advertisement
Breaking News in Hindi Today Live Updates:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के नासिक में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 27वें यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे.
इसके बाद वे फिर, मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का उद्घाटन करेंगे.
अमित शाह आज गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के समापन सत्र को संबोधित करेंगे.
गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल के तहत दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी.
पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता सुजीत बोस के कोलकाता स्थित ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
ईडी ने कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में मंत्री सुजीत बोस के आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी की.
इसके अलावा, कोलकाता में टीएमसी नेता तापस रॉय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है.
दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी में कोहरा छाया हुआ है. यही हाल देश के अन्य राज्यों का है. ऐसे में 12 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मुख्य सचिव और गृह सचिव की बैठक मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार थी. उन्होंने मुझे जो बताया, मैंने कुछ ज्वलंत मुद्दों पर सरकार की राय पर विचार किया, जो इन दिनों हमें परेशान कर रहे हैं. विशेष रूप से ईडी के छापेमारी को लेकर, उन्होंने मुझे कुछ मूल्यवान जानकारी दी है. चूंकि जांच चल रही है इसलिए मैं इसे गोपनीय रखना चाहूंगा."
राज्य सरकार से उनके इस सवाल पर कि ईडी मामले पर हमले के सिलसिले में शेख सहजान को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा "मेरा बयान रिकॉर्ड पर है. इसमें देरी क्यों हो रही है, इसका कारण मुझे बताया गया है. मैं आश्वस्त हूं. चूंकि जांच चल रही है, मैं विवरण प्रकट नहीं करना चाहता...कार्रवाई होगी.
प्रयागराज के माघ मेले की भी देखरेख कर रहे डीआइजी राजीव नारायण मिश्रा ने राम मंदिर की 'प्राणप्रतिष्ठा' से पहले की तैयारियों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया "22 जनवरी के आयोजन और 25 जनवरी को पौष पूर्णिमा के लिए लाखों श्रद्धालुओं और विदेशी पर्यटकों के प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है. इसलिए, हमने पर्याप्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की है... घाटों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है. अयोध्या से प्रयागराज तक के मार्ग पर विशेष व्यवस्था होगी..."
ब्रिटेन के रक्षा राज्य सचिव आरटी होन ग्रांट शाप्स ने कहा, "चार रॉयल एयर फोर्स टाइफून ने अमेरिकी सेना के साथ दो हुती सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं."
टीएमसी नेताओं तापस रॉय और सुजीत बोस के परिसरों पर चल रही ईडी की छापेमारी पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के एलओपी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का कहना है, "चोर के घर में छापेमारी होगी... बंगाल के युवा और लोग चाहते हैं कि वे सलाखों के पीछे जाए..."
पीएम मोदी ने राम मंदिर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा-अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं. मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा. प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं. मैं आप सभी जनता-जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं. इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है…
वहीं, पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर उनको श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा "भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शत-शत नमन. ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
अफगानिस्तान में सुबह करीब 09:40 बजे 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. ये जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी.
गैंगस्टर एक्ट में नोएडा से फरार चल रहे नशे का कारोबार करने वाले बदमाश को नोएडा पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. वह चार साल से फरार चल रहा था. वह अपने गैंग के साथ मिलकर नशे के सामान की सप्लाई करता था. आरोपी को ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर वांछित चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में बादलपुर थाना पुलिस 2019 से गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी वशिष्ठ की तलाश कर रही थी.
पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है. इसी सूचना के बाद बादलपुर थाना पुलिस ने बिहार राज्य के जनपद मुंगेर के जमालपुर गांव में जाकर दबिश दी, जहां से आरोपी वशिष्ठ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी वशिष्ठ गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था और इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कटारिया ने बताया कि आरोपी को 4 वर्ष बाद बिहार से गिरफ्तार किया गया है. यह गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गुरुवार को शहर के बाहरी इलाके फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया.
महादलित समुदाय की 8 और 13 साल की दो लड़कियां सोमवार को खाना पकाने के लिए लकड़ी इकट्ठा करने गईं और गायब हो गईं. उनके परिवार के सदस्यों ने उसी दिन पुलिस स्टेशन से संपर्क किया, लेकिन सब इंस्पेक्टर ने उन्हें खुद ही तलाश करने को कहा.
अगले दिन, पीड़ित बच्चियों को फुलवारीशरीफ पुलिस स्टेशन के तहत हिंदुनी गांव के पास एक गड्ढे में लावारिस पाया गया। 8 साल की बच्ची मृत पाई गई, जबकि दूसरी बेहोश पाई गई और उसे एम्स-पटना में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर है.
उन्होंने कहा, "जीवित बची बच्ची का एम्स-पटना में इलाज चल रहा है. वह कुछ पुरुषों के बारे में बात कर रही थी, लेकिन उनकी पहचान बताने में असमर्थ थी. 8 साल की बच्ची के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है."
घटना के दो दिनों के बाद भी पटना पुलिस के पास आरोपियों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं था, जिसके विरोध में पीड़ित के परिजनों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने फुलवारीशरीफ-पटना सड़क को जाम कर दिया और टायर जलाए, जिससे दोनों तरफ भारी यातायात जाम हो गया. गुरुवार को जांच के लिए गांव पहुंची पुलिस टीम पर उन्होंने पथराव कर दिया.
केरल के कोल्लम में एक व्यक्ति और उसके दो बच्चे घर में मृत पाए गए. मामले को लेकर संदेह है कि यह किसी पारिवारिक विवाद के कारण हुआ है.
जोस प्रमोद का शव बेडरूम में लटका हुआ पाया गया, जबकि 9 वर्षीय बेटे और 4 वर्षीय बेटी को पहली मंजिल की ओर जाने वाली सीढ़ी की रेलिंग से लटका हुआ पाया गया.
रिश्तेदारों के अनुसार, जोस और उनकी डॉक्टर पत्नी लक्ष्मी, कक्षा नौंवी से दोस्त थे. ''यह प्रेम विवाह था और शादी से पहले जोस सऊदी अरब में काम करता था. कोविड के बाद वह वहां नहीं लौटे और यहीं काम करने लगे.''
लक्ष्मी ने एमबीबीएस किया था और पोस्ट-ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही थी, जिसके कारण वह घर से दूर एक छात्रावास में रह रही थी.
एक रिश्तेदार ने कहा, ''हाल ही में दोनों के बीच मतभेद हो गए थे.''
पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है और मौत का कारण शव परीक्षण के बाद पता चलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो किया, वह यहां शहर में श्री कालाराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे.
बेंगलुरु स्टार्ट-अप की सीईओ सूचना सेठ को आज कैलंगुट द्वारा नियमित चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया. सूचना सेठ पर अपने 4 साल के बेटे की हत्या का आरोप है.
न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेलेंगे. वे कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है.
सुप्रीम कोर्ट CJI को छोड़कर EC, CEC की नियुक्ति पर नए कानून के खिलाफ याचिकाओं की जांच पैनल द्वारा करने पर सहमत हो गई है. SC ने केंद्र को नोटिस जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) और चुनाव आयुक्तों (ईसी) का चयन करने वाले पैनल से भारत के मुख्य न्यायाधीश को बाहर करने वाले नए कानून पर अंतरिम रोक लगाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया.
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने कांग्रेस नेता जया ठाकुर और संजय नारायणराव मेश्राम की याचिका पर नोटिस जारी किया.
याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने रोक लगाने के लिए दबाव डाला तो न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा, "कृपया, हम इस तरह के क़ानून पर रोक नहीं लगा सकते.
कर्नाटक के हावेरी के एक होटल में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई का कहना है, "लोगों को हंगल पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है, इसलिए मैं इस मामले की उच्च पुलिस अधिकारी से जांच की मांग करता हूं... यह पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण है और लोग वास्तव में इस सरकार से तंग आ चुके हैं और खासकर महिलाएं इस राज्य में सुरक्षित नहीं हैं..."
9वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में कर्नाटक पुलिस ने 24 वर्षीय बस क्लीनर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि यह मामला बेंगलुरु ग्रामीण जिले के दबसपेट पुलिस स्टेशन की सीमा में दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक 14 साल की लड़की एक प्राइवेट बस से स्कूल जाती थी. लड़की एक सप्ताह पहले घर नहीं लौटी, इसके बाद माता-पिता ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि आनंद नाम का आरोपी उसे बेंगलुरु के येलहंका इलाके में एक किराए के मकान में ले गया था, जहां आरोपी ने छात्रा का ब्रेनवॉश करके उसका शोषण किया. पुलिस ने घर पर छापा मारकर लड़की को छुड़ा लिया.
जांच से पता चला कि आरोपी को 2021 में बयादरहल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा से रिपोर्ट किए गए एक पॉक्सो मामले में जेल में था. आरोपी को पिछले साल रिहा कर दिया गया था.
DRDO ने आज नई जेनरेशन की आकाश (AKASH-NG) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया. परीक्षण सुबह 10:30 बजे ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से बहुत कम ऊंचाई पर एक उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्य के खिलाफ किया गया था. उड़ान परीक्षण के दौरान हथियार प्रणाली द्वारा लक्ष्य को सफलतापूर्वक रोका गया और नष्ट कर दिया गया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आकाश-एनजी के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना, सार्वजनिक उपक्रमों और उद्योग की सराहना की और कहा कि प्रणाली के सफल विकास से देश की वायु रक्षा क्षमताओं में और वृद्धि होगी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया.
27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का ये दिन भारत की युवा शक्ति का दिन है. ये दिन उस महा पुरुष को समर्पित है, जिन्होंने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. ये मेरा सौभाग्य है कि मैं स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर नासिक में हूं, मैं आप सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. "
उन्होंने आगे कहा "मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की मंदिरों की साफ-सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाए. आज मुझे काला राम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है. श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है. श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है."
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'मेरा युवा भारत संगठन' से जिस तेजी के साथ देश के कोने-कोने में युवा जुड़ रहे हैं, उससे भी मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरा युवा भारत संगठन की स्थापना के बाद ये पहला युवा दिवस है. अभी इस संगठन को बने 75 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और 1.10 करोड़ के आसपास युवा इसमें अपना नाम रजिस्टर करा चुके हैं.
कर्नाटक के हवेरी में कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा ''हमने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है और (कर्नाटक के) डीजीपी को एक पत्र भेजा है. अगर हमें पत्र का कोई जवाब नहीं मिलता है तो हमारी टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और जांच करेगी.''
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल पुलिस को 2018 के हत्या के प्रयास मामले में केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.
झारखंड हाईकोर्ट ने मधुपुर उपचुनाव के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए विभिन्न बयानों से संबंधित बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज चार एफआईआर को रद्द कर दिया है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वर्तमान लोकसभा के आखिरी सत्र को लेकर आधिकारिक रूप से जानकारी देते हुए यह बताया है कि सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा.
उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी.
जोशी ने संसद के आगामी सत्र की तारीखों और एजेंडे को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए शुक्रवार को अंतरिम बजट सत्र 2024 के हैशटैग के साथ एक्स पर पोस्ट कर बताया...
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र की शुरुआत, 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों-लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. 31 जनवरी को ही सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी.
बजट सत्र के दूसरे दिन, 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा और इसके बाद सरकार को जनादेश लेने के लिए लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरना है, इसलिए, यह बताया जा रहा है कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश के गरीबों के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकती है अथवा पहले से चलाई जा रही योजनाओं की राशि में बढ़ोतरी का भी ऐलान कर सकती है.
बताया जा रहा है कि सरकार किसानों को दी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने की घोषणा सहित कई बड़े ऐलान भी अंतरिम बजट में कर सकती है.
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस अंतिम बजट, जिसे अंतरिम केंद्रीय बजट कहा जाएगा, में सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार उनकी प्रिय चार जातियों, गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं, पर खास फोकस करेगी. इस अंतरिम बजट को 'ज्ञान' अर्थात जी.वाई.ए.एन. फॉर्मूला के तहत तैयार किया जा रहा है. बीजेपी के लिए इस 'ज्ञान' यानी जी.वाई.ए.एन.फॉर्मूले का अर्थ है - गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान ) और नारी (महिला).
इंफोसिस के शेयरों में शुक्रवार (12 जनवरी) को सेंसेक्स 72,600 का उछाल आया है. इससे सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया. नतीजों के बाद इंफोसिस के शेयरों में उछाल आया और प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयर भी चढ़े.
टेक महिंद्रा 4 फीसदी से ज्यादा, विप्रो 4 फीसदी से ज्यादा, टीसीएस 3 फीसदी से ज्यादा ऊपर है. बीएसई सेंसेक्स 631 अंक ऊपर 72,352 अंक पर कारोबार कर रहा है.
वी.के. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार विजयकुमार ने कहा कि इंफोसिस के इनलाइन नतीजों और टीसीएस के उम्मीद से बेहतर नतीजों के साथ, आईटी शेयरों में आज कुछ कार्रवाई देखने को मिलेगी. भले ही प्रबंधन की टिप्पणी से कोई सकारात्मक संदेश नहीं आया है, लेकिन किसी भी बुरी खबर की अनुपस्थिति पर बाजार सकारात्मक प्रतिक्रिया दे सकता है लेकिन टीसीएस और इंफी के लिए बढ़त सीमित होगी क्योंकि वित्त वर्ष 2015 में इस क्षेत्र की संभावनाओं पर स्पष्टता आने में समय लगेगा.
आईटी शेयरों में लचीलापन और रिलायंस में मजबूती निफ्टी को 21,600 के स्तर के आसपास मजबूत करने में सक्षम बनाएगी. उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी की दिशा में संकेतों के लिए बाजार 16 जनवरी को एचडीएफसी बैंक के नतीजों पर उत्सुकता से नजर रखेगा.
अमेरिकी सीपीआई मुद्रास्फीति का सालाना 3.4 प्रतिशत तक बढ़ना वैश्विक इक्विटी बाजार के नजरिए से थोड़ा नकारात्मक है. इस साल मार्च में फेड से अपेक्षित दर में कटौती संभव नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि इसके जून तक टलने की संभावना है और इसलिए एमपीसी द्वारा दर में कटौती में भी देरी होगी.
बिहार के मुंगेर में नोट्रे डेम अकादमी में पेस्टीसाइड की स्मेल से बच्चे बीमार पड़ गए थे, बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. कुल 18 बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. बच्चे स्वस्थ हैं. पुलिस ने कहा कि, स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है, पेरेंट्स/गार्जियन बिल्कुल नहीं घबराएं, बच्चे इलाज करवा कर अपने-अपने घर जा रहे हैं.
अटल सेतु भारत का सबसे लंबा समुद्र पर बनने वाला पुल है - यहां जाने सबकुछ
राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समारोह पर सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा कि, "हमारी पार्टी उस कार्यक्रम (प्राणप्रतिष्ठा समारोह) में भाग नहीं लेगी. यह बीजेपी और आरएसएस का संयुक्त रूप से आयोजित एक राज्य प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम है. यह सभी को पता है."
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा, "पार्टी कहीं नहीं कहा कि हम नहीं जाएंगे, पार्टी ने कहा है कि हम बीजेपी के बैनर तले जो निमंत्रण दिया गया है उसके तहत नहीं जाएंगे. भगवान राम के दरबार में जाने के लिए हमें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है."
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार, 12 जनवरी को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुंछ के खनेतर इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की.
एक सूत्र ने कहा, "वाहन में मौजूद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है."
इसी जिले के डेरा की गली इलाके में 22 दिसंबर 2023 को आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे.
शुक्रवार की गोलीबारी की घटना डेरा की गली से करीब 40 किलोमीटर दूर हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Jan 2024,08:04 AM IST