केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई है. इनमें 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं. 10वीं की परीक्षा देशभर में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. वहीं 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.
सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण करा रखा है. अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड ने देश भर में सही से परीक्षा करवाने के लिए राज्य सरकारों और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सभी जरूरी उपाय किए है.''
सरकार ने इससे पहले अपनायी गयी व्यापक और सतत मूल्यांकन (सीसीई) को हटाने का फैसला किया. इसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की.
डायबीटिक, दिव्यांग छात्रों के लिए खास इंतजाम
डायबीटिज की बीमारी से पीड़ित छात्रों के लिए परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर उन्हें खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गयी है.
दिव्यांगों और विशेष छात्रों के लिए इस साल से सीबीएसई लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दे रहा है. लेकिन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कनेक्शन की मंजूरी नहीं होगी.
10वीं की परीक्षा में 4,510 और 12वीं की परीक्षा में 2,846 दिव्यांग छात्र शामिल हो रहे हैं. बोर्ड परीक्षाएं 13 अप्रैल तक चलेंगी.
ये भी पढ़ें- बोर्ड एग्जाम में न लें टेंशन, इन टिप्स के साथ कूल रहकर करें पढ़ाई
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)