Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अप्रैल-जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं: सरकार

अप्रैल-जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं: सरकार

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
ब्रेकिंग न्यूज़
Updated:
<div class="paragraphs"><p>छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलवाल नहीं</p></div>
i

छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलवाल नहीं

(फोटो : ब्लूमबर्गक्विंट) 

advertisement

Breaking News in Hindi Today Live Updates: पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का आयोजन भारत मंडपम में होगा. PM मोदी 20 कैटेगरी में 23 विनर्स को पुरस्कार देंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाशिवरात्रि के मौके पर कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर में रहेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु के ISRO सेंटर भी जाएंगे.

देशभर में महाशिवरात्रि की धूम, देवालय में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का दूसरा दिन.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर

  • भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड का आयोजन

  • कोयम्बटूर के ईशा योग सेंटर में रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

  • देशभर में महाशिवरात्रि की धूम

  • भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5वें टेस्ट का दूसरा दिन

वाराणसी (यूपी): महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

यागराज (यूपी): श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम घाट पर पूजा और स्नान किया

रियासी (जम्मू-कश्मीर): महाशिवरात्रि के अवसर पर शंभू मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा की

उत्तराखंड: महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की.

मराठा आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर आज सुनवाई

सरकारी नौकरियों और शिक्षा में सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग (एसईबीसी) श्रेणी के तहत मराठा समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने वाले महाराष्ट्र विधानमंडल द्वारा पारित कानून को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर की गई है, जिसपर 8 मार्च यानी आज सुनवाई होगी.

तिरुवनंतपुरम (केरल): केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने महिला दिवस के अवसर पर मास वॉक का उद्घाटन किया.

दाहोद (गुजरात): कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, "आज, कल और परसो हम गुजरात में रहेंगे. गुजरात में हमारा बहुत अच्छा स्वागत हुआ है. आज दोपहर में हम गोधरा में जाएंगे और वहीं रहेंगे."

LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रु की छूट, PM का महिला दिवस पर ऐलान

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया 'X' पर कहा, "महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा,"

जापान: भारत-जापान विशेष रणनीतिक साझेदारी पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, "हमेशा नई जटिलताएं रहेंगी लेकिन उतने ही नए अवसर भी रहेंगे. भारत और जापान को आज इसी तरह एक-दूसरे से संपर्क करना चाहिए."

ओडिशा: पूर्व मंत्री बिजॉय महापात्र के बेटे अरबिंद महापात्र BJD में हुए शामिल

पूर्व मंत्री बिजॉय महापात्र के बेटे अरबिंद महापात्र कल ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पार्टी नेता वीके पांडियन की मौजूदगी में बीजेडी में शामिल हो गए.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मैं अरबिंद का BJD परिवार में स्वागत करता हूं. वह केंद्रपाड़ा जिले के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. उन्हें मेरा आशीर्वाद है."

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 137/1 (ओवर 32)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 147/1 (ओवर 33)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 161/1 (ओवर 34)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 162/1 (ओवर 35)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 166/1 (ओवर 36)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 171/1 (ओवर 37)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 180/1 (ओवर 38)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 183/1 (ओवर 39)

India vs England Test Live: शुभमन गिल ने जड़ा करियर का 7वां अर्धशतक

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 189/1 (ओवर 41)

पुडुचेरी: नाबालिग लड़की की हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने एक दिन के बंद का ऐलान किया है

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 199/1 (ओवर 43)

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के श्याम अगरबत्ती दुर्गा औद्योगिक क्षेत्र में आग लग गई

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश): मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया, "सुबह करीब 4:25 बजे दमकल केंद्र साहिबाबाद में सुचना मिली की श्याम अगरबत्ती दुर्गा औद्योगिक क्षेत्र में आग लगी हुई है. आग तीसरी मंजिल पर थी जिसमें अगरबत्ती बनाने का सामान भरा हुआ था. तत्काल विभिन्न दमकल केंद्रों से कुल 4 गाड़ी घटनास्थल के लिए रवाना की गई. तीसरी मंजिल के पूरे फ्लोर में आग लगी थी. इसके लिए और अतिरिक्त गाड़ियां भेजी गई. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है."

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 202/1 (ओवर 44)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 202/1 (ओवर 45)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 218/1 (ओवर 48)

India vs England Test Live: भारत ने स्कोर किया बराबर

India vs England Test Live: इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत को लीड

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 231/1 (ओवर 51)

पश्चिम बंगाल: शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी ने कई स्थानों पर छापेमारी की

India vs England Test Live:  इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने जड़ा शतक

India vs England Test Live:  इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने भी जड़ा शतक

India vs England Test Live: लंच तक भारत का स्कोर 264/1 (60 ओवर)

India vs England Test Live: शतक के बाद रोहित-शुभमन ने कैसे मनाया जश्न?

पश्चिम बंगाल: शेख शाहजहां को मेडिकल जांच के लिए सीबीआई की टीम कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लेकर आई.

"मोदी की गारंटी" अगले शिवरात्रि मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है. मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा," आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है, लेकिन मैं पहली बार देख रहा हूं कि यहां मौजूद पुरुष भी तालियां बजा रहे हैं. मैं उन सभी बेटियों को बधाई देता हूं जिन्हें आज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मुझे आप सभी पर बहुत गर्व है. मैं देश और दुनिया की महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. आज मैंने गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम कर दी है."

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 275/1 (ओवर 61)

India vs England Test Live: भारत का गिरा दूसरा विकेट, कप्तान रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट

India vs England Test Live: भारत का तीसरा विकेट गिरा, शुभमन गिल 110 रन बनाकर हुए आउट

इंफोसिस की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति राज्यसभा के लिए नामित

इंफोसिस की पूर्व चेयरपर्सन सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए नामित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को पोस्ट कर बताया, "मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने श्रीमती सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है."

सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विविध क्षेत्रों में सुधा जी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक रहा है. राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी 'नारी शक्ति' का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश की नियति को आकार देने में महिलाओं की ताकत और क्षमता का उदाहरण है. उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं.
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 315/3 (ओवर 72)

पश्चिम बंगाल: सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) की टीम ने उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में अपनी जांच के दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

लालू यादव के परिवारवाद वाले बयान पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?

श्रीनगर: बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद के परिवारवाद वाले बयान पर जेकेएनसी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैं कभी उनेक हक भी था नहीं. इसका हमें कोई फायदा नहीं हुआ है. जब भी ऐसे नारे का इस्तेमाल होता है तो नारे लगाने वाले का नुकसान होता है. मतदाता इन सब से प्रभावित नहीं होते हैं, वे जानना चाहते हैं कि वर्तमान में उनके सामने जो समस्याएं हैं उनका समाधान कैसे होगा. हम वास्तव में ऐसे बयान देकर सेल्फ-गोल करते हैं या गोलकीपर को हटाते हैं और पीएम मोदी को गोल करने की अनुमति देते हैं."

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 357/3 (ओवर 80)

India vs England Test Live: भारत को अब तक 144 रन की बढ़त मिल चुकी है.

India vs England Test Live: भारत की तरफ से सरफराज खान ने जड़ा अर्धशतक

Bihar MLC Election 2024: 'महागठबंधन' ने प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, राबड़ी को फिर मिला मौका

बिहार: 'महागठबंधन' ने एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी सहित राजद के 4 सदस्यों और सीपीआई (एमएल) के 1 सदस्य को उम्मीदवार घोषित किया गया.

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 376/3 (ओवर 84)

India vs England Test Live: भारत का स्कोर 403/4 (ओवर 92)

मुझे 'आतंकवादी' कहकर कलंक का सामना करना पड़ा: जीएन साईबाबा

कथित माओवादी लिंक मामले में बरी हुए डीयू के पूर्व प्रोफेसर जीएन साईबाबा ने कहा कि, आज 7 साल बाद भी मुझे लगता है कि मैं जेल की कोठरी में हूं. मेरा परिवार केवल आशा पर जिंदा रहा, मुझे 'आतंकवादी' कहकर कलंक का सामना करना पड़ा.

भारत का फॉरेक्स रिजर्व में 6.55 बिलियन डॉलर बढ़कर 625.63 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है: RBI

अप्रैल-जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: सरकार

सरकार ने बताया कि, अप्रैल-जून तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की दर में कोई बदलाव नहीं, बता दें कि छोटी बचत योजनाओं में NCC, सुकन्या समृद्धी योजना, पीपीएफ मुख्य रूप से शामिल हैं.

Bengaluru Cafe Blast: "राष्ट्रगान के साथ फिर से अपना कैफे शुरू करेंगे"

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे के मालिक और सीईओ राघवेंद्र राव ने आईईडी विस्फोट के बाद कैफे को फिर से खोलने पर कहा कि, “घटना नहीं होनी चाहिए थी. यह हमारे लिए मजबूत होने का सबक है. कल से हम राष्ट्रगान के साथ अपना आउटलेट फिर से शुरू कर रहे हैं.

Unemployment Rate: अमेरिका में बेरोजगारी दर फरवरी में 3.9% रही, भारत की भी जानें

अमेरिका में बेरोजगारी दर अनुमान से ज्यादा रही, फरवरी में अमेरिका की बेरोजगारी दर 3.9 फीसदी रही, वहीं अनुमान 3.7 फीसदी का था.

वहीं बड़ी जनसंख्या वाले देश भारत में बेरोजगारी दर पर नजर डालें तो CMIE के अनुसार, फरवरी में भारत की बेरोजगारी दर 8 फीसदी रही जबकि जनवरी में ये 6.8 फीसदी थी. वहीं ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर 5.8 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई जबकि शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 8.5 फीसदी से गिरकर 8.9 फीसदी पर पहुंच गई है.

Congress Lok sabha 2024 Candidates List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है : शशि थरुर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, "...भाजपा के लिए पिछली 303 सीटों को दोहराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है.."

ओडिशा में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी बीजेपी

दिल्ली से लौटने के बाद ओडिशा बीजेपी प्रमुख मनमोहन सामल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "दिल्ली में गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं हुई. बीजेपी ओडिशा में अकेले चुनाव लड़ेगी. मीटिंग में इस पर चर्चा हुई कि बीजेपी केंद्र और यहां (ओडिशा) कैसे सरकार बनाएगी. "

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Mar 2024,08:06 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT