ADVERTISEMENTREMOVE AD

इजरायल-फिलिस्तीन 'जंग' में सैकड़ों की मौत, डरे-सहमे लोग बोले- बस धमाकों की आवाज गूंज रही

Israel-Hamas War: हमास के हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फिलिस्तीनी विद्रोही गुट हमास (Hamas) ने शनिवार को इजरायल (Israel) पर हमला कर दिया. हमासा की ओर से दावा किया गया है कि उसने 5000 रॉकेट दागे हैं. इस हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने युद्ध का ऐलान कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, इजरायल में अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल के जवाबी हमले में 232 फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाजा से सटे इजरायल के स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

हमास के दर्जनों लड़ाके दक्षिण की तरफ से इजरायल की सीमा के अंदर घुस गए हैं. जिसके बाद से गाजा से सटे इलाकों में दहशत का माहौल है. लोग डरे-सहमे हुए हैं.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद से इजरायल में लोग समाचार स्टेशनों पर फोन करके बता रहे हैं कि वो अपने घरों में फंसे हुए हैं.

कई लोग छुपे हुए हैं और कह रहे हैं कि वे गोलियों की आवाज सुन सकते हैं, जबकि अन्य लोग अपने परिवार वालों को ढूंढने में लगे हैं.

बीसीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी के करीब किबुत्ज़ बेरी शहर में रहने वाली आयलेट हाचिम ने चैनल 12 को बताया, "आतंकवादी मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उनकी आवाज सुन सकती हूं, वे दरवाजा पीट रहे हैं. मैं अपने दो छोटे बच्चों के साथ हूं."

इजरायल ने बॉर्डर के पास रहने वाले नागरिकों को शेल्टर में रहने के निर्देश दिए हैं. लेकिन किबुत्ज बेरी के लोगों का कहाना है कि फिलिस्तीनी आतंकवादी घरों और शेल्टरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.

एक स्थानीय व्यक्ति ने चैनल 12 को बताया, "पूरे शहर से गोलीबारी हो रही है. मैं घर पर हूं और मैं उनकी आवाजें सुन सकता हूं. हम चुपचाप बैठे हैं, पूरा शहर शांत है."

वहीं 23 वर्षीय एला ने कहा कि उसने सुना है कि "आतंकवादी शेल्टर में घुस गए हैं", उन्होंने कहा, "मैं अभी भी गोलियों की आवाज सुन रही हूं."

बता दें कि इजरायल में कानून के मुताबिक, सभी घरों में बम शेल्टर होना आवश्यक है. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर भी बम शेल्टर्स हैं.

अब तक सैकड़ों लोगों की मौत

इजरायल के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, हमास के हमले में अब तक 250 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं 1800 लोग घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "दक्षिणी इसराइल में लड़ाई अभी भी जारी है. हमारे सुरक्षा बल उन क्षेत्रों की सुरक्षा कर रहे हैं जिन पर हमास के आतंकवादियों द्वारा हमला किया जा रहा है जिन्होंने इजरायली समुदायों में घुसपैठ की है और जिन्होंने नागरिकों को बंदी बना लिया है."

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया है कि आज सुबह शुरू हुए इजरायली हमलों के बाद से गाजा में कम से कम 232 लोग मारे गए हैं. मंत्रालय के अनुसार, कम से कम 1,790 लोग घायल हुए हैं.

0

इजराइलियों को बनाया गया बंदी

अल-जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली अधिकारियों और हमास नेताओं ने स्वीकार किया है कि बंदियों को गाजा ले जाया गया है. इजरायली सेना ने यह भी कहा है कि दक्षिणी इजरायल में कम से कम दो स्थानों पर हमास के लड़ाकों ने लोगों को बंदी बना रखा है.

हमास की ओर जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कम से कम तीन इजरायलियों को जिंदा पकड़ा गया है. वहीं एसोसिएटेड प्रेस की तस्वीरों के मुताबिक, दो महिलाओं सहित कम से कम तीन नागरिकों को गाजा में लाया गया है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी इजराइल में गाजा सीमा के करीब, किबुत्ज निर ओज के निवासी योनी ने फेसबुक पर लिखा: "उन्होंने मेरी सास का अपहरण कर लिया और उन्हें अपने साथ ले गए हैं."

वहीं एडेल नाम की एक दूसरी महिला ने फेसबुक पर लिखा, "सेफ रूम की मोटी दीवारों के बावजूद मैं गोलीबारी की आवाज सुन रही हूं. मुझे बाथरूम जाना है लेकिन में डर के मारे नहीं जा रही. मैंने कभी इतना भयभीत महसूस नहीं किया है."

वहीं गाजा पट्टी के पास किबुत्ज निरिम की एक निवासी ने चैनल 13 पर कहा, "मेरे घर में आग लगा दी गई है. मैं अपने नवजात बच्चे के साथ दो घंटे से अधिक समय से शेल्टर में हूं."

गाजा पट्टी के लोगों ने क्या कहा?

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा सिटी की 31 वर्षीय मोना अवदा ने कहा: “मैं अपने बच्चों को स्कूल जाने में मदद कर रही थी तभी अचानक विस्फोट हुआ. मेरे बच्चे घबरा गए. मैंने उनसे घर पर रहने और स्कूल न जाने के लिए कहा... हम चिंतित हैं कि आगे क्या होगा, सोच रहे हैं कि यह कब और कितने समय तक चलेगा."

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने परिवार के साथ गाजा में रहने वाले 60 वर्षीय पत्रकार हसन जेबर ने हमास के हमले की जानकारी से पहले कहा कि आज बमबारी और गोलीबारी की आवाज के साथ शहर के लोग जागे हैं.

"फिलिस्तीनियों पर सेटलर के हमलों की वजह से गाजा के लोगों की ओर से हमास पर इजरायल के खिलाफ हमला करने का दबाव था."

उन्होंने आगे कहा कि वह किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन वह जानते हैं कि न तो हमास और न ही इजराइल "अपने हमले रोकेंगे".

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×