Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंस्टाग्राम-फेसबुक फिर बहाल, लगभग 1 घंटा डाउन रही सर्विस

इंस्टाग्राम-फेसबुक फिर बहाल, लगभग 1 घंटा डाउन रही सर्विस

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: इंस्टाग्राम-फेसबुक फिर बहाल, लगभग 1 घंटा डाउन रही सर्विस</p><p></p></div>
i

Breaking News Live: इंस्टाग्राम-फेसबुक फिर बहाल, लगभग 1 घंटा डाउन रही सर्विस

फोटो: क्विंट हिन्दी

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • पीएम मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया

  • DU के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा को बड़ी राहत, माओवादियों से जुड़े मामले में बरी

  • यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को पद से हटाया गया

  • उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार आज

इजरायल में एंटी टैंक मिसाइल हमले में एक भारतीय की मौत, दो अन्य घायल

इजरायल में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. PTI के अनुसार, येरुशेलम के अधिकारी ने बताया 4 मार्च को लेबनान से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल ने इजरायल के उत्तरी सीमावर्ती समुदाय मार्गालियट के पास एक बगीचे पर हमला किया, जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

तीनों पीड़ित दक्षिणी राज्य केरल के रहने वाले हैं.

मिसाइल ने सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास इजरायल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में एक मोशाव (सामूहिक कृषि समुदाय) मार्गालियट में एक बागान पर हमला किया. रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता मैगन डेविड एडोम (एमडीए) हेलर ने पीटीआई को ये जानकारियां दी.

Jharkhand Gang Rape: स्पेनिश रेप सर्वाइवर को प्रशासन ने 10 लाख रुपये का दिया मुआवजा

झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया था. प्रशासन ने सर्वाइवर महिला को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया है.

डिप्टी कमिश्नर अंजनेयुलु दोड्डे ने कहा, 'हमने तेजी से जांच की और जिला प्रशासन की तरफ से हम उन्हें (रेप पीड़िता और पति को) हर मदद मुहैया करा रहे हैं...पीड़ित मुआवजा योजना के तहत हमने उन्हें 10 लाख रुपये दिए हैं. हम त्वरित सुनवाई और (आरोपी की) सजा के लिए प्रयास करेंगे.

Bengaluru Prison Radicalisation case: 7 राज्यों में NIA की रेड

बेंगलुरु जेल कट्टरपंथ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी सात राज्यों में तलाशी ले रही है.

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया, "आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 52वां दिन है और दोपहर करीब 2 बजे राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. हमारे लिए उज्जैन बहुत महत्वपूर्ण है. 29 नवंबर 2022 को राहुल गांधी ने महाकालेश्वर मंदिर का दौरा किया और आज फिर वह वहां जा रहे हैं..."

Jharkhand: पलामू में ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंग रेप का मामला, केस दर्ज

झारखंड के पलामू जिले के बिश्रामपुर इलाके में 4 मार्च को एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है. : पलामू पुलिस ने बताया कि तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 21 साल की पीड़िता छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. आरोपी व्यक्ति और पीड़िता एक-दूसरे को जानते हैं और एक ही ऑर्केस्ट्रा समूह में एक साथ काम करते हैं. तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

पाक पीएम बनने पर शाहबाज शरीफ को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर शाहबाज शरीफ को बधाई दी है. शाहबाज शरीफ दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए हैं. 4 मार्च को राष्ट्रपति भवन में उन्होंने शपथ ली.

SBI ने SC से चुनावी बॉन्ड की जानकारी देने की समय सीमा बढ़ाने का किया अनुरोध

SBI ने सुप्रीम कोर्ट से चुनाव आयोग को चुनावी बांड के बारे में जानकारी देने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने का अनुरोध किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने एक ऐतिहासिक फैसले में चुनावी बांड योजना को रद्द कर दिया था और एसबीआई को 6 मार्च तक चुनाव आयोग (ईसी) को जानकारी देने को कहा था.

सुप्रीम कोर्ट ने विवादास्पद चुनावी बांड को इस आधार पर समाप्त कर दिया कि यह नागरिकों के सूचना के अधिकार का उल्लंघन करती है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा था कि चुनावी बांड योजना असंवैधानिक और मनमानी है और इससे राजनीतिक दलों और दानदाताओं के बीच बदले की व्यवस्था हो सकती है.

सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को आदेश दिया था कि वह इन बॉन्डों को जारी करना बंद कर दे और इस माध्यम से किए गए दान का विवरण चुनाव आयोग को दे. इसके बाद चुनाव आयोग से कहा गया कि वह इस जानकारी को 13 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे.

पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने माना कि काले धन से लड़ने और दानदाताओं की गोपनीयता बनाए रखने का घोषित उद्देश्य इस योजना का बचाव नहीं कर सकता. अदालत ने कहा कि चुनावी बांड काले धन पर अंकुश लगाने का एकमात्र तरीका नहीं है.

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को पद से हटाया गया

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला मामले में भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को पद से हटा दिया गया है और राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है.

उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

Maoist link case: DU के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा समेत 5 बरी

बॉम्बे हाई कोर्ट ने माओवादी लिंक मामले में डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा और पांच अन्य को बरी कर दिया है.

क्या है मामला?

ये मामला मई 2014 का है. माओवादी मामले में प्रोफेसर जीएन साईबाबा को दिल्ली में उनके घर से महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

महाराष्ट्र की गढ़चिरौली अदालत ने UAPA के सेक्शन 13, 18, 20 और 39 के तहत साईबाबा को दोषी पाया गया था. उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी.

प्रोफ़ेसर साईबाबा विकलांग हैं. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बिगड़ती सेहत के आधार पर उन्हें जुलाई 2015 में जमानत पर रिहा किया गया था. इसके बाद हाईकोर्ट कोर्ट के आदेश के बाद उन्होंने फिर से आत्मसमर्पण कर दिया.

बिहार के गया में माइक्रो एयरक्राफ्ट खेत में गिरा, पायलट सुरक्षित

बिहार के गया के बोधगया प्रखंड में 4 मार्च को सेना का एक माइक्रो एयरक्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान खेत में गिर गया. खेत में एयर क्राफ्ट को गिरते देख गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गई. हालांकि, इस दुर्घटना में दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

बताया जाता है कि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) से रूटीन प्रशिक्षण के क्रम में माइक्रो एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी. इसी दौरान पंखे में आई तकनीक खराबी के कारण एयरक्राफ्ट बगदाहा गांव के खेत में जा गिरा.

एयरक्राफ्ट में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे और दोनों सुरक्षित हैं. घटना के बाद पायलटों ने इसकी सूचना एकेडमी को दी. एकेडमी के अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं. एयरक्राफ्ट को वापस कैंप ले जाया जा रहा है.

बताया जाता है कि एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई. ग्रामीण बताते हैं कि डेढ़ साल पहले भी इसी गांव में ऐसे ही प्रशिक्षण के दौरान एयरक्राफ्ट गिरा था.

(आईएएनएस)

Land For Job Case: अमित कात्याल की अंतरिम जमानत 12 मार्च तक बढ़ी 

नौकरी के बदले जमीन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने कारोबारी अमित कात्याल की याचिका पर सुनवाई स्थगित करते हुए उनकी अंतरिम जमानत 12 मार्च तक बढ़ा दी है.

इस बीच, अदालत ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत की अवधि 12 मार्च तक बढ़ाने की मांग वाली उनकी अर्जी पर सुनवाई स्थगित कर दी.

वह 5 फरवरी, 2024 से अंतरिम जमानत पर हैं.

ईडी ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाई कोर्ट ने सोमवार को ईडी की अपील पर फैसला सुरक्षित रख लिया.

'परिवारवाद' प्रतिभा को विकसित नहीं होने देता: PM मोदी

संगारेड्डी, तेलंगाना, पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, "कांग्रेस और उसके गठबंधन सहयोगी मुझे और मेरे परिवार को गाली दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि वे मुझे क्यों गाली दे रहे हैं? मुझे देखने मात्र से ही वे बेचैन हो जाते हैं, इसका कारण यह है कि मैं उनके रहस्यों और घोटालों का खुलासा कर रहा हूं. मैं कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता, मैं सिर्फ इतना कहता हूं कि वे 'परिवारवादी' हैं... जब मैं 'परिवारवाद' का विरोध करता हूं और कहता हूं कि 'परिवारवाद' प्रतिभा को विकसित नहीं होने देता और देश के साथ-साथ व्यक्तियों के विकास में बाधा डालता है, तो वे जवाब मत दो. वे कहते हैं 'मोदी का कोई परिवार ही नहीं है'..."

नीतीश कुमार ने एमएलसी चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एमएलसी चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

अर्जुन मोढवाडिया बीजेपी में शामिल

गुजरात के अर्जुन मोढवाडिया ने 4 मार्च को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. 5 मार्च को वो बीजेपी में शामिल हो गए.

तेलंगाना में पीएम मोदी ने परिवारवाद पर विपक्षी पार्टी को घेरा

तेलंगाना के संगारेड्डी में सभा में, पीएम मोदी ने कहा, "... 'परिवारवादी' पार्टियों के सदस्य अपने काले धन को छिपाने के लिए भारत के बाहर बैंक खाते खोलते हैं, जबकि मैं गरीबों को जन धन खाते खोलने और उनके विकास को बढ़ावा देने में मदद करता हूं. 'परिवारवादी' ' आलीशान घरों में रहते हैं, जबकि मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि गरीबों को पक्के घरों में सोने को मिले. 'परिवारवादी' ने अपने बच्चों के उत्थान के लिए भारत के संसाधनों को बेच दिया, जबकि मैं आपके बच्चों के सपनों को हकीकत में बदलने का प्रयास करता हूं."

यूपी के शहाजहांपुर में एसपी ऑफिस के बाहर फरियादी ने खुद को लगाई आग

यूपी के शाहजहांपुर में फरियादी ने ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर खुद को आग लगा ली. जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. बताया जा रहा है कि थाने में सुनवाई न होने पर वो एसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा था. ये थाना सदर बाजार क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय की घटना है.

आनन फानन में पुलिस कर्मी आग से बुरी तरह झुलसे पीड़ित को हॉस्पिटल ले गई.

दिल्ली दंगों की साजिश मामले में शिफा-उर-रहमान की जमानत याचिका पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली दंगों की बड़ी साजिश का मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने शिफा-उर-रहमान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया. वह यूएपीए के तहत दर्ज दिल्ली दंगे 2020 की बड़ी साजिश के मामले में आरोपी हैं.

उनकी पिछली जमानत याचिका 2022 में ट्रायल कोर्ट ने खारिज कर दी थी.

राजनाथ सिंह ने नौसेना युद्ध कॉलेज के नए प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत की उपस्थिति में पणजी के पास आईएनएस मंडोवी में नौसेना युद्ध कॉलेज के नए प्रशासनिक और प्रशिक्षण भवन का उद्घाटन किया.

सुप्रीम कोर्ट ने डीके शिवकुमार के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने 2018 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रद्द कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल में डीएम/एसपी को ECI ने जारी किया निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में डीएम/एसपी को निर्देश जारी किया है.

ईसीआई का कहना है, "बिल्कुल निष्पक्ष, पारदर्शी रहें, सभी दलों के लिए समान रूप से सुलभ रहें और समान अवसर सुनिश्चित करें. लोकतंत्र में किसी भी हिंसा के लिए बिल्कुल शून्य सहिष्णुता, मतदाताओं और उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार की धमकी/धमकी की कोई गुंजाइश नहीं है. आधार के लिए अनुमति देने में पारदर्शिता सुनिश्चित करें.

पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा बीजेपी में शामिल

वाराणसी से पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा बीजेपी में शामिल हो गए. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद और अनिल बलूनी भी मौजूद रहे.

कर्नाटक सीएम समेत कई मंत्रियों को मिला धमकी भरा मेल

कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत कई अन्य कैबिनेट मंत्रियों को धमकी भरा मेल मिला है. सीसीबी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच चल रही है.

कोलकाता HC के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में होंगे शामिल

कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा "शायद 7 (मार्च) दोपहर को एक कार्यक्रम के दौरान मैं बीजेपी में शामिल होऊंगा" उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है.

इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

इजरायल में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने भारतीयों से अपील की कि वे इजरायल में सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है.

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा, तृणमूल के कद्दावर नेता शाहजहां शेख को शाम 4.30 बजे तक CBI को सौंपें

PM Modi | 7 मार्च को पीएम मोदी के दौरे से पहले श्रीनगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

PM Modi ओडिशा के जाजपुर में एक रैली करने पहुंचे

UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश कैबिनेट का आज विस्तार हो रहा है, कुछ ही देर में शपथ ग्रहण समारोह होगा...

West Bengal | कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर CBI के तीन सदस्य पुलिस बल के साथ टीएमसी नेता शाहजहां शेख को सीबीआई हिरासत में लेने के लिए भवानी भवन पुलिस मुख्यालय पहुंचे.

Uttar Pradesh: जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता धनंजय सिंह को अपहरण मामले में जेल

JDU नेता और पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को जेल भेजा गया है. STP के मैनेजर अभिनव सिंघल के (मई 2020) अपहरण, रंगदारी मांगने और गनपॉइंट पर धमकी देने के मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह और उनके सहयोगी सन्तोष विक्रम को दोषी करार दिया गया है, न्यायिक अभिरक्षा में दोनों जेल भेजे गए हैं.

Paralympic Committee: भारतीय पैरालंपिक समिति का निलंबन तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया: युवा मामले और खेल मंत्रालय

RBI ने JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर प्रतिबंध लगाया; कंपनी को शेयरों और डिबेंचर के बदले फाइनेंस देने से रोकता है

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट बैठक की

पैसे लेकर फिल्म नहीं करने के मामले में कोर्ट ने अमीषा पटेल को बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया 

पैसे लेकर फिल्म नहीं करने, धोखाधड़ी और चेक बाउंस से जुड़े एक मामले में रांची की सिविल कोर्ट ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनकी कंपनी के बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर को सशरीर उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए आखिरी मौका दिया है।

फिल्म अभिनेत्री को मंगलवार को कोर्ट में उपस्थित होना था, लेकिन, वह नहीं आईं। उनके अधिवक्ता ने इसके लिए निजी कारणों का हवाला देते हुए वक्त की मांग की। इस पर शिकायतकर्ता के अधिवक्ता ने विरोध जताते हुए कहा कि उनकी ओर से बार-बार समय मांगकर मामले को लटकाया जा रहा है।

ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट डीएन शुक्ला की कोर्ट ने उन्हें आखिरी मौका देते हुए अगली तारीख में अदालत में उपस्थित होकर सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है।

यह मामला वर्ष 2018 का है। रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अमीषा पटेल ने उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। पैसे लेने के बाद भी उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया। इसके साथ ही अमीषा पटेल पर फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर अजय सिंह से 2.5 करोड़ रुपए ऐंठने का भी आरोप लगाया गया है।

दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए।

इस मामले में अमीषा पटेल को उपस्थिति के लिए कई बार समन जारी हुआ था, लेकिन इसके बावजूद वह अदालत में खुद या अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपस्थित नहीं हो रही थीं। वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट में सरेंडर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें 10 हजार के दो बेल बांड पर जमानत दे दी थी।

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने 'यूक्रेनी इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर' के खिलाफ मिसाइल अभियान के लिए रूसी सेना के दो सदस्यों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने 'यूक्रेनी इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर' के खिलाफ मिसाइल अभियान के लिए रूसी सेना के दो सदस्यों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. हेग में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत ने दो वरिष्ठ रूसी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिन पर अक्टूबर 2022 और मार्च 2023 के बीच यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे को लक्षित करने वाले मिसाइल अभियान के लिए जिम्मेदार होने का आरोप है.

ED ने निलंबित TMC नेता शाहजहां शेख की कोलकाता के संदेशखाली में अपार्टमेंट, जमीन सहित 12.78 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की

Instagram Down: भारत और दुनिया के कई हिस्सों में डाउन है इंस्टाग्राम और मेटा का फेसबुक

मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, थ्रेड्स और मैसेंजर भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में डाउन हैं. यूजर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऐप्स लोड करने, मैसेज भेजने और अपने सर्च फ़ीड को रीफ्रेश करने में असमर्थ हैं.

कई यूजर अपने फेसबुक और इंस्टा अकाउंट से लॉग आउट हो गए हैं और आउटेज के कारण वे वापस लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं.

Instagram: इंस्टाग्राम-फेसबुक फिर बहाल, लगभग 1 घंटा डाउन रही सर्विस 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2024,08:02 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT