advertisement
दुनिया भर (World) में तेजी से फैल रहा कोरोना (Corona) का नया वैरिएंट BA.2 एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है. इस वैरिएंट से यूरोपीय देशों के साथ-साथ चीन और अमेरिका भी काफी प्रभावित हैं. भारत में भी इसकी दस्तक हो गई है. बताया जा रहा है कि ये करीब 74 देशों में फैल चुका है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन-किन देशों में ये अभी ज्यादा प्रभावी है.
यूरोपीय देश जर्मनी, यूके और डेनमार्क में इसका प्रभाव ज्यादा है. यहां BA.2 वैरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा. इनमें भी यूके सबसे ज्यादा प्रभावित देश जहां, सबसे ज्यादा BA.2 वैरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं.
ब्रिटेन के लंदन शहर में इसके सबसे ज्यादा 146 केस दर्ज किए गए हैं.
यूरोपीय देश स्वीडन में BA.2 वैरिएंट के 181 मामले दर्ज किए गए हैं.
सिंगापुर में BA.2 वैरिएंट के 127 मामले सामने आए हैं.
अमेरिका में भी BA.2 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है. सरकार ने बताया है कि कुल मामलों में 35 फीसदी मामले BA.2 वैरिएंट के हैं. अमरिका के 47 राज्यों में ये नया वैरिएंट फैल चुका है.
चीन में भी कोरोना के इस नए वैरिएंट BA.2 का कहर जारी है. यहां भी कोरोना के दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा BA.2 वैरिएंट के मरीज सामने आ रहे हैं.
भारत में भी BA.2 वैरिएंट का खौफ फैलने लगा है. यहां नए स्ट्रेन BA.2 के अब तक 530 सैंपल्स मिल चुके हैं.
दुनियाभर में जहां कोरोना का नया वैरिएंट BA.2 तबाही मचा रहा है वहीं, भारत में 31 मार्च के बाद कोरोना से जुड़ी सारी पाबंदियों को सरकार ने हटाने का फैसला लिया. गृह मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि मास्क और दो गज की दूरी के अलावा सारी पाबंदिया खत्म की जाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)