Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-मुंबई में बढ़ता कोरोना,मास्क ना पहनने पर राजस्थान में जुर्माना, 10 अपडेट

दिल्ली-मुंबई में बढ़ता कोरोना,मास्क ना पहनने पर राजस्थान में जुर्माना, 10 अपडेट

राजस्थान में कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना वायरस से जुड़ी दिन भर की 10 बड़ी खबरें</p></div>
i

कोरोना वायरस से जुड़ी दिन भर की 10 बड़ी खबरें

क्विंट हिंदी

advertisement

भारत में शुक्रवार, 7 जनवरी को दिन की शुरुआत पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) के एक लाख से ज्यादा नए केस की खबर के साथ हुई. 7 जनवरी को पूरे देश में कोरोना के 1,17,100 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए.

इसके बाद पूरे दिन देश भर में कोरोना से जुड़ी कोई न कोई बड़ी खबर आती रही. कहीं कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़े तो कहीं सरकार ने पाबंदियां बढ़ाई. आइए देखते हैं दिन भर कोरोना को लेकर क्या बड़े अपडेट रहे...

कोरोना के लेकर दिन भर के 10 बड़े अपडेट्स

  • कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत ने 150 करोड़ कोविड टीके लगाने का लक्ष्य आज हासिल कर लिया. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "PM नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व व स्वास्थ्य कर्मियों की अविरल मेहनत से देश ने आज 150 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. जब सब मिलकर 'प्रयास' करते हैं तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है."

  • सरकार ने घोषणा की कि 11 जनवरी से विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 7 दिन का होम क्वारंटीन अनिवार्य होगा. उन्हें ज्यादा से ज्यादा 3 दिन पुराना कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट भी दिखाना होगा. इसके अलावा उनके फोन में आरोग्य सेतु एप भी इंस्टॉल करना पड़ेगा.

  • कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि बाजार, मॉल, पब, बार, रेस्तरां आदि सहित किसी भी सार्वजनिक स्थान में प्रवेश करने से पहले टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा, इसके बिना सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

  • शुक्रवार को अमृतसर हवाई अड्डे पर एक और फ्लाइट के लगभग 285 यात्रियों में से 173 को कोविड -19 पॉजिटिव पाये गये. यात्री रोम से चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे थे और करीब 50 यात्रियों के नतीजे अभी नहीं आए हैं.

  • असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि रात के कर्फ्यू का समय अब ​​11:30 बजे से बढ़ाकर रात 10 बजे कर दिया गया है और यह सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा, इसके अलावा मास्क पहनना अनिवार्य है. असम में कक्षा 5 तक के सभी स्कूल कल से बंद रहेंगे और यह गुवाहाटी में कक्षा 8 तक रहेगा. बाकी कक्षाएं हर वैकल्पिक दिन पर बारी-बारी से लगेंगी.

  • गुजरात सरकार ने शुक्रवार को 10 शहरों में रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, आनंद और नडियाद में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात के कर्फ्यू की घोषणा की गई. राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रम, शादियों में खुले में अधिकतम 400 व्यक्ति क्षमता और बंद स्थानों में 50% स्थान क्षमता होनी चाहिए. अंतिम संस्कार में सौ लोगों की अनुमति दी गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • एम्स में कोविड-19 की बढ़ती संख्या को देखते हुए अगले आदेश तक नियमित दाखिले, गैर जरूरी प्रक्रियाओं और सर्जरी पर रोक लगा दी गई है.

  • राजस्थान सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सख्त कदम उठाना शुरु कर दिया है. राजस्थान में किसी भी सार्वजनिक समारोह के आयोजन के दौरान कोरोना वैक्सीन की डबल डोज नहीं लगवाने, फेस मास्क नहीं पहनने, नो मास्क नो एंट्री की पालना नहीं करने और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

  • दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड 19 के 17,335 नए मामले सामने आए हैं और 9 संक्रमित लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 39,873 हो गयी है. चिंताजनक आंकड़ा है कि यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73% तक जा पहुंची है.

  • देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार, 7 जनवरी को कोरोना (Covid-19) का खतरनाक विस्फोट देखने को मिला है. सिर्फ मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,971 मामले सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 8,490 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. फिल्हाल मुंबई में अक्टिव मामलों की संख्या 91,731 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT