advertisement
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) से आईआईटी (IIT) में एमटेक (Master of Technology) की पढ़ाई करने वाले छात्र की आत्महत्या (BHU IIT Suicide) से मौत हो गई है. आईआईटी के विस्वेस्वरैया हॉस्टल (Visvesvaraya Hostel) से छात्र की लाश बरामद की गई.
मौके पर पहुंची पुलिस और विश्वविद्यालय (university) के अधिकारियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
मूल रूप से हाथरस जिले के छतौना गांव का निवासी भगवान सिंह काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी में एमटेक द्वितीय वर्ष में मैकेनिकल इंजीनियरिंग (mechanical Engineering) ब्रांच का छात्र था. पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. फिलहाल कोई सुसाइड नोट मौके से बरामद हुआ है इसकी जानकारी नहीं है.
हालांकि आसपास मौजूद छात्रों का कहना है कि वह नौकरी को लेकर काफी दबाव में था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया होगा.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी में स्थित विस्वेस्वरैया हॉस्टल के छात्रों की माने तो भगवान की शनिवार को दिन में ही आत्महत्या से मौत हो गई थी. देर रात कमरे से दुर्गंध आने पर इसकी सूचना लंका थाना को दी गई थी. मौके पर थाना कर्मियों समेत विश्वविद्यालय के कई अधिकारी विश्वश्वरैया हॉस्टल पहुंचे थे.
पुलिस के मुताबिक जब छात्रों ने गेट खुलवाया तो गेट नहीं खुला. झांक कर देखा तो को कमरे में छात्र की लाश थी. लंका थाना पुलिस ने लाश निकाल कर बीएचयू की मोर्चरी में रखवाया था. रविवार सुबह बॉडी मोर्चरी से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. कमरे से सुसाइड नोट मिलने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)