Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM मोदी ग्रीस से कर्नाटक के लिए हुए रवाना, ISRO में वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात

PM मोदी ग्रीस से कर्नाटक के लिए हुए रवाना, ISRO में वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी ग्रीस से कर्नाटक के लिए हुए रवाना, ISRO में वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात  </p></div>
i

PM मोदी ग्रीस से कर्नाटक के लिए हुए रवाना, ISRO में वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात

(फोटो: विदेश मंत्रालय/ट्विटर)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

इसरो ने चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) के चांद की सतह पर लैंडिंग से ठीक पहले का वीडियो शेयर किया है. वीडियो 2 मिनट 17 सेकेंड का है. वीडियो में चांद की सतह पर शुरुआत में लहरों जैसा नजारा दिख रहा है. वहीं पास पहुंचते ही गड्‌ढे नजर आ रह हैं.

पीएम मोदी (PM Modi) ग्रीस के दौरे के लिए आज रवाना होंगे. 40 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री वहां जा रहा है. इससे पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गईं थीं.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर एथेंस पहुंचे

  • US के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की ढाई साल बाद ट्विटर पर हुई वापसी

  • कारगिल पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सार्वजनिक रैली को संबोधित किया

  • मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में अमरमणि त्रिपाठी को राहत, रिहाई पर रोक लगाने से SC का इनकार

  • हिमाचल प्रदेश के मंडी में NDRF ने 51 लोगों का रेस्क्यू किया

US के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की ढाई साल बाद ट्विटर पर वापसी, क्या लिखा? वापसी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पिछले ढ़ाई साल से ट्विटर पर बैन थें. ढाई साल बाद आज ट्विटर ने उनपर से प्रतिबंध हटा दिया है.

Himachal Pradesh: मंडी जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर की मदद से दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्री और दवाईयां पहुंचाई

हिमाचल प्रदेश भारी बारिश, बाढ़ व भूस्खलन के कारण तबाही का सामना कर रहा है. मंडी जिला प्रशासन ने वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जिले के दूरदराज के इलाकों में खाद्य सामग्री और दवाओं की खेप पहुंचाई है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने नागपट्टिनम जिले में मुख्यमंत्री नाश्ता योजना का राज्यव्यापी शुभारंभ किया

Andhra Pradesh: एनटीआर जिले के NH-65 पर बस पलटने से 10 लोग घायल हुए

आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के पैनूगांचीपरोलू मंडल के टोटाचार्ला गांव के पास एनएच 65 पर एक बस के पलट जाने से लगभग 10 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

Uttar Pradesh: मधुमिता हत्याकांड मामले में सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी,पत्नी समेत रिहा होंगे

इसरो ने चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा द्वारा ली गई चंद्रयान-3 लैंडर की तस्वीरें जारी की

इसरो ने 23 अगस्त को चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा (OHRC) द्वारा ली गई चंद्रयान-3 लैंडर की तस्वीरें जारी की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस की एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर एथेंस पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 25 अगस्त को ग्रीस की राजधानी एथेंस के एक दिवसीय दौरे पर हैं. 40 सालों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है. वह यहां रक्षा, व्यापार और निवेश के द्विपक्षीय मुद्दों पर ग्रीस सरकार से बातचीत करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री वहां मौजूद भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे.

ट्रंप के ट्वीट पर आया एलन मस्क का रिएक्शन, कहा- नेक्स्ट लेवल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर आज ढाई साल के बाद वापसी हुई है. इसपर ट्रंप ने अपनी मगशॉट की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. जिसपर अब एलन मस्का का रिएक्शन आया है. एलन मस्क ने ट्रंप की इस पोस्ट को नेक्स्ट लेवल बताया है.

कारगिल में आज जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी सप्ताह भर के दौरे में लद्दाख पहुंचे हुए हैं. दौरे के अंतिम चरण में वो कल बृहस्पतिवार शाम को करगिल पहुंचे. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक असगर अली करबलाई ने बताया है कि आज वो कारगिल में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Gujarat: सीएम भूपेन्द्र पटेल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अहमदाबाद में भाजपा द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए.

ग्रीक के विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीक के एथेंस पहुंच चुके हैं. विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने एथेंस पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया है. वहीं पीएम मोदी की एक दिवसीय ग्रीस यात्रा पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि प्रधानमंत्री अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद वे ग्रीस के राष्ट्रपति से मिलेंगे, ग्रीक प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे और दोनों पक्षों के बिजनेस लीडर्स से मुलाकात करेंगे. प्रस्थान करने से पहले, प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे जो चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बाद उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.

Telangana: मुख्यमंत्री केसीआर राज्य सचिवालय में आज मंदिर, मस्जिद और चर्च का करेंगे उद्घाटन

Bihar: सीएम नीतीश कुमार पटना में दिवंगत सीएम बीपी मंडल की जयंती पर कार्यक्रम में शामिल हुए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर पटना में दिवंगत सीएम बीपी मंडल की जयंती पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

Bihar: सारण जिला के मसरख में नहर में गाड़ी पलटने से पांच लोगों की मौत

श्राद्ध का भोज खाकर गोपालगंज से वापस लौट रहे 6 लोगों से लदी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर छपरा के मसरख में नहर में डूब गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने किसी तरह अपनी जान बचा ली.

भारत-ग्रीस मित्रता को गहरा करने की आशा करता हूँ, ट्वीट कर बोलें पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) की मदद से एथेंस पहुंचने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि में मैं भारत-ग्रीस मित्रता को गहरा करने के उद्देश्य से ग्रीस की सार्थक यात्रा की आशा करता हूँ. मैं प्रधानमंत्री जीआर किरियाकोस मित्सोटाकिस से बातचीत करूंगा और भारतीय समुदाय से संपर्क करूंगा.

World Championships: बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उतरेंगे नीरज चोपड़ा

भारत के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हंगरी में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी जगह बना ली है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुष जैवलिन थ्रो का इवेंट आज 25 अगस्त को होगा. भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से क्वालिफिकेशन राउंड की शुरुआत होगी. बेस्ट ऑफ थ्री में टॉप-12 में रहने वाले एथलीट को फाइनल में जगह मिलेगी. फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को होगा.

Manipur Violence: SC ने पीड़ितों, गवाहों और आरोपियों को अदालत के सामने शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति दी

मणिपुर हिंसा मामले में सुप्रीम ने पीड़ितों, गवाहों और आरोपियों को अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर पीड़ित, गवाह और आरोपी ऑनलाइन उपस्थित नहीं होना चाहते हैं, तो शारीरिक रूप से उपस्थित हों.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कारगिल पहुंचे, सार्वजनिक रैली को संबोधित किया

कांग्रेस सांसद अपने तीन दिवसीय दौरे के आखिरी चरण में कारगिल पहुंचे हुए हैं. वहा उन्होंने स्थानिय लोगों को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि लद्दाख एक रणनीतिक स्थान है. एक बात तो साफ है कि चीन ने भारत की जमीन छीनी है. दुख की बात है कि विपक्ष की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लद्दाख का एक इंच भी चीन ने नहीं लिया है, यह एक झूठ है.

मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी व पत्नी मधुमणि की रिहाई पर रोक लगाने पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार

कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी, पत्नी मधुमणि की रिहाई पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है.

UP: कौशांबी में 17 साल की लड़की ने पड़ोसी युवक द्वारा उसकी निजी तस्वीरें ऑनलाइन लीक करने के बाद साड़ी से फांसी लगा ली

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की 24,000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने की याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार किया

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु की 24,000 क्यूसेक कावेरी जल छोड़ने की याचिका पर आदेश पारित करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उसके पास इस मामले में विशेषज्ञता नहीं है.

G-20 Summit: लुटियंस दिल्ली में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह

9 और 10 सितंबर को देश की राजधानी दिल्ली में जी-20 सम्मेलन होना है. इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित नियमों की घोषणा करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल लुटियंस दिल्ली में बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. लोगों को मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.

कोलकाता में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यान्वयन की समीक्षा की

G-20 Summit: केवल जरूरी सामानों से भरे वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी, अन्य वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.

दिल्ली पुलिस ने जी-20 सम्मेलन से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया है कि केवल जरूरी सामानों, जैसे कि दूध और मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि लेकर आ रहे वाहनों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. अन्य वाहनों को प्रतिबंधित रखा जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत 1 सितंबर तक और बढ़ा दी है. इस मामले की जांच ईडी कर रहा है.

करीना कपूर की OTT डेब्यू फिल्म 'जाने जान' 21 सितंबर को होगी रिलीज

करीना कपूर फिल्म 'जाने जान' से OTT पर डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू ने एथेंस में मुलाकात की

Paris Olympics: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. नीरज ने अपनी पहली ही कोशिश में 88.77 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.

Money Laundering Case: तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ाई गई

कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 28 अगस्त तक बढ़ा दी गई है. चेन्नई की विशेष MP/MLA अदालत ने जेल अधिकारियों को अगली तारीख पर बालाजी को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. बता दें कि ED ने 14 जून को तमिलनाडु सरकार में मंत्री सेंथिल बालाजी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. बालाजी पर आरोप है कि उन्होंने पूर्व की अन्नाद्रमुक सरकार में परिवहन मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए थे. बालाजी पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है.

SC से लालू प्रसाद यादव को राहत, जमानत रद्द की सुनवाई अक्टूबर तक टली

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल के लिए बड़ी राहत मिल गई है. लालू की जमानत रद्द करने के लिए सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अक्टूबर में फैसला सुनाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के विज्ञापन प्रकाशित या प्रदर्शित न करने की मीडिया को केंद्र की चेतावनी

केंद्र सरकार ने मीडिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्मों के विज्ञापन प्रकाशित या प्रदर्शित न करें, अगर निर्देशों का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई होगी.

निघासन गैंगरेप हत्या मामले में अदालत ने नाबालिग आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई

G20: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत में G20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग नहीं लेंगे

रॉयटर्स ने क्रेमलिन के हवाले से बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत में जी20 शिखर सम्मेलन में व्यक्तिगत रूप से भाग लेने की कोई योजना नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने PM की डिग्री मामले में केजरीवाल को राहत देने से इनकार किया 

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री की डिग्री के संबंध में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों पर गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में केजरीवाल को राहत देने से इनकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने नोट किया कि मुकदमे पर रोक लगाने की केजरीवाल की याचिका उच्च न्यायालय में लंबित है और उम्मीद जताई कि उच्च न्यायालय 29 अगस्त को सूचीबद्ध तिथि पर मामले पर फैसला करेगा.

ग्रीस ने PM मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू, ग्रीस की सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान दर्शाता है.''

एथेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

  • ग्रीस और भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है.

  • 40 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री ग्रीस आए हैं. फिर भी ना तो हमारे संबंधों की गहराई कम हुई ना ही रिश्तों की गर्मजोशी में कमी है. इसलिए आज पीएम (ग्रीस) और मैंने भारत-ग्रीस संबंधों को रणनीतिक स्तर पर ले जाने का फैसला किया है. हमने रक्षा और सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, नई और उभरती प्रौद्योगिकी और कौशल विकास के क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाने और अपनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया है.

  • रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में, हम सैन्य संबंधों के साथ-साथ रक्षा उद्योग को सशक्त बनाने पर सहमत हुए हैं. आज हमने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर चर्चा की. हमने तय किया है कि NSA स्तर का एक संवाद मंच भी होना चाहिए. प्रधानमंत्री और मैं इस बात से सहमत हैं कि हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में भी इसमें बढ़ोतरी की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए हमने 2030 तक अपने द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना करने का निर्णय लिया है.

  • आज कृषि क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

  • दोनों देशों के बीच कुशल प्रवासन को आसान बनाने के लिए, हमने जल्द ही एक प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौता करने का निर्णय लिया है.

  • ग्रीस ने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और निवेश समझौते के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया. यूक्रेन मुद्दे पर दोनों देश कूटनीति और बातचीत का समर्थन करते हैं. संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ग्रीस के सहयोग के लिए मैंने उन्हें (ग्रीक पीएम) धन्यवाद दिया. मैं भारत की G20 अध्यक्षता के लिए उनकी शुभकामनाओं और प्रोत्साहन के लिए उनका आभारी हूं.

  • मैं द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से मुझे सम्मानित करने के लिए हेलेनिक गणराज्य के लोगों और राष्ट्रपति के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मैंने 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से इसे स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया.

PM बात करने के लिए चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे हैं?- असदुद्दीन औवेसी

AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी ने कहा, "चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि PM मोदी बात करना चाहते हैं. लेकिन तब हमारे विदेश सचिव ने कुछ और कहा. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि PM बात करने के लिए चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे हैं?."

लद्दाख सीमा पर जो हो रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री देश के नागरिकों को अंधेरे में क्यों रख रहे हैं? क्या कारण है कि PM मोदी की सरकार सेना पर अपना समाधान मानने का दबाव बना रही है? वह चीनी सैनिकों को इनाम क्यों देना चाहते हैं?. बीजेपी सरकार इस पर चुप क्यों है? हम 2000 किमी वर्ग क्षेत्र के नुकसान पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग करते हैं. यह उनकी निजी संपत्ति नहीं है.
असदुद्दीन औवेसी, अध्यक्ष, AIMIM

'INDIA' गठबंधन कोई विकल्प नहीं: असदुद्दीन औवेसी

'INDIA' गठबंधन पर असदुद्दीन औवेसी ने कहा, " यह कोई विकल्प नहीं है. कांग्रेस ने लगभग 50 वर्षों तक देश पर शासन किया और बीजेपी ने लगभग 18 वर्षों तक शासन किया. देश को तीसरी सरकार की जरूरत है- बीजेपी और कांग्रेस के अलावा."

हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे. वो बड़े चौधरियों का क्लब है, उसमें एक संभ्रांत किस्मत के चौधरी बैठे हैं. वे हमें गाली देते हैं.
असदुद्दीन औवेसी, अध्यक्ष, AIMIM

JMM ने की बाबूलाल मरांडी से बयान वापस लेने की मांग

झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के खिलाफ FIR पर JMM के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा, "झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को उनकी पार्टी में भी सम्मान नहीं है. खबरों में बने रहने के लिए वह इस तरह की अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन वह भूल जाते हैं कि किस बारे में परिवार के लिए वह ऐसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. शिबू सोरेन! वह झारखंड के लोगों के रक्षक हैं."

यहां तक कि दिल्ली में बैठा उनकी पार्टी का आलाकमान भी इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करता है. वह राजनीति के मामले में दिवालियापन की हद तक पहुंच गए हैं. झारखंड की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. बाबूलाल मरांडी को माफी मांगनी चाहिए और अपना बयान वापस लेना चाहिए.
मनोज पांडे, प्रवक्ता, JMM

टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, "उस समय आपने (YSRCP) क्या किया?. आज, हम जो कह रहे हैं उसका विरोध करने के लिए आप ये सारे आरोप लगा रहे हैं यह सही नहीं है. मतदाता सूची को शोधन करें, वास्तविक मतदाताओं को वोट देना है, फर्जी मतदाताओं को नहीं."

Chandrayaan-3 Mission |ISRO ने ट्वीट किया, "दो खंडों वाले रैंप ने रोवर के रोल-डाउन की सुविधा प्रदान की. एक सौर पैनल ने रोवर को बिजली उत्पन्न करने में सक्षम बनाया. यहां बताया गया है कि रोवर के रोल-डाउन से पहले रैंप और सौर पैनल की तेजी से तैनाती कैसे हुई सीएच-3 मिशन में कुल 26 तैनाती तंत्र, यू आर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी)/इसरो, बेंगलुरु में विकसित किए गए थे."

Delhi | मंत्री आतिशी ने उठाया कॉलेज फंड का मुद्दा 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, "28 जून 2023 को, मैंने दूसरी तिमाही अनुदान की घोषणा के रूप में 100 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी थी. लेकिन डेढ़ महीने बीत जाने के बावजूद उनका फंड अभी तक कॉलेजों तक नहीं पहुंचा है." पदोन्नति, पेंशन और संबंधित लाभों, चिकित्सा बिल और एचटीसी/एलटीसी बिलों की मंजूरी के लिए लंबित बकाया के मुद्दों को भी उठाया.

पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने कोलकाता गोलपार्क में जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र की मौत के मामले पर एक रैली आयोजित की.

Hyderabad BJP Protest | बीजेपी ने शिक्षा मंत्री के ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

हैदराबाद में तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी के कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने BRS सरकार के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि उसने चुनाव के दौरान किए गए वादों को लागू नहीं किया. बाद में प्रदर्शनकारियों को एहतियातन हिरासत में ले लिया गया.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रीक पीएम क्यारीकोस मित्सोटाकिस ने आज एथेंस में एक-दूसरे के साथ मुलाकात की.

ग्रीस | एथेंस में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएमओ ने स्वागत की तस्वीर ने ट्विटर पर शेयर की.

सुप्रिया-अजित भाई-बहन की तरह, उनके बयान के मतलब तलाशने की जरूरत नहीं: शरद पवार

सुप्रिया सुले के बयान 'अजित पवार हमारे नेता हैं' पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अजित पवार हमारे नेता हैं. सुप्रिया सुले ने कहा था वे भाई-बहन की तरह हैं और इसके पीछे कोई राजनीतिक मतलब तलाशने की जरूरत नहीं है. मैंने यह नहीं कहा कि अजित पवार हमारे नेता हैं. यह आपकी (मीडिया की) गलती है. ये बात सुप्रिया ने कही थी और ये बात अखबारों में भी छपी थी. उन्होंने जिस तरह का रुख अपनाया है, उसे देखते हुए वह हमारे नेता नहीं हैं."

मैं फिर दोहराती हूं कि एनसीपी में कोई फूट नहीं है. पार्टी की स्थापना के बाद से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार हैं और हमारे वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं. हमारे 9 विधायकों और 2 सांसदों ने अलग रास्ता अपनाया है जिसके लिए हमने पहले ही लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता के लिए नोटिस दे दिया है, जवाब का इंतजार है.
सुप्रिया सुले, एनसीपी सांसद

झारखंड के जमशेदपुर में होगी हाइड्रोजन इंजन उद्योग की स्थापना

ANI से बात करते हुए झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "देश में पहली बार टाटा कमिंस और झारखंड सरकार के औद्योगिक विभाग ने ऐसा कदम उठाया है. अब गाड़ियां हाइड्रोजन से चलेंगी. इसका निर्माण कार्य झारखंड में होगा. इसका प्रयोग पूरे देश में किया जाएगा. पर्यावरण पर बढ़ती चिंताओं के लिए झारखंड का यह फैसला मील के पत्थर की तरह है."

रेप-हत्या मामले को राजस्थान को बदनाम करने की कोशिश: अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "रेप के साथ हत्या के मामलों में राजस्थान दसवें नंबर पर है जबकि यूपी, असम और मध्य प्रदेश देश में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. विपक्ष के नेता और मंत्री राजस्थान को बदनाम करने के लिए जानबूझकर अफवाहें फैला रहे हैं, इन आंकड़ों से उनकी पोल खुल जाती है."

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोनमर्ग का दौरा किया

UP| पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को किया जाएगा रिहा

उत्तर प्रदेश | यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को 25-25 लाख रुपये के दो मुचलकों पर जेल से रिहा किया जाएगा. त्रिपाठी पर 2003 में कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या का आरोप है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने कहा, "यह ऊपरवाले का आशीर्वाद है. 20 साल से हम अपने माता-पिता के लिए इसका इंतजार कर रहे थे. आज वह घड़ी आ गयी है. मैं और मेरा परिवार सभी बहुत खुश हैं. हर कोई खुश है, इसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता."

मैनपुरी| यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मुझे लगता है कि यह रिहाई पूरे देश में महिलाओं की स्थिति बताते हुए एक तरह का संदेश दे रही है."

गया| महाबोधि मंदिर में पुलिस कर्मी ने कथित तौर पर खुद को मारी गोली, हुई मौत

Bihar| गया के महाबोधि मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान की गोली लगने से मौत हो गई. मृतक जवान की पहचान अमरजीत कुमार यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक जवान मंदिर की सुरक्षा में तैनात था.

मंदिर में बढ़ाई गई सुरक्षा

(फोटो: एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

गोली लगने से मौके पर हुई मौत

जानकारी के अनुसार, जवान ने महाबोधि मंदिर परिसर के तलाब के पास कथित रूप से खुद को गोली मारी है. मृतक पुलिसकर्मी बीएमपी का जवान था, जिसकी गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मंदिर परिसर में सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है. साथ ही, मंदिर परिसर में एंट्री पर रोक लगा दिया गया है. गया के सिटी एसपी हिमांशु मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

मंदिर परिसर में एंट्री पर रोक लगा दिया गया है.

(फोटो: एक्सेस बाय क्विंट हिंदी)

रोवर ने 8 मीटर की दूरी सफलतापूर्वक तय की: ISRO

चंद्रयान 3 | ISRO ने ट्वीट कर कहा, "रोवर ने लगभग 8 मीटर की दूरी सफलतापूर्वक तय कर ली है. रोवर पेलोड LIBS और APXS चालू हैं. प्रोपल्शन मॉड्यूल, लैंडर मॉड्यूल और रोवर पर सभी पेलोड नॉमिनली प्रदर्शन कर रहे हैं."

उत्तर प्रदेश|गाजियाबाद में निर्माण स्थल पर करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत पर ACP निमेश पाटिल ने कहा, "आज दोपहर करीब 2 बजे विजय नगर पुलिस स्टेशन में सूचना मिली. सूचना में बताया गया कि निर्माण स्थल पर काम कर रहे 3 मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई है. उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है और जांच जारी है. तीनों मजदूर पश्चिम बंगाल के थे. FIR दर्ज की जा रही है."

2004 Dhemaji Bomb blast| फैसले पर CM हिमंता बिस्वा सरमा बोले- "हम सुप्रीम कोर्ट करेंगे अपील"

धेमाजी बम विस्फोट फैसले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "धेमाजी ब्लास्ट की जांच काफी पहले हो चुकी थी. हमने डीजीपी से गुवाहाटी हाई कोर्ट के फैसले का अध्ययन करने को कहा है. अगर हमें कानूनी सलाह मिलेगी तो हम सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. देखते हैं कि न्यायाधीश इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंचते हैं. फैसले की कॉपी कल तक उपलब्ध नहीं थी."

पानीहाटी, पश्चिम बंगाल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने नए राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NIPER) परिसर की आधारशिला रखी

ग्रीस: भारतीय प्रवासी के सदस्य एथेंस कंजर्वेटोयर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही एक सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

भारतीय सेना ने 130 टेथर्ड ड्रोन और 19 टैंक ड्राइविंग सिम्युलेटर की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. ऐसे नए उपकरणों के शामिल होने से भारतीय सेना की समग्र परिचालन तैयारियों में वृद्धि होगी.

WFI के पूर्व अध्यक्ष और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, "भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित कर दिया गया है. यह देश के लिए बहुत बड़ा झटका है. हम प्रार्थना करते हैं कि देश जल्द से जल्द इससे उबर जाए."

एक परिवार का नाम चमकाने के लिए इस सरकार को छोड़ देगी अमेठी?- स्मृति ईरानी

अमेठी| राहुल गांधी के अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, " लोकतंत्र में हर किसी को अधिकार है, वह (राहुल) कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन सवाल यह है कि गांधी परिवार ने हमेशा से ही अमेठी में मोदी-योगी सरकार का विरोध किया है. क्या वे (गांधी परिवार) ऐसा सोचते हैं सिर्फ एक परिवार का नाम चमकाने के लिए इस सरकार को छोड़ देगी अमेठी?."

PM Modi Greece Visit| PM का एथेंस संगीत विद्यालय में प्रवासी भारतीयों को संबोधन

  • एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एथेंस में प्रवासी भारतीयों के स्नेह से अभिभूत हूं."

  • यह सावन का महीना भगवान शिव का है. इस पवित्र महीने में देश ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. भारत दक्षिणी ध्रुव (चंद्रमा) पर डार्क जोन में आने वाला पहला देश बन गया है."

  • चांद पर तिरंगा फहराकर हमने दुनिया को भारत की क्षमताओं से अवगत कराया है. दुनिया भर से बधाई संदेश आ रहे हैं. सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भरा पड़ा है. जब उपलब्धि है इतना बड़ा, इसका जश्न भी जारी है.

  • आपके चेहरे कहते हैं कि आप दुनिया में कहीं भी हों, आपके दिल में भारत धड़कता है. चंद्रयान-3 की शानदार सफलता पर मैं आपको एक बार फिर बधाई देता हूं.

  • आपने देखा कि ग्रीस सरकार ने मुझे ग्रीस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया. आप सभी इस सम्मान के हकदार हैं, 140 करोड़ भारतवासी इस सम्मान के हकदार हैं. मैं यह सम्मान मां भारती की सभी संतानों को समर्पित करता हूं.

  • आज मैं ग्रीस के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. अभी जब यहां जंगलों में आग लगी तो बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई थी, इस घटना में ग्रीस के कई लोगों की मौत हो गई. संकट की इस घड़ी में भारत ग्रीस के लोगों के साथ खड़ा है.

  • ग्रीस-भारत संबंध सदियों पुराने हैं. ये रिश्ते हैं सभ्यता के, संस्कृति के. हम दोनों ने एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखा है, हमने एक-दूसरे को बहुत कुछ सिखाया भी है.

  • आपने देखा कि कैसे कोरोना के दौरान भारतीय दवाओं ने सप्लाई चेन जारी रखी, रुकने नहीं दी. मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन ने दुनिया भर में करोड़ों लोगों की जान बचाई. कोरोना काल में गुरुद्वारों में लंगर हुए, मंदिरों में भंडारे हुए. सिख युवाओं ने इंसानियत की मिसाल पेश की. एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में भारत द्वारा किया गया कार्य ही हमारी संस्कृति है.

  • विश्व बैंक, आईएमएफ जैसी वैश्विक संस्थाएं भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रशंसा कर रही हैं, बड़ी कंपनियां भारत में निवेश करने के लिए एक-दूसरे से होड़ कर रही हैं.

  • 2014 के बाद से भारत में 25 लाख किमी से अधिक लंबी ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई, इसने रिकॉर्ड समय में लगभग 700 जिलों में 5G तकनीक पहुंचा दी.

  • आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है. अपनी बढ़ती क्षमताओं के बीच भारत की भूमिका भी तेजी से बदल रही है.

  • आज, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और विशेषज्ञों के अनुसार, देश जल्द ही दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.

  • दुनिया का सबसे ऊंचाई पर रेल पुल और मोटर योग्य सड़क, सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में सबसे ऊंची मूर्ति.

  • जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान' के नारे पर चलते हुए भारत अब अपने सभी क्षेत्रों को मजबूत कर रहा है.

  • पांच साल में 13.5 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से ऊपर आये. भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ने के साथ-साथ हर परिवार की कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है. भारतीय अधिक कमा रहे हैं और अधिक निवेश कर रहे हैं.

  • आज भारत उस पैमाने पर काम कर रहा है जो 10 साल पहले अकल्पनीय लगता था.

  • आज दुनिया एक नई विश्व व्यवस्था की ओर बढ़ रही है. अपनी बढ़ती क्षमता के साथ दुनिया के सामने भारत की भूमिका भी तेजी से बदल रही है. अब से कुछ ही दिन बाद भारत में G20 शिखर सम्मेलन होने वाला है. जी20 अध्यक्ष के तौर पर भारत द्वारा तय की गई थीम में विश्व बंधुत्व की भावना नजर आती है. थीम है- 'वसुधैव कुटुंबकम' - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य.

एथेंस से भारत के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एथेंस से भारत के लिए रवाना हुए. दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री पूर्व निर्धारित यात्रा पर सीधे बेंगलुरु (कर्नाटक) जा रहे हैं. वह चंद्रयान-3 मिशन में शामिल इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Aug 2023,07:44 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT