Congress First Candidate List for Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस (Congress) ने 2024 लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन और जयराम रमेश ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इसमें 8 राज्य छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा शामिल हैं.
राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. चर्चा यह भी है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे, हालांकि इस लिस्ट में अमेठी का जिक्र नहीं है. बता दें कि पिछली बार 2019 में राहुल गांधी को स्मृति ईरानी ने 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.वहीं शशि थरूर भी अपनी सीट तिरुवनंतपुरम से मैदान में होंगे.
इसके अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनावी मैदान में उतरेंगे. बता दें कि छत्तीसगढ़ को छोड़कर यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत या कहें हिंदी पट्टी के राज्यों के उम्मीदवार के नामों का ऐलान नहीं किया गया है.
दक्षिण भारत पर फोकस
पहली लिस्ट में कांग्रेस का दक्षिण भारत पर फोकस दिखा है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट से संदेश दिया है कि बड़े नेताओं को बैकडोर से एंट्री नहीं मिलेगी बल्कि मैदान में उतरना होगा इसलिए राज्यसभा से सांसद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी चुनावी मैदान में उतारा गया. केसी वेणुगोपाल को अलापुझा से टिकट मिला है. लगभग सभी सीटिंग सांसदों को कांग्रेस ने दोबारा मौका दिया है. केरल से 14 सिटिंग सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
किस कैटेगरी से कितने उम्मीदवार?
पहली लिस्ट में 6-6 सीटें छत्तीसगढ़ और कर्नाटक की हैं. केरल की 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है. वहीं तेलंगाना की 4 सीटों के अलावा मेघालय में 2 और नागालैंड, त्रिपुरा एवं सिक्किम से 1 सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इन 39 उम्मीदवारों में 15 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं. 24 उम्मीदवार एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समाज से हैं. इन सभी में 12 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं.
सीट और प्रमुख चेहरे
राहुल गांधी- वायनाड सीट
भूपेश बघेल- राजनांदगांव सीट
शशि थरूर- तिरुवनंतपुरम सीट
डीके सुरेश- बेंगलुरू ग्रामीण
राजेंद्र साहू- दुर्ग लोकसभा
विकास उपाध्याय- रायपुर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)