Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE 12वीं का अकाउंट्स पेपर लीक! बोर्ड ने किया इनकार

CBSE 12वीं का अकाउंट्स पेपर लीक! बोर्ड ने किया इनकार

पेपर लीक होने की खबर आने के बाद मामले की जांच शुरू

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.
i
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.
(फोटो: Twitter)

advertisement

सीबीएसई की जारी बोर्ड परीक्षा के बीच 12वीं के अकाउंट्स का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक, गुरुवार सुबह से ही व्हाट्सएप पर अकाउंट पेपर को शेयर करने का मामला सामने आ रहा है. हालांकि सीबीएसई ने इससे इनकार किया है.

अकाउंट का पेपर गुरुवार को ही होना था. पेपर लीक होने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस मामले में जांच का आदेश जारी किया है.

जांच के आदेश

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है. शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनत करने वाले छात्रों को नहीं उठाना पड़े."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीबीएसई ने किया इनकार

मामला सामने आने के बाद सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि पेपर लीक नहीं हुआ है. सभी परीक्षा केंद्रो पर क्वैश्चन पेपर सील पाया गया है. परीक्षा की प्रक्रिया के दौरान, स्थानीय स्तर पर, कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा को रोकने के मकसद से गलत मैसेज फैलाने का काम किया है. सीबीएसई ने ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है. इस मामले में सीबीएसई की तरफ से एफआईआर दर्ज कराया गया है.

13 अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई है. बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी. इनमें 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.

10वीं की परीक्षा देशभर में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. वहीं 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.

डायबीटिक, दिव्यांग छात्रों के लिए इस साल खास इंतजाम

डायबीटिज की बीमारी से पीड़ित छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर उन्हें खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गयी है.

दिव्यांगों और विशेष छात्रों के लिए इस साल से सीबीएसई लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दे रहा है. लेकिन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कनेक्शन की मंजूरी नहीं होगी. 10वीं की परीक्षा में 4,510 और 12वीं की परीक्षा में 2,846 दिव्यांग छात्र शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CBSE की 10वीं और12वीं के एग्जाम शुरू, पहली बार लैपटॉप से परीक्षा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Mar 2018,01:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT