Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BJP हेडक्वाटर से PM मोदी बोले- "आज सबका साथ-सबका विकास के भावना की जीत हुई"

BJP हेडक्वाटर से PM मोदी बोले- "आज सबका साथ-सबका विकास के भावना की जीत हुई"

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>BJP हेडक्वाटर से PM मोदी बोले- "आज सबका साथ-सबका विकास के भावना की जीत हुई"</p></div>
i

BJP हेडक्वाटर से PM मोदी बोले- "आज सबका साथ-सबका विकास के भावना की जीत हुई"

(फोटो-स्क्रीनशॉर्ट)

advertisement

BJP हेडक्वाटर से PM मोदी बोले- "आज सबका साथ-सबका विकास के भावना की जीत हुई"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है. आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीत गया है, वंचितों को तरजीह देने का विचार जीत गया है, देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीत गया है."

" इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, "... चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो... इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं..."

"... मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि बीजेपी का परचम लहराएंगी... आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है... "मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा... मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं की लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ दिया. मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी...""
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुछ लोग तो कह रहे हैं आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है."

"मैं आज हर बीजेपी कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि आज से आपको मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे चलना है... जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 2290 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनके किस्मत का फैसला आज होगा. बता दें कि 30 नवंबर को प्रदेश में 71.34% वोटिंग हुई थी. केसीआर की बीआरएस और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं बीजेपी और AIMIM भी चुनावी मैदान में है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों के लाइव अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे

  • तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 2290 उम्मीदवार

  • मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में काउंटिंग आज

  • मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजें कल आएंगे

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां T-20 मैच आज

Telangana Election Result: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. 119 विधानसभा सीटों पर 2290 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिनके किस्मत का फैसला आज होगा. बता दें कि 30 नवंबर को प्रदेश में 71.34% वोटिंग हुई थी. केसीआर की बीआरएस और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. वहीं बीजेपी और AIMIM भी चुनावी मैदान में है.

Telangana Election Result: ABP-CVoter के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत, BRS को 38-54 सीटें

ABP-CVoter के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना की 119 सीटों में कांग्रेस 49 से 65 सीटें जीत सकती है. तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए 60 सीटें चाहिए, जबकि बीआरएस को 38 से 54 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, AIMIM चुनाव में 5 से नौ सीटें जीत सकती है, जबकि बीजेपी को 5 से 13 मिलने की उम्मीद है.

Telangana Election Result: तेलंगाना चुनाव को लेकर क्या कहता है एग्जिट पोल?

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 60 है. Polstrat एग्जिट पोल के मुताबिक, यहां किसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. सत्ताधारी BRS को यहां 48-58 सीट, कांग्रेस को 49-56, बीजेपी को 5-10 सीट मिल सकती हैं.

Today's Chanakya में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. इसमें BRS को 24-42, कांग्रेस को 62-80, बीजेपी को 2-12 सीट का अनुमान है.

वहीं Jan Ki Baat ने BRS को 40-55, कांग्रेस को 48-64, बीजेपी को 7-13 सीट का अनुमान जताया है.

तेलंगाना में कांग्रेस चल रही सबसे आगे, दूसरे नंबर पर BRS

तेलंगाना में मतगणना शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो गए हैं. जहां कांग्रेस 27 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं BRS 17 सीटों पर तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 2 सीटों पर बढ़त बना रखी है.

तेलंगाना में कांग्रेस 32 तो BRS 25 सीटों पर बनाए हुए है बढ़त

एक ओर जहां कांग्रेस 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, इससे थोड़ा पीछे चल रही पार्टी BRS से जुड़े नेताओं के बयान आने लगे हैं. पार्टी से एमएलसी के. कविता ने कहा है कि हमें पूरा आत्मविश्वास है कि लोगों के आशीर्वाद से हम अच्छे से जीतकर सरकार में वापसी करेंगे.

तेलंगाना में रुझानों में BRS दूसरे नंबर पर

राज्य में जहां कांग्रेस 47 सीटों पर तो वहीं BRS 32 सीटों पर अपनी बढ़त बनाए हुए है. वहीं AIMIM 5 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, BJP 2 सीटों पर आगे चल रही है.

पिछले चुनावों में बीजेपी के पास थी 1 और AIMIM के पास 7 सीटें, इस बार दोनों पार्टियां का क्या है हाल

2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनावों में बीजेपी 1 सीट पर तो AIMIM 7 सीटों पर जीतकर आई थी. इस बार भी अभी तक के रुझानों में बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं AIMIM 5 सीटों पर आगे चल रही है.

तेलंगाना: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा किया पार

तेलंगाना की 119 सीटों में से बहुमत के लिए 60 सीटें जरूरी हैं. जिसे शुरुआती रुझानों में कांग्रेस ने पार कर लिया है. कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं BRS 36 तो BJP और AIMIM 5-5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

तेलंगाना में कांग्रेस 68 सीटों पर आगे तो BJP ने बनाई 5 सीटों पर बढ़त

राज्य में कांग्रेस 68 सीटों पर आगे चल रही है, तो वहीं बीजेपी ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 1 सीट जीती थी. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, बीजेपी ने अपनी मौजूदगी ज्यादा मजबूती से दर्ज कराई है. वहीं BRS 36 सीटों पर तो AIMIM 5 सीटों पर आगे चल रही है.

तेलंगाना: शुरुआती रुझानों में BJP को मिलता दिख रहा है फायदा, AIMIM दिख रही नुकसान में

शुरुआती रुझानों में राज्य में कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. इस बार बीजेपी को कई सीटों का फायदा मिलता दिख रहा है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 7 सीटों में आगे चल रही है. तो वहीं AIMIM पिछली बार जहां 7 सीटों पर जीतकर आई थी. वहीं इस बार वो अभी तक 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं BRS 37 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस 72 तो बीजेपी और AIMIM 6-6 सीटों पर आगे, BRS दूसरे नंबर की पार्टी

तेलंगाना में कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 36 सीटों के साथ BRS दूसरे नंबर पर चल रही है. इसके अलावा, बीजेपी और AIMIM 6-6 सीटों पर बढ़ते बनाए हुए हैं.

रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बहुमत के आंकडे़ के पार, बीजेपी फायदे में तो BRS दूसरे नंबर पर 

अभी तक आए रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त में है. तो वहीं BRS दूसरे नंबर पर है जो 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी पिछली बार की तुलना में ज्यादा सीटें ज्यादा लाती हुई दिख रही है. अभी तक बीजेपी 7 सीटों पर तो वहीं AIMIM 4 सीटों पर आगे चल रही है.

कांग्रेस 68 सीटों पर तो BRS 39 सीटों पर आगे

तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए 60 सीटों की जरूरत है, तो वहीं कांग्रेस इस आंकड़े को पार करती नजर आ रही है. कांग्रेस 68 तो बीआरएस 39 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 7 तो AIMIM 4 सीटों पर आगे चल रही है.

तेलंगाना चुनाव: मतगणना के रुझानों में गोशामहल सीट से बीजेपी के टी राजा सिंह चल रहे आगे

बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं गोशामहल सीट से लगातार चर्चा में रहने वाले बीजेपी के टी राजा सिंह वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चंद्रयानगुट्टा सीट से AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी आगे, 2018 में भी यहीं से जीता था चुनाव

तेलंगाना में मतगणना के रुझानों में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे

राज्य में मतगणना रुझानों में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीआरएस 40 सीटों पर और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AIMIM 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

कांग्रेस ने बुलाई 6 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन INDIA की अगली बैठक

कांग्रेस ने INDIA गठबंधन की अगली बैठक 6 दिसंबर को बुलाई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन के सहयोगियों को दिल्ली में बैठक के लिए बुलाया है.

तेलंगाना में मतगणना रुझानों में कांग्रेस 64 सीटों पर तो BRS 43 सीटों पर आगे

तेलंगाना में कांग्रेस 60 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा सीटें लाती दिख रही है. रुझानों में कांग्रेस को 64 सीटें तो वहीं BRS को 43 सीटें मिलते दिख रही हैं. वहीं, AIMIM 3 सीट और बीजेपी 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

तेलंगाना: रुझानों में कांग्रेस को मिलती सीटों पर रेणुका चौधरी ने खुशी जाहिर की

तेलंगाना विधानसभा चुनावों के रुझानों में कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े के पार जाने पर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं और पिछले 10 सालों से यही हमारी प्रार्थना थी.

तेलंगाना: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस बना रही है सरकार, BRS नहीं दोहरा पा रही इतिहास

इस बार कांग्रेस को रुझानों के मुताबिक, बहुमत से ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. कांग्रेस बहुमत से 5 सीटों से आगे चल रही है. जहां कांग्रेस को 65 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं BRS 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी को 9 और AIMIM को 3 सीटें मिलती दिख रही हैं.

तेलंगाना में कांग्रेस की जीत और बीजेपी की कम सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाज जोशी का क्या है कहना

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि तेलंगाना में BRS के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का फायदा कांग्रेस को हुआ है. उन्होंने कहा कि BJP को राज्य में और बढ़ने की जरूरत है.

तेलंगाना चुनाव में AIMIM को बड़ा नुकसान

AIMIM पार्टी के पास तेलंगाना में 7 विधायक थे. पार्टी ने इस बार 2 और सीटों से अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. लेकिन रुझानों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार के नतीजे AIMIM के लिए निराशाजनक हैं. पार्टी सिर्फ 3 सीटों पर जीत हासिल करती नजर आ रही है.

कांग्रेस को 65 सीटों पर बढ़त, BRS 40 तो AIMIM 5 सीटों और BJP 9 सीटों पर आगे

कांग्रेस 62 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं 2 सीटों जुक्कल और मेदक में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने हासिल की जीत

जुक्कल से लक्ष्मीकांता राव थोटा और मेदक से मइनमपल्ली रोहित कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनावों पर क्या कहा

विधानसभा चुनावों के नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस पर भरोसा जताने के लिए तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद दिया है. साथ ही, छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में भी कांग्रेस को सपोर्ट करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम अपेक्षाओं के मुताबिक नहीं रहे, लेकिन कांग्रेस ने पूरे दम से इन चारों राज्यों में चुनाव में भाग लिया है.

साथ ही, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आभार व्यक्त करते हुए भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना किसी निराशा के INDIA गठबंधन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाएगी.

बीजेपी हेडक्वाटर पहुंचे शाह-नड्डा, PM मोदी भी जल्द पहुंचेंगे

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां पहुंच चुके हैं जबकि पीएम मोदी भी जल्द ही यहां पहुंचेंगे.

बीजेपी हेडक्वाटर में जश्न जारी, PM मोदी- अमित शाह और जेपी नड्डा पहुंचें

BJP हेडक्वाटर में जीत पर जश्न, नड्डा का संबोधन जारी, मंच पर PM मोदी मौजूद

बीजेपी दफ्तर में जश्न का दौर जारी है. चार में से 3 चुनावी राज्य में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्त्ता खुशी में डूबे है. बीजेपी दफ्तर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ पीएम मोदी मौजूद हैं.

"देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मजबूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी"

पार्टी हेडक्वाटर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "इस चुनाव के नतीजों ने स्पष्ट संदेश दिया है कि देश ने समझ लिया है कि अगर कोई गांव को कोई मज़बूती दे सकता है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं. इन नतीजों ने संदेश दिया है कि गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, जनजाति को कोई सम्मान दे सकता है तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं."

"बीजेपी जब भी कोई चुनाव लड़ती है चाहे राज्य का चुनाव हो या देश का चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व को संभाला है और उस चैलेंज को स्वीकार किया है"
बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्र शेखर राव ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2023,07:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT