Chandrayaan-3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (23 अगस्त) को चंद्रमा पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) और उसकी टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग से लैंडिंग को लाइव देखा. वहां वो ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हैं.
'वैज्ञानिकों को दिल से बधाई देता हूं'
पीएम मोदी ने कहा, "मैं इस उपलब्धि के लिए इसरो की टीम और वैज्ञानिकों को दिल से बधाई देता हूं."
चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरना हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मैं दक्षिण अफ्रीका में हूं, लेकिन सभी भारतीयों की तरह, मैं भी चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मना रहा हूं.नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
'चंदा मामा अब टूर के'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "आमतौर पर हम कहते हैं, चंदा मामा दूर के, लेकिन आने वाली पीढ़ी कहेगी चंदा मामा टूर (पर्यटन) के. हमारा मिशन उसी मानव-केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित है. यह सफलता मानवता की सफलता है. मुझे विश्वास है कि दुनिया के सभी देश ऐसी उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)