Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मिजोरम-म्यांमार सैन्य विमान लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ, 8 लोगों के घायल होने की सूचना

मिजोरम-म्यांमार सैन्य विमान लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ, 8 लोगों के घायल होने की सूचना

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>LIVE: मिजोरम-म्यांमार सैन्य विमान लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश, 8 लोगों के घायल होने की सूचना</p></div>
i

LIVE: मिजोरम-म्यांमार सैन्य विमान लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश, 8 लोगों के घायल होने की सूचना

फोटो- एक्सेस्ड बाय क्विंट हिंदी

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: PM मोदी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस समारोह’ का उद्घाटन करेंगे. 9 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम लाल किले पर होगा. यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली (UNGA) के प्रेसिडेंट डेनिस फ्रांसिस 5 दिन के दौरे पर भारत में हैं. वे इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" का दसवां दिन. भक्तों के लिए खुला राम मंदिर. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड. पिछड़े वर्ग के रूप में मराठा समुदाय की पात्रता निर्धारित करने के लिए मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र में मराठा सर्वेक्षण शुरू होगा.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर ‘पराक्रम दिवस समारोह’ का उद्घाटन करेंगे PM मोदी.

  • UNGA के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस का भारत दौरा.

  • कांग्रेस की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" का 10वां दिन.

  • महाराष्ट्र में शुरू हुआ मराठा सर्वेक्षण

  • उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड.

उत्तर प्रदेश: अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है

राम लला

(फोटो: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र/ X)

अयोध्या: राम लला के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

उत्तर प्रदेश: अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई से अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंची एक महिला श्रद्धालु ने कहा, "हम यहां तीन दिन से रूके हुए हैं, दर्शन करके ही जाएंगे." एक अन्य श्रद्धालु ने कहा, "ये भीड़ सदा रहेगी और रहनी भी चाहिए. भारत धर्म की भूमि है."

राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7°C: IMD

दिल्ली: ठंड के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कोहरा छाया रहने के कारण कई उड़ाने देरी से चल रही हैं. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7°C और अधिकतम 18°C रहेगा.

23 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

शिकागो के पास गोलीबारी में 7 की मौत

अधिकारियों ने मंगलवार (23 जनवरी) को कहा कि अमेरिका में शिकागो के पास दो अलग-अलग घरों में हुई गोलीबारी में कम से कम सात लोग मारे गए.

पुलिस ने कहा कि गोलीबारी इलिनोइस के जोलियट में वेस्ट एकर्स रोड के 2200 ब्लॉक में हुई और संदिग्ध - वर्तमान में फरार - की पहचान रोमियो नेंस के रूप में की गई है.

जोलीट के पुलिस प्रमुख बिल इवांस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दो आवासों में कुल सात लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई".

उन्होंने कहा, 23 वर्षीय नेंस गोलीबारी के आसपास ही रहता था. जोलीट पुलिस विभाग ने कहा कि माना जाता है कि नेंस लाल टोयोटा कैमरी चला रहा था और उसे "सशस्त्र और खतरनाक" माना जाना चाहिए.

राम मंदिर रैली के दौरान मुंबई के मीरा रोड में दो समूहों में झड़प, 13 गिरफ्तार

अयोध्या में राम लला के "प्राण प्रतिष्ठा" समारोह से पहले सोमवार (22 जनवरी) की रात मुंबई के पास मीरा रोड पर दो समुदायों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के निर्देश पर तेरह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

उपमुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कहा, “मीरा-भायंदर के नयानगर इलाके में हुई घटना की पूरी जानकारी कल रात ही ली गई है. मैं सोमवार सुबह 3.30 बजे तक मीरा-भायंदर पुलिस कमिश्नर के साथ लगातार संपर्क में था. पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर अन्य आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है. महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”

पुलिस उपायुक्त, जयंत बाजबले के अनुसार,''रविवार रात करीब 11 बजे दो समुदायों के बीच संघर्ष तब शुरू हुआ जब मुंबई से सटे मीरा रोड के नया नगर इलाके में हिंदू समुदाय के कुछ लोग 3-4 गाड़ियों में नारे लगा रहे थे.''

कुछ ही देर बाद हिंदू समुदाय और मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के बीच बहस शुरू हो गई. हालात बिगड़ते देख पुलिस की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया.
जयंत बाजबले, पुलिस उपायुक्त

FIR दर्ज

NDTV के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, "स्थिति पर काबू पा लिया गया है और इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है. नया नगर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."

राजस्थान: जयपुर में शीतलहर जारी है. कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हुई.

देशवासी नेताजी को कृतज्ञतापूर्वक सदैव याद रखेंगे: राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, 'पराक्रम दिवस के रूप में मनाई जा रही नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर मैं अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. नेताजी ने भारत की स्वतंत्रता के लक्ष्य के लिए असाधारण प्रतिबद्धता प्रदर्शित की थी. उनके अद्वितीय साहस और करिश्माई व्यक्तित्व ने भारतवासियों को औपनिवेशिक शासन के विरुद्ध निडरता से लड़ने के लिए प्रेरित किया. उनके ओजस्वी व्यक्तित्व का हमारे स्वतंत्रता संग्राम पर गहरा प्रभाव पड़ा. हमारे देशवासी नेताजी को कृतज्ञतापूर्वक सदैव याद रखेंगे."

मार्टिन लूथर किंग जूनियर के बेटे डेक्सटर स्कॉट किंग का निधन

मार्टिन लूथर किंग जूनियर के बेटे डेक्सटर स्कॉट किंग की "प्रोस्टेट कैंसर" से जूझने के बाद मृत्यु हो गई, किंग सेंटर ने घोषणा की. वह 62 वर्ष के थे. डेक्सटर स्कॉट किंग की पत्नी लीह वेबर किंग ने कहा कि उनके पति का उनके कैलिफोर्निया स्थित घर पर 'शांतिपूर्वक' निधन हो गया है.

डेक्सटर स्कॉट किंग दिवंगत नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर और कोरेटा स्कॉट किंग के सबसे छोटे बेटे थे.

पूरा देश राममय हैं: सुवेंदु अधिकारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ये खुशी की बात है. भगवान रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजमान हो गए हैं. पूरा देश राममय हैं, हिंदू सनातनी बहुत खुश हैं. दूसरे धर्म के लोग भी बहुत खुश हैं. "

आज अयोध्या नगरी राममय दिखाई दे रही है: सत्येंद्र दास

अयोध्या: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "अयोध्या नगरी दिव्य दिखाई दे रही है. इस समय त्रेतायुग की झलक देखने को मिल रही है. अयोध्या भक्तों के समूह से भर गई है. पहले दिन दर्शन के लिए इतने लोग यहां उपस्थित हैं कि आज सभी लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे. 4000 संतों के समूह भी आए हैं. आज अयोध्या नगरी राममय दिखाई दे रही है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "कल, 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा."

दिल्ली: भारतीय नौसेना की टुकड़ी गणतंत्र दिवस 2024 परेड के लिए पूरी तरह तैयार है.

जहां रावण होता है वहां महिलाएं असुरक्षित होती हैं: भूपेन कुमार बोरा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा, "राहुल गांधी का नाम अब तक किसी भ्रष्टाचार मामले में शामिल नहीं हुआ है. रावण कौन है? जिसने मां सीता का अपहरण किया. आज पूरे देश में असम की महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं. जहां रावण होता है वहां महिलाएं असुरक्षित होती हैं."

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर राहुल गांधी ने किया याद

राहुल गांधी ने "एक्स" पर पोस्ट कर लिखा, "नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 127वीं जयंती पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि. गांधी, नेहरू, आजाद, सुभाष और झाँसी रेजिमेंट की रानी नामक ब्रिगेड के साथ नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अभिन्न भूमिका निभाई. वह बहुलवाद, सामाजिक और आर्थिक न्याय, सहिष्णुता और लैंगिक समावेशिता के भारतीय मूल्यों के अग्रणी उदाहरण थे. जय हिन्द!

दिल्ली: राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है

हरियाणा, उत्तर प्रदेश में बहुत घना कोहरा: IMD

IMD ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह 8:30 बजे बहुत घना कोहरा देखा गया तो वहीं, राजस्थान और असम के कुछ छोटी जगहों पर भी कोहरा रहा. पंजाब, दिल्ली, बिहार के कुछ हिस्सों में घना कोहरा.

दिल्ली: पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले यमुना खादर, गीता कॉलोनी और गांधी नगर में गस्त की. दिल्ली पुलिस नाव से पेट्रोलिंग करती भी नजर आई.

हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना है: ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "500 वर्ष का इंतजार. भगवान श्री राम को दोबारा अयोध्या में स्थापित करने का कार्य हुआ. कल के कार्यक्रम के साथ केवल देश की 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं थी बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है. हमारा कार्य कल से शुरू होता है. हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना है."

UNGA अध्यक्ष का राजस्थान में हुआ भव्य स्वागत

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस राजस्थान पहुंचे. यूएनजीए अध्यक्ष ने ट्वीट किया, "बहुत गर्मजोशी से स्वागत के लिए धन्यवाद."

शेयर बाजार चढ़ा, सेंसेक्स को 551 और निफ्टी को 158 अंक की बढ़त

सेंसेक्स 551.09 अंक चढ़ा, फिलहाल 71,974.74 अंक पर कारोबार; निफ्टी 158 अंक बढ़कर 21,729.80 पर पहुंच गया

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार हांगकांग को पछाड़कर वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा इक्विटी बाजार बन गया है

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 128वीं जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की.

PM इतिहास के साक्ष्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कला के जादूगर: मनोज झा

पटना: RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "राम तो अंतर्मन में हैं. राम अयोध्या में भी हैं, राम कश्मीर में भी हैं, राम बिहार में भी हैं, राम महाराष्ट्र में भी हैं. बापू के तो हर कर्म में, हर क्षण में राम थे. प्रधानमंत्री मोदी इतिहास के साक्ष्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कला के जादूगर हैं लेकिन ये कला चलती नहीं है. ये (राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा) न्यायिक प्रकिया से हुआ है लेकिन आपने तो इसे बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम बना दिया.

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना का कहना है कि गाजा में उसकी सेना पर हमले में मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.

म्यांमार का सैन्य विमान मिजोरम में रनवे से फिसला

म्यांमार सेना के जवानों को एयरलिफ्ट करने के मिशन के दौरान म्यांमार का एक सैन्य विमान मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर रनवे से फिसल गया. लेंगपुई में टेबलटॉप रनवे लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया.

भारत ने सोमवार को कम से कम 184 म्यांमार सैनिकों को घर भेज दिया. असम राइफल्स के एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की गई कि पिछले हफ्ते कुल 276 म्यांमार सैनिक मिजोरम में दाखिल हुए थे और सोमवार (22 जनवरी) को उनमें से 184 को वापस म्यांमार भेज दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

(फोटो: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.

(फोटो: PTI)

CM नीतीश कुमार ने की बिहार के राज्यपाल से मुलाकात

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (23 जनवरी) को राज्यपाल से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान कुमार के साथ जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री की राज्यपाल के साथ करीब 1 घंटे तक मुलाकात हुई.

राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद बाहर निकलता हुआ सीएम नीतीश कुमार का काफिला.

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

असम के गुवाहाटी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

हरियाणा: गुरुग्राम में जयपुर-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर भारी ट्रैफिक जाम देखा गया.

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विधानसभा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में डल झील पर कोहरे की एक पतली परत देखी गई क्योंकि शहर में शीत लहर जारी है.

HUDA रिफंड घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED 18 स्थानों पर कर रही तलाशी

प्रवर्तन निदेशालय तत्कालीन हुडा (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) रिफंड घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मोहाली, पंचकुला, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में 18 स्थानों पर तलाशी ले रहा है. घोटाले की कुल कीमत करीब 70 करोड़ रुपये है. हुडा को अब हरियाणा शाहकारी विकास प्राधिकरण कहा जाता है.

कर्नाटक: मैसूर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने असम सरकार द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रोके जाने के विरोध में प्रदर्शन किया.

भक्तों की भीड़ ज्यादा होने की वजह से दर्शन में देरी: लखनऊ जोन एडीजी

अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ पर लखनऊ जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने बताया, "लोगों से अनुरोध है कि वे धैर्य न खोएं. लोगों की संख्या ज्यादा है, इसलिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. सभी के दर्शन होंगे. भारी वाहनों को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी न हो."

ZEE के शेयर 25 फीसदी गिरे, लोअर सर्किट पर

जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में मंगलवार को 25 फीसदी की भारी गिरावट आई. जी लोअर सर्किट पर 25 फीसदी की गिरावट के साथ 173.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

दो साल से अधिक की बातचीत के बाद, सोनी ने ज़ी के साथ अपने विलय सहयोग समझौते (एमसीए) को समाप्त कर दिया है और एमसीए के कथित उल्लंघन के लिए कंपनी से 90 मिलियन डॉलर की समाप्ति शुल्क की मांग की है.

ज़ी ने कहा है कि वह कानूनी कार्रवाई सहित अपने सभी विकल्पों का मूल्यांकन करेगा.

(इनपुट-IANS)

अयोध्या राम मंदिर में दर्शन बंद नहीं, पुलिस ने खबर को बताया फेक

अयोध्या पुलिस ने कहा, "सोशल मीडिया के माध्यम से असत्य खबर फोटो के साथ सार्वजनिक रुप से प्रसारित की जा रही है कि जनपद अयोध्या में श्रद्धालुओं की कई किलोमीटर लम्बी भीड़ की वजह से श्री रामलला के दर्शन अस्थाई रूप से बंद किया गया है.अयोध्या पुलिस इस असत्य एवं भ्रामक खबर का खण्डन करती है."

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने कैश-फॉर-क्वेरी मामले की चल रही जांच के संबंध में प्रारंभिक जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई को 25 जनवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए बुलाया.

अयोध्या धाम में कल राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों में है जबरदस्त उत्साह, राम भक्तों की भारी संख्या राम जन्म भूमि के दर्शन के लिए पहुंच रही है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशान्त कुमार खुद गर्भ गृह में है मौजूद, व्यवस्थाओं का ले रहे हैं जायजा, भीड़ को सुगम दर्शन के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है! भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके सारे प्रबंध किए जा रहे हैं.

पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा की.

आज करीब 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन का इंतजार कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन प्रदान करने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहा है. स्थिति नियंत्रण में है.

Share Market: सेंसेक्स 1053 अंक टूटकर 70,370 पर बंद हुआ; निफ्टी 330 अंक गिरकर 21,241 पर बंद हुआ

अयोध्या: रामलला की मूर्ति के ड्रेस डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया, "मैंने भगवान के वस्त्र का नाम 'शुभ वस्त्रम' रखा है. ये वस्त्र 'पीतांबर' का है - पीले रंग का वस्त्र है. हमने इसे विशेष रूप से वाराणसी में तैयार करवाया था. इसमें सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है और सोने और चांदी के तारों से कढ़ाई की गई है...हमारी टीम दिल्ली से अयोध्या आई थी और हमने यहीं रहकर इसे तैयार किया. करीब 12-15 लोगों की टीम यहां पर लगी हुई थी...मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं..."

मिजोरम-म्यांमार सैन्य विमान लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ, 8 लोगों के घायल होने की सूचना

मिजोरम-म्यांमार सैन्य विमान लेंगपुई हवाई अड्डे पर क्रैश हुआ. 23 जनवरी को सुबह एक दर्दनाक घटना में, म्यांमार का एक सैन्य विमान लगभग 10:19 बजे आइजोल के लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 8 लोगों के घायल होने की सूचना है.

Rajasthan: अजमेर के किड्स सद्गुरु स्कूल के ऊपरी हिस्से में आग लगी, सभी को सुरक्षित निकाला गया 

राजस्थान के अजमेर के पंचशील अस्तित्व किड्स सद्गुरु स्कूल के ऊपरी हिस्से में आग लगी.

IG लता मनोज कुमार ने कहा, "हमें बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची...फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है...आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है...प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है..."

Ayodhya: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अयोध्या में राम मंदिर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई

Ayodhya: राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, "मैं अयोध्या में आए सभी राम भक्तों से अपील करता हूं कि उत्तेजित ना हों, सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा...दर्शन लगातार कराए जा रहे हैं..."

मीरा रोड के नया नगर इलाके में जहां राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर पथराव किया गया था, वहां अतिक्रमण को बुलडोजर से ढहा दिया गया. महाराष्ट्र सरकार के निर्देश के बाद नगर निगम द्वारा पुलिस की मदद से कार्रवाई की जा रही है: महाराष्ट्र सरकार

Oscars: भारत में बनी 'टू किल अ टाइगर' को ऑस्कर 2024 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर के लिए नामांकित किया गया है

कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न, बिहार के पूर्व CM को मरणोपरांत सम्मान 

स्विटजरलैंड के जिनेवा में यूनिवर्सल पीरियोडिक रिव्यू (यूपीआर) के एक दृश्य में मानवाधिकारों पर चीन की आलोचना के बाद बड़ी संख्या में तिब्बती और उइघुर कार्यकर्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र के सामने ब्रोकन चेयर पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2024,08:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT