Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201912 वर्ष से ऊपर के बच्चों को अब लग सकेगी कोवैक्सिन, मिली DCGI की मंजूरी

12 वर्ष से ऊपर के बच्चों को अब लग सकेगी कोवैक्सिन, मिली DCGI की मंजूरी

भारत 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए टीके लगाना शुरू करेगा.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
कोवैक्सिन को मंजूरी दिए जाने पर विपक्षी राज्यों ने जताई आपत्ति
i
कोवैक्सिन को मंजूरी दिए जाने पर विपक्षी राज्यों ने जताई आपत्ति
प्रतीकात्मक फोटो

advertisement

भारत बायोटेक के COVID-19 वैक्सीन Covaxin को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों पर आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है.

पीएम मोदी ने शनिवार, 25 दिसंबर को अपने संबोधन में कहा कि भारत 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीके लगाना शुरू करेगा.

इससे पहले, भारत बायोटेक ने सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) को कोवैक्सिन के लिए 2-18 वर्ष आयु वर्ग में क्लिनिकल परीक्षणों से डेटा जमा किया था.

DCGI की COVID​​​​-19 पर स्पेशल एक्सपर्ट कमेटी ने कुछ शर्तों के साथ 12-18 वर्ष आयु वर्ग में कोवैक्सिन को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने की सिफारिश की थी.

DCGI की मंजूरी के बाद, भारत बायोटेक ने एक आधिकारिक बयान में कहा,

"Covaxin को विशेष रूप से तैयार किया गया है ताकि वयस्कों और बच्चों को एक ही खुराक दी जा सके. इसने मूल वेरिएंट के लिए वयस्कों में सुरक्षा और प्रभावकारिता के लिए एक सफल रिकॉर्ड स्थापित किया है.

Covaxin भारत में बच्चों पर इस्तेमाल के लिए स्वीकृत दूसरा टीका

Covaxin भारत में बच्चों पर इस्तेमाल के लिए स्वीकृत दूसरा टीका है. अगस्त में Zydus Cadila के तीन-खुराक वाले DNA जैब को वयस्कों और 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बच्चों के लिए तीसरा संभावित टीका सीरम इंस्टीट्यूट का नोवावैक्स है, जिसके लिए डीसीजीआई ने पिछले महीने सात से 11 साल के बच्चों के लिए परीक्षण को मंजूरी दी थी. चौथा जैविक ई का कॉर्बेवैक्स है, जिसे पांच साल से ऊपर के बच्चों पर उन्नत परीक्षण करने के लिए मंजूरी दे दी गई है.

वयस्कों को 100 करोड़ से अधिक खुराक देने के बाद, भारत धीरे-धीरे बच्चों के टीकाकरण की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT