Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US में कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं

US में कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं

US फेडरल हेल्थ ने वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों को हिदायत के साथ दी राहत

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
US में कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं
i
US में कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं
(Photo: iStock)

advertisement

अमेरिका में पूरी तरह से कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. ये घोषणा अमेरिका के फेडरल हेल्थ ऑफिशियल्स ने की है. फेडरल हेल्थ के अधिकारियों ने कहा कि वे लोग जो पूरी तरह से वैक्सीन ले चुके हैं उन्हें बाहर घूमने-फिरने और बाइकिंग करने के दौरान मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है.

अमेरिका में सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा जारी सलाह के अनुसार, आउटडोर्स में वायरस के फैलाव का जोखिम कम हो गया है इस वजह से वे लोग जिन्हें वैक्सीन नहीं भी लगा है, उन्हें भी जॉगिंग और रनिंग के दौरान मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. अमेरिका में अब तक 54 फीसदी लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है. पूरी तरह से वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मिलने वाली राहत:

  • घर के बाहर टहलना, दौड़ना या बाइक चला सकते हैं.
  • वैक्सीन लगवा चुके और जिन्हें वैक्सीन नहीं भी लगी हो, वे घर के बाहर छोटे आयोजनों में एक-दूसरे से मिल सकते हैं.
  • घर के बाहर लोगों के साथ मिलकर खाना खा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूएनसी हेल्थ में एक्सपर्ट डॉ डेविड वॉल ने कहा कि हालांकि घर के बाहर मिलने और खाना खाने के लिए एकत्रित होने वाले लोगों में, वे व्यक्ति जिन्हें अब तक टीका नहीं लगा है उनके लिए इस तरह के आयोजन थोड़े कम सुरक्षित हैं.

सीडीएस ने अन्य सुरक्षित मानकों के लिए अपनी सलाह जारी रखते हुए कहा कि, सभी वयस्कों को मास्क लगाना चाहिए और सार्वजनिक स्थानों, बाहर होने वाले स्पोर्ट्स आयोजन, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल में 6 फीट की दूरी बनाए रखने का पालन करना चाहिए. क्योंकि ऐसे स्थानों पर अन्य व्यक्तियों की वैक्सीनेशन और सेहत के बारे में कुछ पता नहीं रहता है. इसलिए मीडियम और लॉर्ज पब्लिक गेदरिंग, जहां पर लोगों को भीड़ ज्यादा हो, उनसे दूरी बनाकर रखना चाहिए.

कुल मिलाकर, अगर आपको कोविड वैक्सीन लग चुकी है, तो आप घर के बाहर और अंदर कई तरह के काम सावधानी के साथ कर सकते हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, जिन लोगों को वैक्सीन अब तक नहीं लगी है, खासकर वे लोग जो युवा हैं या सोचते हैं कि उन्हें वैक्सीन की जरूरत नहीं है, उनके लिए वैक्सीन लगाने का यह सबसे अच्छा कारण है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, वैक्सीन की वजह से अमेरिका के लोग अब एक नॉर्मल लाइफस्टाइल की ओर वापस लौट रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT