Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नोएडा में 15 साल की लड़की ने की खुदकुशी, दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

नोएडा में 15 साल की लड़की ने की खुदकुशी, दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

परिवार वालों ने स्कूल पर लगाए आरोप

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
नोएडा में 15 साल की स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली
i
नोएडा में 15 साल की स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली
(फोटोः ANI)

advertisement

नोएडा में रहने वाली 15 साल की एक लड़की ने मंगलवार देर रात छत से कूदकर जान दे दी. लड़की के परिवालों का आरोप है कि टीचर के टॉर्चर और छेड़छाड़ के परेशान होकर उसने ऐसा किया. मयूर विहार फेज-3 के एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली इस छात्रा ने नोएडा स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली.

आरोपी दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पिता ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप

लड़की के पिता ने कहा, “मेरी बेटी ने बताया था, कि उसके एसएसटी टीचर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं. मैंने उससे कहा कि ऐसा नहीं हो सकता, क्योंकि मैं भी एक टीचर हूं. मैंने उससे कहा कि गलती से ऐसा हुआ होगा. लेकिन मेरी बेटी काफी डरी हुई थी और उसने कहा कि मेरे टीचर मुझे फेल कर देंगे. आखिरकर ऐसा ही हुआ. एसएसटी में वो फेल हो गई. स्कूल की वजह से मेरी बेटी ने जान दे दी.”

पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डॉक्टर ने बताया कि मेरे पास जब तक लड़की को लाया गया उसके पल्स और बीपी काम नहीं कर रहे थे. हम लोगों ने उसे बचाने की हरसंभव कोशिश की. लेकिन हम नाकाम रहे.

डॉक्टर के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टीचर के खिलाफ FIR दर्ज

नोएडा के एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया लड़की के पिता के शिकायत के बाद स्कूल के दो टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी आज स्कूल का विजिट करेंगे.

ये भी पढ़ें- यूपी में क्राइम कंट्रोल के नाम पर मुठभेड़, उठने लगे हैं सवाल

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Mar 2018,10:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT