्तर 24 परगना जिले में TMC नेता की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मारे गए नेता विक्की यादव तृणमूल नेता और लोकसभा सांसद अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह के करीबी थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल से यादव के आवास के सामने पहुंचे और जैसे ही वह घर से बाहर निकले, उन्होंने उन पर करीब से कम से कम 11 राउंड गोलियां चलाईं. उन्हें तुरंत पास के भाटपारा राज्य जनरल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

(इनपुट-IANS)

मणिपुर : परीक्षा में शामिल होने से रोके जाने के बाद MBBS छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

चुराचांदपुर मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) के तैंतीस एमबीबीएस छात्रों को मंगलवार से शुरू हुई प्रथम वर्ष की परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया, उसके बाद उन्‍होंने विरोध प्रदर्शन किया.

33 एमबीबीएस छात्रों में से 27 जातीय दंगे के कारण विस्थापित हैं और छह गैर-विस्थापित हैं.

एमबीबीएस छात्रों ने मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को संबोधित ज्ञापन चुराचांदपुर के अतिरिक्त उपायुक्त थांगबोई गंगटे को सौंपा. इनमें से 27 विस्थापित आदिवासी एमबीबीएस छात्रों ने कहा है कि उन्होंने अपने परीक्षा फॉर्म भरे और अपनी उचित परीक्षा फीस जमा की और अन्य औपचारिकताएं पूरी कीं, पिफर भी उन्‍हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया.

(इनपुट-IANS)

Mumbai: BJP MLA नितेश राणे के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया जमानती वारंट

मुंबई की अदालत ने उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत द्वारा दायर मानहानि शिकायत के संबंध में BJP विधायक नितेश राणे के खिलाफ 15,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया. मामले की अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी.

तमिलनाडु: नागपट्टिनम के कई इलाकों में बारिश हुई

इरोड (तमिलनाडु): भारी बारिश के कारण निचले आवासीय इलाकों में जलभराव होने से बाढ़ जैसे हालात बन गए.

Uttarkashi tunnel Rescue: 41 श्रमिकों को निकालने का 11वें दिन भी रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.

सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए स्थान की पहचान कर ली गई है. 12 नवंबर को उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था.

रॉयटर्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, "इजरायल सरकार ने गाजा में बंधकों के रूप में रखी गई 50 महिलाओं और बच्चों को लड़ाई में चार दिनों के विराम के बदले में मुक्त करने के लिए फिलिस्तीनी हमास आतंकवादियों के लिए एक समझौते का समर्थन करने के लिए मतदान किया."

ICC U-19 WC 2024: श्रीलंका की जगह अब दक्षिण अफ्रीका में होगा विश्व कप

ICC अंडर-19 विश्व कप 2024 अब श्रीलंका की जगह दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा. ICC ने मंगलवार (21 नवंबर) को जानकारी ये जानकारी दी.

दिल्ली BJP के अध्यक्ष को EC का कारण बाताओ नोटिस

चुनाव आयोग (ECI) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ये नोटिस जारी किया है.

जानकारी के अनुसार, AAP ने सोमवार (20 नवंबर) को EC में शिकायत दर्ज कराते हुए BJP पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर ‘बेबुनियाद’ सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर', जहांगीरपुरी में AQI 428

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है.

अशोक विहार में AQI 405, जहांगीरपुरी में 428, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 404, द्वारका सेक्टर 8 में 403 दर्ज किया गया है.

एलन मस्क की 'X' गाजा, इजरायली अस्पतालों को विज्ञापन का रेवन्यू दान करेगी

एलन मस्क ने घोषणा की कि उनकी सोशल मीडिया साइट X अपने विज्ञापन का रेवन्यू युद्धग्रस्त गाजा और इज़राइल के अस्पतालों को दान करेगी.

मस्क ने 'X' पर पोस्ट किया, "एक्स कॉर्प गाजा में युद्ध से जुड़े विज्ञापन और सदस्यता से प्राप्त सारा राजस्व इजरायल के अस्पतालों और गाजा में रेड क्रॉस/क्रिसेंट को दान करेगा."

Today's Breaking News in Hindi Live Updates: राजस्थान में पीएम मोदी डूंगरपुर में रैली और जोधपुर में रोड शो करेंगे जबकि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीकानेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि संघर्ष विराम के बाद हमास के खिलाफ युद्ध नहीं रुकेगा. एलन मस्क ने घोषणा की कि उनकी सोशल मीडिया साइट X अपने विज्ञापन का रेवन्यू युद्धग्रस्त गाजा और इज़राइल के अस्पतालों को दान करेगी.

22 नवंबर (बुधवार) को देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • PM नरेंद्र मोदी की राजस्थान के डूंगरपुर में रैली, जोधपुर में करेंगे रोड शो

  • बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के बीकानेर में चुनावी सभा करेंगे

  • PM मोदी वर्चुअल G20 लीडर्स समिट की अध्यक्षता करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Nov 2023,07:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT