Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दुनिया भर में कोरोना के केस 42.28 करोड़ के पार, 58.8 लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना के केस 42.28 करोड़ के पार, 58.8 लोगों की मौत

जारी किए गए डेटा के मुताबिक मौजूदा वक्त में कोरोना से मरने वालों की संख्या 422,838 हो चुकी है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 42.28 करोड़ से ज्यादा हुए केस</p></div>
i

कोरोना के वैश्विक मामलों में वृद्धि, 42.28 करोड़ से ज्यादा हुए केस

(फोटो- आईएएनएस)

advertisement

वाशिंगटन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। दुनियाभर में कोरोनावायरस (Covid19) के मामले बढ़कर 42.28 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 58.8 लाख से ज्यादा की मौत हुई हैं जबकि 10.34 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार की सुबह नए अपडेट में बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या बढ़कर क्रमश: 422,838,196, 5,880,263 और 10,341,207,797 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 78,457,081 और 934,951 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना के 42,780,235 मामले हैं जबकि 510,905 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 28,178,378 मामले हैं जबकि 644,203 लोगों की मौत हुई है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश फ्रांस (22,386,566), यूके (18,676,357), रूस (14,802,439), तुर्की (13,266,265), जर्मनी (13,498,312), इटली (12,323,398), स्पेन (10,778,607), अर्जेटीना (8,799,858), ईरान (6,894,110), नीदरलैंड (6,052,374), कोलंबिया (6,031,130), पोलैंड (5,460,552) और मैक्सिको (5,344,840) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें रूस (337,074), मेक्सिको (314,128), पेरू (208,622), यूके (160,946), इटली (152,282), इंडोनेशिया (145,622), कोलंबिया (137,586), फ्रांस (137,595) , ईरान (134,420), अर्जेटीना (124,924), जर्मनी (121,218), यूक्रेन (110,698) और पोलैंड (109,205) शामिल हैं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT