advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक होने के बाद ट्विटर पर कई कांग्रेस नेता विरोध के तौर पर अपने-अपने हैंडल्स पर राहुल की डीपी लगा रहे हैं. राहुल के ट्विटर अकाउंट को लॉक करने के बाद 12 अगस्त (गुरुवार) को कांग्रेस (Congress) पार्टी का अकाउंट भी ट्विटर (Twitter) ने लॉक कर दिया.
कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी के अलावा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव बल्लभ समेत 23 नेताओं के अकाउंट के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की गई है. साथ ही पार्टी के 5 ट्विटर अकाउंट भी ब्लॉक किए गए हैं.
इस कार्रवाई के विरोध में प्रियंका गांधी वाड्रा, श्रीनिवास बीवी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने अपनी ट्विटर की डीपी बदलकर राहुल गांधी की फोटो लगाई है.
इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर राहुल गांधी कर लिया साथ ही वही फोटो डीपी पर लगा दी, जो राहुल गांधी की प्रोफाइल पर लगी है.
श्रीनिवास ने ट्वीट कर लिखा - तुम्हारी हर 'दादागिरी' का जवाब 'गांधी-गिरी ' से देते रहेंगे
राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर विरोध जताते हुए लिखा - डरो मत
कांग्रेस नेताओं के अकाउंट पर ट्विटर की कार्रवाई के बाद ट्विटर पर ही #TwitterBJPseDarGaya हैशटेग ट्रेंड कराया जा रहा है. रिपोर्ट लिखे जाने तक इस हैशटेग से 72 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. वहीं #RahulGandhi के साथ 25 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने भी अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर राहुल गांधी रखा और लिखा कि डिजिटल दादागिरी का जवाब गांधी-गिरी से देंगे.
राहुल गांधी ने दिल्ली में कथित बलात्कार और हत्या की शिकार नौ साल की बच्ची के परिवार से मुलाकात की थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात वाली तस्वीरें ट्वीट की थीं. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राहुल गांधी के ट्वीट का संज्ञान लिया और ट्विटर को नाबालिग पीड़िता की निजता का उल्लंघन करने के लिए कांग्रेस नेता के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसी के बाद राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया गया
कांग्रेस के मुताबिक रणदीप सिंह सुरजेवाला, गौरव बल्लभ, प्रणव झा, पवन खेड़ा, अनिल कुमार चौधरी, मदन मोहन झा समेत 23 कांग्रेस नेताओं के ट्विटर हैंडल्स पर यह कार्रवाई हुई है. इसके अलावा पार्टी के 5 ट्विटर हैंडल्स भी लॉक किए गए हैं. ये हैंडल हैं - कांग्रेस का मेन ट्विटर हैंडल (@INCIndia), मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी, महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी, गुजरात कांग्रेस कमेटी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी, दमन और दियू कांग्रेस कमेटी, तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)