Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking News Live: इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 2100 से ज्यादा घायल

Breaking News Live: इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 2100 से ज्यादा घायल

Today's Breaking News Live: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Breaking News Live: इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 2100 से ज्यादा घायल</p></div>
i

Breaking News Live: इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 2100 से ज्यादा घायल

(फोटो: क्विंट)

advertisement

Today’s Breaking News in Hindi Live Updates: इजरायल में हुए हमले में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि इजरायल के जवाबी हमले में 232 फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवा दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. अमेरिका न्यूजर्सी में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन होगा. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने जातिगत सर्वे कराने का आदेश जारी किया है.

8 अक्टूबर, रविवार की देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा.

  • अमेरिका न्यूजर्सी में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन होगा.

  • इजरायल में हुए हमले में अब तक 250 लोगों की मौत.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से 'एकल रन 2023' को झंडी दिखाकर रवाना किया गया

गोवा: मिरामार में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने 'आयरन मैन रेस' का हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया.

गाजा में बिजली, ईंधन और सामान की आपूर्ति रोकेगा इजरायल

BBC ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि इजरायल गाजा को जाने वाली बिजली, ईंधन और सामान की आपूर्ति को रोक देगा.

गाजा को शनिवार को पहले ही अंधेरे में डाल दिया गया था क्योंकि इजरायली अधिकारियों ने उसके क्षेत्रों में बिजली काट दी थी.

मिस्र के साथ, इजराइल ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 2007 से गाजा पट्टी की नाकाबंदी कर दी है.

इजराइल गाजा और इसकी तटरेखा पर हवाई क्षेत्र को नियंत्रित करता है और इसके माध्यम से किसे और किस सामान के अंदर और बाहर जाने की अनुमति देता है, इसे प्रतिबंधित करता है.

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के बमरौली वायु सेना स्टेशन पर वायु सेना दिवस समारोह की शुरूआत हुई.

उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे

इजराइली नागरिकों को निशाना बनाकर 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए: इजराइल रक्षा बलों के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता

Israel Palestine Conflict | इजराइल रक्षा बलों के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा, "मध्य और दक्षिणी इजराइल की ओर रॉकेटों की भारी बौछार की गई है. इजराइली नागरिकों को निशाना बनाकर 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.'आयरन-डोम' (इज़राइली वायु रक्षा प्रणाली) के कारण, हम दागे गए रॉकेटों से भारी संख्या में हताहत नहीं हुए हैं. ये मौतें आमने-सामने लड़ने और निर्मम तरीके से जान से मारने से हुई हैं."

सैकड़ों आतंकवादी गाजा से इजराइल में घुस गए और दर्जनों इजराइली समुदायों पर हमला किया और फिर नागरिकों और सैन्य कर्मियों को गाजा में लेकर जा रहे हैं.
लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस, इजराइल रक्षा बलों के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता

तिरुवनंतपुरम (केरल): केरलीयम सांस्कृतिक उत्सव मनाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

इजराइल हमले की नेपाल के पीएम ने की निंदा 

नेपाल के प्रधान मंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने ट्वीट किया, "मैं आज सुबह इजराइल में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं. कथित तौर पर नौ नेपाली घायल हो गए हैं. इस महत्वपूर्ण समय में, मैं घायल नेपालियों और अन्य निर्दोष पीड़ितों के प्रति और उनके परिवार अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं."

भारत इजरायल के साथ खड़ा: अनुराग ठाकुर

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "आतंकवादी हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. कल ही भारत सरकार ने कह दिया था कि इजरायल के साथ हम खड़े हैं. जिस प्रकार से घुसपैठ कर आम नागरिकों पर हमला हुआ ये दुखःद है."

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले ICC क्रिकेट विश्व के मैच पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "विश्व कप को लेकर मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देता हूं. आज का मैच बहुत महत्वपूर्ण है. भारतीय महिला और पुरुष टीमों ने एशियन गेम्स में क्रिकेट में गोल्ड जीता है. अब देश की उम्मीदें क्रिकेट विश्व कप से हैं."

गुजरात: कच्छ के भुज में नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड में दृष्टिबाधित लोगों के लिए रास गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

भारतीय वायुसेना आज एक घातक और दुर्जेय शक्ति: राजनाथ सिंह

Air Force Day | रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 'X' पर लिखा, "इस अद्भुत बल की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी भारतीय वायु सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. हमें अपने वायु योद्धाओं पर गर्व है जो भारत को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारतीय वायुसेना आज एक घातक और दुर्जेय शक्ति है, जो अपनी वायु शक्ति को सीमाओं से परे प्रदर्शित करती है."

Air Force Day | गृहमंत्री अमित शाह ने 'X' पर लिखा, " भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु सेना कर्मियों को शुभकामनाएं. अपने फौलादी पंखों और साहस के दिल के साथ, भारतीय वायु सेना ने युद्ध और शांति के दौरान देश के हितों की रक्षा की है. इस शुभ अवसर पर, मैं राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए उनकी अमूल्य सेवा और बलिदान को याद करता हूं."

Sikkim Flood: गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने गंगटोक में मुख्यमंत्री आवास पर राज्य में अचानक आई बाढ़ को लेकर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के साथ बैठक की.

सिक्किम के लिए इस संकट के समय में भारत सरकार हमारे साथ खड़ी है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के साथ मेरी बैठक हुई है. राहत का बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है. राज्य सरकार और केंद्र सरकार मिलकर सभी जरूरी काम करेंगे. बिजली सप्लाई का काम कई जगह पर किया जा चुका है. जहां-जहां सड़कें टूटी हैं, वहां भी बहाली का काम जारी है.
प्रेम सिंह तमांग, मुख्यमंत्री, सिक्किम

हरियाणा: कैमिकल टैंक में गिरने से तीन श्रमिकों की मौत

हरियाणा | पानीपत के सोनाली में यूपी नेशनल हाइवे 709 एडी पर गांव कुराड़-जलालपुर के पास गोरजा इंटनेशनल में कैमिकल टैंक में गिरने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने शव लेने आई एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिये. जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो फैक्ट्री के ट्रैक्टर डाईवर और एक फिटर मैकेनिक शामिल है.

परिजनों ने फ्रैक्ट्री मालिक पर तीनों की हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल फैक्ट्री के बाहर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है. एसएसपी मयंक मिश्रा भी मौके पर मौजूद हैं.

बताया जा रहा है कि फ्रैक्ट्री मालिक रात को चोरी से केमिकल श्रमिकों से निकलवा कर ड्रेन में डलवाता था. उसने हादसे का सबूत मिटाने के लिए फ्रैक्ट्री के CCTV भी उतरवा दिये थे. फिलहाल मालिक फरार बताया जा रहा है.

भोजपुर में सेल्फी लेने के दौरान सोन नदी में फिसला पैर, 5 युवतियों की मौत

Bihar| भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत बहियारा सोन नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान सोन नदी की तेज धार में बहने से एक महिला सहित पांच युवतियों की मौत हो गई. फिलहाल किसी का कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना शनिवार (7 अक्टूबर) की है.

मृतकों में चांदी गांव निवासी चितरंजन वर्मा की दो पुत्री पूनम कुमारी (17), सुमन कुमारी (15), देवेंद्र वर्मा की पुत्री अंजली कुमारी (18), ददन राय की पुत्री अनिता कुमारी ( 21), और दशरथ राय की पुत्री निशा कुमारी (16) शामिल है.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, सभी लोग जिउतिया पर्व पर सोन नदी गई थी. जहां पूजा करने के बाद पांचों नदी में एक साथ खड़े होकर सेल्फी ले रही थी. इस दौरान उनमें से एक का पैर फिसल गया, जिस कारण सभी नदी के तेज बहाव में बह गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं.

यदि जनगणना हो जाएगी तो उससे क्या हो जाएगा?- प्रताप सिंह खाचरियावास

जयपुर: जातिगत जनगणना पर राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "जाति के नाम पर टकराव भी नहीं होना चाहिए और भेदभाव भी नहीं होना चाहिए. जब जनगणना होती है तब जाति लिखी जाती है. जातिगत जनगणना की घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है. यदि जनगणना हो जाएगी तो उससे क्या हो जाएगा? कांग्रेस पार्टी ने नारा दिया- गरीबी हटाओ देश बचाओ. उसका फर्क ये पड़ा कि राजस्थान में गांव-गांव में पक्के मकान हैं. देश में जो भी विकास नजर आ रहा है उसमें कांग्रेस की सबसे बड़ी भूमिका है."

गुवाहाटी: असम और अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश के बाद गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर बढ़ रहा है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में नागरिक निकाय भर्ती में कथित अनियमितताओं के संबंध में राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के परिसरों पर CBI की तलाशी चल रही है.

IAF 91st anniversary day | एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने क्या कहा?

  • हमें अपने पूर्ववर्तियों द्वारा विकसित व्यावसायिकता, दृढ़ता और जुनून की गौरवपूर्ण विरासत विरासत में मिली है. पिछला वर्ष हमारे लिए काफी चुनौतियाँ लेकर आया है और मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि भारतीय वायुसेना ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और उन चुनौतियों को अवसरों में बदल दिया है.

  • वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य ने हमें स्वदेशी क्षमता विकसित करके आयात पर निर्भरता कम करने का अवसर प्रदान किया है. इसके अलावा, देश के भीतर, हम कई राज्यों में जंगल की आग से लड़ने और बाढ़ राहत अभियान चलाने में सक्रिय रूप से शामिल थे.

  • इस जटिल और गतिशील रणनीतिक माहौल में, हमारी रणनीति को परिष्कृत करना, मजबूत सर्वांगीण क्षमताओं का निर्माण करना और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि भविष्य के युद्धों पर मुकदमा चलाने के लिए एक लचीली मानसिकता विकसित करना निर्णायक साबित होगा.

PM नरेंद्र मोदी ने 'X' पर लिखा, "वायु सेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को शुभकामनाएं. भारत को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है. उनकी महान सेवा और बलिदान यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारा आसमान सुरक्षित है."

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को पीएम ने बताया ऐतिहासिक

Asian Games 2023 में भारत के प्रदर्शन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 'X' पर लिखा, "एशियाई खेलों में भारत के लिए यह कितनी ऐतिहासिक उपलब्धि है! पूरा देश इस बात से बेहद खुश है कि हमारे अविश्वसनीय एथलीटों ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक उत्साह और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है. उनकी जीत ने हमें याद रखने के क्षण दिए हैं, हम सभी को प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है."

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के डीएच पोरा शहर में एक वन रेंज में आग लग गई.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'X' पर लिखा, "वायु सेना दिवस पर हमारे सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को बधाई! हमारी वायुसेना लगातार ऊंचाइयां छू रही है. देश को ऐसी मजबूत, साहसी और गतिशील वायु सेना पर गर्व है जो चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. मैं अपने प्रेरक नायकों को सलाम करता हूं जो न केवल आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि मानवीय सहायता के लिए भी सबसे आगे रहते हैं."

कारगिल, लद्दाख: 5वें लद्दाख ऑटोनोमस हिल डेवलपमेंट काउंसिल (LAHDC) चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

हम अभिनेत्री नुसरत भरुचा से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है. वह सुरक्षित हैं और भारत आ रही हैं: नुसरत भरुचा की टीम की सदस्य संचिता त्रिवेदी

बेंगलुरु| पटाखा विस्फोट होने से अब तक 13 लोगों की मौत

कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार (7 अक्टूबर) को पटाखा विस्फोट होने से 13 लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये.

मृतकों की पहचान इस रूप में हुई है-

धर्मपुरी जिला

1) प्रकाश (20) पुत्र रामू, नीपाथुराई गांव, हरूर टीके, धर्मपुरी जिला

2) वेट्टप्पन (25) पुत्र मुरुगन,

3) आथिकेशवन (23) पुत्र पेरियासामी,

4) विजयराघवन 920) पुत्र थंबीदुरई,

5) इलाम्बरुथी (19) पुत्र सेंथिल,

6) आकाश (23) पुत्र मधु,

7) गिरि (22) पुत्र वेदियप्पन,

8) सचिन (22) पुत्र वेदियप्पन,

सभी अम्मापेट्टई गांव, हरुर टीके, धर्मपुरी डीटी हैं

कल्लाकुरुची जिला:

9) प्रभाकरन (17) पुत्र गोपी,

10) वसंतराज (23) पुत्र गोविंदराज,

11) अप्पास (23) पुत्र जयशंकर,

सभी कल्लाकुरूची जिले हैं.

12) अज्ञात पुरुष शरीर

13) अज्ञात पुरुष शरीर

सभी शवों को अथिबेल के ऑक्सफोर्ड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है.

घायल व्यक्ति:

बेंगलुरु के मदावला स्थित सेंट जॉन्सन अस्पताल में भर्ती कराया गया

1) नवीन पुत्र रामासामी रेड्डी, (श्री बालाजी पटाखा दुकान)

2)राजेश,

3) वेंकटेश

अथिबेल के ऑक्सफोर्ड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

4)संजय,

5) चंद्रू,

6)राजेश,

7) पॉल कबीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की

बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ के पवित्र तीर्थों का दर्शन करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ. मुझे बहुत आनंद की अनुभूति हुई. ये तीर्थस्थल आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकात्मता के भी आधार हैं.
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

कर्नाटक: मांड्या में मनमुल डेयरी में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

पटना (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनेता जयप्रकाश नारायण को उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

#IAFHistory के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन.  आज सुबह आयोजित वार्षिक वायु सेना दिवस परेड के मौके पर, CAS एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नए IAF झंडे का अनावरण किया

ISRO ने आदित्य-एल1 मिशन को लेकर ये किया ट्वीट

आदित्य-एल1 मिशन:

अंतरिक्ष यान स्वस्थ है और सूर्य-पृथ्वी L1 की ओर बढ़ रहा है.

एक टीसीएम, जिसका मूल रूप से प्रावधान किया गया था, 6 अक्टूबर, 2023 को लगभग 16 सेकंड के लिए किया गया था. 19 सितंबर, 2023 को किए गए ट्रांस-लैग्रेंजियन प्वाइंट 1 इंसर्शन (टीएल1आई) चाल को ट्रैक करने के बाद मूल्यांकन किए गए प्रक्षेप पथ को सही करने के लिए इसकी आवश्यकता थी.

टीसीएम यह सुनिश्चित करता है कि अंतरिक्ष यान एल1 के आसपास हेलो कक्षा में प्रवेश की दिशा में अपने इच्छित पथ पर है.

जैसे-जैसे आदित्य-एल1 आगे बढ़ता रहेगा, कुछ दिनों के भीतर मैग्नेटोमीटर फिर से चालू हो जाएगा.

PTI से बात करते हुए UNICEF चीफ ने कहा, "वैश्विक स्तर पर बच्चों से संबंधित दो-तिहाई एसडीजी लक्ष्य से बाहर हैं, उन्हें हासिल करने में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है."

केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड का किया जा रहा पुनर्गठन: धर्मेंद्र प्रधान

PTI को दिए एक इंटरव्यू में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE) का पुनर्गठन किया जा रहा है क्योंकि इसका पुराना संस्करण बहुत व्यापक है और आज की शिक्षा प्रणाली की मांगें अलग हैं. ऐसे समय में जब हम NEP के साथ एक आदर्श बदलाव कर रहे हैं, सीएबीई को भी फिर से तैयार करने की जरूरत है."

छात्रों के लिए साल में दो बार कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होगा. यह पूरी तरह से वैकल्पिक होगा और मुख्य उद्देश्य एकल अवसर के डर से होने वाले उनके तनाव को कम करना है.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री

कोटा में छात्र आत्महत्या की घटनाओं पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "किसी की भी कीमती जान नहीं जानी चाहिए, वे हमारे बच्चे हैं. छात्रों को तनाव मुक्त रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है."

  • NEP को लागू करने पर कुछ राज्यों द्वारा उठाई गई आपत्तियां राजनीतिक हैं, अकादमिक नहीं. मैं अब तक नहीं समझ पा रहा हूं कि उन्हें किस बात पर आपत्ति है. पश्चिम बंगाल का वैकल्पिक दस्तावेज एनईपी के समान 99 प्रतिशत है.

  • दो IIT पहले से ही विदेश में अपने कैंपस स्थापित करने के प्रगतिशील चरण में हैं. रुचि व्यक्त करने वाले कई देशों के साथ बातचीत चल रही है, विदेश मंत्रालय इसका समन्वय कर रहा है.

  • विदेशी विश्वविद्यालयों के लिए भारत में कैंपस स्थापित करने के दिशानिर्देशों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है और जल्द ही इसे अधिसूचित किया जाएगा. हम एक आदर्श बदलाव करने जा रहे हैं, इसलिए हम सभी संभावनाओं को तलाशने और सभी संदेहों को दूर करने के बाद आगे बढ़ेंगे.

  • 'डमी स्कूलों' के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इस पर गंभीरता से विचार-विमर्श करने का समय आ गया है.

  • शिक्षा, कौशल विकास मंत्रालय 21वीं सदी के कार्यस्थल में आगे बढ़ने के लिए तैयार शिक्षार्थियों को तैयार करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

हरियाणा: एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता पलक गुलिया का झज्जर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास सी एंड डी प्लांट का उद्घाटन किया.

बिहार: पिछले 24 घंटे में राज्य के 9 जिलों में डूबने से 22 लोगों की मौत; बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक परिवार को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मुझे बेहद खुशी है कि आज बुराड़ी में 2,000 मीट्रिक टन के सी एंड डी प्लांट का उद्घाटन हुआ है. दिल्ली में जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े रहते हैं। यहां पर उस मलबे से ईंट टाइल बनाई जाएगी. ये देश का सबसे बड़ा प्लांट है, सबसे आधुनिक तकनीक ये बनाया गया है. दिल्ली में लगभग 6,500 टन मलबा रोज निकलता है.

जयपुर: राजस्थान में जातीय जनगणना की घोषणा पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "राजस्थान के विकास से लोगों को भ्रमित करना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नीति है. हर बार एक घोषणा करते हैं, बड़े-बड़े पोस्टर लगा देते हैं. 2011 में कांग्रेस ने जो पूरे देश में जनगणना की थी उसके आंकड़े अभी तक क्यों जारी नहीं किए गए? आप नई जनगणना की बात कर रहे हैं जब इनके सरकार के 2 दिन बचे हैं. क्या सारे के सारे सरकारी अधिकारी आप चुनाव से निकाल लेंगे और जनगणना में लगा देंगे? बिहार की जनगणना के वीडियो आ रहे हैं कि लोगों से उनकी जाति पूछी ही नहीं गई. वहां फर्जीवाड़ा हुआ है."

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस कमेटी की वॉर रूम में बैठक हुई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे.

अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजराइल से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं.

कांग्रेस MLA और पूर्व मंत्री असलम शेख को जान से मारने की धमकी मिली, फोन करने वाले ने कहा 'मैं गैंगस्टर गोल्डी बराड़ हूं'

कांग्रेस विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री असलम शेख को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया है. फोन करने वाले ने कहा, 'मैं गोल्डी बराड़ हूं, मैं दो दिन में असलम शेख को गोली मारने वाला हूं.' मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (2) और 507 के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच शुरू कर दी है: मुंबई पुलिस

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में वायु सेना दिवस समारोह चल रहा है

पंजाब के CM और AAP नेता भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी सांसद संजय सिंह की पत्नी और मां से उनके आवास पर मुलाकात की

सिक्किम में बाढ़, मलबे से 32 लोगों के शव बरामद, 100 से अधिक लापता

सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के कारण कीचड़, मलबे से अब तक 9 सैनिकों सहित 32 शव बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अभी भी लापता 100 से अधिक लोगों की तलाश जारी है.

LAHDC, कारगिल में 5वें आम चुनाव 2023 | कांग्रेस ने 7 सीटें, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 5 सीटें और बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं - वोटों की गिनती जारी

Caste Survey - जाति आधारित जनगणना के लिए राजस्थान में आदेश दे दिए हैं और प्रक्रिया शुरू हो गई है: कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह

जाति आधारित जनगणना पर कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, "उदयपुर घोषणापत्र और सीडब्ल्यूसी की बैठक में हमने तय किया है कि कांग्रेस पार्टी जाति आधारित जनगणना के पक्ष में है. राजस्थान में आदेश दे दिए गए हैं और प्रक्रिया भी शुरू हो गई है."

जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और फर्जी: RLD

जाति आधारित सर्वे रिपोर्ट पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि, "हम इस फर्जी डेटा के खिलाफ आवाज उठाएंगे. हमने फैसला किया है कि हम 11 अक्टूबर को राज्य के हर जिला मुख्यालय पर धरना देंगे. और 14 अक्टूबर को हम पटना में 'राजभवन' मार्च का आयोजन करेंगे. हमें लगता है कि सरकार ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जल्दबाजी में डेटा जारी किया... ध्यान केवल चुनाव और राजनीतिक लाभ पर था, न कि लाभ पर. लोग...डेटा पूरी तरह से गलत और फर्जी है..."

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचीं, राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है

बीजेपी मुझे परेशान कर रही क्योंकि मैं उसके सामने नहीं झुका: सीबीआई पूछताछ के बाद बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम

मैं कोई चोर नहीं हूं, बीजेपी मुझे परेशान करने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है क्योंकि मैं उसके सामने नहीं झुका: सीबीआई पूछताछ के बाद बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम

सिक्किम | तीस्ता बेसिन में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण 33 लोगों की जान चली गई है, 105 लोग लापता हो गए और 26 घायल हैं

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आज बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पूर्व पीएम और जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा से मुलाकात की

Israel Palastine War: इजराइल में लगभग 10 नेपाली छात्रों की मौत

एयर इंडिया ने 14 अक्टूबर तक तेल अवीव (इजरायल) से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द की

एयर इंडिया ने कहा कि उसने तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं. इजराइल पर हमास के आतंकवादियों ने हमला किया था और तब से दोनों पक्ष लड़ाई में लगे हुए हैं, जिसमें कई लोग मारे गए हैं.

ईजिप्ट के एक पुलिसकर्मी ने दो इजरायली पर्यटकों की हत्या की

ईजिप्ट के एक पुलिसकर्मी ने दो इजरायली पर्यटकों की हत्या कर दी है, जबकि एक अन्य इजरायली मामूली रूप से घायल हो गया है.

मुजफ्फरपुर में पुलिस कर्मियों ने मृतक का शव नहर में फेंका, वीडियो वायरल 

मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मचारियों ने एक मृतक का शव नहर में फेंक दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल मृतक बुजुर्ग व्यक्ति था जिसकी सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शव काफी क्षत-विक्षत हो गया था इसलिए पुलिस वालों ने शव के कुछ हिस्सों के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मृत शरीर को नहर में फेंक दिया. मृतक की पहचान भी नहीं हो सकी है.

आग में घी डालने से दोनों पक्षों के नागरिकों को फायदा नहीं होगा: तुर्की

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने जोर देकर कहा कि: “आग में घी डालने से दोनों पक्षों के नागरिकों सहित किसी को भी फायदा नहीं होगा. तुर्किये लड़ाई को जल्द से जल्द खत्म करने और हाल की घटनाओं के कारण बढ़े तनाव को कम करने के लिए अपनी पूरी क्षमता से काम करने के लिए तैयार है. हम शांति बहाल करने के लिए अपने राजनयिक प्रयासों को तेजी से जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम क्षेत्र के सभी प्रभावशाली अभिनेताओं को ईमानदारी से शांति में योगदान देने के लिए भी आमंत्रित करते हैं.

Israel Hamas Conflict: इजरायल में 700 से ज्यादा लोगों की मौत, 2100 से ज्यादा घायल

स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से हिब्रू मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट के अनुसार, यहूदी राज्य इजरायल के खिलाफ हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 700 से अधिक हो गई है. इजरायली सेनाएं हमास के बंदूकधारियों के साथ लड़ाई जारी रखे हुए हैं, इजराइल में अब तक 2,100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.

एम्स दिल्ली के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दलाई लामा अस्पताल में भर्ती नहीं हैं; सूत्रों का कहना है कि उन्होंने डॉक्टरों से सलाह ली है

उत्तराखंड: नैनीताल में 32 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिरा, 18 घायलों को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 32 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 18 घायल लोगों को बचाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. SDRF टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है: SDRF

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Oct 2023,08:05 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT