Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Farmer Protest: पंजाब के CM मान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं से मुलाकात की

Farmer Protest: पंजाब के CM मान, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं से मुलाकात की

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News</p></div>
i

Breaking News

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग है. नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी के बीच सत्ता की दौड़. इमरान खान की पार्टी PTI के उम्मीदवारों को पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ने से रोक है, इसलिए उन्हें निर्दलीय उम्मीदवारों की तरह अलग-अलग चुनाव चिन्हों पर मैदान में उतरने के लिए कहा गया है.

PM मोदी दिल्ली के भारत मंडपम में आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • पाकिस्तान में आम चुनाव के साथ प्रांतीय चुनाव आज, 12.8 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान

  • कर्नाटक के बाद अब केरल के सीएम जंतर मंतर पर केंद्र के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

  • PM मोदी आज आध्यात्मिक गुरु श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ पर भारत मंडपम में देंगे संबोधन

  • पश्चिम बंगाल, गोवा और ओडिशा का पेश होगा अंतरिम बजट

  • कांग्रेस की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" पहुंचेगी छत्तीसगढ़

पाकिस्तान में मतदान शुरू, चार राज्यों में कड़ी सुरक्षा

पाकिस्तान में 8 फरवरी को बारहवां आम चुनाव हो रहा है. गुरुवार को करीब 12.8 करोड़ मतदान अपने मताधिकार से प्रांतीय और राष्ट्रीय विधानसभाओं में प्रतिनिधि को चुनकर भेजेंगे.

पाकिस्तानी चुनाव आयोग के मुताबिक नेशनल असेंबली में 266 सीट और प्रांतीय विधानसभाओं में सामान्य सीटों के 593 निर्वाचन क्षेत्र होंगे. अगर महिलाओं और जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों को जोड़ दें तो नेशनल असेंबली के लिए कुल 336 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. यानी सरकार बनाने के लिए 169 सीटों की जरूरत होगी.

पाकिस्तान में मतदान के बीच देश भर में मोबाइल सेवा ठप

पाकिस्तान में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पाकिस्तान चुनाव आयोग के मुताबिक यह प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी. आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, देश में आम चुनाव के मौके पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोबाइल फोन सेवा को निलंबित करने का फैसला किया गया है.

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, "पाकिस्तान में हाल ही में हुई आतंकवादी घटनाओं की वजह से एहतियाततन ये फैसला लिया गया है. कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और संभावित खतरों से निपटने के लिए सुरक्षा उपाय आवश्यक हैं."

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक देश भर में मोबाइल सेवा को अस्थायी तौर पर निलंबित किया गया है.

पाकिस्तान में किस प्रांत में कितनी सीटों पर हो रहे चुनाव?

पाकिस्तान में आम चुनाव और प्रांतीय चुनाव एक साथ हो रहे हैं. दोनों चुनाव के लिए वोटिंग प्रकिया शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं पड़ोसी मुल्क के किस प्रांत में कितनी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. 

बलूचिस्तान से नेशनल असेंबली की 16 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 51 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं.इस्लामाबाद से 3 नेशनल असेंबली सीटें हैं. पंजाब में नेशनल असेंबली की 141 सीटों और प्रांतीय असेंबली की 296 सीटों पर 7 करोड़ 32 लाख 7 हजार 896 मतदाता अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. खैबर पख्तूनख्वा में नेशनल असेंबली की 44 सीटें हैं और प्रांतीय असेंबली की 113 सीटें हैं.

इमरान खान ने आदियाला जेल से पोस्टल बैलट से जरिए वोट डाला

पाकिस्तान में आजादी के 23 साल बाद क्यों हुआ पहला आम चुनाव?

फोटो- क्विंट हिंदी

भारत और पाकिस्तान का बंटवारा एक साथ हुआ. पाकिस्तान अपनी आजादी को 14 अगस्त को मनाता है तो वहीं भारत में 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. संविधान की बात करें तो भारत में आजादी के 2 साल 11 महीने और 18 दिन बाद संविधान बनकर तैयार हो गया था. वहीं पाकिस्तान का संविधान 1956 में बनकर पूरा हुआ. भारत में पहला आम चुनाव 1951-52 में हो गया लेकिन पाकिस्तान में पहला आम चुनाव कराने में 23 साल का वक्त लग गया.

आखिर चुनाव में देरी की वजह क्या थी?

यहां पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान में मतदान के दौरान मोबाइल सेवाओं के ठप होने पर धांधली का जताया जा रहा अंदेशा

पाकिस्तान में मतदान के बीच मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को बंद करने को लेकर कई नेता चिंता में हैं. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के पूर्व सीनेटर मुस्तफा नवाज खोखर ने कहा है कि मतदान के दौरान मोबाइल सेवाओं को बंद करना चुनाव के दिन की धांधली की शुरुआत है. उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले का माहौल पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बुरे माहौल में से एक था.

मुस्तफा नवाज कहते हैं, अगर फोन सेवाएं दी ठप रहेंगी तो किसी को अगर अनियमितता की शिकायत करनी होगी तो वह कैसे चोरी को उजागर करेगा.

केरल के सीएम के साथ दिल्ली और पंजाब के सीएम भी केंद्र के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में होंगे शामिल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दिल्ली के जंतर-मंतर पर केंद्र के खिलाफ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के विरोध प्रदर्शन में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के साथ शामिल होंगे.

दिल्ली में शाह-नड्डा से मिलकर रायपुर लौटे छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, " कल शाम को दिल्ली गए हुए थे अभी वापस आए हैं. दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुआ है. मुख्यमंत्री के नाते मुलाकात होती रहती है. चुनाव के संबंध में यहां पर बातचीत होगी. चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि पेपर लीक मामले में छात्रों के साथ हुए अन्याय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।FIR दर्ज हुआ है, दोषी बचेंगे नहीं."

Pakistan Election 2024 LIVE: इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी ने डाला वोट

पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के अनुसार, इमरान खान और जेल में बंद अन्य प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने पोस्टल बैलेट के लिए वोट डाले

खान के अलावा, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वालों में पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी; पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री, चौधरी परवेज इलाही और पूर्व सूचना मंत्री, फवाद चौधरी शामिल हैं.

Pakistan Election Voting 2024 LIVE:  खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पोलिंग बूथ पर गोलीबारी, एक सुरक्षा अधिकारी की मौत

अल -जजीरा के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक में एक मतदान केंद्र पर गोलीबारी की घटना में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल उस स्टेशन पर मतदान स्थगित कर दिया गया है.

RBI ने लगातार छठी बार ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव

लोकसभा चुनाव से पूर्व दिग्विजय सिंह के गढ़ में सैंध लगाएंगे वीडी शर्मा, राघौगढ़ से होगा गांव चलो अभियान का शुभारंभ

MP: सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली BJP सरकार का दूसरा अनुपूरक बजट आज पेश किया जाएगा

कांग्रेस और नेहरू पर पीएम मोदी के तंज को लेकर सांसद संजय राउत बोले

राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "राज्यसभा में पीएम मोदी का जो भाषण था वह किसी पीएम का भाषण नहीं लगा. जो नेता 10 साल से इस देश के प्रधानमंत्री हैं और इस देश का नेतृत्व कर रहे हैं उनकी भाषा में जो संयम होना चाहिए वो हमें नहीं दिखा. 10 साल में आप अपना एक भी ऐसा भाषण दिखाएं जिसमें आपने पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस पर हमला न किया हो. आप अपनी बात करें, आप बार-बार कांग्रेस की बात क्यों कर रहे हैं? झूठे बयान क्यों दे रहे हैं? आप कोशिश करो कि इस देश को नेहरू जैसा 5% भी बना सको."

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब डॉलर: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 622.5 अरब डॉलर हो गया है. देश के लिए सभी विदेशी दायित्वों को पूरा करना आसान है.

PTI नेताओं की 'जबरन गिरफ्तारी और हिरासत' पर पाकिस्तान सरकार ने क्या कहा?

पाकिस्तान में चुनाव से पहले हुए आतंकवादी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जाहिर की थी. अब पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र को जवाब दिया है.

पाकिस्तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि अधिकारियों ने संबंधित कानूनों के अनुसार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक समावेशी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा देने, कानून के शासन को बनाए रखने और अपने कानूनों और संविधान में गारंटीकृत मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

PTI नेताओं और समर्थकों के 'उत्पीड़न, गिरफ्तारी और लंबे समय तक हिरासत' पर संयुक्त राष्ट्र निकाय की चिंताओं का जवाब देते हुए, प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान की न्यायिक प्रणाली "निष्पक्ष सुनवाई" सुनिश्चित करती है और चुनावी प्रक्रिया में किसी भी शिकायत के लिए कानूनी सहारा उपलब्ध है.

पीएम को कबूलना चाहिए कि 2 करोड़ नौकरी नहीं दे सके: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

बहुत कठिनाई देखकर आया हूं, मैं डरने वाला नहीं हूं: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी अंतरिम बजट पेश करने विधानसभा पहुंचीं

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी राज्य विधानसभा में अंतरिम बजट 2024-25 पेश करने से पहले बजट ब्रीफकेस के साथ राज्य विधानसभा पहुंचीं.

बीजेपी के अन्याय से देश को आजादी दिलाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस ने 200 सालों के ब्रिटिश अन्याय के बाद देश को आजादी दिलाई, साल 2024 में हम बीजेपी के अन्याय से देश को आजादी दिलाएंगे.

मनमोहन सिंह ने लंबे समय तक मार्गदर्शन किया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य सभा में संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की राज्य सभा में उपस्थिति उत्प्रेरक है. हमें मनमोहन सिंह का मार्गदर्शन मिलता रहा है. उन्होंने लोकतंत्र को ताकत दी है."

पीएम बोले, "नई संसद नई ऊर्जा देता है. किसी को नजर न लगे इसलिए खड़गे जी ब्लैक पेपर लेकर आए हैं."

श्रीनगर में आतंकवादियों ने 2 लोगों पर चलाई गोली, मौत

श्रीनगर में अमृतपाल सिंह और रोहित नाम 2 व्यक्तियों पर आतंकवादियों ने गोली चलाई थी. अमृतपाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

पाकिस्तान में मतदान जारी, देश भर में इंटरनेट बाधित

हरदा ब्लास्ट : बम की माला पहन विधानसभा पहुंचे विधायक दोगने, कहा कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे के तीसरे दिन गुरुवार को हरदा विधायक आर के दोगने गले में बम की माला पहन कर विधानसभा पहुंचे. इस दौरान विधायक दोगने ने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना भी दिया, तो वहीं उन्होंने पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने को लेकर मांग करते हुए कहा कि चार लाख के मुआवजे और कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा. जो दोषी हैं उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए.

प्रदर्शन कर रहे विधायक दोगने ने बीजेपी सरकार पर और पूर्व मंत्री कमल पटेल पर भी कई आरोप लगाए. दोगने ने कहा कि हरदा की अवैध पटाखा फैक्ट्री भाजपा नेताओं के संरक्षण में चल रही थी. जिसमें कई लोगों के जीवन तबाह हो गए, जिसको लेकर सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी और मुआवजे की राशि बढ़ाना चाहिए थी. इसके साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए थी.

इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक दोगने ने कहा कि शासन की ओर से जांच सही तरीके से नहीं की गई थी और कार्रवाई नहीं की गई थी और यह शासन के संरक्षण में चल रही थी. इसलिए मृतकों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. लोग परेशान हैं, लोगों को समस्या बहुत है, और आसपास के बहुत से मकान टूट गए हैं.

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि आप हरदा के विधायक हैं अपने इस पर कभी विरोध नहीं जताया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी 2 महीने से विधायक हूं, इसके पहले कमल पटेल वहां के विधायक थे, मंत्री थे, और उन्होंने कुछ नहीं किया. संरक्षण वह दे रहे थे और अब इल्जाम मेरे पर लगा रहे हैं.

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 6.5 फ़ीसदी पर यथास्थिति

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने पार्टी से दिया इस्तीफा

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है. इसकी जानकारी उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखे एक पोस्ट में दी है. बाबा सिद्दीकी का फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों से काफी करीबी रिश्ता है.

बाबा सिद्दीकी ने लिखा, ''मैं युवास्था में कांग्रेस में शामिल हुआ था. मेरा 48 बरस का ये सफर शानदार था. मैंने आज कांग्रेस की सदस्यता से तत्काल प्रभाृव से इस्तीफा दे दिया है. मेरे पास कहने को बहुत कुछ है मगर कहा जाता है न कि कुछ बातों को ना कहना ही अच्छा है. इस सफर का हिस्सा रहे सभी लोगों का धन्यवाद.''

संसद में पीएम बेरोजगारी और मंहगाई पर कुछ नहीं बोलते: कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़ेगे ने कहा, "तीन काले कानूनों के खिलाफ किसान 1 साल तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन सरकार ने इनकी कोई चिंता नहीं की. PM मोदी ने किसानों से कहा था कि आपको MSP ज्यादा मिलेगी और आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया. PM मोदी संसद में बेरोजगारी, मंहगाई और किसानों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उन्हें 'भारत रत्न' मिलने पर बधाई दी

2024-25 के लिए भारत की वास्तविक GDP वृद्धि 7 प्रतिशत रहने का अनुमान: RBI

RBI ने 2024-25 के लिए भारत की वास्तविक GDP वृद्धि 7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है, क्योंकि उसे उम्मीद है कि विकास की गति अगले वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगी, जबकि सामान्य मानसून को देखते हुए मुद्रास्फीति घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ जाएगी.

पहली तिमाही के लिए 7.2 प्रतिशत, दूसरी के लिए 6.8 प्रतिशत, तीसरी के लिए 7.0 प्रतिशत और चौथी के लिए 6.9 प्रतिशत विकास का अनुमान लगाया गया है.

RBI ने एक बयान में कहा, "रबी की बुआई में सुधार, विनिर्माण में निरंतर लाभप्रदता और सेवाओं के अंतर्निहित लचीलेपन से 2024-25 में आर्थिक गतिविधियों को समर्थन मिलना चाहिए."

RBI को अगले वित्तीय वर्ष में मुद्रास्फीति धीमी होने का अनुमान है. अगले साल सामान्य मानसून मानते हुए, 2024-25 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

केंद्र के खिलाफ केरल सरकार के प्रदर्शन में शामिल हुए केजरीवाल-भगवंत मान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जंतर-मंतर पहुंचे, जहां केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन केरल के खिलाफ केंद्र के कथित भेदभाव के खिलाफ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं.

केंद्र सरकार सारे विपक्ष को प्रताड़ित करने के लिए सारे हथकंडे अपना रही है. केंद्र सरकार विपक्ष की सरकारों को जायज फंड नहीं दे रही है जो उनका हक है, उपराज्यपाल और राज्यपाल के जरिए उनके कार्य में रोज टांग अड़ाती है और विपक्ष को पकड़ा जा रहा है और जेल भेजा रहा है. केरल के लोगों को उनके हक का फंड नहीं मिलेगा तो काम और सरकार कैसे चलेगी?. हम सब अपनी जनता के हक के लिए फंड लेने आए हुए हैं. हमें फंड नहीं मिलेगा तो हम विकास कैसे करेंगे.
अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

तीन नेताओं को राज्यसभा भेजेगी युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी

आंध्र प्रदेश की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी ने तीन नेताओं को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है. जिनके नाम हैं, वाईवी सुब्बा रेड्डी, गोल्ला बाबूराव, मेडा रघुनाथ रेड्डी.

INDIA अलायंस में बातचीत को नहीं निकला कोई नतीजा, लेकिन हम गठबंधन के साथ: AAP नेता संदीप पाठक

AAP नेता संदीप पाठक बोले, "हम इंडिया गठबंधन के भीतर बातचीत करके थक चुके हैं, बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला. चुनाव जीतना जरूरी है लेकिन फिर भी हम गठबंधन के साथ हैं."

कांग्रेस खड़गे को प्रधानमंत्री देख पाएगी?: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने राज्य सभा में कहा, 'खड़गे एक ईमानदार व्यक्ति हैं. क्या कांग्रेस उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में बर्दाश्त कर सकती है?

बिलावल भुट्टो ने मोबाइल सेवाओं की तत्काल बहाली की रखी मांग

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने मतदान के दौरान मोबाइल सेवाओं को तत्काल बहाल करने का आह्वान किया है.

पाकिस्तान में मतदान के बीच बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत

दिल्ली की ओर किसानों का कूच, आंदोलन की तैयारी, नोएडा बॉर्डर सील

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसानों के विरोध प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षाकर्मियों द्वारा वाहनों की तलाशी लेने के कारण दिल्ली-नोएडा सीमाओं पर भारी ट्रैफिक जाम शुरू हो गया है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी बुलाया गया है. दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर हैं और हर तरफ का नजारा देखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Share Market: सेंसेक्स 723 अंक टूटकर 71,428 पर बंद हुआ; निफ्टी 212 अंक गिरकर 21,717 पर बंद हुआ

Supreme Court ने इस पर आदेश सुरक्षित रखा कि क्या राज्य सरकारें आरक्षण देने के लिए SC/ST समुदायों का उप-वर्गीकरण कर सकती हैं?

वित्त मंत्री ने संसद में 'भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र' पेश किया, UPA शासन पर निशाना

श्वेत पत्र में लिखा है कि, "2014 में अर्थव्यवस्था संकट में थी; तब श्वेत पत्र ने नकारात्मक कहानी गढ़ दी होगी, निवेशकों का विश्वास डगमगा गया होगा".

"राजनीतिक और नीतिगत स्थिरता से लैस एनडीए सरकार ने अपने पूर्ववर्ती यूपीए के विपरीत, व्यापक आर्थिक भलाई के लिए कड़े फैसले लिए."

"तत्काल समाधान करने की बजाय, एनडीए सरकार ने साहसिक सुधार किए और एक मजबूत सुपरस्ट्रक्चर का निर्माण किया."

पिछले दस सालों में, एनडीए सरकार ने पिछली यूपीए सरकार द्वारा छोड़ी गई चुनौतियों पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार 'श्वेत पत्र' में ये शामिल हो सकता है:

  • "यूपीए को स्वस्थ अर्थव्यवस्था विरासत में मिली लेकिन 10 वर्षों में इसे 'नॉन परफॉर्मिंग' बना दिया"

  • "यूपीए ने 2004 में अर्थव्यवस्था में सुधार लाना छोड़ दिया"

  • "यूपीए सरकार के दौरान पब्लिक फंड खतरे में रहा"

  • "बैंकिंग संकट यूपीए की कुख्यात विरासत"

  • "यूपीए ने व्यापक आर्थिक नींव को कमजोर किया"

  • "यूपीए सरकार के दौरान NPA बढ़ा"

महाराष्ट्र: पुणे जिले के आलंदी के पास सोलू गांव में एक बिजली ट्रांसफार्मर में विस्फोट हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए हैं.

Delhi: मेट्रो ठेकेदार और बिल्डर के खिलाफ गोकल पुरी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 337, 304ए के तहत लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है

Parliament LIVE: संसद ने 2024-25 के अंतरिम बजट को मंजूरी दे दी

उत्तर प्रदेश: किसानों के विरोध के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी जाम देखने को मिला

Delhi MCD Budget में क्या है?

MCD 2024-25 बजट के मुख्य बिन्दु

  • ₹1000 Cr — सड़कों का रख रखाव

  • ₹400 करोड़ — Waste Management

  • ₹500 करोड़ — वार्डों का विकास

  • 311 App की सहायता से 95% शिकायतों का हुआ निस्तारण

  • 23 सर्विसेज को बनाया Door to Door

  • AI की सहायता से सड़कों का रखरखाव

  • स्ट्रीट वेंडिंग सर्वे पार्किंग व्यवस्था भी लाई जाएगी ऑनलाइन

  • App से ही मिल जाएगी सारी जानकारी

  • अवैध पार्किंग वाले स्थानों की होगी पहचान

  • Double Entry Accrual Accounting नगर निगम के Finance में पारदर्शिता के लिए ₹1500 करोड़ दिल्ली सरकार देगी

  • शिक्षकों की सैलरी का ध्यान रखा जाएगा

Pakistan Election: पाकिस्तान में आज हुए आम चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है

मुंबई के दहिसर इलाके में हुई फायरिंग में शिवसेना (यूबीटी) नेता अभिषेक घोसालकर को गोली लगी है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर मौजूद: मुंबई पुलिस

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 96,317 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर दूरसंचार स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दी

ICC अंडर 19 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 विकेट से हराकर फाइनल में भारत से भिड़ंत तय की

शिवसेना यूबीटी नेता के बेटे अभिषेक घोसालकर की गोली मारकर हत्या, हत्यारे ने खुद को भी मारी गोली

शिवसेना यूबीटी नेता के बेटे अभिषेक घोसालकर को एक फेसबुक लाइव के समय एक व्यक्ति ने गोली मार दी. इसके बाद हमलावर ने खुद को भी बंदूक से गोली मारी. इसके बाद दोनों की मौत हो गई है.

किसानों आंदोलन के सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय, अर्जुन मुंडा ने किसान नेताओं से मुलाकात की

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Feb 2024,08:34 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT