Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Crime Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: अलीगढ़ में 7 साल की बच्ची का मिला शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप- हिरासत में तीन

UP: अलीगढ़ में 7 साल की बच्ची का मिला शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप- हिरासत में तीन

Aligarh Minor Girl Death: पुलिस ने मामले में पड़ोसी युवक सुआलीन, उसके दो भाई रिजवान और अतीक को हिरासत में लिया है.

क्विंट हिंदी
क्राइम
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP: अलीगढ़ में 7 साल की बच्ची का मिला शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप- हिरासत में तीन</p></div>
i

UP: अलीगढ़ में 7 साल की बच्ची का मिला शव, पड़ोसी पर हत्या का आरोप- हिरासत में तीन

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के तुर्कमान गेट में गुमशुदा बच्ची (7) का शव पड़ोसी के घर पर मिला. पड़ोसी पर बच्ची का गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ हत्या से पहले कथित रूप से रेप भी हुआ था.

पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

पुलिस ने मामले में पड़ोसी युवक सुआलीन, उसके दो भाई रिजवान और अतीक को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मृतक बच्ची हत्या किए जाने से पहले कई घंटों से गायब थी.

अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी ने मामले की जानकारी देते बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक लड़की के परिजन उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाने आए थें. लड़की काफी देर से घर नहीं पहुंची थी. इस पर तुरंत छानबीन की गई तो, पड़ोस के ही कुछ लोगों ने बताया कि उसे पास के घर में ही देखा गया है.

अलीगढ़ के SSP कलानिधि नैथानी

क्विंट हिंदी

दोनों घर की छत मिली हुई है और एक ही समुदाय के दोनों परिवार हैं. जब उस घर की छानबीन की गई, तो पता चला कि इसकी छत पर एक बाथरूम जैसा कमरा है और उसके बराबर में एक छोटा सा कमरा है. यहीं पर बच्ची को बरामद किया गया. इसके बाद उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
कलानिधि नैथानी, SSP, अलीगढ़
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गला दबाने की वजह से हुई मौत: SSP

SSP कलानिधि नैथानी ने आगे बताया कि मृतक बच्ची करीब 6-7 साल की थी. मामले में तीनों युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि हत्या गला दबाने की वजह से हुई है. सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि पूरे वारदात को अंजाम कैसे दिया गया. अपराधियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई का आदेश दिए गया है.

पुलिस ने IPC की धारा 363 में मामला दर्ज किया है.

(FIR एक्सेस बॉय क्विंट हिंदी)

बच्ची सुबह 10 बजे से गायब थी. उसकी मम्मी ने 12 बजे मुझे देखने को कहा, तो वो मिली नहीं. पास के एक लड़के ने बताया कि मैंने उसे दुकान से कुछ लाने भेजा था. उसके बाद से ही वह दिखाई नहीं दे रही.
मुरसीलीन ,मृतक बच्ची के मामा

'गड्ढे में मिला शव'

मुरसीलीन ने आगे कहा, "लड़के के घर में दो वॉशरूम है. एक वॉशरूम काफी दिनों से बंद है. उसमें एक गड्ढा है. बच्ची का शव उस गड्ढे में मिला है."

पड़ोस के लोगों ने लड़की की मां को कहा था कि तुम्हारी बच्ची गुम हो गई है. पर लड़की की मां को लगा कि वह पास में ही खेल रही होगी. लेकिन जब वह शाम तक घर वापस नहीं आई, तो उसकी मां और परिवार के लोगों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
मुरसीलीन ,मृतक बच्ची के मामा

मृत बच्ची की मां का बयान

बच्ची की मां का ने कहा, "मैंने उसे सुबह नहलाकर तैयार किया था. फिर वो छत पर खेलने चली गई. मैंने सोचा खेलकर नीचे आ जाएगी. लेकिन शाम तक वह नीचे नहीं आई. पड़ोस का लड़का मेरे से पूछ रहा था कि तुम्हारी बेटी कहां है? दिखाई नहीं दे रही. कहीं गुम तो नहीं हो गई. फिर मैं 12 बजे से उसे ढूंढने लगी. लेकिन वो कहीं नहीं मिली. फिर मुझे किसी ने बताया कि वो पड़ोस के घर में जाती हुई दिखी थी."

(इनपुट-मुकेश गुप्ता)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT