advertisement
देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर से डरा देने वाली वारदात सामने आई है. शनिवार देर रात एबीपी न्यूज की रिपोर्टिंग टीम की गाड़ी पर गोली चली. आरोप है कि ये घटना शनिवार रात करीब एक बजकर तीस मिनट की है. इसके बाद एबीपी न्यूज की टीम ने 1 बजकर 33 मिनट पर दिल्ली पुलिस की पीसीआर को कॉल किया, लेकिन पीसीआर को मौके पर आने में दो घंटे लग गए. पीसीआर ने जब मौके से कुछ ही दूर तैनात पुलिस वालों को खबर दी तो वो लोग वारदात वाली जगह पर रिपोर्ट करने के बजाय वहां से चले गए.
अब इस केस में दिल्ली पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने हमलावर का एक स्केच भी जारी किया है. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांंच जांच कर रही है.
एबीपी न्यूज के रिपोर्टर सिद्धार्थ पुरोहित और कैमरामैन अरविंद कुमार देर रात एक खबर कवर करने कार से करोल बाग जा रहे थे. इनकी कार जब बारापुला पर पहुंची तो पीछे से काली पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और पिस्टल दिखाकर गाड़ी रोकने की कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी नहीं रोकी गई तो बदमाशों ने गोली चला दी. हमलावरों ने गाड़ी पर तीन गोलियां चलाई. जिसमें से एक कार के दरवाजे पर लगी, दूसरी गोली से कांच टूट गया और तीसरी गोली गाड़ी पर नहीं लगी. बता दें कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
राजधानी दिल्ली से बीते 24 घंटों से क्राइम की कई खबरें सामने आई हैं. करोल बाग में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या हुई तो वहीं जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक बक्से से महिला की सिर कटी लाश मिली. वहीं राजघाट से एक शख्स की लाश मिली और रोहिणी के अमन विहार से नाले से एक लाश बरामद हुई. फिर देर रात एबीपी न्यूज की टीम पर गोली चलना यही दिखाता है कि कैसे दिल्ली में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.
(इनपुट एबीपी न्यूज)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)