advertisement
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ करने वाले को जब युवती के भाई ने रोकने की कोशिश की तो अपराधियों ने भाई और बहन दोनों पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद गंभीर हालात में दोनों को अस्पताल रेफर किया गया लेकिन पीड़िता के भाई ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
यह मामला अलीगढ़ के थाना जवां इलाके के रियाज कॉलोनी का है. एक युवती तलाब पर गए अपने भाई को बुलाने जा रही थी तभी कुछ लोगों ने उससे छेड़छाड़ की. जब भाई ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. मृतक युवक का नाम सद्दाम है जिसकी उम्र करीब 28 साल की है.
जानकारी के मुताबिक घायल भाई-बहन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां घायल भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल पीड़िता का इलाज जारी है.
इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है और मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया है. फिलहाल पुलिस ने छेड़छाड़ की घटना की पुष्टी नहीं की है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
इस पूरी घटना पर अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया है कि, "थाना क्षेत्र के रियाज कॉलोनी के पास स्थित तालाब में से मछली पकड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिसमें सद्दाम नाम का युवक घायल हो गया. वहीं मौके पर सद्दाम की बहन भी मौजूद थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है."
इनपुट क्रेडिट- मुकेश गुप्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)