advertisement
दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोनोवायरस (Covid19) के मामलों में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने गुरुवार, 17 मार्च को सभी राज्यों से इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की निगरानी फिर से शुरू करने की गुजारिश की है, जिससे कोरोना वायरस को कंट्रोल किया जा सके. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री, प्रिंसिपल सेक्रेट्री और हेल्थ सेक्रेट्री को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि...
उन्होंने कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों का टेस्ट सरकार के लिए COVID-19 कोरोना मैनेजमेंट में महत्वपूर्ण रहे हैं.
बता दें कि देश में अब लगभग सभी आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करने की छूट दे दी गई है. स्वास्थ्य अधिकारी ने जोर देकर कहा कि सभी कोरोना वायरस से संबंधित सावधानियों का पालन किया जाना चाहिए.
इसके अलावा केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि नए कोरोना वेरिएंट का समय पर पता लगाने के लिए INSACOG नेटवर्क को पर्याप्त संख्या में सैंपल्स भेजे गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)