advertisement
केंद्र सरकार के खिलाफ 2024 के लिए रणनीति बना रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रही हैं। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार दोपहर 2 बजे ममता बनर्जी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मंगलवार दोपहर करीब 40 मिनट तक यह मुलाकात चली। इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी कमलनाथ को दिल्ली स्थित टीएमसी के दफ्तर के बाहर तक छोड़ने आईं।
मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा कि मैं ममता जी को बधाई देने आया था। बंगाल में मिली चुनावी जीत के बाद उन्हे बधाई दी। देश के मौजूदा हालात पर ममता बनर्जी से चर्चा हुई। इसके साथ ही महंगाई जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई। कमलनाथ ने कहा कि ममता जी से मेरे पुराने रिश्ते हैं। उनकी बंगाल में हुई जीत ने देश को एक संदेश दिया है। ममता बनर्जी सच के साथ खड़ी हैं।
ममता बनर्जी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिलेंगी। हालांकि सोनिया गांधी से मुलाकात का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनने के बाद यह ममता बनर्जी का पहला दिल्ली दौरा है। ममता बनर्जी मंगलवार को दिल्ली में दोपहर 2 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की।
ममता बनर्जी व कांग्रेस नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शरद पवार समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान ममता बनर्जी के लिए काम किया था। बीते दिनों प्रशांत किशोर दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं।
कमलनाथ और आनंद शर्मा से मुलाकात करने के उपरांत शाम 4 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच अहम मुलाकात होनी है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)